संदेश

नवंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ. ऋतु वैष्णव रोटरी में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी बनीं

चित्र
 डॉ. ऋतु वैष्णव रोटरी में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी बनीं उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदय की पूर्वाध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3056 के लिए वर्ष 2026-27 में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अरुण बगड़िया ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि डॉ. ऋतु वैष्णव ने अब तक रोटरी सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी वर्ष में वे डिस्ट्रिक्ट के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होंगी और रोटरी जगत में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगी। इस उपलब्धि पर रोटरी क्लब उदय के प्रेसिडेंट राघव भटनागर, क्लब एडवाइजर सीमा सिंह, असिस्टेंट गवर्नर राजेश चुघ, चार्टर प्रेसिडेंट शलिनी भटनागर सहित सभी सदस्यों ने डॉ. ऋतु वैष्णव को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं। डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि उनके पति भी सीनियर रोटेरियन हैं और वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट में  आरएमबी चेयर के रूप में सेवा दे रहे हैं। उनके निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन से ही वे रोटरी कार्यों में समर्पित योगदान दे पा रही हैं। डिस्ट्रिक्ट...

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा प्रदेश टीम की घोषणा

चित्र
 अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा प्रदेश टीम की घोषणा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के संगठन के कार्य को संपूर्ण राजस्थान में विस्तार के लिए आज पश्चिमी राजस्थान की नई टीम की घोषणा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जिसमें प्रमुख रूप से संरक्षक गोपाल अग्रवाल उदयपुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सागरमल आबू रोड,महामंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल गंगानगर, महामंत्री दिनेश बंसल नागौर, जिला मंत्री राकेश अग्रवाल उदयपुर, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल उदयपुर, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल आबू रोड़, सत्य प्रकाश गुप्ता सुमेरपुर, महेश गोयल निंबाहेड़ा,गोविन्द अग्रवाल बांसवाड़ा, संगठन मंत्री रवि अग्रवाल पाली के अलावा कार्यकारणी सदस्य के रूप में सतीश चंद्र अग्रवाल उदयपुर,नरेश कुमार अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, रजनीश बंसल उदयपुर, राजेश सिंघल गंगानगर, मोहित गुप्ता गंगानगर, कुलदीप जालान नागौर, कमल मित्तल नागौर तथा जे पी गर्ग जोधपुर सहित 21 सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। सभी ने समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम 1 दिसंबर से

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम 1 दिसंबर से उदयपुर, 30 नवम्बर। सोसाइटी फॉर एजुकेशन फॉर डिफरेंटली एबेल्ड और अभिलाषा विशेष विद्यालय द्वारा 1 से 4 दिसंबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों, क्षमताओं और उनकी सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना तथा समाज में समावेशन की भावना को सशक्त बनाना है। चार दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत 1 दिसम्बर को सुबह 9 बजे आईजी गौरव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सिग्नेचर कैंपेन व आर्ट वर्कशॉप के साथ होगी। इसमें विशेष रूप से सजाया गया सिग्नेचर बस कैंपेन उदयपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का भ्रमण करेगा, जहाँ विद्यार्थी दिव्यांगजनों के समर्थन में अपने हस्ताक्षर और संदेश दर्ज करेंगे। इसके बाद 11 बजे से आर्ट वर्कशॉप होगी। अगले दिन 2 दिसम्बर को जागरूकता कार्यक्रम, 3 दिसंबर को मैराथन व मुख्य समारोह तथा 4 दिसंबर को विशेष कार्यक्रम एवं कला प्रदर्शनी उद्घाटन किया जाएगा। इसमें नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। वि...

श्रीमद्भगवत गीता जयंती की पूर्व संध्या पर कृष्ण धुनों का समागम बांसुरी की जुगलबंदी और सवाल जवाब ने मनमोहा

चित्र
 श्रीमद्भगवत गीता जयंती की पूर्व संध्या पर कृष्ण धुनों का समागम  बांसुरी की जुगलबंदी और सवाल जवाब ने मनमोहा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को गीता जयंती की पूर्व संध्या पर कृष्ण धुनों का अद्भुत समागम देखने को मिला। कार्यक्रम में उदयपुर शहर के जाने-माने बांसुरी वादक जीवन लाल कालेट ने राग मालकौंस में अलापचारी के साथ अपने वादन की शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने तीन ताल में बंदिश पिया संग लर पछतानी में अलाप तानें और जुगलबंदी प्रस्तुत की। इसके बाद सवाल-जवाब प्रस्तुत करते हुए राग यमन में कान्हा रे नंद नंदन बंदिश सुनाई। इसके बाद कृष्ण भक्ति की धुन श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हरे कृष्ण महामंत्र और समापन श्री राम स्तुति से किया। तबले पर संगत शहर के ही सुप्रसिद्ध तबला वादक अखिलेश शर्मा ने की। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर संगीत छात्र-छात्राएं हरमेश जैन, प्रभात गरासिया, हरिहर दाधीच धैर्य बठीजा हरित जैन, तक्ष व्यास, तीर्थ व्यास, और सौम्य जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व में  ज...

मनोहरपुर दौसा एन एच 148 पर बस और ट्रक टक्कर चार लोगों की मोत

चित्र
 

एस आई आर की समय सीमा 7 दिन तक बढ़ाई*

चित्र
 *एस आई  आर की समय सीमा 7 दिन तक बढ़ाई* **** विशेष गहन पुनरीक्षण 7 दिन बढ़ाया गया, केंद्र सरकार ने विशेष ग्गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समय सीमा को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 7 दिन तक बढ़ा दिया है । अब इन राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 तक है। जबकि ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर 2025 को होगा । यह निर्णय प्रशासनिक चुनौतियां और कर्मचारी अभाव तथा डेटा संकलन में देरी को देखते हुए लिया गया है। रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री आवास सिविल लाइंस में शेर , बघेरों का रक्षक राजा होता है। यह सीखा कर गया है सिविल लाइन से इलाके में

चित्र
 *राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री आवास सिविल लाइंस में शेर , बघेरों का रक्षक राजा होता है। यह सीखा कर गया है सिविल लाइन से इलाके में ****** बढ़ते इंसानी दखल से शेर और बघैरों को पुरखों की दी गई जमीन पीछे छूटने लगी । वों सिविल लाइंस मुख्यमंत्री आवास के नजदीक संदेश दे गया कि जंगल और शेर बघैरों का रक्षक राजा ही होता है, शास्त्रों में जंगल और वहां रहने वाले सभी जानवरों का रक्षक राजा को बताया है मुख्यमंत्री के सिविल लाइन से इलाके में आकर पेट भरने निकले हिंसक लेपर्ड राजा को संदेश दे गया, कि जंगल में बढ़ती इंसानी दखल से उसके पुरखों की दी गई जमीन छूटने लगी है भोजन पानी नहीं मिलने से वह ही नहीं सारे जंगली जानवरों का ठिकाना छूट गया है *जंगल में अब शेर का राज नहीं बल्कि उन्हें धोखे से मार कर खाल बेचने वालों का राज है*। राजा केवल प्रजा का ही नहीं अपितू जंगल और जानवरों का भी रक्षक होता है , तब घने जंगल हिंसक जानवरों से भरे थे। संस्कृत विद्वान डॉक्टर सुभाष शर्मा के मुताबिक शास्त्रों में वर्णित है कि राजाओं महाराजाओं के पास स्थावर और जंगम सभी का शासन होता था । रियासती जमाने में जागीरदारों को शिकार...

सी0 एम0 ओ0 डॉ ए0 एन0 प्रसाद एवं पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश्य के विरुद्ध अधिवक्ता का अनिश्चित कालीन धरना आज ग्यारहवें दिन भी जारी रहा=

चित्र
 सी0 एम0 ओ0 डॉ ए0 एन0 प्रसाद एवं पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश्य के विरुद्ध अधिवक्ता का अनिश्चित कालीन धरना आज ग्यारहवें दिन भी जारी  रहा= ==================== सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ । संजीवनी नर्सिंग होम, प्रतापगढ़ के संचालक डॉ. एस. एस. गुप्ता पर आयुष्मान कार्डधारक मरीज से मृत्यु का भय दिखाकर अवैध धन की मांग करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने न्याय न मिलने पर 19/11/25 से जिला कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा और पिपरी खालसा गांव निवासी रवि कुमार द्विवेदी, जिनके पिता देवी प्रसाद द्विवेदी आयुष्मान कार्डधारक हैं, ने बताया कि वह 10 फरवरी 2025 को अपने पिता का हार्निया ऑपरेशन कराने के लिए संजीवनी नर्सिंग होम पहुंचे थे। आरोप है कि डॉ. एस. एस. गुप्ता ने ऑपरेशन के लिए “दूसरे डॉक्टर को बुलाने” के नाम पर 15,000 रुपये की मांग की । पीड़ित द्वारा इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी प्रतापगढ़ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई थी, परंतु पीड़ित का आरोप है कि आठ माह बीत जाने के बाद भी जांच के नाम पर मामला उलझा हुआ है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। रवि कुमार द्व...

*मनसा माता के रास्ते में बंदरों को खिलाएं केला और गुड़,, वन्य जीव प्रेमियों ने*

चित्र
 *मनसा माता के रास्ते में बंदरों को खिलाएं केला और गुड़,, वन्य जीव प्रेमियों ने* ***** उदयपुरवाटी उपखंड के क्षेत्र पापड़ा पंचायत से आगामी सरपंचों के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी करण सिंह जी जीतरवाल के नेतृत्व में मनसा माता के रास्ते में बंदरों को केले व गुड खिलाया गया।  इससे वन्य जीव का पेट भी भरेगा और जीवित भी रहेंगे । ऐसे व्यक्ति विरले ही होते हैं ,अर्थात बहुत कम होते हैं । उल्लेखनीय है कि आप करण सिंह जीतरवाल पापड़ा से सरपंच प्रत्याशी के रूप में दमदार माने जा रहे हैं। शनिवार को करण सिंह जीतरवाल के नेतृत्व में उनकी टीम ने मनसा माता के रास्ते में बंदरों को केला और गुड़ खिलाकर पुण्य किया। इस दौरान करण सिंह  जीतरवाल, बलराम सैनी पापड़ा, अनिल गोयल पचलंगी ,रेखा गोयल पचलंगी आदि मौजूद थे। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर कानाराम की न्याय और लोक प्रियता पर बट्टा संयुक्त निदेशक पशु पालन

चित्र
 सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर कानाराम की न्याय और लोक प्रियता पर बट्टा संयुक्त निदेशक पशु पालन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सवाई माधोपुर के संयुक्त निदेशक राजीव गर्ग बने खुद गरज, नियमों ताक में रख कर चल रहे हैं ? किसी भी प्रशाशन के आदेश को अवहेलना करना इस बोने अधिकारी की अहमियत बन गयी है? कानाराम जी के आर.टी.आई डीलिंग की है?? मुख्य मंत्री जी के आदेश आदेश हुए फुर्र, इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है? क्या सरकारी समाधान भी फायलों में 0️⃣ जीरो प्रोग्रेस ही प्रमाणित होती है? गलत मानसिकता से गलत पाठों का पठन, अपने अपने राग अपठनीय गलत डोकुमेंट्स सरका कर लाखों रुपये का वेतन लेकर सरकार को चूना वर्षों से लगाते आ रहे हैं, पता नहीं किस घमंड में वरिष्ठ पत्रकारों को उचित वार्ता और समाधान में भी अक्षम हैं?? आप भी इनके पेपर्स पढ लेना और मुख्य सचिव और कार्मिक विभाग के सचिव और पशु पालन के सचिव महोदय मुझे बताओ, क्या काले कारनामे बोलते हैं?

इग्नू की 1 दिसंबर से 14 जनवरी 26 तक चलेंगी दिसंबर टर्म एंड परीक्षाएं

चित्र
 इग्नू की 1 दिसंबर से 14 जनवरी 26 तक चलेंगी दिसंबर टर्म एंड परीक्षाएं लक्ष्मणगढ़ (सीकर)| इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इग्नू की दिसंबर 2025 की टर्म एंड परीक्षाएं 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। "सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी हो चुके हैं। परीक्षार्थी इन्हें इग्नू की वेबसाइट (www.ignou.samarth.e du.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र 2312 के समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कांटिया के अनुसार यह परीक्षाएं दो पारियों में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे व दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थी को अपना प्रवेश-पत्र और इग्नू परिचय पत्र साथ लाना होगा।  ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड : इग्नू एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर विजिट करें और यहां साइन इन में यूजर नेम, पासवर्ड एवं दिया गया कोड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक...

मुख्यमंत्री आवास पर डॉ. सीमा चंपावत ने भेंट की पुस्तक — सार्वजनिक वितरण प्रणाली

चित्र
 मुख्यमंत्री आवास पर डॉ. सीमा चंपावत ने भेंट की पुस्तक — सार्वजनिक वितरण प्रणाली  जयपुर।  मुख्यमंत्री आवास, जयपुर में एक महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ. सीमा चंपावत द्वारा लिखित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत से संबंधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली विषयक पुस्तक राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा को भेंट की गई। डॉ. सीमा चंपावत ने इस पुस्तक के माध्यम से अंत्योदय—सबसे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के मूल सिद्धांत—को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ते हुए व्यावहारिक एवं शोधपरक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। पुस्तक में अंत्योदय की विचारधारा को ग्रामीण एवं शहरी गरीब वर्ग तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए नीति निर्माण और क्रियान्वयन के महत्वपूर्ण सुझाव शामिल हैं। इस अवसर पर भाजपा उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, जिला प्रभारी श्री बंशीलाल खटीक, तथा देहात जिला अध्यक्ष श्री पुष्कर तेली उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. सीमा चंपावत के इस अतुलनीय बौद्धिक योगदान की सराहना की और सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को सशक्त बनाने में इस पुस्त...

राजस्थान मंत्रिमंडल का प्रस्तावित फेरबदल 2 दिसंबर को राजस्थान में भजनलाल* सरकार के गठन के बाद

चित्र
 *राजस्थान मंत्रिमंडल का प्रस्तावित फेरबदल 2 दिसंबर को राजस्थान में भजनलाल* सरकार के गठन के बाद पिछले कई महीनो से प्रस्तावित 2 दिसंबर को हो सकता है । मंत्रिमंडल फेर बदल। इससे पहले 30 नवंबर को होने थी, चर्चा लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पुत्र के विवाह के कारण एडजस्ट करने की खबर । सूत्रों के अनुसार 10 मंत्री हो सकते हैं ड्राफ्टिंग में यानि हटाया जाएगा ।उपमुख्यमंत्री एवं कुछ मंत्रियों के महत्वपूर्ण विभागों में भी हो सकता है परिवर्तन ।। कुछ नए चहरों को भी मिलेगा मौका। आलाकमान द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फ्री हैंड दिए जाने के संकेत । रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया:::  राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

उदयपुर की ‘धरोहर फोक डांस संस्था को राष्ट्रीय गौरव’ ’रजत जयंती वर्ष में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के करकमलों से सम्मान’

चित्र
 ’उदयपुर की ‘धरोहर फोक डांस संस्था को राष्ट्रीय गौरव’ ’रजत जयंती वर्ष में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के करकमलों से सम्मान’ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लेकसिटी की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था धरोहर फोक डांस संस्था के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर संस्था ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के करकमलों द्वारा नई दिल्ली में आयोजित गरिमामय समारोह में संस्था को वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया के माध्यम से दो वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदान किए गए। यह सम्मान संस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षित को सचिव किशोर सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष मुरली सर्वा, शिवदान सिंह देवड़ा एवं मुख्य सलाहकार हेमंत मेनारिया की उपस्थिति में प्रदान किया गया। रजत जयंती समिति के पदाधिकारियों ने इसे उदयपुर और राजस्थान की लोक सांस्कृतिक परम्पराओं के लिए गर्व का क्षण बताया। संस्था ने विगत वर्षों में राजस्थान की लोक नृत्य परम्पराओं को देश-विदेश में पहचान दिलाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। इस उपलब्धि पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, ध...

भारतीय रेल ने 1 जनवरी 2026 से नॉन एसी स्लीपर यात्रियों को एक तोहफा मिला है । जिसमें उन्हें आराम मिलेगा , यात्रा के दौरान चादर और तकिया अब तो तय शुल्क रुपए 50 , रुपए 30 , रुपए 20 पर उपलब्ध होगा।

चित्र
 भारतीय रेल ने 1 जनवरी 2026 से नॉन एसी स्लीपर यात्रियों को एक तोहफा मिला है । जिसमें उन्हें आराम मिलेगा , यात्रा के दौरान चादर और तकिया अब तो तय शुल्क रुपए 50 , रुपए 30 , रुपए 20 पर उपलब्ध होगा। यह भारतीय रेल का यात्रियों की सुविधा के लिए सराहनीय कदम है, बहुत अच्छा है। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान

104 उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन 1 दिसम्बर से टीएसपी क्षेत्र में एसटी के लिए 27 दुकानें आरक्षित कुल 104 में से 28 दुकानों की कमान रहेगी महिलाओं के हाथ

चित्र
 104 उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन 1 दिसम्बर से टीएसपी क्षेत्र में एसटी के लिए 27 दुकानें आरक्षित कुल 104 में से 28 दुकानों की कमान रहेगी महिलाओं के हाथ उदयपुर, 29 नवंबर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उदयपुर जिले में नवीन उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिले में टीएसपी और नोन टीएसपी क्षेत्र के लिए कुल 104 दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 से 19 दिसम्बर तक चलेगी। जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि जिला रसद अधिकारी प्रथम अंतर्गत नॉन टीएसपी क्षेत्र कुल 41 दुकानें निर्धारित हैं। इसमें से 12 दुकानों महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। टीएसपी क्षेत्र के लिए 24 दुकानों में से 10 दुकानें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहेंगी, इनमें दो दुकानें अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हैं। शेष 14 में से एक दुकान अनुसूचित जाति के लिए, 4 दुकानें अनारक्षित महिला के लिए तथा 9 अनारक्षित रहेंगी। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंतर्गत नॉन टीएसपी क्षेत्र में कुल 39 दुकानें प्रस्तावित की गई हैं। इनमें से 17 दुकानें अनुसूचित जनजाति के लिए, 1 अनुसूचित जाति के लिए रिज...

राजस्थान फिर बना सिरमौर *जंबूरी के सभी अवार्ड राजस्थान के नाम*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*   राजस्थान फिर बना सिरमौर  *जंबूरी के सभी अवार्ड राजस्थान के नाम* झुंझुनू,29 नवंबर,भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन दिनांक 23 से 29 नवंबर 2025 तक अटल स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया गया ,जिसमें राजस्थान प्रदेश से 1703 स्काउट्स गाइड्स, स्काउटर्स गाइडर्स,पदाधिकारियों ने सहभागिता की। जंबूरी में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से 35000 से अधिक स्काउट्स, गाइड्स ने जंबूरी में सहभागिता की। जंबूरी में कैंप क्राफ्ट, बी.पी. सिक्स, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, फूड प्लाजा, प्रदर्शनी,रंगोली, लोक नृत्य, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, फैशन शो, स्किलोरामा, अनुमान लगाना, टेंट पिचिंग, फर्स्ट एड, कैंप फायर सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान प्रदेश ने विंग वार स्काउट विभाग में प्रथम स्थान,गाइड विभाग में प्रथम स्थान तथा ओवरऑल दोनों विंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर चीफ ...

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 उदयपुर में राजस्थान की पहली बीच वॉलीबाल स्पर्धा का शुभारंभ

चित्र
 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 उदयपुर में राजस्थान की पहली बीच वॉलीबाल स्पर्धा का शुभारंभ फतहसागर झील के किनारे खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के अंतर्गत राजस्थान में पहली बार बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर में फतहसागर झील के किनारे स्थित महाकाल मंदिर परिसर में शुरू हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन ने राज्य के खेल मानचित्र पर उदयपुर को नई पहचान दिलाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन तथा भारतीय वॉलीबाल संघ के महासचिव रामानंद चौधरी के आतिथ्य में हुआ। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री कटारिया ने कहा कि उदयपुर में खेलों के विकास के लिए सराहनीय कार्य हुए हैं और महाराणा प्रताप खेलगांव राजस्थान का सबसे बड़ा खेलगांव है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं के आयोजन हेतु आधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया तथा देशभर से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया। भारतीय वॉलीबाल संघ के महासचिव श्री चौधरी ने खिलाड़ि...

ट्रैफिक चालान पर अवैध वसूली तीन गिरफ्तार बजाज नगर पूनम चौधरी ने बताया कि अवैध वसूली के मामले में राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल भवानी सिंह , वकार अहमद, होमगार्ड जवान मोहम्मद मुस्ताक त्रिवेणी नगर चौराहे पर पंचर की दुकान को किया गिरफ्तार।।

चित्र
 *बजाज नगर पुलिस जयपुर का बड़ा करनामा**** । जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर ट्रैफिक चालान पर अवैध वसूली तीन गिरफ्तार बजाज नगर पूनम चौधरी ने बताया कि अवैध वसूली के मामले में राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल भवानी सिंह , वकार अहमद, होमगार्ड जवान मोहम्मद मुस्ताक त्रिवेणी नगर चौराहे पर पंचर की दुकान को किया गिरफ्तार।।  भवानी सिंह कांस्टेबल ने खुद का स्नेकर पंचर की दुकान पर लगा रखा था उसके अकाउंट में जाती थी अवैध वसूलने की राशि।।

सलमान ने बेची थी अपनी बाइक2021मे 28 मार्च 2025 को पुलिस ने किया चालान बाइक के अभी तक नहीं हुए कागज ट्रांसफर सलमान के साथ हुई धोखाधड़ी

चित्र
 स्थान.. करीमनगर खो नागोरिया दोस्तों नमस्कार जयपुर राजधानी से एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है आजकल किसी को गाड़ी बेचना बड़ी मुश्किल की बात है एक सलमान नाम का व्यक्ति करीमनगर खो नागोरियान में रहता है जिसने अपनी बाइक किसी कंपनी के व्यक्ति को बेची सलमान ने बताया कि दो पहिए वहान एचएफ डीलक्स मॉडल नंबर 2018 गाड़ी संख्या राज जे 14 कु एच हैं ‌14RJ14.QH.8771जो की 2021 मे बिक चुकी है खरिदने वाले ने वादा किया था कि एक महीने में ट्रांसफर करवा लूंगा जो कि अभी ट्रांसफर नहीं हुआ है इस पर एक चलान कटवा दिया है 28.3.2025 को |गाड़ी बेचने वाले सलमान ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर मैसेज आया तब मुझे पता चला अब गाड़ी का चालान हो चुका है जिसकी कॉपी में मीडिया में दे रहा हूं मैंने मीडिया को बताया कि मेरे साथ धोखाधडी से और झूठ बोलकर उसने गाड़ी नाम कारवाने के लिए बोला था अगर कल को कहीं पर इस्तेमाल गाड़ी से घाटना घट जाती है मेरी कोई गारंटी नहीं होगी क्योंकि मैं गाड़ी 2021 में बेच चुका हूं। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो 7 दिन के अंदर8854057344 इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें

राजा भइया के निर्देश पर बबलू सिंह ने एस आई आर फॉर्म भरने के लिए चलाया जागरूकता अभियान,

चित्र
 राजा भइया के निर्देश पर बबलू सिंह ने एस आई आर फॉर्म भरने के लिए चलाया जागरूकता अभियान,  सुभाष तिवारी लखनऊ कुंडा प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के निर्देश पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंडा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली ने अपने क्षेत्र में एस आई आर फॉर्म भरने के लिए लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर बबलू सिंह ने कहा कि राजा भइया के निर्देश पर हम सभी कार्यकर्ता  आम जन मानस की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एस आई आर फॉर्म भरना बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिससे कि आम जन मानस को भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।बबलू सिंह ने कहा कि हमारा पूरा परिवार और कार्यकर्ता मिलकर लोगों का फॉर्म भर रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा hi कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति एस आई आर फॉर्म भरने से वंचित न रहे।इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मौजूद रहे,

श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एवं श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने जैसलमेर-दिल्ली (शकूरबस्ती) नई रेलसेवा की उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

चित्र
 *श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एवं श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने जैसलमेर-दिल्ली (शकूरबस्ती) नई रेलसेवा की उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*  *माननीय रेल मंत्री ने नई रेल सेवा को स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस के नाम से संचालित करने की घोषणा की* श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एवं श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार ने जैसलमेर स्टेशन से नई रेलसेवा का शुभारंभ आज दिनांक 29.11.25, शनिवार को किया। इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री ने जनभावनाओं के अनुरूप इस रेल सेवा का नामकरण स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस करने की घोषणा की। समारोह में श्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारतीय रेल उतरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और कहा कि रेलवे नित प्रतिदिन नए आयाम स्थाप...

विद्यालय में संविधान पर गोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने रखे विचार*

चित्र
 *विद्यालय में संविधान पर गोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने रखे विचार* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी शनिवार को पट्टी तहसील क्षेत्र के नव प्रभात एकेडमी भरोखन में संविधान पर एक वृहद गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों के साथ संविधान निर्माता के योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई । कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया और संविधान का बखान गीतों में शामिल किया। मुख्य अतिथि के रूप में बेसार गांव के प्रधान प्रतिनिधि शेर बहादुर वर्मा ने  संविधान पर अपना विचार रखते हुए संविधान को धार्मिक ग्रंथो से अधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया।              कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ उसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बेसार गांव के प्रधान प्रतीनिधि शेर बहादुर तथा निशुल्क कोचिंग सेंटर के संस्थापक शिवम पटेल का और उनके साथ आए विनय यादव का भव्य अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शेर बहादुर वर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान हमारे राष्ट्रीय चेतना का ज्योतिपुंज है जिसकी रोशनी...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में तीन दिवसीय "विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी" का होगा आयोजन*

चित्र
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में तीन दिवसीय "विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी" का होगा आयोजन* *आरटीयू में आयोजित होगा अंतरिक्ष विज्ञान का महाकुंभ, 3000 से ज्यादा प्रतिभागी विद्यार्थी होंगे सम्मिलित* *आरटीयू द्वारा भारत के महान वैज्ञानिक विरासत से विद्यार्थियों को परिचित कराने का नवाचार-जीवंत अनुभव से विद्यार्थी होंगे रोमांचित* कोटा, 29 नवंबर, विद्यार्थियों को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को निकट से समझाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने का अद्वितीय अवसर प्राप्त करने के उद्देश्य से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अहमदाबाद द्वारा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में 1 से 3 दिसंबर तक तीन दिवसीय विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैं। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ मनीष चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और कोचिंग संस्थानों से प्रतिभागिता हेत...

डीएम शिव सहाय अवस्थी ने किया EVM-VVPAT वेयरहाउस का अचानक निरीक्षण*,

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *डीएम शिव सहाय अवस्थी ने किया EVM-VVPAT वेयरहाउस का अचानक निरीक्षण*, *भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरेकेशवराय स्थित वेयरहाउस की व्यापक जांच*, *निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी पारदर्शिता पर पूरा फोकस*, *डीएम ने वेयरहाउस की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को परखा*, *अग्निशमन यंत्रों की कार्यप्रणाली की जांच किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी सुनिश्चित*, *सीसीटीवी कैमरों के संचालन और रिकॉर्डिंग सिस्टम की समीक्षा 24 घंटे चौकसी के निर्देश*, *ईवीएम और वीवीपैट की स्थिति पर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब*, *निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन कराने के सख्त आदेश*, *सुरक्षा कर्मियों को वेयरहाउस की निगरानी और मजबूत करने के निर्देशकिसी भी चूक की कोई गुंजाइश नहीं*, *आगामी चुनावों को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में सुरक्षा व पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता*,

अनुभूति व बटोरी हुई विरासत पुस्तक का हुआ लोकार्पण

चित्र
 अनुभूति व बटोरी हुई विरासत पुस्तक का हुआ लोकार्पण उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। समाजसेवी डॉ.लक्ष्मण सिंह कर्णावट द्वारा लिखित आत्मकथा अनुभूति और पुष्पा कर्णावट  द्वारा संकलित बटोरी हुई विरासत पुस्तक का आज महाप्रज्ञ विहार में समारोह में लोकार्पण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के उपकुलपति कर्नल (प्रो.) डॉ.एसएस सारंगदेवोत और विशिष्ट अतिथि डॉ. देव कोठारी व पारमार्थिक सेवा संस्थान के सचिव मदन तातेड़ थे। अध्यक्षता डॉ. बसंतीलाल बाबेल ने की। संपादक और मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप कुमावत थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल (डॉ) एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि समाज के प्रति कर्णावट का समर्पण ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से दिखता है। लक्ष्मी का साथ सरस्वती की मौजूदगी कर्णावट परिवार में दिखती है। हमनें सभी परिजनों को भी सुना। यह एतिहासिक है कि सृजन, संवेदनाएं, संस्कृति और साहित्यिक यात्रा हमारे सामनें शुरू हो रही है। जब तक पुस्तक में मानव चेतना का विषय न हो तब तक उसका कोई महत्व नहीं रहता। इन दोनों पुस्तकों मे समावेश है। जीवन कैसे जीया जाएं और उसके साथ समाज सेवा कैसे की...

राजस्थान के नए मुख्य सचिव श्री वी श्रीनिवास की बड़ी पहल**

चित्र
 *राजस्थान के नए मुख्य सचिव श्री वी श्रीनिवास की बड़ी पहल** *** राजस्थान के नए मुख्य सचिव महोदय श्री  वी श्रीनिवास की बड़ी पहल मुख्य सचिव ने कार्य भार  ग्रहण करते ही अपने ऑफिस में की """ओपन हाउस सिस्टम """ की शुरुआत इस सिस्टम के तहत राजस्थान की नौकरशाही अर्थात आईएएस को मुख्य सचिव से मिलने के लिए समय नहीं लेना पड़ेगा।  मंगलवार   गुरुवार  और  शुक्रवार को अफसर सुबह 10:00 बजे से 10:30 के बीच सीधे ही मुख्य सचिव से मिल सकेंगे । अब राजस्थान में नौकरशाही को मुख्य सचिव से मिलने के लिए  समय नहीं लेना पड़ेगा । रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

गीता जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार जीवन लाल कालेट का बांसुरी वादन 30 को

चित्र
 गीता जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार जीवन लाल कालेट का बांसुरी वादन 30 को  उदयपुर। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में गीता जयंती की पूर्व संध्या पर 30 नवंबर को शाम 4:00 बजे उदयपुर शहर के प्रसिद्ध जाने-माने संगीतकार आकाशवाणी  कलाकार  एवं वायलिन  वादक जीवन लाल कालेट भारतीय शास्त्रीय वाद्य बांसुरी वादन प्रस्तुत करेंगे। इनके साथ तबले पर संगत शहर के ही तबला प्लेयर अखिलेश शर्मा संगत देंगे। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व गीता जयंती के अवसर पर कृष्ण भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी । जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राएं कृष्ण भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम पूर्णता निशुल्क रहेगा जिसमें शहर के कोई भी नागरिक उपस्थित हो सकते हैं। अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर भगवत गीता का महत्व भी बताया जाएगा और श्लोक वाचन होगा। इस आयोजन में संस्थान के सभी संगीत विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित होंगे।

श्री अश्विनी वैष्णव ने चंडीगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया* *"चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी अपनाई जा रही है" - श्री अश्विनी वैष्णव*

चित्र
 *श्री अश्विनी वैष्णव ने चंडीगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया* *"चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी अपनाई जा रही है" - श्री अश्विनी वैष्णव* *केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली से चंडीगढ़ तक विंडो-ट्रेलिंग इंस्पेक्शन के दौरान रेलवे टेक्निकल स्टाफ से बातचीत की* *केंद्रीय मंत्री ने मोहाली स्थित सेमी-कंडक्टर लेबोरेटरी (SCL) का इंस्पेक्शन किया* *SCL, मोहाली को 4500 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट से बढ़ाया और आधुनिक बनाया जाएगा* रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वरिष्‍ठ अधिकारियों ने मंत्री को स्टेशन के आधुनिकीकरण परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी। विस्‍तृत समीक्षा के बाद, श्री अश्विनी वैष्णव ने चंडीगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति पर खुशी जताई। निरीक्षण के दौरान, रेलवे और फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज़ के राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह, उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद ...

बसों में अवैध माल परिवहन पर शिवसेना ने दिया ज्ञापन, संगठन की सूचना पर एक बस सीज की

चित्र
 बसों में अवैध माल परिवहन पर शिवसेना ने दिया ज्ञापन, संगठन की सूचना पर एक बस सीज की -बसों में चेसीस में बदलाव कर ठूसा जा रहा है माल, इससे हो रही दुर्घटनाएं -नियमों की अवहेलना कर रहे स्कूलों की वैन चालकों पर भी कार्रवाई जारी रखने की मांग उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। शिवसेना संभाग इकाई के बैनर तले टासपोर्ट व्यापारियों ने उदयपुर सहित संभाग भर में बसों में अवैध रुप से किए जा रहे माल परिवहन को रोकने की मांग की है। इस संबंध में मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों की ओर से ज्ञापन भी दिया गया। संगठन की सूचना पर मंगलवार को सुबह एक बस को भी सीज किया गया जिसमें अवैध रुप से ओवरलोड माल परिवहन किया जा रहा था। शिवसेना संभाग प्रमुख अशोक कुमार जैन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में राजस्थान में बसों की बडी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें बडी संख्या में यात्री हादसे का शिकार हुए हैं। इन दुर्घटनाओं की सबसे बडी वजह बसों में यात्रियों के अलावा बहुत बडी मात्रा में और अवैध रुप से माल परिवहन करना है। परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने से बस मालिकों व चालकों द्वारा अवैध रुप से माल परिवहन...

गीतांजली हॉस्पिटल की बड़ी उपलब्धि" "5 साल का अंधेरा, एक ऑपरेशन से मिली नई रोशनी, 5 साल से चल रहे ‘शांत दौरे’ का सफल ऑपरेशन

चित्र
 गीतांजली हॉस्पिटल की बड़ी उपलब्धि" "5 साल का अंधेरा, एक ऑपरेशन से मिली नई रोशनी, 5 साल से चल रहे ‘शांत दौरे’ का सफल ऑपरेशन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने न्यूरोलॉजी क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। सिरोही के 27 वर्षीय पीड़ित पिछले पांच वर्षों से “शांत दौरे” (Silent Seizures) की समस्या से जूझ रहे थे। बेहतर इलाज के लिए परिजन गीतांजली हॉस्पिटल पहुंचे जहां वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट एवं एपिलेप्टोलॉजिस्ट डॉ. अनीस जुक्कारवाला ने 3 Tesla MRI, वीडियो EEG और PET-CT जैसी उन्नत जांचें कराईं। जांच में पता चला कि दौरे का स्रोत दिमाग के लेफ्ट मीडियल टेम्पोरल रीजन में है। न्यूरोसाइकोलॉजिकल मूल्यांकन के बाद सर्जरी संभव मानी गई। गीतांजली की अनुभवी न्यूरोसर्जरी टीम ने सफलतापूर्वक एपिलेप्सी सर्जरी कर मरीज को पांच साल पुराने कष्ट से राहत दिलाई। MRI में स्पष्ट असामान्यता न होने के बावजूद उन्नत तकनीकों से सटीक स्थान पहचान कर उपचार करना अस्पताल की विशेषज्ञता का प्रमाण है। आपको बता दें कि हर महीने 2–3 बार आने वाले इन खामोश दौरों के दौरान पी...

निर्मल पंडित बने बजरंग सेना मेवाड़ के अध्यक्ष

चित्र
 निर्मल पंडित बने बजरंग सेना मेवाड़ के अध्यक्ष उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। बजरंग सेना मेवाड़ की बैठक टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें संगठन के अध्यक्ष पद पर एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित को नियुक्त किया गया। बजरंग सेना के संस्थापक कमलेंद्र सिंह पवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और अलग-अलग कमेटी बनाकर दायित्व सौंपे गए। 6 दिसंबर की पूर्व संध्या पर भारत माता पूजन व अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन करने का निर्णय किया गया। बैठक में पुखराज सिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर बजरंग सेना के संस्थापक ने एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित को बजरंग सेना का अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में करणवीर सिंह राठौड़, सुनील कालरा, शंकर माली, शिव सिंह सोलंकी, मदन सालवी, जितेंद्र जैन, हेमंत सालवी व सुरेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

26/11 मुंबई हमले की 17वीं बरसी: डॉ. अनुष्का ग्रुप में शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ संकल्प

चित्र
 26/11 मुंबई हमले की 17वीं बरसी: डॉ. अनुष्का ग्रुप में शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ संकल्प उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर मंगलवार को डॉ. अनुष्का ग्रुप परिसर, सेक्टर-3 में शहीद सुरक्षा जवानों और निर्दोष नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर वीरों को नमन किया तथा राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया। डॉ. अनुष्का ग्रुप के सचिव श्री राजीव सुराणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “17 वर्ष बीत जाने के बावजूद 26/11 की पीड़ा प्रत्येक भारतीय के हृदय में आज भी ताजा है। यह दिन केवल याद करने का नहीं, बल्कि देश की एकता और सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का दृढ़ संकल्प लेने का अवसर है।” उन्होंने कहा कि शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हमें निरंतर प्रेरित करता है। कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.एस. सुराणा ने कहा कि “संविधान मात...

राम - जानकी विवाह पर भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति, बुजुर्ग हुए आनंदित

चित्र
  राम - जानकी विवाह पर भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति, बुजुर्ग हुए आनंदित उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राम-जानकी विवाह के उपलक्ष में मीरा क्लब द्वारा सेंट एंथोनी स्कूल के बच्चों ने तारा संस्थान के आनंद वृद्धाश्रम में सुंदर नाट्य प्रस्तुति और भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे बुजुर्गों ने बड़े उत्साह और प्रेम से देखा। कार्यक्रम में लगभग 18 बच्चों ने भाग लिया और अपनी रोचक तथा मनोरंजक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान मीरा क्लब के सदस्य भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों को वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से मिलवाया गया, जिससे दोनों पीढ़ियों के बीच सौहार्दपूर्ण और भावनात्मक संवाद का सुंदर माहौल बना। इस अवसर पर दृष्टि क्लब की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका कोठारी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने वृद्धाश्रम को पर्यावरण एवं शुभकामना के प्रतीक रूप में तुलसी का पौधा भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में तारा संस्थान की ओर से सभी अतिथियों, बच्चों और क्लब सदस्यों का हृदय से धन्यवाद किया गया।

राजस्थान के राजाओं महाराजाओं ने अपना राजपाट सौंप कर संविधान बनाने में दिया था, अभूतपूर्व योगदान

चित्र
 *राजस्थान के राजाओं महाराजाओं ने अपना राजपाट सौंप कर संविधान बनाने में दिया था, अभूतपूर्व योगदान ****** राजस्थान के राजाओं महाराजाओं ने अपना राज्य सौंप कर संविधान को बनाने में बहुत पूर्ण योगदान दिया था । अपनी रियासतों को सहज में ही सौंपने वाले राजपूताना के राजा महाराजाओं ने गणतंत्र भारत का संविधान बनाने में भी बड़ा योगदान दिया। संविधान सभा में राजस्थान के 21 सदस्यों के यहां के राजा महाराजा और जागीरदारों को भी शामिल किया गया था । हर संविधान सभा में      389  सदस्यों में से 93 सदस्य भारत की पूर्व रियासतो और रजवाड़े के राजाओं महाराजाओं एवं उनके प्रतिनिधि थे । इनमें जयपुर रियासत से वी टी कृष्णामाचारी को सभा का उपाध्यक्ष बनाने का सौभाग्य मिला । जयपुर से राजा मांधाता सिंह गीजगढ़, खेतड़ी के राजा सरदार सिंह बहादुर ,बीकानेर महाराजा के सचिव जसवंत सिंह , डूंगरपुर के महाराजा नागेंद्र सिंह । कोटा से लेफ्टिनेंट कर्नल दलेल सिंह थे। अन्य सदस्यों में राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री, भरतपुर से राजबहादुर, उदयपुर से माणिक्य लाल वर्मा और बलवंत सिंह मेहता के एम पाणिक...

जैसे सूर्य उदय होने पर अंधकार मिट जाता है, वैसे ही मंदिर जाकर जीव के भीतर का तम नष्ट होता है : आचार्य पुलक सागर

चित्र
 जैसे सूर्य उदय होने पर अंधकार मिट जाता है, वैसे ही मंदिर जाकर जीव के भीतर का तम नष्ट होता है : आचार्य पुलक सागर - राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर महाराज का अशोक नगर में जैन मंदिर में मंगल प्रवेश -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन उदासीन आश्रम, अशोक नगर में आज राष्ट्रसंत 108 आचार्य पुलक सागर जी महाराज का पावन प्रवास हुआ। पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने बताया कि समाजजनों की बड़ी उपस्थिति के बीच यह कार्यक्रम भक्ति, अनुशासन और आध्यात्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्याप्रमाण कन्या छात्रावास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से हुई, जिसने समारोह का शुभारंभ आध्यात्मिक स्वर में किया। आचार्यश्री का पाद-प्रक्षालन मानक लुहाडिय़ा परिवार द्वारा किया गया। शास्त्र भेंट का सौभाग्य प्रमोद चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ, जबकि पूजा-अर्चना विमल गोधा परिवार द्वारा सम्पन्न की गई। इसके पश्चात आचार्यश्री ने अपने प्रवचन में प्रतिदिन मंदिर जाने के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मंदिर जाना केवल धार्मिक कर्तव्य...

आदिवासियों को धर्मान्तरित करने का षडयंत्र, बीएपी के रोत व इनके नेता झारखंड में आदिवासियों को बरगला रहे: सनी टोप्पो उरांव

चित्र
 आदिवासियों को धर्मान्तरित करने का षडयंत्र, बीएपी के रोत व इनके नेता झारखंड में आदिवासियों को बरगला रहे: सनी टोप्पो उरांव -आदिवासियों को जगाने निकले झारखंड के आदिवासी युवा सनी टोप्पो उरांव तथा विकास उरांव पहुंचे उदयपुर -बीएपी के राजकुमार रोत व इनके नेताओं पर षडयंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। झारखंड में आदिवासियों का धर्मान्तरण करवाने वाली मिशनरियों और उनके एजेंटों के खिलाफ संघर्षरत झारखंड के राष्ट्रीय आदिवासी सामाजिक युवा कार्यकर्ता सनी टोप्पो उरांव तथा विकास उरांव ने कहा कि आदिवासियों को ईसाई बनाने का बहुत बडा षडयंत्र झारखंड सहित देश के अन्य हिस्सों में चल रहा है। राजस्थान की बीएपी पार्टी के नेता राजकुमार रोत पर भी आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि रोत व इनके नेता झारखंड आकर आदिवासियों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं और वहां के छुटभैया नेताओं को वागड में बुलाकर यहां के आदिवासियों को भ्रमित कर रहे हैं।   गुरुवार को उदयपुर आए इन आदिवासी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वे अगले पांच दिनों तक वागड क्षेत्र के डूंगरपुर, बांसवाडा, सागवाडा व अन्य क्षे...

नारायण सेवा संस्थान के ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल का वास्तु पूजन, उद्घाटन की तैयारियाँ तेज

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान के ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल का वास्तु पूजन, उद्घाटन की तैयारियाँ तेज उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नारायण सेवा संस्थान द्वारा माली कॉलोनी स्थित ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल का वैदिक रीति-रिवाजों एवं दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ भव्य वास्तु पूजन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। समारोह में वातावरण मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा, जहाँ 21 पंडितों के दल ने पूजा-विधि को पूर्ण करवाया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एवं धर्मपत्नी वंदना अग्रवाल ने विधिवत नवग्रह एवं वास्तु यज्ञ की रस्में अदा कीं। वास्तु पूजन के इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में विधायक तारा चंद जैन, राज्यसभा सांसद चुन्नी लाल गरासिया, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, वल्लभनगर की पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, रेलवे क्षेत्रीय अधिकारी महेंद्र देपाल और आरपीएस संजीव स्वामी शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव, सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल एवं निदेशक पलक अग्रवाल ने मेवाड़ी परंपरा के साथ किया। मंत्री खराड़ी ने संस...