संदेश

नवंबर 29, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खाटूश्यामजी(सीकर) एकादशी पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए लगाई पाबंदी,

चित्र
 खाटूश्यामजी(सीकर) एकादशी पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए लगाई पाबंदी, होटलों, धर्मशाला व गेस्ट हाउस पर लगाई पाबंदी, एकादशी पर कमरे बुकिंग पर लगाए पाबंदी, उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने आदेश किए जारी, मन्दिर बंद के बावजूद भी श्रद्धालुओं की बढ़ सकती है भीड़, शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के कारण लगाई पाबंदी, नियमों की पालना नहीं होने पर होगी सख्त कार्रवाई,

एक ही स्थान से लगातार चौथी बाईक चोरी

चित्र
 मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज एक ही स्थान से लगातार चौथी बाईक चोरी कोटपूतली, 29 नवम्बर 2022 स्थानीय पुलिस थाने में मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार विक्रम सिंह (30) पुत्र हरिसिंह सैनी निवासी ग्राम रामपुर, बानसूर ने दर्ज करवाया कि विगत 25 नवम्बर की रात्रि करीब 11 से 12 बजे के बीच उसकी काले रंग की हिरो स्पेलेंडर बाईक नं. आरजे 02 बीआर 3876 मित्तल स्माईल केयर वाली गली, कृष्णा प्लाजा के पास डाबला रोड़ से अज्ञात चोर चुराकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कस्बे में बाईक चोरी की घटनायें निरन्तर सामने आ रही है। परिवादी विक्रम सैनी की दुसरी मोटरसाईकिल उक्त स्थान से चोरी हुई है। इसी जगह से इस वर्ष में यह चौथी बाईक चोरी हो चुकी है।

*गोद भराई कार्य्रकम में शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान ने किया पोशाक वितरण*

चित्र
 *गोद भराई कार्य्रकम में शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान ने किया पोशाक वितरण* *आंगनबाड़ी केंद्र के सभी बच्चों को संस्थान अध्यक्ष किशन बिहारी शर्मा द्वारा दी गई पोशाक* ग्राम इटावा भोपजी में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व भामाशाहो के सहयोग से गोद भराई का कार्यक्रम  सम्पन्न हुआ जिसमें शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान अध्यक्ष किशन बिहारी शर्मा द्वारा आंगनबाडी केंद्र इटावा भोपजी के सभी बच्चों को पोशाक वितरण की गई। भामाशाह किशन बिहारी शर्मा द्वारा पोशाक वितरण कार्यक्रम को देखकर पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण वासीयो द्वारा बहुत प्रशंसा एवम आभार व्यक्त किया गया ।सराहनीय कार्य करने पर  पधारे हुए अतिथियों द्वारा भामाशाह किशन बिहारी शर्मा को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। पोशाक वितरण कार्यक्रम में जयपुर डिप्टी डायरेक्टर, उपखंड अधिकारी चौमू ग्रामीण विकास अधिकारी गोविंदगढ़ सी डी पी ओ, सुरज्ञान यादव चौमू परियोजना अधिकारी श्रीमती संतोष जैन, महिला सुपरवाइजर शांता सोनी,  PEEO इंदिरा धनकर पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल सबलानिया  आंगनबाड़ी सेविका एव...

चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को मात्र 24 घण्टे में किया बरामद

चित्र
 चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को मात्र 24 घण्टे में किया बरामद कोटपूतली, 29 नवम्बर 2022 स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मात्र 24 घण्टे में ही बरामद कर लिया। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि परिवादी रामजीलाल गुर्जर निवासी पूतली ने थाने पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया कि 28 नवम्बर को प्रात: 8.30 बजे अपने गाँव पूतली से सब्जी मण्डी में गाजर बेचने के लिए अपने ट्रैक्टर ट्रॉली नं. आरजे 32 आरए 9389 में भरकर लाया था। प्रार्थी मण्डी में गाजर उतारकर ट्रैक्टर ट्रॉली को सराधना आरा मशीन के पास खड़ा करके मण्डी में आ गया। जब वापस जाकर देखा तो ट्रैक्टर मौके पर नहीं था। आसपास तलाश की लेकिन ट्रैक्टर नहीं मिला। जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। मामले की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को 24 घण्टे से भी कम वक्त में बानसूर क्षेत्र के ग्राम भूपसेड़ा के पास से बरामद कर लिया। ट्रैक्टर ट्रॉली के चोर को लेकर पुलिस की तलाश जारी है।

खेलकूद प्रतियोगिता में विधार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

चित्र
 खेलकूद प्रतियोगिता में विधार्थियों ने लहराया सफलता का परचम कोटपूतली, 29  नवम्बर 2022 राजधानी जयपुर में आयोजित विधिक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कस्बे के शक्ति विहार स्थित शिव सरस्वती स्कूल के विधार्थियों ने सफलता का परचम लहराया। कबड्डी (छात्रा वर्ग) में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले भर में क्षेत्र व विधालय का नाम रोशन किया। छात्रा मीनू पुत्री दयाराम यादव ने 200 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। विज्ञान व भुगोल प्रदर्शनी में भी छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सीबीईओ रामसिंह यादव ने विधार्थियों को दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास व अनुशासन में रहकर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विधालय के निदेशक बद्रीप्रसाद शर्मा, एसीबीईओ दयाराम चौरडिय़ा, आरपी राजेन्द्र सैनी, जसवंत यादव, महेंद्र शर्मा, प्रवीण मीणा, डॉ. घनेश गौड़, रेणु शर्मा, संगीता गौतम व निष्ठा शर्मा आदि मौजूद रहे। सह निदेशक हृदेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

भाजपा कुशलगढ़ विधानसभा द्वारा राजस्थान सरकार की विफलताओं को लेकर आगामी प्रस्तावित जन आक्रोश रैली की तैयारियों व कार्ययोजना को लेकर कुशलगढ़ विधानसभा के सज्जनगढ मण्डल में *मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र नायक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई*।

 कुशलगढ भाजपा कुशलगढ़ विधानसभा  द्वारा राजस्थान सरकार की विफलताओं को लेकर आगामी प्रस्तावित जन आक्रोश रैली की तैयारियों व कार्ययोजना को लेकर  कुशलगढ़ विधानसभा के सज्जनगढ मण्डल   में *मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र नायक की अध्यक्षता में  बैठक आयोजित की गई*। इस बैठक में जन आक्रोश रैली के कार्यक्रम एवँ प्रवास *प्रमुख  एव संयोजक पुर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर*,  *सह संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल   कार्यक्रम मिडिया प्रमुख दिलीप    अनुसूचित जाति संयोजक हेमन्त जाटव  अनुसूचित जनजाति संयोजक लाल सिंह व वडखिया*  ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भरत लबाना  मण्डल महामंत्री थानेश्वर पटेल ,रमन लाल गरासिया युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भुरिया भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारि अरविन्द कलाल,युवा मोर्चा महामन्त्री कमलेश गरासिया, भोपत लबाना  जिला परिषद सदस्य  नरसिंह निनामा, सज्जनगढ पुर्व सरपंच लालु भाई डिंडोर,टांडा मंगला सरपंच लवजी भाई,गोंडा सरपंच कानसिंह  राठ धनराज सरपंच जगदीश गालियां भाई गजेंद्र डोडियार, हकरचन्द भुरिया शां...

राज्य सरकार ने बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक प्रत्येक वर्ग का रखा ध्यान :- पुष्पा सैनी

चित्र
 राज्य सरकार ने बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक प्रत्येक वर्ग का रखा ध्यान :- पुष्पा सैनी मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना का किया शुभारम्भ विभिन्न विधालयों में बाल गोपालों को पिलाया दुध, पोशाकों का हुआ वितरण कोटपूतली, 29 नवम्बर 2022 नगर परिषद् सभापति पुष्पा सैनी ने मंगलवार को कस्बा स्थित राजकीय श्री चिरंजीलाल सैनी उच्च प्राथमिक विधालय, भूतेश्वर में राज्य सरकार द्वारा मिड डे मिल के अन्तर्गत शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कक्षा 1 से 8 तक के विधार्थियों को मिड डे मिल दुध का वितरण किया। साथ ही नि:शुल्क विधालय पोशाक वितरण योजना का भी उद्घाटन किया। सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण की योजनायें लेकर आई है। मुख्यमंत्री ने सभी का सम्मान रूप से ध्यान रखा है। ये योजनायें विधार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इस दौरान दुध पीकर बाल गोपालो के चेहरे खिले हुए नजर आये। इस दौरान भामाशाह बिड़दीचंद सैनी, प्रहलाद चंद सैनी, पार्षद नाहरसिंह पायला समेत विधालय स्टॉफ सदस्य मौजूद...

सरदार बलविन्दर सिहं को रक्तक्रान्ति सेवा मिशन कोटा जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया

चित्र
 जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन द्वारा एक साथ देश के सभी जिलों में हमेशा की तरह रक्त दान कैंप लगाए जाते हैं उसी क्रम में संगठन हित को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष देवप्रकाश मीणा की अनुशंसा पर राजस्थान प्रदेश इकाई राजस्थान द्वारा सरदार बलविंदर सिंह जोकि कोटा जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हैं 26 जनवरी वह 15 अगस्त रक्तदान केम्प की व्यवस्थाओ को देखते हुए आज दिनाकं 29 नवम्बर 2022 से अग्रिम आदेश तक सरदार बलविन्दर सिहं को रक्तक्रान्ति सेवा मिशन कोटा जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। हम सब क्रान्ति वीरो विरागंनाओ को आशा ही नही पुर्ण विश्वास है की आप आने वाले देश के🇮🇳 महा पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में संगठन द्वारा जरूरत मंद गरिब असहाय लोगो के लिए रक्त एकत्रित करवाने मैं संगठन का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे

थाना दार ने गुलाब का फूल देकर अपने गुरु का किया सम्मान

चित्र
 थाना दार ने गुलाब का फूल देकर अपने गुरु का किया सम्मान सीकर के उद्योग नगर थाने में श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देशानुसार चल रहे विद्युत दुर्घटना रोकने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उद्योग नगर थाना की महिला थानेदार श्रीमती कमला ने अपने गुरु विनोद शर्मा सेवानिवृत्त इंजीनियर सुपरवाइजर का गुलाब का फूल देकर सम्मान किया पिछले 17 वर्षों से उन्होंने चौथी बार प्रशिक्षण लिया है शर्मा के बताए अनुसार इनका फ्रिज 28 वर्षों से लगातार बर्फ जमा रहा है और इनके घर के अन्य विद्युत उपकरण भी खराब नहीं हुए हैं विद्युत से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की जान भी इन्होंने बचाई है इसलिए विनोद शर्मा का पूरे स्टाफ के सामने गुलाब का फूल देकर सम्मान किया