संदेश

जनवरी 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सभी अस्थाई पटाखा व्यापारीमुख्यमंत्री को आज देगे ज्ञापन

चित्र
जयपुर सभी अस्थाई पटाखा व्यापारी कल दिनांक 4 / 1 / 2024 को सुबह 9:00 बजे ओटीएस चौराहे पर गुरुवार सुबह एकत्रित होना है इसके पश्चात मुख्यमंत्री को एक अपन व्यापारी लोग एक ज्ञापन देंगे जिसमें अपने जो लाइसेंस थे उनको रिन्यूअल कराने एवं बधाई देने का एक कार्यक्रम रखा है सो व्यापारी ज्यादा से ज्यादा ओटीएस चौराहे पर सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से पहले एकत्रित होकर एक साथ चलना है जिससे अपनी संगठन का पता चल सके समय का ध्यान रखें जो समय दिया गया है वह मुख्यमंत्री का दिया हुआ है | और सभी अस्थाई व्यापारियों को बधाई अपनी संस्था का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो गया है और रजिस्टर्ड हो चुका है |      

अशोक नगर, शास्त्री सर्कल क्षेत्र के अतिक्रमण ध्वस्त। 25 ठेले, 5 केबिन सहित कई हार्डिंग किए जब्त। अतिक्रमण के खिलाफ निगम की सख्त कार्यवाही। झील किनारे सफाई अभियान की हुई शुरुआत।

चित्र
 अशोक नगर, शास्त्री सर्कल क्षेत्र के अतिक्रमण ध्वस्त। 25 ठेले, 5 केबिन सहित कई हार्डिंग किए जब्त। अतिक्रमण के खिलाफ निगम की सख्त कार्यवाही। झील किनारे सफाई अभियान की हुई शुरुआत। उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लगातार सख्त कदम उठा रहा है, शहर में लगातार कार्यवाही हो रही है। बुधवार को भी निगम के पीले पंजे ने फिर अपना रूप दिखाते हुए अतिक्रमण को घ्वस्त कई अवेध ठेले और केबिन को जब्त किए गए। एक तरफ जहां अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चल रही है वही दूसरी तरफ नए सिरे से निगम झील किनारे सफाई अभियान की शुरुवात की गई है।  नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि निगम शहर में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को घ्वस्त करने में सख्त कार्यवाही कर रहा है। सिंघवी ने फिर स्पष्ट संकेत दिए है कि यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी जब तक की पूरे शहर से अतिक्रमण नहीं हट जाए। बुधवार को शास्त्री सर्कल, अशोक नगर रोड पर खड़े अवेध 25 ठेले, 5 केबिन और कई हार्डिंग को जब्त किए गए। वही मोक्ष मार्ग स्तिथ शोरूम के बाहर बनाए रैंप को तोड़कर रोड को फिर से चौड...

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का सर्किट हाउस में स्वागत

चित्र
 विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का सर्किट हाउस में स्वागत  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। नव मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया गया । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान शहर विधायक ताराचंद जैन भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, देहात महामंत्री दीपक शर्मा विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह खींची, कृष्णकांत कुमावत अशोक सिंघवी पूर्व विधायक वंदना मीणा, सिंधी समाज के नानकराम कस्तूरी विजय आहुजा हरीश राजानी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विद्या भवन रुरल इंस्टिट्यूट के कार्यकर्ता अधिकारी शिक्षक एवं सिंधी समाज के वरिष्ठ जन आदि में उनसे भेंट कर उनका अभिनंदन किया।  वासुदेव देवनानी कल प्रातः विमान द्वारा दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।इस अवसर पर पूर्व महापौर चंद्र सिंह कोठारी भी उपस्थित थे

पंचायत उपचुनाव जिले में 6 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

चित्र
 पंचायत उपचुनाव जिले में 6 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित उदयपुर, 03 जनवरी। जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत 11 पंचायतों के 12 वार्डो में 6 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है और एक पर कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है। इनमें झाड़ोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धोबावाड़ा का एक, फलासिया की पंचायत अंबासा के दो वार्ड, गिर्वा की टीडी पंचायत का एक, कुराबड की सुलावास पंचायत का एक, सायरा की रोयडा पंचायत एक वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुआ। फलासिया की आंजरोली खास में एक वार्ड पंच पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

एडीजे शर्मा ने विभिन्न संस्थाओं का किया निरीक्षण

चित्र
 एडीजे शर्मा ने विभिन्न संस्थाओं का किया निरीक्षण उदयपुर, 03 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने सखी वन स्टॉप सेंटर, सेवा परमों धर्म द्वारा संचालित बालगृह, राजकीय किशोर गृह, राजकीय संप्रेक्षण गृह व रेती स्टैंड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय वृद्धाश्रम व हिरण मगरी पुलिस थाने में संचालित महिला परामर्श केन्द्र की विजिट भी की। एडीजे शर्मा ने प्राधिकरण उदयपुर में इंटर्नशिप कर रहे विधि छात्र छात्राओं को प्राधिकरण की गतिविधियों से अवगत कराया। शर्मा ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर व पूर्व में आवासित रही महिलाओं के फीडबैक रजिस्टर की जांच की गई। राजकीय किशोर गृह व राजकीय संप्रेषण गृह में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। राजकीय संप्रेषण गृह में विधि से संघर्षरत बालकों को निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्रदान किए जाने वाले अधिवक्ताओं के बारे में जानकारी ली। तारा संस्थान द्वारा संचालित राजकीय वृद्धाश्रम बलीचा में वृ...

दो दिवसीव पक्षी पहचान कार्यशाला शुरू

चित्र
 दो दिवसीव पक्षी पहचान कार्यशाला शुरू उदयपुर, 3 जनवरी। वन विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया व ग्रीन पीपल सोसाइटी के तत्वावधान में चेतक सर्कल स्थित वन भवन मे दो दिवसीव पक्षी पहचान कार्यशाला बुधवार को शुरू हुई। प्रथम दिन मुख्य वक्ता पर्यावरणविद् डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने पक्षियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्हें जीवन चक्र के बारे मे बताया। दूसरे वक्ता विनय दवे ने सारसक्रेन और उसके जीवन से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव राज कुमार जैन ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे पक्षियों के बारे में जानकारी बढने के साथ इनके संरक्षण के महत्व को भी बल मिलेगा। कार्यक्रम मे ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने उदयपुर बर्ड फेस्टिवल में इस कार्यशाला को जोड़ने के लिए मुख्य वन संरक्षक जैन का आभार जताया और कहा कि इससे नये उभरते पक्षी प्रेमियों को सीखने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। उप वन संरक्षक वन्यजीव अरुण कुमार डी ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे 4 जनवरी को सभी प्रेमियों को जंगल सफारी पार्क में फील्ड़ विजीट कराई जाएगी। कार्यशाला में भाग...

निर्धारित दर से अधिक वसूली करने वाले नाव संचालकों को नोटिस जारी

चित्र
 निर्धारित दर से अधिक वसूली करने वाले नाव संचालकों को नोटिस जारी उदयपुर, 3 जनवरी। उदयपुर विकास प्राधिकरण ने फतहसागर झील में निर्धारित दर से अधिक वसूली करने वाले नाव संचालकों को नोटिस जारी किये है। प्राधिकरण सचिव राजेश जोशी ने बताया कि झील में नौका संचालन कार्य हेतु अनुबंधित एजेन्सियां मेवाड़ बोटिंग एवं रामदेव जनरल मोटर्स द्वारा आमजन पर्यटकों से निर्धारित टिकिट दर से अधिक राशि लिये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। साथ ही मौके पर टिकिट खिड़की से टिकिट दरों का सूचना पट्ट भी हटाने की जानकारी मिली। इस पर उदयपुर विकास प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए एजेन्सियों को नोटिस जारी किया एवं अनुबन्ध में निर्धारित दरों के अनुसार ही टिकिट राशि लेने एवं मौके पर दर राशि का सूचना पट्ट लगाने हेतु पाबन्द किया। सचिव ने बताया कि यदि भविष्य में नौका संचालन एजेन्सियों द्वारा अनुबंध में निर्धारित टिकट दरों से अधिक टिकट दर राशि ली जाती है तो प्राधिकरण द्वारा ठेका निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि यदि फतहसागर झील में नौका संचालन हेतु एजेंसियों द्वारा सूचना पट्ट पर अंकित टिकट दरों स...

सरकार की मंशा अनुरूप आम व्यक्ति को केंद्र में रखकर करें कार्यः मुख्य सचिव

चित्र
 सरकार की मंशा अनुरूप आम व्यक्ति को केंद्र में रखकर करें कार्यः मुख्य सचिव  समयबद्धता, सादगी, कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और स्व अनुशासन अपनाएं मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए गुड गवर्नेंस के टिप उदयपुर, 3 जनवरी। राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने जिला से लेकर सचिवालय स्तर के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। इस दौरान पंत ने गुड गवर्नेंस के टिप दिए। साथ ही समयबद्धता, सादगी, कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और स्व अनुशासन अपनाने तथा सरकार की मंशा के अनुसार आम व्यक्ति को केंद्र में रखकर कार्य करने की नसीहत भी दी। उदयपुर से जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़, गिर्वा एसडीएम प्रतिभा वर्मा सहित अन्य अधिकारी वीसी से जुडे़े। सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में सभी विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। वहीं सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण भी वीसी के माध्यम से जुड़े। मुख्य सचिव पंत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की मंशा बिल्कुल स्पष्ट है। अंतिम पं...

कलक्टर-एसपी ने दूर की ‘हिट एंड रन केस’ को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) के प्रावधानों को समझाया विस्तार से वाहन मालिकों व चालकों के साथ किया संवाद, कहा- घायलों की जान बचाना उद्देश्य

चित्र
 कलक्टर-एसपी ने दूर की ‘हिट एंड रन केस’ को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) के प्रावधानों को समझाया विस्तार से वाहन मालिकों व चालकों के साथ किया संवाद, कहा- घायलों की जान बचाना उद्देश्य उदयपुर, 03 जनवरी। जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक श्री भुवन भूषण ने बुधवार को दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों व वाहन चालकों के साथ संक्षिप्त चर्चा शिविर आयोजित कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया। प्रतापनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित इस आयोजन के दौरान एडीएम शैलेष सुराणा व राजीव द्विवेदी, एएसपी डॉ प्रियंका, आरटीओ पीएल बामनिया, एआरटीओ अनिल पंड्या, ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम उपस्थित ट्रांसपोर्टर्स व वाहन चालकों में नए कानून को लेकर व्याप्त भय व आशंकाओं के संबंध में पूरी जानकारी ली। इसके बाद एक-एक कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उनकी आशंकाओं को दूर किया। उन्होने कहा कि कानून को ...

मावली के बड़गांव हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

चित्र
 मावली के बड़गांव हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम उदयपुर, 3 जनवरी। जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ मावली ब्लॉक के बड़गांव ग्राम पंचायत पहुंचा जहां अतिथिगणों द्वारा रथ का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अतिथि कृष्ण गोपाल पालीवाल, रोशन लाल सुथार, कैलाश गाडरी, सरपंच श्रीमती धापू बाई गाडरी, भोमसिंह चुण्डावत, भंवरसिंह चुण्डावत, हीरालाल जाट, उंकार जाट, डालचन्द जाट, प्रकाश भण्डारी, मांगीलाल गाडरी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर में एसडीएम श्रीकान्त व्यास, बीडीओ शैलेन्द्र पी. खींची, नायब तहसीलदार सम्पत सिंह भाटी व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित सभी लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई और विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। विकास अधिकारी खींची ने मेरी माटी, मेरा देश के तहत स्व-रचित कविता सुनाई। शिविर के दौरान उपस्थित ग्रामीणो को विभिन्न योजनाओं से जुड़े बुकलेट, कलेण्डर व पेम्पलेट वितरित किये गये। 6 किसानों को कृषि ऋण के चैक बाटे। स्वास्थ्य व...

विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा के लिए वीसी आज

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा के लिए वीसी आज उदयपुर, 3 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा हेतु जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की वीसी जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में गुरुवार 4 जनवरी को सायं 6.30 बजे डीओआईटी के माध्यम से आयोजित होगी। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि वीसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित समस्त योजनाओ की समीक्षा, कैम्प में औसत उपस्थिति, वीआईपी लोगों की उपस्थिति, अवार्ड वितरण, क्वीज प्रतियोगिता में ग्रामीणो की सहभागिता, योजनाओ में कम प्रगति वाली ग्राम पंचायत, मेरी कहानी मेरी जुबानी आदि बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधी नवीनतम सूचनाओं व प्रगति रिपोर्ट के साथ वीसी में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

तेजल पटेल की 'सिटी एंड लैंडस्केप चित्र प्रदर्शनी' 4 जनवरी को

चित्र
 तेजल पटेल की 'सिटी एंड लैंडस्केप चित्र प्रदर्शनी' 4 जनवरी को   उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। बड़ौदा की जानी-मानी आर्टिस्ट तेजल पटेल की 'सिटी एंड लैंडस्केप चित्र प्रदर्शनी' पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, बागोर की हवेली 'कला वीथी' में 4 जनवरी को सायं 5:30 बजे आयोजित होगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ बीपी भटनागर एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट शैल चोयल करेंगे।    उदयपुर वासियों एवं पर्यटकों के लिए यह प्रदर्शनी 9 जनवरी तक खुली रहेगी। तेजल पटेल विभिन्न स्थलों पर अब तक 30 प्रदर्शनियां आयोजित कर चुकी हैं। इनमें मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी, आर्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, बेंगलुरु की आर्ट हाॅज, सूरत की कला प्रतिष्ठान, बड़ोदरा की गाडगिल गैलरी, सृजन आर्ट गैलरी, एम एस विश्वविद्यालय, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, अहमदाबाद रावल कला भवन, स्टेट ललित कला अकादमी, कानोरिया सेंटर फॉर आर्ट्स तथा सिडनी की आर्ट शो कार स्ट्रीट आदि प्रमुख हैं।

एक भारत श्रेष्ठ भारत " 12 दिवसीय एनसीसी शिविर का बी एन में समापन

चित्र
 "एक भारत श्रेष्ठ भारत " 12 दिवसीय एनसीसी शिविर का बी एन में समापन  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। 5 राज गर्ल्स एनसीसी की ओर से आयोजित बारह दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर का आधिकारिक तौर पर दिनांक 3 जनवरी 2024 को समापन हो गया, शिविर का आयोजन दिनांक 23 दिसंबर से 03जनवरी 2024 तक भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी के कैंपस में आयोजित किया गया। शिविर में 150 तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार, पुडचेरी निदेशालय के और 450 राजस्थान निदेशालय के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। कैंप कमांडेंट कर्नल राजेश कुमार द्वारा बताया गया की शिविर में कैडेट्स द्वारा एक दूसरे की कला संस्कृति, वेश भूषा व भाषा का आदान प्रदान किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत सभी कैडेट्स को उदयपुर दर्शन भी कराया गया। साथ ही कैंप कमांडेंट द्वारा भूपाल नोबल्स संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो एस एस सारंगदेवोत, सचिव डॉ एम एस राठौड़, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और समस्त अधिकारी व स्टाफ को सभी तरह की मदद के लिए दिल से आभार प्रकट किया गया। उदयपुर समूह मुख्यालय के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ...

नि:शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन

चित्र
 नि:शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रहे त्रैमासिक मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ। जिसमें दिव्यांग एवं निःशक्तजनों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें। संस्थान दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से पिछले कई वर्षों से विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षणों का संचालन कर रहा है। समापन समारोह में प्रशिक्षण पूरा करने वाले कुल 21 प्रशिक्षणार्थी जिनमें 18 दिव्यांग थे। जिन्हें संस्थान बड़ी हेड अनिल आचार्य ने प्रमाण पत्र व मोबाइल सुधार में काम आने वाले उपकरण का किट प्रदान किए। इस दौरान ट्रेनर अर्जुन सिंह एवं किशन रैगर मौजूद रहे।

सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग अधिवक्ताओं ने दिया प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चित्र
 सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग अधिवक्ताओं ने दिया प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम लला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिवस को देश का नव निर्माण दिवस मानकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। अधिवक्ता परिषद के जिला संयोजक मनीष शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सह सयोजक महेंद्र ओझा महेंद्र नागदा, प्रेम सिंह पंवार, मनोज अग्रवाल, गोपाल पालीवाल, चंद्रशेखर आमेटा,पूनम चंद मीणा,मनीष श्रीमाली, हरीश पालीवाल ने जिला कलेक्टर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के राज्यपाल कल राज मिश्रा व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन प्रेषित कर 22 जनवरी को देश हित में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य धार्मिक उत्सव आयोजित होने जा रहा है जिसमें भारतवर्ष का प्रत्येक व्यक्ति इस समारोह का व्यक्...

अयोध्या से लाई गयी श्रीराम जन्मभूमि की नींव की मिट्टी का 21 जनवरी को उदयपुर में किया जायेगा भव्य स्वागत

चित्र
 अयोध्या से लाई गयी श्रीराम जन्मभूमि की नींव की मिट्टी का 21 जनवरी को उदयपुर में किया जायेगा भव्य स्वागत उदयपुर, 3 जनवरी। श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को राम जन्म भूमि अयोध्या से मिट्टी उदयपुर लाई जा रही है जिसका उदयपुर मे भव्य स्वागत किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए संयोजक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि विभिन्न समाज, धार्मिक संगठन भारत विकास परिषद मेवाड़, बजरंग सेना मेवाड़, विश्व हिंदू परिषद, हारीत ऋषि प्रखंड, श्री राम भक्त मंडल, गुजराती समाज, पारिक समाज, हिंदू राज मेवाड़ और विश्व हिंदू परिषद, बजरंगबली प्रचार समिति और आलोक गुरुकुल परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले 21 जनवरी और 22 जनवरी दो दिवसीय श्रीराम महोत्सव के अन्तर्गत अयोध्या की पवित्र माटी को लाकर रजत कलश में स्थापित किया जायेगा जिसको स्थायी रूप से जब राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी समय उदयुपर की अयोध्या श्रीराम मंदिर, आलोक हिरण मगरी सेक्टर-11 में यह कलश मंदिर में श्रीराम जी के पास स्थापित किया जायेगा जिससे लोगों की भावनाएं जो लोग अयोध्या नहीं जा सके उसकी...

श्याम सेवा ट्रस्ट का नानी बाई रो मायरो 25 से ट्रस्टीगण ने बोहरा गणेश जी को दिया निमंत्रण

चित्र
 श्याम सेवा ट्रस्ट का नानी बाई रो मायरो 25 से ट्रस्टीगण ने बोहरा गणेश जी को दिया निमंत्रण  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से विख्यात बाल कथावाचक मुम्बई की यती किशोरी के श्रीमुख से तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो 25 से 27 जनवरी तक विद्या निकेतन स्कूल मे होगा। अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि बुधवार को श्याम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी ट्रस्टीगण एंव श्याम सेवको ने प्रात: 11 बजे बोहरा गणेश जी को बनने वाले विशाल श्याम मन्दिर के भूमिपूजन एंव नानी बाई रो मायरो का कैलेंडर कार्ड चढाकर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर निमंत्रण दिया। यह जानकारी डाॅ.बालकृष्ण कृष्ण शर्मा ने दी।

आदित्यार्क महोत्सव के लिए गणेश जी को निमंत्रण

चित्र
 आदित्यार्क महोत्सव के लिए गणेश जी को निमंत्रण उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। सनातन मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित आदित्यार्क महोत्सव के कार्यक्रम सयोंजक प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि आदित्यार्क महोत्सव 14 जनवरी को होने वाले इस आयोजन के निमित्त बुधवार को भगवान श्री गणेश जी को निमंत्रित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के सह सयोजक नेमीचंद आचार्य, ललित सैन, सीमा खटीक गिरीश श्रीमाली मनीष जैन दिलीप श्रीमाली , सूरज चौहान भरत श्रीमाली नीरज श्रीमाली यश कुमावत अरविंद मिश्रा, सहित अनैक युवा उपस्थित रहे ।। शहर मे निमंत्रण पत्र के साथ एक अभियान मेरे भी घर आये राम एक दीप प्रज्वलित करे 22 जनवरी को राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर घर दीप जालाये अभियान चलाया जायेगा।

बाल पुस्तक महोत्सव 2024 का भव्य आगाज नन्हे मुन्ने बच्चों के आकर्षण का केंद्र 31 जनवरी तक रहेगी प्रदर्शनी कहानी किस्से की पुस्तकों के साथ खेल सामग्री भी उपलब्ध रहेगी

चित्र
 बाल पुस्तक महोत्सव 2024 का भव्य आगाज  नन्हे मुन्ने बच्चों के आकर्षण का केंद्र  31 जनवरी तक रहेगी प्रदर्शनी कहानी किस्से की पुस्तकों के साथ खेल सामग्री भी उपलब्ध रहेगी विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। वर्तमान समय में विद्यार्थी समझ के पढ़ने की प्रक्रिया को हासिल नहीं कर पा रहे हैं उन्हें पर्याप्त मात्रा में सामग्री नहीं मिल रही है समझ के साथ पढ़ना सीखना एक चुनौती बन गया है दसवीं तक आते-आते लर्निंग और पढ़ने की आदत छूट जाती है बच्चों को नए-नए अवसर उपलब्ध करा पाए जो एक नई संस्कृति का  जन्म देगा। पढ़ने से संबंधित सभी  समस्याओं का समाधान प्रदान करने के लिए उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव की परिकल्पना की गई है। इसके तहत 31 जनवरी तक विभिन्न पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जहां सभी आयु वर्ग  के सदस्य सवेरे 10:00 बजे से शाम 7:00 तक महोत्सव में आ सकते हैं ये विचार विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र के अरुण कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए रखें। अवसर था उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव के उद्घाटन समारोह का। गुणवत्ता पूर्ण शैक्षिक सामग्री तक पहुंच क...

असम में स्थायी शांति और सर्वांगीण विकास के सपने को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है: अमित शाह

चित्र
 -असम में स्थायी शांति और सर्वांगीण विकास के सपने को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है: अमित शाह उदयपुर, 3 जनवरी। असम में शांति व्यवस्था कायम करने के प्रयास में एक बड़ी कामयाबी मिली है। असम में 40 साल में पहली बार सशस्त्र उग्रवादी संगठन उल्फा ने भारत और असम सरकार के साथ त्रिपक्षीय शांति समझौते पर सहमति जताई है। इसके साथ ही अमृतकाल में असम के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में असम सहित पूरे पूर्वोतर में हिंसा के काले दौर को समाप्त करने की कोशिश ज़ोर-शोर से चल रही है। शाह की मौजूदगी में भारत सरकार, असम सरकार और उल्फा के बीच यह त्रिपक्षीय शांति समझौता संभव हो पाया है। इस शांति समझौते के साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों में दशकों पुराने उग्रवाद का अंत हो गया है। मोदी जी के शांत, सुरक्षित और समृद्ध पूर्वोत्तर के सपने को साकार करने की दिशा में शाह ने यह एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। आतंकवाद को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन मानने वाले शाह की नीतियों के तहत असम का सबसे पुराना उग्रवादी...

45 वर्षीय महिला के दुर्लभ ब्रेकियल प्लेक्सस श्वानोमा ट्यूमर का सफल इलाज।

चित्र
 45 वर्षीय महिला के दुर्लभ ब्रेकियल प्लेक्सस श्वानोमा ट्यूमर का सफल इलाज। • पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉक्टर्स ने इस ट्यूमर का इलाज जटिल सर्जरी के माध्यम से किया। • यह ट्यूमर गर्दन में था, जिसे न्यूरो मॉनिटरिंग और माइक्रोस्कोप की सहायता से हटाया गया। विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। 45 वर्षीय मरीज सीमा (बदला हुआ नाम) को पिछले काफी समय से गर्दन में धीरे-धीरे बढ़ने वाली गाँठ थी और इसके साथ ही उन्हें दाहिने हाथ में लगातार दर्द भी रहता था। उन्होंने कई डॉक्टर को दिखाया परंतु इसका समुचित इलाज नहीं मिला, फिर उन्होंने एक पारिवारिक मित्र की सलाह पर पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. अजीत सिंह, सीनियर न्यूरो सर्जन को दिखाया। जिसके बाद उनकी जांच की गई और एम. आर. आई किया गया, जिसमें यह पता चला कि यह ट्यूमर हाथ में जाने वाली नस के बीच था जिसे बैकियल प्लेक्सस नर्व सेल ट्यूमर कहते हैं। ऐसे में एक जटिल सर्जरी के माध्यम से पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉक्टर्स ने इस ट्यूमर को निकालकर महिला को नया जीवन दिया। पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि नर्व सेल ट्यूमर ज्यादातर दिमाग के अंदर ...

परम पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा का षष्ठी पूर्ति महोत्सव संपन्न

चित्र
 परम पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा का षष्ठी पूर्ति महोत्सव संपन्न विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 3 जनवरी। वात्सल्य सेवा समिति मेवाड़ के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया परम पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा का साठवां जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मथुरा रोड स्थित उनके आश्रम वात्सल्य ग्राम में बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस महोत्सव कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बाबा रामदेव सहित कई संतों की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर वात्सल्य ग्राम में गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन माननीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इसी के साथ पतंजलि के सहयोग से वात्सल्य ग्राम में प्राकृतिक चिकित्सालय का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उदयपुर वात्सल्य सेवा समिति मेवाड़ के सदस्यों ने बढ़ चर कर हिस्सा लिया। सदस्यों द्वारा दीदी मां के वात्सल्य ग्राम में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों गौशाला, पालना घर, विद्यालय, निराश्रित बच्चों की सेवा इत्यादि का भ्रमण किया एवं उन्हें देखकर सभी प...

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मीटिंग का आयोजन

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मीटिंग का आयोजन पाटन। कृष्णा सैनी धांधेला पाटन। पंचायत समिति सभागार में विकास अधिकारी रामचंद्र सैनी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में मीटिंग का आयोजन किया गया।विकास अधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम 5 जनवरी को दरीबा व रायपुर ग्राम पंचायत से शुरू किया जाएगा जो प्रतिदिन दो पंचायतों में कैंप लगाकर सरकार की जानकारी दी जाएगी।6 जनवरी को ग्राम पंचायत ड़ोकन,न्यौराना 8 जनवरी को ग्राम पंचायत धांधेला,राजपुरा 9 जनवरी को हसामपुर,घासीपुरा 10 जनवरी को रामसिंह,ताजा की नांगल 11 जनवरी को बाल्लुपुरा, दलपतपुर 12 जनवरी को बेगा की नांगल,मोठूका 13 जनवरी को पाटन डूगा का नंगल 15 जनवरी स्यालोदड़ा बिहार 16 जनवरी को डाबला बिहारीपुर 17 जनवरी को श्यामपुर व जीलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप लगेगा।सैनी ने यह भी बताया कि कैंप में एक दिवस पूर्वक परी इन्वेंट में स्वागत कमेटी व सांस्कृतिक कमेटी के नाम दर्ज होंगे व मेरी कहानी मेरी जुबानी के लाभार्थियों के नाम दर्ज होंगे।कैंप के दौरान मिनट टू मिनट कार्यक्रम होगा जिसमें केंद्र सरकार क...

प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई

चित्र
 प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। निकटवर्ती ग्राम स्यालोदड़ा में महात्मा ज्योतिबा फूले विकास समिति द्वारा सावित्री बाई फुले की 193 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में गणमान्य लोगों द्वारा सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माला पहनकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उमराव सैनी अध्यापक एवं एडवोकेट महेंद्र सैनी द्वारा सावित्री बाई फुले की जीवन के बारे में विशेष चर्चा कर जानकारी दी गई। गिरवर सैनी द्वारा सावित्री बाई फुले के सिद्धांतों पर चलने की बात कही। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति की समस्त कार्यकर्त्ता द्वारा मिठाई वितरित की गई। इस दौरान पत्रकार धर्मेंद्र सैनी, सुभाष सैनी, कृष्ण सैनी, राधे कंप्यूटर,पूर्व सरपंच उमराव सैनी, बाबूलाल सैनी, जयराम सैनी, शंकर लाल सैनी,रामेश्वर दयाल सैनी,उमराव सैनी, अध्यापक राजेश सैनी, डॉ प्रवीण सैनी, लीलाराम सैनी, विक्रम सैनी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिमालय वुडवेज स्काउट कोर्स में 7 स्काउट यूनिट लीडर चौपासनी जोधपुर रवाना

चित्र
  हिमालय वुडवेज स्काउट कोर्स में 7 स्काउट यूनिट लीडर चौपासनी जोधपुर रवाना राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय हिमालय वुडवेज स्काउट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंडल प्रशिक्षण केंद्र चौपासनी जोधपुर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें सीकर जिले से मुकेश कुमार स्काउट प्रभारी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पालवास, महावीर प्रसाद बीसू, स्काउट मास्टर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टाटनवा, सोहनलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तासर बड़ी जगदीश प्रसाद मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखरों की ढाणी, हीरालाल पंवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा, जिला नीम का थाना क्षेत्र से कृष्ण कुमार जांगिड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला, नेमीचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला, भाग लेने के लिए रवाना हुए जो की 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक शिविर में स्काउट कच्ची वीडियो संबंधी उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। और सीकर जिले व नीमकाथाना जिले की वयस्क लीडर टीम को मजबूत करेंगे ‌। स्थानीय संघ दाता,धोद, नीमकाथाना के स्काउट...