जोहरी बाजार में निगम की बड़ी कारवाही 1410 पितलियो के चौक में अवैध निर्माणलगा नोटिस

जोहरी बाजार में निगम की बड़ी कारवाही जयपुर । पीतलियो के चौक में 1410 पितलियो के चौक में अवैध निर्माण को जनतंत्र् की आवाज न्यूज पेपर की शिकायत पर कारवाही करते निगम ने दिखाई तत्परता और गलत तरीके से हो रहे निर्माण पर लगा नोटिस पर निर्माण करता ने मौके का फायदा उठा ते हुए निर्माण कर लिया । बिल्डर ने एक मजबूत बिल्डिंग को हैरिटेज में तोड़ी और नियमो को ताक में रख कर निर्माण चालू रखा। एक मंजिल के निर्माण पर लोगो के रोश के बाद पत्रकार न आवाज उठाई और न्यूज छपी और लिखित शिकायत के बाद निगम जागी। उस के बाद भी निगम की कारवाही होने के बाद भी मौका पा कर बिल्डर काम कर रहा है । क्या होगी बिल्डिंग सीज?