जयपुर दिनांक 13-8-2025 वुघवारRNINo2015/RAJHIN65738
संदेश
अगस्त 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
हरियालो राजस्थान एवं पंडित श्रीराम बाजपेई के जन्म दिवस पर जिले भर में पौधारोपण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

हरियालो राजस्थान एवं पंडित श्रीराम बाजपेई के जन्म दिवस पर जिले भर में पौधारोपण एक पेड़ मां के नाम महा अभियान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के प्रावधान में हरियालो राजस्थान एवं स्काउटिंग के प्रणेता पंडित श्रीराम बाजपेई जन्मदिवस पर आज जिला सीकर क्षेत्र में स्काउट गाइड में पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम इको क्लब सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ आज 11 अगस्त को 11:00 बजे पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राज के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के प्रांगण में मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर सीकर, राकेश लाटा एडीपीसी समसा, विक्रम सिंह शेखावत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा, सीकर, मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष सीकर , रामेश्वर बिजारणिया एपीसी समशा के आतिथ्य में आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों द्वारा नींबू,मौसमी, अमरूद, आवला के पौधे लगाकर किया इस अवसर पर विभिन्न पर्यावरण शिक्षा ...
थोई पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,भाई पर तलवार से हमला करने वाला नंद राम मीणा गिरफ्तार**
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

*थोई पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,भाई पर तलवार से हमला करने वाला नंद राम मीणा गिरफ्तार** **** सीकर पुलिस अधीक्षक , प्रवीण नायक नुनावत के निर्देशों पर थोई पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। राय सिंह की ढाणी में 11 अगस्त 2025 को अपने सगे भाई ओमप्रकाश पर तलवार से जानलेवा हमला करने वाले नंदराम मीणा को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया । जमीनी विवाद के चलते नंदराम ने यह हमला किया था। पुलिस ने घायल ओम प्रकाश का इलाज करवाया था। और आरोपी नंदराम मीना से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है। यह कार्यवाही थोई थाना अधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई । रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडियाकर्मियों::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत।
रैवासा स्वामी राघवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का करेंगे लोकार्पण विशिष्ट अतिथि आने शुरू***
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

*रैवासा स्वामी राघवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का करेंगे लोकार्पण विशिष्ट अतिथि आने शुरू*** ** सीकर के निकट रैवासा धाम जो की लगभग हजारों वर्ष पुराना है। जहां जानकी नाथ जी प्राचीन काल से का मंदिर है और संस्कृत विद्यालय जो भी आदिकाल से वहां शास्त्री की शिक्षा दी जाती रही है। और रैवासा कें पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी ने इस विद्यालय को अपने जीवन काल में रैवासा, सीकर में रहकर इस संस्कृत विद्यालय को जीवंत रखा। आपका अनुपम योगदान भी रहा ।। तथा इसका प्रचार प्रसार करके ,जिससे अधिक से अधिक संस्कृत का ज्ञान सभी को मिले। यह उनका व्यक्तित्व ही था।। और उनका इसके प्रति बहुत लगाव था।और स्वामी राघवाचार्य जी ने अपनी मृत्यु से पूर्व ही आगामी महंत की घोषणा कर दी थी जो कि अभी वर्तमान में है ,,, श्री श्री श्री राजेंद्र दास जी मलूक पीठाधीश्वर के नाम से देश-विदेश में विख्यात है। अब उनकी मूर्ति प्रतिमा का अनावरण और गुरुकुल भवन का लोकार्पण करने हेतु आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत तथा देश भर के संत महंत महान और कथावाचकों का सीकर आना आरंभ हो चुका । रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़...
हेरिटेज निगम की ओर से निकाली गई हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता वाहन रैली
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर हर घर तिरंगा रैली अभियान आज हेरिटेज निगम की ओर से निकाली गई हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता वाहन रैली हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर स्वास्थ्य शाखा ने जलमहल से आमेर तक निकाली रैली उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा के नेतृत्व में वाहन रैली से दिया गया स्वच्छता का संदेश मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वच्छता प्रहरियों ने लिया भाग हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के साथ देशभक्ति और स्वच्छता के लगाए गए नारे
राजस्थान पशु पालन विभाग के काले कारनामों का जिम्मेदार// बनाम// फिर भी 12 बर्षों से पेंशन भुगतान क्यों नहीं ?
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

राजस्थान पशु पालन विभाग के काले कारनामों का जिम्मेदार// बनाम// फिर भी 12 बर्षों से पेंशन भुगतान क्यों नहीं ? ? -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! पशु पालन विभाग में शासन और प्रशासन में किसी कर्मचारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है ?? पड़ता है तो भुक्त भोगी कर्मचारी पर ही पड़ता है! विभागों में *kind killing* तो जाना जाता है परंतु जीते जी किसी को, किसी भी बहाने से वेतन,भत्ते रोक कर स्वेच्छा से अनुपस्थित दर्शित कर *Death of Warrant* में सेवा से प्रथक कर दिया जाता है! दोषी कोर्ट/हाई कोर्ट में जाकर वकीलों से मिले रहते हैं?? क्योंकि वह दोषी होते हैं? अभी पूर्व में पशु पालन विभाग में कर्मचारी रहे , वरिष्ठ पत्रकार को इनके काले सच का गहराई तक ज्ञान है?? किसी कर्मचारी ने 23 वर्ष तक लगातार कार्य किया और आपने झूठे आरोप लगा कर, खुद ही अपने आप सिद्ध कर लिये, चाहे सभी गलत मानसिकता के तहत् किये गए हैं ??? ड्यूटी पर रह कर,विभागीय कार्य किये जाने पर भी वेतन आहरण और वितरण अधिकारियों और विभागीय संशोधित आदेश जारी कर वेतन भुगतान नियमानुसार नहीं करना दंडनीय नहीं है क्या ?? अभी तक विभाग ...
रेल मदद’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 24 मिनट में*
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
*‘‘रेल मदद’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 24 मिनट में* *शिकायतों के निपटान समय में पूरे भारतीय रेलवे स्तर द्वितीय स्थान पर* यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा के साथ ही सफर के दौरान हर मुश्किल एवम शिकायत का निदान करने के लिए रेलवे तत्पर है। इस हेतु रेलवे द्वारा ‘‘रेल मदद’ पोर्टल/एप्प पर 24X7 रेल यात्रियों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे रेल मदद पर प्राप्त शिकायतों का समाधान 24 मिनट में कर संपूर्ण भारतीय रेल में दूसरे स्थान पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 की तरह शिकायत व सुझाव के सभी माध्यमों जैसे X ( ट्विटर), फेसबुक, रेलवन ऐप आदि को ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल व उसके एप में समायोजित किया है। इस पोर्टल पर रेलवे सम्बन्धित सुझाव को भी स्वीकार किया जाता है। यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में रेल मदद पोर्टल व एप्प भी एक सराहनीय कदम है। भारतीय रेलवे ‘‘रेल मदद’ (MADAD- Mo...