संदेश

दिसंबर 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीरा कन्या महाविद्यालय इतिहास परिषद का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

चित्र
 मीरा कन्या महाविद्यालय इतिहास परिषद का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के इतिहास परिषद के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। इतिहास परिषद प्रभारी डॉ शिल्पा मेहता ने बताया कि अतुल्य भारत विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।             महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम ने पुरस्कार वितरित किए और छात्राओं की रचनात्मक प्रवृत्ति की प्रशंसा करते हुए उन्हें महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रशेखर शर्मा ने अतुल्य भारत विषय को समझाते हुए भारतीय संस्कृति की विशेषताओं का वर्णन किया इतिहास परिषद की निबंध प्रतियोगिता में मोना बावरी प्रथम ,रोजीना बानो द्वितीय ,प्राची चौबीसा तृतीय रही | बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में मोना बावरी प्रथम, सुशीला भगोरा द्वितीय ,फातिमा स्याहीवाला और पुष्पा मीणा तृतीय स्थान पर रही | पोस्टर प्रतियोगिता में इशिका लोहार प्रथम, लक्ष्...

अमन रोत का राजस्थान फुटबॉल टीम के लिए चयन

चित्र
 अमन रोत का राजस्थान फुटबॉल टीम के लिए चयन  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 18 दिसंबर। स्टेप बाय स्टेप स्कूल के छात्र अमन रोत का चयन 67वीं राष्ट्रीय   स्कूल खेल प्रतियोगिता में राजस्थान फुटबॉल टीम के लिए हुआ। अमन के कोच गफूर खान ने बताया कि अमन रोत 67वें नेशनल स्कूल गेम्स जो अंडमान निकोबार में होने वाली हैं उसमें राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे कोच गफूर खान ने कहा कि अमन रोत एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उसको अभी स्कूल स्टेट में राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिल चुका है डायरेक्टर ममता अरोड़ा, प्रिंसिपल पुष्पा आंचलिया और नीतू सागर ने अमन को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामनाए  की है।

जयपुर सांगानेर स्थित चंदन बाग पैलेस में आयोजित शॉप एंड सेफ कंपनी ऑनलाइन का इंडिया भर का अधिवेशन कल रविवार को संपन्न हुआ

चित्र
 जयपुर सांगानेर स्थित चंदन बाग पैलेस में आयोजित शॉप एंड सेफ कंपनी ऑनलाइन का इंडिया भर का अधिवेशन कल रविवार को संपन्न हुआ जिसमें भारत  सेकई प्रति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर टारगेट पूरा करने वालों को गोवा में थाईलैंड का 19 दिसंबर का टिकट बी प्रमाण पत्र सम्मान के साथ सुप्रभात किया गया इस अवसर पर गुजरात के सूरत टीम के संजय माथुर के टारगेट पूरा करने पर सम्मानित करते हुए उन्हें थाईलैंड ट्रिप तथा शील्ड प्रधान की गई

माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मदद की गुहार की

चित्र
 माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मदद की गुहार की पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।नीमकाथाना जिले के बालेश्वर कंजर्वेशन रिजर्व के मुख्य उद्योग क्रेशर व खान व्यवसाईयों पर आ रहे संकटों को दूर करवाने को लेकर माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा समिति के अध्यक्ष सुंदरमल सैनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर संकट को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि बालेश्वर कंजर्वेशन रिजर्व के तहत क्षेत्र की 34 खानें जो पूर्व में स्वीकृत है उन खदानों को वन क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है, जिसके चलते सभी खदान मालिकों की स्थिति असमंजस की बनी हुई है। इस बारे में खान विभाग द्वारा भी वन विभाग को पत्र लिखकर अवगत करवाया जा चुका है परंतु वन विभाग द्वारा अभी तक कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है। बालेश्वर कंजर्वेशन रिजर्व से पूर्व की स्वीकृत खाने शामिल होती है तो नवसृजित जिला की प्रगति पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, तथा सरकार को राजस्व ग्राम नुकसान उठाना पड़ेगा । सरकार का मुख्य राजस्व की प्राप्ति स्टोन क्रेशर एवं माइनिंग ही है। खनन व्यवस...

संत ज्ञानोबा के 727वें समाधि समारोह के अवसर पर आलंदी में पंडित कल्याणजी गायकवाड़ संगीत फाउंडेशन की ओर से पत्रकार सुनील ज्ञानदेव भोसले को पुरस्कार*

चित्र
 *संत ज्ञानोबा के 727वें समाधि समारोह के अवसर पर आलंदी में पंडित कल्याणजी गायकवाड़ संगीत फाउंडेशन की ओर से पत्रकार सुनील ज्ञानदेव भोसले को पुरस्कार*  प्रतिनिधि पुणे स्नेहा उत्तम मडावी  पं. श्रीक्षेत्र आलंदी में अद्भुत सिद्धपीठ पर संत चक्रवर्ती ज्ञानोबा के समाधि समारोह को 13 साल हो गए हैं। कल्याणजी गायकवाड़ संगीत फाउंडेशन बड़े पैमाने पर दीपोत्सव मनाता है और इस पवित्र भूमि में फाउंडेशन की ओर से काम करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी करता है। संत ज्ञानोबा के 727वें समाधि समारोह के अवसर पर आज दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पं. कल्याणजी गायकवाड, गायिका कार्तिकी गायकवाड, कौस्तुभ गायकवाड के शुभ हाथों से पत्रकार सुनील ज्ञानदेव भोसले, पुणे को पं. कल्याणजी गायकवाड सामाजिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुंबई से शिक्षाविद्,पर्यावरणविद् डॉ. अशोक गुप्ता मौजूद रहे। डॉ. गुप्ता ने सुनील भोसले को बधाई देते हुए कहा पत्रकार सुनील भोंसले का उनके द्वारा पत्रकार के क्षेत्र में किए गए कार्यों को बताया कि सु...

राज्य प्रभारी अधिकारी उदयपुर, सलूंबर व डूंगरपुर में लेंगे शिविरों का जायजा

चित्र
 राज्य प्रभारी अधिकारी उदयपुर, सलूंबर व डूंगरपुर में लेंगे शिविरों का जायजा उदयपुर, 17 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह 18 से 20 दिसंबर तक उदयपुर, सलूंबर और डूंगरपुर दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 18 दिसंबर को उदयपुर जिले की बड़गांव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चीरवा, झाडोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवास और गोराणा में शिविर का जायजा लेंगे। वे 19 दिसंबर को सलूंबर जिले की सलूंबर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नोली, सराड़ा पंचायत समिति के शेषपुर और निम्बोदा तथा 20 दिसंबर को डूंगरपुर जिले की दोवड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डोजा व कहारी एवं आसपुर पंचायत समिति की पूंजपुर व बरोड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। सिंह के उदयपुर भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जिला परिषद उदयपुर के अधीक्षण अभियन्ता (वाटरशेड) अतुल जैन को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेशानुसार प्रोटोकॉल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर से समन्वय कर श्री सिंह के आगमन से प...

विकसित भारत के लिए संकल्पित हो रहा जनमानस - संकल्प यात्रा का गांव-गांव में स्वागत

चित्र
 विकसित भारत के लिए संकल्पित हो रहा जनमानस - संकल्प यात्रा का गांव-गांव में स्वागत - आमजन को हाथों हाथ मिली राहत - जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने की शिरकत - जिले भर में प्रारंभ हुए शिविर उदयपुर, 17 दिसम्बर। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदयपुर जिले में जगह-जगह स्वागत हो रहा है। यात्रा के तहत जिले के छह ब्लॉक की दर्जन भर ग्राम पंचायतों में रविवार को शिविर हुए। इसमें लोगों को विकसित भारत के लिए संकल्प दिलाया। साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों का हाथों हाथ पंजीयन किया गया। शिविरों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शनिवार को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रदेश भर में यात्रा के तहत जागरूकता वाहनों का संचालन शुरू हो गया। उदयपुर जिले में रविवार को बड़गांव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कैलाशपुरी व रामा, गिर्वा के सविना ग्रामीण, कुराबड़ के...

झीलों की नगरी में 21 से होगा विभिन्न सांस्कृतिक धाराओं का संगम

चित्र
 शिल्पग्राम उत्सव-2023 में बहेगी कला की सरिता ------------------------------------- झीलों की नगरी में 21 से होगा विभिन्न सांस्कृतिक धाराओं का संगम -21 दिसंबर को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे शुभारंभ -चार पद्मश्री आर्टिस्ट्स अपनी परफाेरमेंस में दिखाएंगे अपनी महारत -अन्य 16 विश्व प्रसिद्ध कलाकार भी जीतेंगे अपनी विधा से शामयिन का दिल -होगी मांडणा, फड़, मेहंदी और रेखा चित्र कला का अनूठा मिलन -म्यूरल कला से भी जन-जन को कराया जाएगा वाकिफ उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 दिसंबर। झीलों की नगरी और दुनिया के सबसे हसीन शहरों में शुमार उदयपुर में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा 21 दिसंबर से आयोजित किए जाने वाले विश्व विख्यात शिल्पग्राम महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसमें कुचिपुड़ी सहित तमाम क्लासिकल नृत्यों के साथ राजस्थान के ग्रामीण अंचलाें के लोक संंगीत और फॉक डांस का अनूठा संगम होगा। इस दस दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव का शुभारंभ 21 दिसंबर को राज्यपाल कलराज मिश्र ढोल बजाकर करेंगे। इस बार के शिल्पग्राम महोत्सव में देश के साथ ही विदेशी कलाकार भी शामिल होंगे। महो...

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला

चित्र
 राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज 17 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविदयालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाई दवारा महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित किये जा रहे 7 दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझते हुए गतिविधियां आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजना गौतम के निर्देशन में किये जा रहे शिविर में सहज ध्यान योग केंद्र से आए जयदीप चंदेल जी एवं उनकी टीम दद्वारा स्वयंसेविकाओं को ध्यान की बारीकियों से अवगत कराया गया तथा प्रयोगिक कक्षा के माध्यम से कठिन समय में भी तनाव प्रबंधन के तरीके बताएं गए। एन एस एस प्रभारी डॉ सुनीता आर्य के निर्देशन में शिविर में स्वच्छता के महत्व को बतलाते हुए शिविर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प दिलवाया गया। शिविर में भारतीय मूल्यों एवं देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विविध सांस्कृतिक आयोजन भी हुए जिनमें देशभक्ति गायन, स्वरचित कविता पाठ, एकल नृत्य, स...

मोदी रथ का शुभारंभ आज

चित्र
 मोदी रथ का शुभारंभ आज विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी  को लेकर आज एक बैठक भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पटेल सर्कल पर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लिये रथ का शुभारंभ कल होगा जो 9 दिन शहर मे 18 जगह शिविर मे रहेगा। एक दिन में दो जगह शिविर रहेंगे और सभी जगह केंद्र की योजनाओं का लाभ देने 17 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो योजनाओं से वंचित लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिये फॉर्म भरकर योजना से जोड़ेंगे।भाजपा संगठन ने सभी जिला, मंडलों के कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के लिए इन शिविरों में उपस्थित रहकर सहयोग करें। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक करणसिंह  शक्तावत , सहसंयोजक अमृतलाल मेनारिया ने संबोधित करते हुए कहा की केंद्र की जो योजनाएं गरीब के कल्याण के लिये लाई गई है प्रत्येक पात्र व्यक्ति ...

उदयपुर शहर विधानसभा से नवनिर्वाचित शहर विधायक ताराचंद जैन ने रविवार को विभिन्न समारोह में सम्मिलित हुए

चित्र
 विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 दिसंबर। उदयपुर शहर विधानसभा से नवनिर्वाचित शहर विधायक ताराचंद जैन ने रविवार को विभिन्न समारोह में सम्मिलित हुए । प्रातः शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नेमिनाथ कॉलोनी के वार्षिक समारोह में भाग लिया तत्पश्चात श्रीमती हेमंत बाला मानसिंह कोठारी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दशम रक्तदान शिविर में भाग लिया,एवं सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी। इसके बाद राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा उदयपुर के वार्षिक अधिवेशन एव पेंशनर अग्रज सम्मान समारोह में भाग लिया।स्वर्गीय दर्शिल जैन (शिनु)की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार की और से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरो की हौसला अफजाई की।इसके बाद राउंड टेबल इंडिया संस्था द्वारा आयोजित किड्स कार्निवाल लाला लैंड 3.0 इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। देर शाम नगर विधायक ताराचंद जैन महाराणा भूपाल चिकित्सालय,पन्नाधाय चिकित्सालय एव बाल चिकित्सालय पहुंचे एवम अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अधीक्षक को अवगत कराया एवं मरीजों एवम परिजनों की समस्याओं को समाधान करने के लिए...

अपनों से अपनी बात” 19 से शुरू

चित्र
 अपनों से अपनी बात” 19 से शुरू उदयपुर संवाददाता ( जनतंत्र की आवाज) 17 दिसंबर। नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुड़ा स्थित सेवामहातीर्थ परिसर में चार दिवसीय 'अपनों से अपनी बात' का आयोजन 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसमें देशभर से निःशुल्क सर्जरी के लिए आने वाले दिव्यांगों और उनके परिजनों तथा दानीजनों से संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल अपनत्व भाव के साथ उनकी समस्याओं और आध्यात्म एवं जीवन दर्शन पर विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर दिनांक 19 से 22 दिसम्बर, सायं 4 से 7 बजे तक किया जाएगा। आयोजन सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

राजस्थान में सर्विस प्रकरणों के निस्तारण में बेतहाशा देरी क्यों

चित्र
 राजस्थान में सर्विस प्रकरणों के निस्तारण में बेतहाशा देरी क्यों -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजकोष पर श्रम और भुगतान का बेतहाशा विभागीय अनियमित दोष पूर्ण कार्य शैली का बर्षों से एक स्थान पर जमे भृष्टाचारिओं द्वारा रचित षड्यंत्र चलाया जाता रहा है!  जबरन स्वेच्छा अनुपस्थिती, स्वछंद अधिकारीयों के बंद वलय मनोनुकूल निर्णय के लिये फ़र्ज़ी प्रकरण बनाये जाते रहे हैं!  उनको विभागों में बर्षों से जमे ऑफिसर केस प्रभारी, एक ही स्थान पर जयपुर में करोड़ों के वेतन भत्ते उठाते रहे हैं, कोई केस बिना लिए- दिये निस्तरित नहीं होते हैं! पशु पालन विभाग पर तो कोई नज़र ही नहीं जाती है, यह ऐसे कुषाग्र हैं!  इससे पेंडेंसी स्टेटिक्स बढ़ती है,  औऔर आगामी बजट मिलता रहता है, राज्य सरकार पर बोझ है और इसमे एक कदम आगे पेनल लायर भी शामिल होते हैं,  उच्च न्यायालय की भी मनोदशा अंकल जजस् की एसी ही है!  स्थानीय जजस् का एक जगह प्रदेश में जमावड़ा घातक रहा है!  सभी न्यायलयों में 10-12 वर्षों तक सुनबाई का अधिकार अपील कर्ता को जान बूझ कर नहीं दिया जाता है, प्रकरण अन्याय में परिवर्तित हो...

श्रीमद्भागवतगीता अनुसरण एवं ईश्वरीय कृपा से जीवन भ्रम जाल से ब्रह्ममय हो जाता है "

चित्र
 " श्रीमद्भागवतगीता अनुसरण एवं ईश्वरीय कृपा से जीवन भ्रम जाल से ब्रह्ममय हो जाता है " विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 दिसम्बर । विप्र वाहिनी के तत्वावधान में शहर के हिरण मगरी स्थित स्वागत वाटिका में सर्व समाज के लिए नि:शुल्क होने वाली सनातन पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। विप्र वाहिनी के प्रदेश महासचिव डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि पाठशाला का मुख्य विषय सन्यास एवं कर्म योग पर आधारित था। आशीष सिंहल ने प्रबोधन में बताया कि कर्म योगी व कर्म संन्यासी को एक ही फल मिलता है। अज्ञानी लोग इन दोनों मार्गों को अलग अलग मानते है। कर्मयोगी संसार की सभी विषय वासनाओं में रहते हुए भी आसक्ति से रहित होते हैं। इसके पश्चात सभी में जिज्ञासा निवारण व विचार विमर्श का सत्र आयोजित किया गया। गोपाल कनेरिया ने बताया कि आगामी 23 दिसंबर को भागवत गीता पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं 24 को सनातन पाठशाला में गीता जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर डॉ.लोकेश भारती, डॉ.यज्ञ आमेटा,डॉ. रेणु पालीवाल, वी.एस.राणा,सुशीला लाहोटी,सीमा साहनी,रवि प्रकाश,कुंती बाला शर्मा,सुदर्...

प्रवासी अग्रवाल समाज कैलेंडर का विमोचन

चित्र
 प्रवासी अग्रवाल समाज  कैलेंडर का विमोचन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 दिसंबर । श्री प्रवासी अग्रवाल समाज समिति उदयपुर की ओर से रविवार को समाज के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। कैलेंडर संयोजक ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष बालमुकुंद पित्ती मंत्री राजेश अग्रवाल सुरेश अग्रवाल सी पी बंसल आर पी गुप्ता के एम जिंदल रविंद्र अग्रवाल श्यामसुंदर गोयल संदीप गोयल रविकांत पोद्दार लवी गुप्ता तथा महिला समिति अध्यक्ष रमा मित्तल सचिव संतोष पित्ती उपस्थित थे।

रॉकवुड्स स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया

चित्र
 रॉकवुड्स स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज ) 17 दिसंबर। रॉकवुड्स स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एथलेटिक क्वीन मिस हरमिलन बैंस थी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्या श्रीमती अंजला शर्मा ने बताया कि पहले दिन प्री-प्राईमरी कक्षा एक व दो के लिए विभिन्न रेसों का आयोजन किया गया। वहीं दूसरे दिन कक्षा तीन से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रकार की रेस आयोजित की गई। जिसमें रिंग रेस, फिश रेस, पिरामिड रेस, रिले रेस थी। बच्चों द्वारा कौशल प्रदर्शन किया गया जिसमें अभिभावको ने उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरूआत मार्च पास्ट से की गई। बैण्ड की स्वर लहरियों से वातावरण गुजायामान था। कार्यक्रम में खेल जगत की हस्ती श्रीमती अंजली सुराणा, विशिष्ट अतिथि संस्था संरक्षिका श्रीमती अलका शर्मा, संयुक्त निदेशक विक्रमजीत सिंह शेखावत व निदेशक दीपक शर्मा ए.डी.एम. सिटी राजीव द्विवेदी उपस्थित थे। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या श्रीमती अंजला शर्मा, प्राचार्या डॉ. वसुधा नील मणि...

मनोज और सीमा को मिले प्रमाण पत्र

चित्र
 मनोज और सीमा को  मिले प्रमाण पत्र विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 दिसंबर। दिगम्बर जैन मुनि आदित्य सागर, मुनि अप्रमित सागर और मुनि सहज सागर ने गुमनाम शहीदों की वीर गाथा को विश्व की दीर्घतम पट्टिका पर उकेरने वाले मनोज आंचलिया और सीमा वैद को जीनियस टेलेंट ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक, एम्पायर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जेम्स ऑफ इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड 2023 एवम स्वामी विवेकानन्द प्राइड आइकन अवॉर्ड के सर्टिफिकेट मिलने पर प्रदान किए

शेपर्ड मेमोरियल चर्च में क्रिसमस पर विभिन्न कार्यक्रम

चित्र
 शेपर्ड मेमोरियल चर्च में क्रिसमस पर विभिन्न कार्यक्रम विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 दिसंबर। शहर के चेतक सर्कल स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में आगामी क्रिसमस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। चर्च के मीडिया प्रभारी परमिनास मैथ्यू ने बताया कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर क्रिसमस ट्री सजाने का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के तहत मध्य रात्रि को चर्च में प्रार्थना सभा का कार्यक्रम होगा। 25 तारीख को प्रातः 9:30 बजे से क्रिसमस के विभिन्न कार्यक्रम और प्रार्थना सभा आयोजित होगी। 27 दिसंबर को चर्च की ओर से सांस्कृतिक संध्या 28 दिसंबर को इंडोर गेम्स 29 दिसंबर को आउटडोर गेम्स और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर रविवार को प्रातः 11:00 बजे चर्च में ही बाइबल क्वीज प्रतियोगिता कार्यक्रम होंगे होंगे। 1 जनवरी 2024 को नव वर्ष के उपलक्ष में नव वर्ष मेले का आयोजन किया जाएगा। केरौल गायन कार्यक्रम 17 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक निरंतर अलग-अलग क्षेत्र में चलेंगे।

प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद की संगीत परीक्षाएं 24 से

चित्र
 प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद  की संगीत परीक्षाएं 24 से विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 दिसंबर। प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद  से होने वाली प्रथम वर्ष से षष्ठम वर्ष तक की परीक्षाएं 24 दिसंबर से आयोजित होंगी I  संगीत नाट्य निकेतन के व्यवस्थापक  उमेश श्रीमाली ने बताया कि परीक्षाएं दो पारी में प्रातः 10 से 1 , व दोपहर 2 से  5 बजे तक होंगी I किसी भी जानकारी के लिए संगीत नाट्य निकेतन कार्यालय से दोपहर दो से  सायं 7 बजे तक संपर्क किया जा सकता है I

गणेश जी की 101 दीपक के साथ महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन

चित्र
 गणेश जी की 101 दीपक के साथ महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता( जनतंत्र की आवाज ) 17 दिसंबर। कला आश्रम फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा श्री गजानन महाराज जी के प्राचीन मन्दिर गणेश जी का गुड़ा गोगुन्दा में 101 दीपक के साथ महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। महाआरती में कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डॉ. दिनेश खत्री, संरक्षक न्यासी डॉ. सरोज शर्मा, न्यासी सुश्री हृदया खत्री एवं न्यासी  मधुरम खत्री द्वारा पूजा-अर्चना एवं महाआरती की गई। इस अवसर पर कला आश्रम आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में गोगुन्दा क्षेत्र के ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्रवासी 500 से अधिक संख्या में लोग पहुंच कर लाभान्वित हुए। इस चिकित्सा शिविर में स्थानीय लोगों को जांच, परामर्श एवं अन्य मेडिकल सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गई, जिसमें आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं भी शामिल थीं। रोगीयों के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में समर्पित चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल के चैयरमेन डॉ. दिनेश खत्री ...