संदेश

अगस्त 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज 12 अगस्त 2025 को उदयपुर फाइल फिल्म बीकानेर में सिनेमाघर में प्रदर्शित**

चित्र
 ***आज 12 अगस्त 2025 को उदयपुर फाइल फिल्म बीकानेर में सिनेमाघर में   प्रदर्शित**** उदयपुर फाइन फाइन फिल्म जो की सत्यता की घटना पर आधारित है ,,और निर्मित हुई है। हम सब के रोंगटे खड़े कर देने वाली वर्तमान अतीत को प्रतीत करने वाली हिंदुओं की एकता को एकजुट करने वाली सच्ची घटना से रूबरू कराने वाली फिल्म उदयपुर फाइल्स को बीकानेर के सिने मैजिक सिनेमा हॉल में प्रदर्शित करने के लिए युवाओं को सेवा समिति बीकानेर की टीम के द्वारा ज्ञापन दिया ,की फिल्म को आज आपके सिनेमा हॉल में लगाया जाए ।कुछ देर सिनेमा हॉल के प्रबंधक एवं उच्च अधिकारियों के बीच तीखीं नोक झोक के बाद सिनेमा हॉल के प्रबंध क ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर,, हमें लिखित में आश्वासन दिया,, कि आज दिनांक 12 अगस्त 2025 मंगलवार को तीन से 6:00 तक लगेगी,, वह आगामी दिनों में हम सबको हिंदुत्व की एकता दिखानी है ।और हर नौजवान युवा को उदयपुर फिल्म के प्रति जागरूक करना है । हम सबको फिल्म जाकर देखकर आनी है ।और यह निरंतर हाल ही में लगी रहे... एक महीने तक ।।।     हम सब हिंदुओं को एकता की अलख जगानी है सबको जागरूक करना है ।तो...

आदिवासी एवं जनजाति की छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया

चित्र
 आदिवासी एवं जनजाति की छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया           राकेश जैन राजस्थान  उदयपुर के राजकीय जनजाति छात्रावास में आयोजित किया गया जिसमें जनजाति  विकास उनकी कल्याण और उनके अधिकारों पर और सरकार द्वारा उनके संरक्षण और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा की गाइडलाइन के अनुसार आदिवासियों के संरक्षण और उनके अधिकारों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 पर विषय पर बालिकाओं को जागरूक किया गया राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता ने विस्तार से बालिकाओं को विधिक कानूनी जानकारी और  जीवन में आगे बढ़कर किस तरह सफलता पानी चाहिए उस पर फोकस किया विशेष शिविर में 200 की लगभग छात्राओं ने भाग लिया सौरभ गुप्ता ने बालिकाओं से आह्वान किया कि वह बड़े सपने देखे और उसके अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करें ताकि जीवन में अपने पैरों पर खड़े होकर हम हमारा सपना पूरा कर सके अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद छात्रावास की सुपरिंटेंडेंट नीति मीणा ने दिया ||

स्नेह मिलन कार्यक्रम में मिले पुराने साथी झामेश्वर महादेव का किया अभिषेक

चित्र
 स्नेह मिलन कार्यक्रम में मिले पुराने साथी झामेश्वर महादेव का किया अभिषेक   राकेश जैन राजस्थान उदयपुर। आरएसएमएमबी वेलफेयर सोसायटी का स्नेह मिलन कार्यक्रम झामेश्वर महादेव में रखा गया। चुन्नीलाल लाल पूर्बिया ने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम में उदयपुर, जयपुर व बीकानेर संभाग के सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया। मुख्य पंडित मनीष श्रीमाली ने पांच सहयोगी पंडित के साथ ने विधी विधान से मन्त्रोपचार के साथ झामेश्वर महादेव जलाभिषेक कर पुजा अर्चना की। जलाभिषेक के बाद यज्ञ किया गया। जिसमें सभी सदस्यों को सपरिवार यजमान बनने का मौका मिला।यज्ञ में सभी के सुख समृद्धि व निरोग की कामना की गई। सभी अपनी यादों को ताजा किया। कई साथियों ने धार्मिक भजन कीर्तन से लोगों का मन बहलाया। तो कुछ ने अपने अंदाज में चुटकले सुना कर खुब हंसाता। दिनेश माली ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से नई ऊर्जा का संचार होता होता हैं। आपस में अपनत्व नजर आता है और जीवन में नई उमंग जागृत होती हैं। समिति अध्यक्ष एल सी जोशी ने सभी बाहर से आए साथियों को उपरणा ओढ़ाकर कर स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष एल सी जोशी, वरिष्ठ उपाध...

न्नव पद भारकार्य ग्रहण करने पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुर्जर का अंबेडकर संगठन ने किया स्वागत अभिनंदन

चित्र
 न्नव पद भारकार्य ग्रहण करने पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुर्जर का अंबेडकर संगठन ने किया स्वागत अभिनंदन जमनेश आमेट मावली उदयपुर राजस्थान मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ए सी बी ओ प्रथम सुखलाल गुर्जर द्वारा नव पदभार कार्य ग्रहण करने पर  प्रदेश संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेशकुमार देशबंधु के नेतृत्व में मेवाड़ी साफा तिलक ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मेघवाल ने आभार जताते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया प्रदेश सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि सुख लाल गुजर पूर्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दासगुड़ा तहसील धरियावद जिला प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य पद से मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय मावली में ए सी बी ओ का पदभार ग्रहण करने पर संगठन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया नव नियुक्त ए सी बी ई ओ सुखलाल गुर्जर द्वारा सभी राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए जो भी आने वाली शिक्षक समस्या है उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा इस ...

सारथी यूथ फाउंडेशन ने दिव्यांगजन बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर मनाया रक्षाबंधन

चित्र
 सारथी यूथ फाउंडेशन ने दिव्यांगजन बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर मनाया रक्षाबंधन   सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की संजीवनी दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र मे दिव्यांगजन बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर सेवा दिवस मनाया व सभी बच्चों व केन्द्र के सभी सदस्यों को राखी बांध कर रक्षाबंधन की खुशियां बांटी। फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया फाउंडेशन द्बारा पिछले 3-4 सालों से लगातार महिने की 5 से 7 गौसेवा, संतो की सेवा, पक्षी सेवा, वानर सेवा, वृद्वजनो की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित, दिव्यांगजन बच्चों की सेवा, वस्त्रदान, आदि अलग अलग क्षेत्र मे जाकर सेवा कार्य किए रहे हैं सुराणा ने बताया की संजीवनी दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र मे बच्चों को शिक्षा, चिकित्सा के साथ बच्चों को अच्छे से रहना खाना, पीना कैसे करते है सब सिखाया जाता है बच्चों को घर से केन्द्र लाने ले जाने की सुविधा भी दी जाती है संजीवनी दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र के संचालक रामस्वरूप प्रजापत महेन्द्र सिंह, शानू, मोनू कुमार गुप्ता, कुसुम ने फाउंडेशन के ...

विधवा परित्यक्ता जनजाति महिलाएं पहुंची लवीना संस्थान के द्वार

चित्र
 विधवा परित्यक्ता जनजाति महिलाएं पहुंची लवीना संस्थान के द्वार तीस जनजाति महिलाओं ने पूर्बिया को बताई अपनी पीड़ा विशाखा व्यास//राजस्थान/उदयपुर शहर से चालीस किलोमीटर दूर नला व पाड़ला की विधवा व परित्यक्ता जनजाति महिलाएं टेक्सी से लवीना विकास सेवा संस्थान के द्वार पहुची और अपना दुखड़ा सुनाया,तब संस्थान निदेशक पूर्बिया भावविभोर हुए और संस्थान निदेशक पूर्बिया ने तीस जनजाति विधवा,परित्यक्ता महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उच्च अधिकारियों से शीघ्र समाधान कराने हेतु आशवस्त किया गया।अगर फिर भी समाधान नहीं हुआ तो उनकी संस्थान स्वयं इनकी पालनहार बनेगी।

हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा की कार्रवाई विभिन्न बाजारों में सड़क और बरामदे से हटाए अस्थाई अतिक्रमण

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा की कार्रवाई विभिन्न बाजारों में सड़क और बरामदे से हटाए अस्थाई अतिक्रमण  चार ट्रक सामान किया जब्त हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने की कार्रवाई सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन, गुर्जर की थड़ी, स्वेज फार्म, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जलमहल, आमेर रोड, जलमहल चौपाटी, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल सहित 45 से अधिक स्थानों से हटाए गए अस्थाई अतिक्रमण

तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का दिया सन्देश

चित्र
 **तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का दिया सन्देश **  जकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेटा अलवर मे प्रधानाचार्य संगीता गौड़ के नेतृत्व मे विद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं ने मिलकर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा रैली निकाल कर लोगों को अपने अपने घरों मे तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित किया। प्रधानाचार्य संगीता गौड़ ने बताया की हमारी आजादी के पीछे ना जाने कितने लोगों ने इस तिरंगे की आन बान शान के लिये अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।  अनगिनत लोग इस तिरंगे की  रक्षा के लिये हॅसते हॅसते शहीद हो गये। हमारा कर्तव्य है की हमे भी अपने इस तिरंगे की रक्षा के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। प्रधानाचार्य संगीता गौड़ के मार्गदर्शन मे तिरंगा रैली का कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा। सभी लोगों ने इस रैली की बहुत तारीफ की ओर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में श्रेष्ठ रैंक प्राप्त करने पर डॉक्टर पंकज यादव ने जताया आभार

चित्र
 *मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में श्रेष्ठ रैंक  प्राप्त करने पर डॉक्टर पंकज यादव ने जताया आभार ****** खेतड़ी :-राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ ने संपूर्ण प्रदेश स्तरीय स्टोर रैंकिंग में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर पंकज यादव ने टीम के समर्पण और मेहनत की सराहना की है।  डॉक्टर यादव ने बताया कि इस सफलता में फार्मासिस्ट के के सैनी और कंप्यूटर ऑपरेटर राम सिंह यादव का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीना से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोर में दवाओं की उपलब्धता निरंतर बनी हुई है । जिससे मरीजों को समय पर निशुल्क दवाई मिल जाए मिल जाती है । इसका सीधा लाभ ने केवल स्थानीय लोगों को बल्कि दूसरे राज्यों के मरीजों को भी मिल रहा है ।  उन्होंने आगे कहा, कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ को इससे पहले भी उनके उसके उत्कृष्ट कार्यो के लिए कई बार जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में मरीजों की स...

नगर निगम हेरिटेज जयपुर * शासन सचिव ने ली निगम हेरिटेज में समीक्षा बैठक

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर  * शासन सचिव ने ली निगम हेरिटेज में समीक्षा बैठक *  *निगम अधिकारी सफाई व्यवस्था को रखें प्राथमिकता पर, वर्ष भर युद्ध स्तर पर चले सफाई अभियान - शासन सचिव रवि जैन* जयपुर, 12 अगस्त । स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव श्री रवि जैन ने मंगलवार को नगर निगम हेरिटेज जयपुर के मुख्यालय में निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान शासन सचिव श्री रवि ने संपर्क पोर्टल और अन्य ऑनलाइन पोर्टल पर पेंडिंग कार्यों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान श्री जैन ने कहा कि सफाई व्यवस्था हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए, जिस तरह हम स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान गंदगी हटाने और सफाई में विशेष फोकस रखते है, ऐसा ही जज्बा सालभर होना चाहिए। युद्धस्तर पर लगातार सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए। समीक्षा बैठक से पहले नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल ने स्वायत्त शासन सचिव श्री रवि जैन का स्वागत किया और निगम की ओर किए जा रहे कार्यों से अवगत भी कराया।  *एक भी पट्टा ऑफलाइन जारी नहीं हो, जोन उपायुक्त त्वरित गति से सभी आवेदन पत्र को करें ऑनलाइन - श्री जै...

भारत स्काउट गाइड कर रहे हैं परेड का अभ्यास

चित्र
 भारत स्काउट गाइड कर रहे हैं परेड का अभ्यास राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान  में  जिला स्टेडियम पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले जिला  स्तरीय कार्यक्रम पूर्व अभ्यास में स्काउट गाइड परेड का शानदार अभ्यास कर रहे हैं। परेड में बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर,  सीकर के नेतृत्व में बी आर अंबेडकर राजकीय छात्रावास समाज कल्याण विभाग के पास सीकर, श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राधाकृष्णपुरा, पन्नालाल चितलागिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के स्काउट व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोड,सीकर, पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर की गाइड तैयारी कर रहे हैं । मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ओम प्रकाश रेगर ,सुनीता, देवीलाल जाट,कविता सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

हरियालो राजस्थान एवं पंडित श्रीराम बाजपेई के जन्म दिवस पर जिले भर में पौधारोपण

चित्र
 हरियालो राजस्थान एवं पंडित श्रीराम बाजपेई के जन्म दिवस पर जिले भर में पौधारोपण  एक पेड़ मां के नाम महा अभियान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के प्रावधान में हरियालो राजस्थान एवं स्काउटिंग के प्रणेता पंडित श्रीराम बाजपेई जन्मदिवस पर आज जिला सीकर क्षेत्र में  स्काउट गाइड में पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम इको क्लब सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ आज 11 अगस्त को 11:00 बजे पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राज के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के प्रांगण में  मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर सीकर,  राकेश लाटा एडीपीसी समसा, विक्रम सिंह शेखावत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा, सीकर,  मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष सीकर , रामेश्वर बिजारणिया एपीसी समशा के आतिथ्य में आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों द्वारा नींबू,मौसमी, अमरूद, आवला के पौधे लगाकर किया  इस अवसर पर विभिन्न पर्यावरण शिक्षा ...

थोई पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,भाई पर तलवार से हमला करने वाला नंद राम मीणा गिरफ्तार**

चित्र
 *थोई पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,भाई पर तलवार से हमला करने वाला नंद  राम मीणा गिरफ्तार** **** सीकर पुलिस अधीक्षक , प्रवीण नायक नुनावत  के निर्देशों पर थोई पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। राय सिंह की ढाणी में 11 अगस्त 2025 को अपने सगे भाई ओमप्रकाश पर तलवार से जानलेवा हमला करने वाले नंदराम मीणा को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया । जमीनी विवाद के चलते नंदराम ने यह हमला किया था। पुलिस ने घायल ओम प्रकाश का इलाज करवाया था। और आरोपी नंदराम मीना से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है। यह कार्यवाही थोई थाना अधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई । रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडियाकर्मियों::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह  शेखावत।

रैवासा स्वामी राघवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का करेंगे लोकार्पण विशिष्ट अतिथि आने शुरू***

चित्र
 *रैवासा स्वामी राघवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का करेंगे लोकार्पण विशिष्ट अतिथि आने शुरू*** ** सीकर के निकट रैवासा धाम जो की लगभग हजारों वर्ष पुराना है। जहां जानकी नाथ जी प्राचीन काल से का मंदिर है और संस्कृत विद्यालय जो भी आदिकाल से वहां शास्त्री की शिक्षा दी जाती रही है। और रैवासा कें पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी ने इस विद्यालय को अपने जीवन काल में रैवासा, सीकर में रहकर इस संस्कृत विद्यालय को जीवंत रखा। आपका अनुपम योगदान  भी रहा  ।। तथा इसका प्रचार प्रसार करके ,जिससे अधिक से अधिक संस्कृत का ज्ञान सभी को मिले। यह उनका व्यक्तित्व ही था।। और उनका इसके प्रति बहुत लगाव था।और स्वामी राघवाचार्य जी ने अपनी मृत्यु से पूर्व ही आगामी महंत की घोषणा कर दी थी जो कि अभी वर्तमान में है  ,,, श्री श्री श्री राजेंद्र दास जी मलूक पीठाधीश्वर के नाम से देश-विदेश में विख्यात है।  अब उनकी मूर्ति प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का लोकार्पण करने हेतु आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत तथा देश भर के संत महंत महान और कथावाचकों का सीकर आना आरंभ हो चुका । रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़...

हेरिटेज निगम की ओर से निकाली गई हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता वाहन रैली

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  हर घर तिरंगा रैली अभियान आज हेरिटेज निगम की ओर से निकाली गई हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता वाहन रैली  हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर स्वास्थ्य शाखा ने जलमहल से आमेर तक निकाली रैली उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा के नेतृत्व में वाहन रैली से दिया गया स्वच्छता का संदेश मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वच्छता प्रहरियों ने लिया भाग हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के साथ देशभक्ति और स्वच्छता के लगाए गए नारे

राजस्थान पशु पालन विभाग के काले कारनामों का जिम्मेदार// बनाम// फिर भी 12 बर्षों से पेंशन भुगतान क्यों नहीं ?

चित्र
 राजस्थान पशु पालन विभाग के काले कारनामों का जिम्मेदार// बनाम// फिर भी 12 बर्षों से पेंशन भुगतान क्यों नहीं  ? ? -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! पशु पालन विभाग में शासन और प्रशासन में किसी  कर्मचारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है  ?? पड़ता है तो भुक्त भोगी कर्मचारी पर ही पड़ता है! विभागों में *kind killing* तो  जाना जाता है परंतु जीते जी किसी को, किसी भी बहाने से वेतन,भत्ते रोक कर स्वेच्छा से अनुपस्थित दर्शित कर *Death of Warrant* में सेवा से प्रथक कर दिया जाता है! दोषी कोर्ट/हाई कोर्ट में जाकर वकीलों से मिले रहते हैं?? क्योंकि वह दोषी होते हैं? अभी पूर्व में पशु पालन विभाग में कर्मचारी रहे , वरिष्ठ पत्रकार को इनके काले सच का गहराई तक ज्ञान है?? किसी कर्मचारी ने 23 वर्ष तक लगातार कार्य किया और आपने झूठे आरोप लगा कर, खुद ही अपने आप सिद्ध कर लिये, चाहे सभी गलत मानसिकता के तहत् किये गए हैं  ??? ड्यूटी पर रह कर,विभागीय कार्य किये जाने पर भी वेतन आहरण और वितरण अधिकारियों और विभागीय संशोधित आदेश जारी कर वेतन भुगतान नियमानुसार नहीं करना दंडनीय नहीं है क्या ?? अभी तक विभाग ...

रेल मदद’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 24 मिनट में*

 *‘‘रेल मदद’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 24 मिनट में* *शिकायतों के निपटान समय में पूरे भारतीय रेलवे स्तर द्वितीय स्थान पर* यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा के साथ ही सफर के दौरान हर मुश्किल एवम शिकायत का निदान करने के लिए रेलवे तत्पर है। इस हेतु रेलवे द्वारा ‘‘रेल मदद’ पोर्टल/एप्प पर 24X7 रेल यात्रियों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे रेल मदद पर प्राप्त शिकायतों का समाधान 24 मिनट में कर संपूर्ण भारतीय रेल में दूसरे स्थान पर है।     उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 की तरह शिकायत व सुझाव के सभी माध्यमों  जैसे X ( ट्विटर), फेसबुक, रेलवन ऐप आदि को ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल व उसके एप में समायोजित किया है। इस पोर्टल पर रेलवे सम्बन्धित सुझाव को भी स्वीकार किया जाता है। यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में रेल मदद पोर्टल व एप्प भी एक सराहनीय कदम है।   भारतीय रेलवे ‘‘रेल मदद’ (MADAD- Mo...