संदेश

नवंबर 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक ने किया चमत्कार कैंसर के मरीज को किया कैंसर मुक्त

चित्र
 जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक में हाल ही में एक ऐसा चमत्कारिक मामला सामने आया है जिसमें यह साबित कर दिया कि आशा और सही उपचार से कोई भी असंभव काम संभव हो सकता है एक महिला रोगी नाम नर्बदा देवी उम्र 60 वर्ष को सितंबर 2024 को लास्ट स्टेज फेफड़े का कैंसर बताया गया था उनके डॉक्टरों ने स्पष्ट कह दिया था कि उनके जीवन में केवल तीन से चार महीने ही शेष है पूरा परिवार टूट चुका था और उम्मीद की आखिरी किरण भी जैसे बुझ चुकी थी इसी बीच इनको किसी ने जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक के बारे में बताया तथा इन्होंने यहां संपर्क किया वहां डॉक्टर आकाश शर्मा ने रोगी की स्थिति को  समझ कर व्यक्तिगत रूप से उपचार शुरू किया धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में चमत्कारिक सुधार होने लगा इस वर्ष उनकी वापस कैंसर की जांच कराई जिसमें आज 1 साल बाद वही मरीज ने केवल कैंसर फ्री है बल्कि पूरी तरह स्वस्थ जीवन जी रही है यह सिर्फ उपचार की सफलता नहीं बल्कि विश्वास समर्पण और होम्योपैथिक की शक्ति का प्रमाण है  जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक के निदेशक डॉक्टर आकाश शर्मा का कहना है कि हम हर मरीज को सिर्फ बीमारी नहीं बल्कि एक व्यक्त...

न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से की भेंट

चित्र
 न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से की भेंट उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सिटी पैलेस संग्रहालय, उदयपुर में आयोजित ‘द मेट – इमेजिंग, एजुकेशन एंड कंज़र्वेशन’ कार्यशाला के तहत मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, न्यूयॉर्क के प्रतिनिधिमंडल ने महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फ़ाउंडेशन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भेंट की। इस अवसर पर दल ने शिक्षा, संरक्षण, चित्रकला, फोटोग्राफी तथा संग्रहालय प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। 10 से 14 नवम्बर तक चल रही यह कार्यशाला महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फ़ाउंडेशन और मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का उद्देश्य सिटी पैलेस संग्रहालय में प्रदर्शित वस्तुओं एवं चित्रों के रख-रखाव, संरक्षण और प्रदर्शन से जुड़ी नवीन तकनीकों एवं प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करना है, ताकि भविष्य में संग्रहालय को और अधिक समृद्ध, आधुनिक एवं आगंतुकों के लिए अनुभवपरक बनाया जा सके। कार्यशाला के दौरान मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ...

तोदी महाविद्यालय के 2 रोवर्स व एक रेंजर का हुआ चयन

चित्र
 *तोदी महाविद्यालय के 2 रोवर्स व एक रेंजर का हुआ चयन ।*  लक्ष्मणगढ़ 13 नवंबर। स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत व रोवर लीडर डॉ. जितेंद्र कांटिया ने बताया कि महाविद्यालय से रोवर्स व रेंजर का राष्ट्रीय डायमंड जंबूरी में चयन हुआ है जो महाविद्यालय एवं संपूर्ण सीकर जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले से तोदी महाविद्यालय के दो रोवर्स आशीष शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा व राजेश सिंह पुत्र  गिरधारी सिंह तथा एक रेंजर मोनिका जांगिड़ पुत्री  परमेश्वरलाल जांगिड़ को सर्विस रोवर्स व रेंजर के रूप में चयनित किया गया। चयनित रोवर्स व रेंजर पूर्व में राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।

स्काउट गाइड रैली का आयोजन

चित्र
 स्काउट गाइड रैली का आयोजन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड उदयपुर द विजन एकेडमी स्कूल के स्काउट  गाइड ने नगर निगम से रैली प्रारम्भ की जो बापू बाजार, सूरजपोल, जिनी रेत, दिल्ली गेट होते हुए  नगर निगम पर समाप्त हुई इस रैल मैं कहीं गणमान्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।  गाइड से सी ओ अभिलाष मिश्रा एवं सी ओ सुरेंद्र कुमार पांडे ने स्काउट गाइड इस रैली में अधिक से अधिक भाग दिलवाने सनचालन किया ।एवं  उद्घाटन सांसद श्रीमान मन्ना लाल जी रावत ने हरी झंडी दिखाकर रैली शूरू किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रतिमा सामर ने बच्चों को अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्काउट मास्टर उमेश चंद्र पुरोहित, गाइडर शिप्रा चतुर्वेदी एवं तरुणा शर्मा ने रैली मैं स्काउट गाइड को भाग दिलवाया।

विधायक फूल सिंह मीणा ने आकाशवाणी उदयपुर से किया नसंवाद

चित्र
 विधायक फूल सिंह मीणा ने आकाशवाणी उदयपुर से किया नसंवाद उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री फूल सिंह मीणा ने आकाशवाणी उदयपुर के माध्यम से जनता से सीधा संवाद किया।  भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत में बताया कि इस कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा करते हुए उचित निराकरण का आश्वासन दिया। विधायक श्री मीणा ने कहा कि उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हाल के वर्षों में आदिवासी अंचल में आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। वही व्हाट्सएप के माध्यम से पूछे गए प्रश्न और जिज्ञासा के समाधान में आधारभूत विकास, सड़क निर्माण, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण परिवहन सेवाओं में सुधार उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल रहा। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग की अपील की। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि जन समस्याओं को सुनने के लिए जब-जब भी उदयपुर शहर में होता हूं तो निज आवास पर सुबह 8:30 से 9:00 बजे और पटे...

श्री श्याम परिवार झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र जयपुर द्वारा बाबा श्याम का 27 वां वार्षिक उत्सव 15 नवंबर 2025 शनिवार को होने जा रहा है जिसका निमंत्रण राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता श्री टीकाराम जूली जी को देते हुए

चित्र
 श्री श्याम परिवार झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र जयपुर द्वारा बाबा श्याम का 27 वां वार्षिक उत्सव 15 नवंबर 2025 शनिवार को होने जा रहा है जिसका निमंत्रण  राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता श्री टीकाराम जूली जी को देते हुए

यात्रियों की सुविधा हेतु दुर्गापुरा (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु दुर्गापुरा (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु दुर्गापुरा (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09729, दुर्गापुरा (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.11.25, रविवार को  दुर्गापुरा से 12.25 बजे रवाना अगले दिन 07.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09730, बान्द्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.11.25, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 10.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.30 बजे दुर्गापुरा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में वनस्थली निवाई,सवाईमाधोपुर,कोटा,रामगंज मंडी,भवानी मंडी,नागदा ,रतलाम,वडोदरा,भरूच,सूरत,नवसारी,वलसाड,वापी,पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 फर्स्टम मय सैकण्ड एसी ,02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के सफल आयोजन के लिए हुई बैठक*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के सफल आयोजन के लिए हुई बैठक*  उत्तर पश्चिम रेलवे, मुख्यालय जयपुर में गुरुवार दिनांक 13.11.2025 को प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के सफल आयोजन के लिए चर्चा की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 01 से 30 नवंबर तक  डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 चलाया जा रहा है जिसके सफल आयोजन के लिए मुख्यालय में प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्री विष्णु बजाज, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्रीमति निष्ठा पूरी, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री विनोद कुमार, उप मुख्य लेखा अधिकारी/सामान्य श्री के. के. पुनिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रब...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीम का थाना पर सत्र 2025- 26 की कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक का आयोजन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीम का थाना पर आज दिनांक 13 नवंबर 2025 को सत्र 2025- 26 की कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक  का आयोजन स्थानीय संघ पर  दामोदर प्रसाद टेलर सहायक प्रभारी कमिश्नर की अध्यक्षता में किया गयाl कार्यकारिणी बैठक में मां सरस्वती  प्रार्थना परिचय सत्र गत कार्यकारिणी मीटिंग पठन प्रशिक्षण केंद्र हंसनाला किराए पर देने संबंधी कोटा मनी वसूली स्काउट गाइड जांच शिविर स्थानीय संघ कार्यालय भवन मरम्मत प्रशिक्षण केंद्र विकास नए सहायक  कमिश्नर नियुक्त करने सहित विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा की गई एवं सहमति प्रदान की गई। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया आज की कार्यकारिणी बैठक में गिरधारी लाल डावर दिलीप तिवारी हरि सिंह शेखावत कैलाश शर्मा राधे श्याम शर्मा जगदीश प्रसाद शर्मा रघुनाथ सिंह बसंती लाल सैनी महेश सैनी राजेश बायला भंवरलाल अरुणा कुमारी हरफूल सिंह मीणा विक्रम लोचीब सहित 17 सदस्यों ने भाग लिया उपर्युक्त जानकारी स्थानीय संघ सचिव दिनेश कुमार शर्मा द्वारा दी गई।

माता सावित्री बाई फुले सर्व समाज महिला उत्थान समिति द्वारा बालिकाएं- महिलाओं को सम्मानित

चित्र
 *माता सावित्री बाई फुले सर्व समाज महिला उत्थान समिति द्वारा बालिकाएं- महिलाओं को सम्मानित*  बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में सैनी विकास संगठन रजि. कोटपूतली के तत्वाधान में माता सावित्रीबाई फुले सर्व समाज महिला उत्थान समिति द्वारा बुधवार को ताराचंद गहलोत प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश सैनी माली महासभा की अध्यक्षता में सिलाई कला,ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी कला में प्रशिक्षित बालिकाओं एवं महिलाओं को बच्चियों को प्रमाण पत्र एवं फूले दम्पति का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह शिव मंदिर दीपावाली ढाणी में आयोजित  किया गया जिसमें एड.मगन सैनी,आदित्य ग्रुप आफ एजुकेशन,अलवर मुख्य अतिथि बतौर उपस्थिति रहे जिनकी तरफ से प्रमाण पत्र उपलब्ध करवायें गये थे।  भवानी शंकर माली महामंत्री जयपुर ने बताया कि 71 लाभान्वित बालिकाओं महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं विशिष्ट अतिथि, साधुराम राम सैनी अध्यक्ष शाहपुरा एवं सुनीता सैनी द्वारा मोमेंटो भेंट कर एवं सभी को फूल-माला एवं गुलदस्ता भेंट भेंट कर सम्मानित किया गया।ज्ञातव्य रहे कि यह प्रशिक्षण चन्द्र कला एवं महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी के कुशल प्रशिक्...

पुलिस थाना केलवाड़ा में विद्युत सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 पुलिस थाना केलवाड़ा में विद्युत सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। कार्यालय थानाधिकारी, पुलिस थाना केलवाड़ा, जिला राजसमंद में दिनांक 13 नवम्बर 2025 को विद्युत सुरक्षा के विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमान पुलिस महानिदेशक, जयपुर के पत्र क्रमांक 4896 दिनांक 11.10.2022 की पालना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्री विनोद शर्मा, विद्युत अभियंता, चौमू, जिला जयपुर एवं श्रीमती पुष्पा सोनी, तकनीकी सहायक, भीम, जिला राजसमंद ने उपस्थित पुलिस मुलाजमानों को करंट से बचाव के उपायों, विद्युत उपकरणों के सुरक्षित उपयोग तथा आपात स्थिति में किए जाने वाले त्वरित कदमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान श्री मुकेश चौधरी (कानि नं. 987) एवं श्रीमती आशा (महिला कानि नं. 1187) ने डेमो के माध्यम से करंट लगने की स्थिति में प्राथमिक उपचार और सुरक्षा उपायों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकरणों के प्रयोग में सावधानी, उचित दूरी बनाए रखना तथा रबर ग्लव्स या सूखे कपड़ों का उपयोग जीवन रक्षक सिद्ध हो सकता है। था...

न्याय आपके द्वार- विशेष अभियान के माध्यम से लोक उपयोगी समस्याओं का किया जाएगा सुलभ एवं त्वरित समाधान*

चित्र
 *न्याय आपके द्वार- विशेष अभियान के माध्यम से लोक उपयोगी समस्याओं का किया जाएगा सुलभ एवं त्वरित समाधान* *श्रीमान् अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द श्री राघवेन्द्र काछवाल, श्रीमान् सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द श्री भारत भूषण पाठक एवं श्रीमान् अध्यक्ष महोदया तालुका विधिक सेवा समिति( वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) भीम श्रीमती मनी वालिया के निर्देशानुसार होमगार्ड श्री  किशन सिंह के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाकर राज्यव्यापी विशेष अभियान "न्याय आपके द्वार- लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान" की जानकारी प्रदान की गई । इस अभियान के माध्यम से वर्तमान समय में शहरीकरण होने तथा सरकारी सेवाओं की बढ़ती जटिलताओं के कारण आमजन की शिकायतों एवं विवादों में वृद्धि हुई है अतः ऐसे विवादों के शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में यह अभियान प्रारंभ किया गया है । इसके माध्यम से विभागीय अधिकारियों सेवा प्रदाताओं और आम नागरिकों के बीच संवाद एवं सहयोग का व...