मीरा कन्या महाविद्यालय इतिहास परिषद का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

मीरा कन्या महाविद्यालय इतिहास परिषद का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के इतिहास परिषद के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। इतिहास परिषद प्रभारी डॉ शिल्पा मेहता ने बताया कि अतुल्य भारत विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम ने पुरस्कार वितरित किए और छात्राओं की रचनात्मक प्रवृत्ति की प्रशंसा करते हुए उन्हें महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रशेखर शर्मा ने अतुल्य भारत विषय को समझाते हुए भारतीय संस्कृति की विशेषताओं का वर्णन किया इतिहास परिषद की निबंध प्रतियोगिता में मोना बावरी प्रथम ,रोजीना बानो द्वितीय ,प्राची चौबीसा तृतीय रही | बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में मोना बावरी प्रथम, सुशीला भगोरा द्वितीय ,फातिमा स्याहीवाला और पुष्पा मीणा तृतीय स्थान पर रही | पोस्टर प्रतियोगिता में इशिका लोहार प्रथम, लक्ष्...