संदेश

दिसंबर 19, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जोहरी बाजार में निगम की बड़ी कारवाही 1410 पितलियो के चौक में अवैध निर्माणलगा नोटिस

चित्र
 जोहरी बाजार में निगम की बड़ी कारवाही  जयपुर । पीतलियो के चौक में 1410 पितलियो के चौक में अवैध निर्माण को जनतंत्र् की आवाज न्यूज पेपर की शिकायत पर कारवाही करते निगम ने दिखाई तत्परता और गलत तरीके से हो रहे निर्माण पर लगा नोटिस पर निर्माण करता ने मौके का फायदा उठा ते हुए निर्माण कर लिया । बिल्डर ने एक मजबूत बिल्डिंग को हैरिटेज में तोड़ी और नियमो को ताक में रख कर निर्माण चालू रखा। एक मंजिल के निर्माण पर लोगो के रोश के बाद पत्रकार न आवाज उठाई और न्यूज छपी और लिखित शिकायत के बाद निगम जागी।   उस के बाद भी निगम की कारवाही होने के बाद भी मौका पा कर बिल्डर काम कर रहा है । क्या होगी बिल्डिंग सीज?

सांसद डाँगी के कोयला खदानों से उत्पन्न जल संकट के प्रश्न का जवाब देने में केन्द्रीय कोयला मंत्री असमर्थ

चित्र
 सांसद डाँगी के कोयला खदानों से उत्पन्न जल संकट के प्रश्न का जवाब देने में केन्द्रीय कोयला मंत्री असमर्थ  आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने राज्य सभा में पूरक प्रश्न उठाते हुए देश में कोयला खदानों में कम दोहन एवं कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा करने के लिये प्रस्तावित 90 फीसदी खदाने उच्च जोखिम वाले जल क्षेत्र में स्थित हैं तथा इसके कारण पानी की कमी से संभावित जल संकट को कम करने के लिये सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदम नाकाफी बताते हुए केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया, कोयला मंत्री पूछे गये प्रश्न से हटकर जवाब देते नजर आये सांसद डांगी द्वारा सदन में पूरक प्रश्न के तहत कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी से पूछा गया कि केन्द्र सरकार से प्रस्तावित कोयला परियोजनाओं में से लगभग 90 फीसदी खदानें उच्च जोखिम वाले जल क्षेत्र में स्थित है, जिससे क्षेत्र में पानी की कमी हो जायेगी। इन क्षेत्रों में नई कोयला परियोजनाओं के कारण संभावित जल संकट को कम करने के लिये केन्द्र सरकार क्या कदम उठा रही है। प्रत्युत्तर में कोयला मंत्री द्वारा टालमटोल करते हुए इन खदानों से होने वाले संभावित जल संकट की बात नहीं करते ...

आबूरोड पालिका में चहेती फर्मों का बोलबाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं पालिका

चित्र
 आबूरोड पालिका में चहेती फर्मों का बोलबाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं पालिका  नि.स/आबूरोड। नगर पालिका आबूरोड में बंदरबांट की तरह व्यक्तिगत लाभ दिए जा रहे हैं। अपने-अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियम कायदे, नियम शर्तें ताक पर रखकर नगर पालिका कार्यालय से जारी जोन संख्या 1 से 5 टेंडर की तकनीकी बिड में अपनी चहेती फर्मों को काम देने के लिए काफी शिथिलता बरती गई है अपने चहेतों को काम देने के उद्देश्य से काफी नियम कायदों को ताक पर रख दिया है ऐसी फर्म जिनके ईपीएफ ईएसआईसी रजिस्ट्रेशन नहीं है श्रम विभाग के 1970 के रजिस्ट्रेशन नहीं है और श्रम विभाग के 1948 के रजिस्ट्रेशन भी नहीं है उन फर्मो को भी तकनीकी बिड में शामिल किया गया है वहीं फर्मो को भी क्वालिफाई मान लिया है जिन्हें काम का अनुभव नहीं है।

स्वदेश ग्रामीण विकास निगम जयपुर के माध्यम से घर घर रोजगार ओर स्वदेश रसोई योजना का उद्घघाटन

चित्र
 स्वदेश ग्रामीण विकास निगम जयपुर के माध्यम से घर घर रोजगार ओर स्वदेश रसोई योजना का उद्घघाटन स्वदेश ग्रामीण विकास निगम जयपुर के प्रेस वार्ता में निगम के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह धीरावत दुवारा दी गई जानकारी के मुताबिक निगम एबी तक 3000 लोगो को कोटा,सोढाना,बारा,हरियाणा इत्यादी जगा पे अब तक घर-घर रोजगार योजना का लाभ ले चुके हे ओर ईस महीने तक टोटल 7000 लोगो तक घर घर रोजगार योजना से जोड़ दिया जाएगा ओर स्वदेश रसोई जो की अपने आप में एक अनुठी पहल है जहां केवल 21 रुपये में पेट भर खाना उपलब्ध करवा रहा है वो भी घर बेठे ओर स्वदेश मेडिकल हेल्प लाइन में 3 एंबुलेंस फ्री सर्विस दे रहे हैं ओर हर महीने माहिलो को फ्री संतरीपैड वाट रहे हे ओर स्वदेश सुपर मार्केट के माध्यम से लोगो को घर बेठे घरेलू प्रयोग के सामन 40% डिस्काउंट पे उपलब्ध करवा रहे हे

भगवान पारसनाथ चंदा प्रभु का तप वह जन्म कल्याण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

चित्र
 *कुशलगढ़  *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*  भगवान पारसनाथ चंदा प्रभु का तप वह जन्म कल्याण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया* स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर परिसर में आयोजित धर्मसभा में प्रवचन देते हुए *विश्वास सागर महाराज* ने कहा महापुरुषों की जयंती मनाई जाती है और तीर्थंकर भगवान की कल्याण महोत्सव मनाया जाता है महाराज श्री ने कहा कि भगवान पारसनाथ जैन धर्म के तीर्थंकर है उनकी मूर्ति के दर्शन मात्र से ही जीवन की शांति का अहसास होता है पारसनाथ भगवान के स्मरण से हमारे पुण्य कर्म उदय होते हैं *धर्म सभा में श्रुतधरनंदी जी महाराज* ने कहा कि    जब तीर्थंकर बालक का जन्म होता है दीक्षा कल्याण जब तीर्थंकर सब कुछ त्याग कर वन में जाकर मुनि दीक्षा ग्रहण करते हैं केवल ज्ञान   जब तीर्थंकर को केवल की प्राप्ति होती है मोक्ष कल्याणक भगवान शरीर का त्याग कर अर्थात सभी कर्म नष्ट करके निर्माण मोक्ष को प्राप्त करते हैं महाराज श्री ने कहा कि भगवान के संदेशों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी  *धर्म सभा में समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल सेट महामंत्री हसमुखलाल सेट* सहित समाज ज...

आंखें बंद कर पढ़ेंगे पालवास के स्काउट*

चित्र
 *आंखें बंद कर पढ़ेंगे पालवास के स्काउट*  पाली में आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पालवास के 9 स्काउट्स का चयन हुआ है, यूनिट लीडर मुकेश कुमार भूकर ने बताया कि विद्यालय के स्काउट्स में विभिन्न प्रतिभाओं में चयन कर 9 स्काउट्स का चयन किया गया है, जिनमें कार्तिक पारीक , हरिओम शर्मा, यश शर्मा, अभिषेक राठी, मनमोहन सिंह, सचिन शेखावत, ओमपाल सिंह, शक्ति सिंह और दौलत सिंह का चयन किया गया है। संस्था प्रधान श्री सुरेंद्र कुमार बुनकर ने बताया कि जिला मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए स्काउट दल जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है, श्री बुनकर ने बताया कि सामान्य बालक को एक आदर्श नागरिक बनाने के लिए स्काउटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण गतिविधि है। विद्यालय के कक्षा 10 के होनहार स्काउट कार्तिक पारीक अपनी आंखों को बंद कर किताब पढ़ने में महारत हासिल की है जिसका प्रदर्शन वह 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में करेंगे। सुरेंद्र कुमार बुनकर संस्था प्रधान व सीओ स्काउट  सीकर श्री बसंत कुमार लाटा , सीताराम खारिया मुख्य ब्...