संदेश

मई 26, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दक्षिण क्षेत्र एवं उदयपुर संभाग में कला आश्रम के विद्यार्थियों का "तबला एवं कत्थक नृत्य परीक्षा" में प्रथम स्थान

चित्र
 दक्षिण क्षेत्र एवं उदयपुर संभाग में कला आश्रम के विद्यार्थियों का "तबला एवं कत्थक नृत्य परीक्षा" में प्रथम स्थान  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भातखण्डे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ से आयोजित होने वाली तबला एवं कत्थक नृत्य परीक्षा 2023-24 में कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स, उदयपुर के छात्र-छात्राओं ने पूरे दक्षिणी क्षेत्र एवं उदयपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स, उदयपुर पूरे संभाग का एकमात्र संस्थान है, जहां पर भातखण्डे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ से आयोजित होने वाली परीक्षाएं होती है। भातखण्डे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ से आयोजित होने वाली तबला विशारद द्वितीय परीक्षा में अव्वल रहे कला आश्रम के छात्र मधुरम खत्री ने दक्षिण क्षेत्र में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया तथा कत्थक नृत्य परीक्षा में अव्वल रही कला आश्रम की छात्रा सुहानी जैन कत्थक नृत्य प्रथमा, दिव्यानी साहू कत्थक नृत्य मध्यमा, नीलू दीक्षित कत्थक नृत्य विशारद प्रथम, लीना दवे कत्थक नृत्य विशारद द्वितीय में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। भातखण्डे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की तबला एवं कत्थ...

आठ दिवसीय साधुमार्गी "उडान" शिविर का समापन - 342 बच्चो ने लिया भाग, धार्मिक प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई

चित्र
 आठ दिवसीय साधुमार्गी "उडान" शिविर का समापन - 342 बच्चो ने लिया भाग, धार्मिक प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई उदयपुर। साधुमार्गी जैन संघ द्वारा आयोजित आठ दिवसीय बाल संस्कार शिविर "उडान" का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ, बिते आठ दिवस में बच्चों के उडान शिविर को महासती अक्षीता श्री आदि ठाणा 4 महासतीयां जी का सुसान्निध्य प्राप्त हुआ। शिविर मे प्रतिदिन ज्ञान, ध्यान, संस्कार, मोटीवेशन, योग, स्वास्थ्य, आर्ट, क्राफ्ट आदि अनेक विषयों पर रुचीकर सेशन में बच्चों ने भाग लिया। साथ ही शिविर के अन्तिम दिवस बच्चों ने 80 से ज्यादा धार्मिक प्रोजेक्ट बनाकर लाए जिनकी ऐक्सीबेशन लगाई गई । सभी बच्चों व समाज से कई संघ सदस्यों ने शिविर स्थल पर एक्सीबेशन देखी , बच्चों की क्रीयात्मकता को देखकर सभी आश्चर्यचकित दिखे , बच्चो द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट बहुत ही प्रंशसनीय रहे। आठ दिवस में बच्चों के सिखे गए ज्ञान का एग्साम व फिडबेक लिया गया। शिविर के समापन समारौह आयोजित किया गया जिसमें साधुमार्गी जैन संघ , महिला समिति , समता युवा संघ , समता बहु मंडल सहित संघ के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सफल आयोजन की बधाई दी। बच...

उदयपुर के चार्वी व अतुल राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग के फाइनल में

चित्र
 उदयपुर के चार्वी व अतुल राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग के फाइनल में उदयपुर। पुणे के श्री शिव छत्रपति शिवाजी महाराज इंडोर स्टेडियम में चल रही चाइल्ड व कैडेट राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए उदयपुर की चार्वी जैन ने 7-9 आयु व 24 किग्रा भार वर्ग में अब तक हुए मुकाबलों में महाराष्ट्र की रंचाल विव्यवान को 4-2 से व ओडिशा के दिव्यांशी पांडा को 3-1 के स्कोर से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जिला सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि इसी प्रकार अतुल दक ने 13-15 आयु व 69 किग्रा भार वर्ग में तमिलनाडु के एस मोनिश को 7-4 स्कोर से व उत्तरप्रदेश के आरव गर्ग को 5-2 स्कोर से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दोनों ही खिलाड़ियों का फाइनल आज देर शाम तक होने की संभावना है। राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर, कानोड़ के निवासी गौरव कामरिया राजस्थान टीम के कोच के रूप में भाग ले रहे है।

कैलाश साहू बने साहू समाज के अध्यक्ष और महामंत्री कन्हैयालाल नैनावा बने

चित्र
 कैलाश साहू बने साहू समाज के अध्यक्ष और महामंत्री कन्हैयालाल नैनावा बने उदयपुर । समाज के संरक्षक नानालाल दशोरा ने बताया कि तैलिक साहू समाज पंच महासभा सेवा समिति उदयपुर की महासभा की मीटिंग नाड़ाखाड़ा स्थित समाज के नोहरे में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से एडवोकेट कैलाश साहू को अध्यक्ष तथा महामंत्री कन्हैयालाल नैनावा, कोषाध्यक्ष पिंटू नैनावा, उपाध्यक्ष विजय पांडियार, उपकोषाध्यक्ष अनिल मंगरुडिया, संसदीय मंत्री दिनेश दशोरा, मंत्री लोकेश पंचोली को निर्विरोध निर्वाचित किया गया उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। निर्विरोध निर्वाचन होने से 30 जून को होने वाले चुनाव भी निरस्त किये गये। संरक्षक द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। बैठक में श्रीमंडी की बैठक से देवकिशन मंडावलियां, भुवाणा बैठक से अंबालाल नैनवा, बलदेवजी की बैठक से शेखर दशोरा, मेवाड़ बैठक से जगदीश पंडियार, बेदला बैठक से घनश्याम बरदरवार, गंगाराम जी की बैठक से किशन डुंगरिया ,पाषर्द देवेंद्र साहू सहित सभी बैठको के 20-20 महासभा सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन श्याम मंगरौरा और मोहन मणडावलिया ने किया।

युगधारा की ऑनलाइन संगोष्ठी संपन्न

चित्र
 युगधारा की ऑनलाइन संगोष्ठी संपन्न उदयपुर । युगधारा की ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की गई। युगधारा की अध्यक्ष किरण बाला किरन की अध्यक्षता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्कर गुप्तेश्वर, विशिष्ट अतिथि कुमुद पोरवाल थी तथा संचालन महासचिव डॉ सिम्मी सिंह ने किया। धन्यवाद संस्थापक डॉ ज्योतिपुंज ने व्यक्त किया। गोष्ठी में शंकर लाल, छत्र छाजेड़ फक्कड़, सूर्य प्रकाश दीक्षित, पुष्कर गुप्तेश्वर, अद्विका शर्मा, रजनी शर्मा, डॉ विजयलक्ष्मी नैनावाटी, विमल महरिया मौज लोकेश चंद्र चौबीसा, डॉ प्रियंका भट्ट, डॉ शीतल श्रीमाली, कुमुद पुरोहित, मयूरा मेहता, डॉ विनीता राठौड़, घनश्याम आर्य, डॉ सिम्मी सिंह, श्याम मठपाल, किरण बाला किरन, डॉ रेखा महात्मा, शिवरतन तिवारी, प्रमोद सनाढ्य, चंद्रेश खत्री, प्रकाश तातेड़, प्रमिला शरद व्यास, डॉ राजकुमार राज अशोक जैन मंथन, मंगल कुमार जैन, रेनू देवपुरा, मीनाक्षी मीशांत, डॉ ज्योतिपुंज, पाखी जैन, पूनम भू, डॉ रेखा खराड़ी, दिनेश दीवाना, अमन लेखरा अमन, भवानी शंकर गौड़ , नाजिमा, नारायण सिंह राव निराकार, हेमलता दाधीच, मधु मनमौजी, डॉ गोपाल राज गोपाल, पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय, भावना प...

उदयपुर से आज रवाना हुआ पर्यावरण जनचेतना रथ

चित्र
 उदयपुर से आज रवाना हुआ पर्यावरण जनचेतना रथ उदयपुर। उदयपुर से ईज़ी फ्लेक्स पॉलीमर लिमिटेड उदयपुर एवं फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय पर्यावरण जन चेतना रथ यात्रा का शुभारंभ आज उदयपुर से प्रारम्भ हुआ जो 28 को पुष्कर पहंुचेगी। ईजी फ्लेक्स पॉलीमर लिमिटेड उदयपुर के प्रबंधक अशोक बोहरा व रथ कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ.ललित नारायण आमेटा ने बताया कि यह कार्यक्रम पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिंगल युज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंधन की पालना कर समाज को स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण में सहयोग हेतु अपील हेतु आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय मोबाइल वेन द्वारा जनजागृति कर एक वातावरण का निर्माण में उदयपुर से चित्तौड़ , भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर होते हुए पुष्कर पहुंच किया जाएगा। पुष्कर नगरपालिका परिसर में कार्यक्रम उपखंड अधिकारी (एसडीएम) निखिल कुमार पोद्दार एवं नगरपालिका अधिशाषी अभियंता बनवारी मीणा के सानिध्य में पर्यावरण चेतना रथ नगरपालिका परिसर से रथ पुष्कर शहर के विभिन्न चौराहा रेलवे फाटक ,चुंगी चौकी, कपालेश्वर चौराया ,ब्रह्म च...

गर्मी से बचाव हेतु निगम ने शुरू की एक और नई कवायद। सार्वजनिक स्थानों पर करवाई छाया पानी की सुविधा। शहरवासियों के साथ साथ मजदूर वर्ग को भी मिली राहत।

चित्र
 गर्मी से बचाव हेतु निगम ने शुरू की एक और नई कवायद। सार्वजनिक स्थानों पर करवाई छाया पानी की सुविधा। शहरवासियों के साथ साथ मजदूर वर्ग को भी मिली राहत। उदयपुर। नगर निगम उदयपुर ने शहर वासियों के साथ-साथ शहर में आने वाले मजदूर वर्ग के लिए गर्मी से बचाव हेतु एक को नहीं सार्थक पहल शुरू की है जिससे इस प्रचंड गर्मी में भी उन्हें राहत मिल सके।  नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि रविवार से शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर नई पहल शुरू करते हुए शहर वासियों के साथ-साथ वहां उपस्थित रहने वाले मजदूर वर्ग को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से टेंट लगाकर छाया एवं शुद्ध ठंडे पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। आयुक्त ने बताया कि शहर में उदियापोल बस स्टेण्ड, सिटी रेल्वे स्टेशन, हाथीपोल चौराहा, पहाडी बस स्टैंड, आरसीए कॉलेज के बाहर सुरजपोल, सवीना लेबर चौराहा, सुभाष चौराहा मल्लाह तलाई, पारस चौराहा आदि आठ स्थानों पर 15 फीट लंबाई व चौड़ाई के टेंट लगाकर वहां खड़े रहने के लिए छाया और शीतल जल की व्यवस्था कराई गई है जिससे प्रचंड गर्मी में भी शहर वासियों से राहत मिल सके, इसके अलावा निगम के सभी सेक्टर...

अवैध शराब परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, 20 कार्टून अवैध शराब जब्त

चित्र
 अवैध शराब परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, 20 कार्टून अवैध शराब जब्त  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। टीडी थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके 20 कार्टून अवैध शराब एवं मारुति वैन कर जब्त कर ली है।  जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपाल स्वरुप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं गजेन्द्र सिंह राव वृत्ताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में फैलीराम थानाधिकारी, टीडी मय टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एक मारुती वैन नम्बर आरजे 27 यूबी 8239 में अवैध शराब बीयर के 20 कार्टून परिवहन करते हुये अभियुक्त राजेन्द्र पिता बंशी लाल निवासी कनकपुरा पुलिस थाना परसाद जिला सलूम्बर को गिरफ्तार किया जाकर अवैध शराब बीयर के 20 कार्टून एवं मारुती वेन को जब्त कर प्रकरण संख्या 102/2024 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

सुविवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 28 विषयों के 1725 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

चित्र
 सुविवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा  28 विषयों के 1725 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा  उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा 'रीट-2024' रविवार को शहर के 6 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित हुई। इसमें 1725 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के निर्देशन में मानविकी, सामाजिक विज्ञान, विधि, विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन सहित सभी संकायों के 28 विषयों में पीएचडी प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें 1725 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जो कि कुल पंजीकरण संख्या का 54.5 प्रतिशत रहा l   डीन पी.जी. स्टडीज प्रो आरती प्रसाद और रीट के संयोजक प्रो बी.एल. वर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के संघटक विज्ञान महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, गुरु नानक गर्ल्स पीजी कॉलेज एवं राजस्थान विद्यापीठ केंद्र पर परीक्षा का शांतिपूर्वक आयोजन हुआ l उक्त परीक्षा के लिए 28 विषयों के लगभग 3200 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। प्रत्येक विषय के विद्यार...

बाग की ढाणी में आग लगने से एक भैंस और एक पाडी जलकर मरी, तथा दो सो मण कडब जलकर हुई राख

चित्र
 बाग की ढाणी में आग लगने से एक भैंस और एक पाडी जलकर मरी, तथा दो सो मण कडब जलकर हुई राख पाटन।डाबला रोड पर स्थित बाग की ढाणी में रोड पर खड़ी विलायती बबुल में आग लगने से वहां पर रखी दो सो मण कडब में आग लग गई तथा आग की लपटों से छीतरमल एवं रामनिवास गुर्जर के घर में बंधीं भैंस और पाडी जल कर मर गई, एक भैंस और आग की लपटों में झुलस जाने से मरने की स्थिति में है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला। भरी दोपहर में भगवान सूर्य है आसमान से आग बरसा रहे थे ऐसे में ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है। बता दें इस वक्त आसमान से आग बरस रही है ऐसे में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अगर कहीं कोई जलती हुई बीड़ी फैंक दी होगी जिसके चलते ही यह हादसा घटा है। ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल के पूर्व सरपंच शिवचरण बावता ने बताया कि इन दिनों बहुत तेज धूप गिर रही है तथा पाटन वाटी क्षेत्र का तापमान भी 45 डिग्री चल रहा है। ऐसे में रोड भी सुनसान रहते हैं, मानो क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हो ।प्रशासन को चाहिए की रोड़ों पर पानी का छिड़काव का कार्य शुरू करें जिससे आम जन को राहत मिल सके।

जिला स्तरीय कौशल विकास शिविर में अनेक हुनर सीकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं बालक बालिकाएं

चित्र
 जिला स्तरीय कौशल विकास शिविर में अनेक हुनर सीकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं बालक बालिकाएं शिक्षाविदों एवं गणमान्य नागरिको ने किया शिविर का अवलोकन 1972 से भारत स्काउट गाइड का सराहनीय प्रयास राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सांवली रोड सीकर के तत्वधान में 1972 से लगातार बालक बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास अभिरुचि शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत लाखों बालक वाले गांव महिलाओं को रोजगार की ओर अग्रसर किया गया है इसी क्रम में जिला स्तरीय कौशल विकास, अभिरुचि हस्तकला एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर पी एम श्री में चयनित राधा कृष्ण मारू राज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में 17 मई से 23 जून तक संचालित किया जा रहा है सीकर के गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षाविदों ने शिविर का अवलोकन किया और प्रसन्नता व्यक्ति इस अवसर पर शिक्षाविद दयाराम मेहरिया ,चैन सिंह आर्य भीवाराम, राकेश गढ़वाल, मांगीलाल शर्मा, पी एस जाट, सहित अनेक शिक्षाविदों ने बालक बालिकाओं द्वारा किए जारी कार्यों को व प्रदर्शनी को दिखा और सराहना की ।  जिसमें विभिन्न प्रकार के हुनर...

दूरदर्शी विचारों की श्रेष्ठ महिला थी रानी अहिल्याबाई- गार्गी रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई.

चित्र
 दूरदर्शी विचारों की श्रेष्ठ महिला थी रानी अहिल्याबाई- गार्गी रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई. बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला महिला समन्वय के तत्वाधान में न्याय प्रिय एवं दूरदर्शी विचारों की श्रेष्ठ महिला रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. वक्ताओं ने रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन प्रसंग पर अपने विचार प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गार्गी बुलबुल (प्राचार्या गिंदो देवी महिला महाविद्यालय). विशिष्ट अतिथि कृष्णा शर्मा( विस्तारिका राष्ट्र सेविका समिति बरेली) अध्यक्ष सुनील कुमार (विभाग संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं) द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.  मुख्य वक्ता गार्गी बुलबुल ने कहा, रानी अहिल्याबाई अद्भुत दूरदर्शी विचारों की श्रेष्ठ महिला थी. वे नारी अधिकारों और महिला सशक्तिकरण की प्रबल समर्थक थी. उन्होंने भगवान शिव को समर्पित सोमनाथ के शिव मंदिर सहित अनेकों मंदिरों का जीर्णोद्धार करा कर सनातन धर्म को...

धर्मशास्त्रीय वचनों की अवज्ञा कहें, अजानता कहें या मतैक्यता का अभाव कहें पर इस वर्ष भारतवर्ष में बड़ी दीपावली (लक्ष्मी पूजा) दो दिन मनायी जाएगी।

चित्र
 . 🌹🌹 विनम्र अनुरोध 🌹🌹 धर्मशास्त्रीय वचनों की अवज्ञा कहें, अजानता कहें या मतैक्यता का अभाव कहें पर इस वर्ष भारतवर्ष में बड़ी दीपावली (लक्ष्मी पूजा) दो दिन मनायी जाएगी। 31 अक्टूबर गुरुवार और 01 नवम्बर शुक्रवार                         और हां  यदि मतैक्यता नहीं बनी तो अगले वर्ष भी बड़ी दीपावली (लक्ष्मी पूजा) दो दिन ही मनाएगा भारतवर्ष। 20 अक्टूबर सोमवार और 21 अक्टूबर मंगलवार             *संहति सर्वार्थ साधिका*             सबको सन्मति दे भगवान    🌹वन्दे महापुरुष ते चरणारविन्दम् 🌹                 पं. कौशल दत्त शर्मा               नीमकाथाना राजस्थान