संदेश

जनवरी 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निशुल्क चिकित्सा एवं पौधे वितरण कार्यक्रम में स्काउट व रोवर्स ने दी सेवाएं

चित्र
 निशुल्क चिकित्सा एवं पौधे वितरण कार्यक्रम में स्काउट व रोवर्स ने दी सेवाएं ग्राम कोलीड़ा में  किशनीदेवी भींवाराम मील समाज सेवी विकास टर्स्ट की और से चल रहे नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं फलदार पौधे वितरण शिविर  में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा के स्काउट यूनिट लीडर अलिताब धोबी व ग्रुप लीडर सुल्तान सिंह मील और  स्वामी विवेकानन्द शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा के स्काउट प्रभारी इरशाद और भगत सिंह ओपन रोवर क्रू कोलीड़ा के रोवर लीडर इमरान मुगल,   रोवर आदिल खान, सौरभ जांगिड़ और  स्काउट्स योगेश शर्मा,विश्वजीत जाखड़,गर्वित शर्मा,नैतिक,योगेंद्र सिंह,वंश जाखड़,सचिन कुमार,अभिषेक,अजय कुमार शर्मा ने रजिस्ट्रेशन करना, मरीजों को डॉक्टर तक पहुंचना,जल सेवा व अन्य सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया । सेवा देने वाले सेवा भावी स्काउट , रोवर्स का शिविर समापन पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं पीटीआई परीक्षा आज, तैयारियां पूर्ण जिला प्रशासन ने की चाकचौबंद व्यवस्थाएं

चित्र
 सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं पीटीआई परीक्षा आज, तैयारियां पूर्ण जिला प्रशासन ने की चाकचौबंद व्यवस्थाएं उदयपुर, 06 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित नए साल की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा रविवार को होगी। कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य, पुस्तकालयध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 के लिए जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं परीक्षा समन्वयक शैलेश सुराणा ने बताया कि परीक्षा 7 जनवरी 2024 को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगी। उदयपुर जिले में संभाग सहित बाहरी राज्यों के कुल 25 हजार 320 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इसके लिए 81 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 24 अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था रखी जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं पूर्ण पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। 27 उपसमन्वयक बनाए गए हैं। वहीं सतर्कता दलों का भी गठन किया गया है। इसमें एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, एक पुलिस सेवा के अधिकारी तथा एक जिला शिक्षाधिकारी समकक्ष के अधिकार...

उदयपुर के प्रवीण राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व

चित्र
 उदयपुर के प्रवीण राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व उदयपुर 06 जनवरी। जिले के राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के कक्षा 12 के छात्र  प्रवीण नाथ शनिवार को राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में सम्मिलित होने के लिए उदयपुर से रवाना हुए। वे 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव में बांसुरी वादन प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अतिरिक जिला परियोजना समन्वयक वीरेन्द्र सिंह यादव ने छात्र को तिलक एवं माल्यार्पण कर प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी तथा एजुकेट गर्ल्स संस्था के सहयोग से छात्र को बांसुरी एवं पोशाक भेंट की। इस दौरान सहायक जिला परियोजना समन्वयक कैलाश चंद्र नागदा, कार्यक्रम अधिकारी  सुरेन्द्र कुमार जैन विद्यालय के प्रधानाचार्य शपंकज पटेल, व्याख्याता सत्यवती आचार्य, भारती शर्मा, एवं एजुकेट गर्ल्स संस्था के जिला समन्वयक जसविंदर सिंह तथा गिर्वा ब्लॉक समन्वयक समरवीर सिंह मौजूद रहे।

कमिश्नर-कलेक्टर पहुंचे लदानी ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की दी जानकारी, पात्रजनों को किया लाभान्वित

चित्र
 कमिश्नर-कलेक्टर पहुंचे लदानी ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की दी जानकारी, पात्रजनों को किया लाभान्वित उदयपुर, 06 जनवरी। आजादी के 100 वर्ष यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन मावली ब्लॉक के लदानी ग्राम पंचायत में किया गया। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शिविर का जायजा लिया और ग्रामीणों को सरकार के इस कार्यक्रम की जानकारी देकर पात्रजनों को लाभान्वित किया। सर्वप्रथम अथितियो अधिकारियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का स्वागत किया। कार्यकम में उपखंड अधिकारी श्रीकान्त व्यास, विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी. खींची, समाजसेवी कृष्णगोपाल पालीवाल, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, दिपक कुमार, रोशन लाल सुथार, कैलाश गाडरी, सरपंच श्रीमती ओषन कुंवर, हिरालाल जाट, नरेश जोशी, डुगरसिंह डुलावत, गोपाल गुर्जर, सुरेशदास वैष्णव, श्रीमती जेतु बाई, चुन्नी लाल अहिर, चन्द्रशेखर, प्रकाश सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नायब तहसीलदार सम्पत सिंह भाटी व ब्लॉक लेवल अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित सभी लोगो को हमारा...

एमएलएसयू के इतिहास विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 11-12 को कुलपति और इतिहासविदो ने किया पोस्टर का विमोचन

चित्र
 एमएलएसयू के इतिहास विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 11-12 को कुलपति और इतिहासविदो ने किया पोस्टर का विमोचन उदयपुर, 06 जनवरी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा 11 एवं 12 जनवरी को ष्मिनरल्स, माइनिंग एंड मेटालर्जी इन साउथ एशियारू हिस्टोरिकल  पर्सपेक्टिव्सष्  विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।  इसके पोस्टर का विमोचन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. पूरणमल यादव, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. प्रतिभा, डॉ पीयूष भादविया, डॉ विनीत सोनी, श्री राकेश जैन उपस्थित थे।  संगोष्ठी  समन्वयक डॉ पीयूष  भादविया ने बताया की इसमें विशिष्ट व्याख्यान सहित करीब 60 शोधपत्रों की प्रस्तुति होगी। देश-विदेश से 60 प्रतिभागी उदयपुर आ रहे हैं। आने वाले विद्वानों में अर्मेनिया, नेपाल एवं श्रीलंका के प्रोफेसर शामिल हैं। भारत के 14 राज्यों से प्रतिनिधि उदयपुर में होंगे। मुख्य रूप से पद्मश्री प्रो. शारदा श्रीनिवासन, प्रो. चुलानी रामबुकवाला, प्रो. पूनम राणा,  ...

केन्द्रीय कारागृह व महिला जेल का किया निरीक्षण

चित्र
 केन्द्रीय कारागृह व महिला जेल का किया निरीक्षण उदयपुर,6 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने केंद्रीय कारागृह व महिला जेल का मासिक निरीक्षण किया । प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि मासिक जेल निरीक्षण के दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, सजायाब बंदीजन की अपील व पेरोल, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात इत्यादि की जानकारी ली। महिला जेल के निरीक्षण के दौरान भी महिला बंदियों के स्वास्थ्य, परिवारजन से मुलाकात, भोजन व निशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी ली।

मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने मे करें सहयोग: उप जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन, 22 तक आपत्तियां आमंत्रित

चित्र
 मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने मे करें सहयोग: उप जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन, 22 तक आपत्तियां आमंत्रित 7 और 21 जनवरी को विशेष अभियान राजनैतिक दल और मीडियाकर्मियों की बैठक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम उदयपुर, 06 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शनिवार से प्रारंभ हुआ। इसके तहत शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन शैलेश सुराणा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा मीडियाकर्मियों की बैठक ली। इसमें मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपील की। एडीएम श्री सुराणा ने बैठक में बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया। इसके मुताबिक उदयपुर जिले में कुल 21 लाख 85 हजार 974 मतदाता पंजीकृत हैं। आगामी 22 जनवरी तक नए नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन को लेकर दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। 2 फरवरी तक आपत्तियों का नि...

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘पार्क’ नाटक का मंचन आज

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘पार्क’ नाटक का मंचन आज उदयपुर, 6 जनवरी । रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘पार्क’ नाटक का मंचन होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत ‘पार्क’ नाटक की पटकथा छोटे से पार्क की तीन बेंचों पर तीन व्यक्तियों के एक विशेष जगह पर बैठने को लेकर जो मनोरंजक संघर्ष से शुरू होकर विश्व की तमाम जगहों के संघर्षों की यात्रा है। इस नाटक के लेखक मानव कौल एवं निर्देशक प्रवीण कुमार अरोड़ा है। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

इज्जत बचाओ सरकार..शराब के नशे में आधी रात को खटखटाता है दरवाजा..अश्लील हरकतें कर रहा दबंग स्वास्थ्यकर्मी!"

चित्र
  प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ 'इज्जत बचाओ सरकार..शराब के नशे में आधी रात को खटखटाता है दरवाजा..अश्लील हरकतें कर रहा दबंग स्वास्थ्यकर्मी!" दबंग आपरेटर से परेशान प्रतापगढ़ की हेल्थ आफिसर्स ने विधायक से लगायी गुहार! समूह में सदर विधायक के पास फरियाद लेकर पहुंची कोहड़ौर सीएचसी की महिला सीएचओ ने सुनाई आपबीती! " किराये के घर में रह रही सीएचओ का आधी रात को पहुंचकर शराब के नशे में कंप्यूटर आपरेटर खटखटाता है दरवाजा!" "महिला हेल्थ आफिसर्स से जबरन दोस्ती करने की करता है बातें!" वायरल आडियो में बोल रहा एमसीटीएस आपरेटर रत्नेश पांडेय ---" भैया न बोला करो ..मेरे पास आलरेडी बहोत बहनें हैं...दोस्त बहोत अच्छा हूं..!" वायरल चैट---" मैं सच्चा साथी ढूंढ रहा , जिससे मन की बात कर सकूं.. मै बदसूरत हूं..तुम मुझे पसंद नहीं करती , वजह यही होगी.. सोचा था साथ दोगी..पर इंतजार रहेगा ..!" " पत्नी से कोई वास्ता नहीं" कागज में खुद का लिखा कंप्यूटर आपरेटर की चिट्ठी भी वायरल। सीएमओ सहित आला अफसरों से लगायी गुहार , नहीं मिला इंसाफ तो विधायक के पास पहुंचीं हेल्थ...

दलित परिवार छप्पर में रहने पर मजबूर दलित परिवार को आज तक नहीं मिल कॉलोनी

चित्र
 दलित परिवार छप्पर में रहने पर मजबूर   दलित परिवार को आज तक नहीं मिल कॉलोनी    सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी...तहसील पट्टी क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी तीरथ हरिजनअपने पत्नी के साथ ेछप्पर में निवास कर रहे हैं आज तक सरकार द्वारा इनको कॉलोनी मुहैया नहीं कराई गई है मुख्यमंत्री के पोर्टल पर कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक सरकार द्वारा इनको कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है तीरथ हरिजन की पत्नी गीता देवी ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से हमने जाकर उनके घर पर कहा कि हमको भी प्रधान जी कॉलोनी दे दीजिए लेकिन प्रधान जी ने कहा जब तक आपके पति हमारे घर पर नहीं आएंगे तब तक हम आपको कॉलोनी नहीं देंगे 30 साल से प्रधान के घर चक्कर लगा रही हूं लेकिन वह हमारी एक भी बात नहीं सुन रहे हैं एक ही बात कहते हैं जब तक आपके पति हमारे घर नहीं आएंगे हम कॉलोनी नहीं देंगे 30 साल से दलित परिवार छप्पर में रहने पर मजबूर है जब प्रधान से फोन पर बात करने पर प्रधान ने बतायाकीमुख्यमंत्री के कार्य योजना मेंनाम गया हैआने परकॉलोनी दी जाएगी

उदयपुर के अभिनव सेन को राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान अवार्ड 2023* *जयपुर सांसद रामचरण बोहरा तथा अक्षय पात्र संस्थान के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया*

चित्र
 *उदयपुर के अभिनव सेन को राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान अवार्ड 2023* *जयपुर सांसद रामचरण बोहरा तथा अक्षय पात्र संस्थान के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया* विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 6 जनवरी। सेन समाज विकास संस्थान के अंग एवं श्री सेनवयुवक संगठन उदयपुर के प्रवक्ता अभिनव सेन को राज्य स्तर पर जयपुर सांसद राम चरण बोहरा एवं अक्षय पात्र के पदाधिकारी अमित केशवा और चंद्र सिंह राठौड की उपस्थिति में, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया. सेन समाज विकास संस्थान के संरक्षक राजेंद्र सेन ने बताया कि सोसाइटी में अभिनव सेन बहुत एक्टिव है तथा नवाचार एवं कई प्रकार की गतिविधियां करते हैं. केंद्रीय कृत रसोईघर अक्षय पात्र उदयपुर के मुख्य वितरण अधिकारी के पद पर कार्यरत है.  गौरतलब है की अक्षय पात्र संस्थान जयपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान अवार्ड सेरेमनी मैं वर्ष पर्यंत उत्कृष्ट तथा अनूठी सेवाएं देने वाले एम्प्लोइज को सम्मानित किया गया. जिसके तहत अभिनव सेन ने अक्षय पात्र में कार्यरत रहते हुए संपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, लगन, अनुशासन एवं समर्पण भाव से अपनी ...

सद्गुरु श्री श्री ऋतेश्वर जी महाराज के प्राकट्य दिवस पर 5100 दीपक प्रज्वलित

चित्र
 सद्गुरु श्री श्री ऋतेश्वर जी महाराज के प्राकट्य दिवस पर 5100 दीपक प्रज्वलित उदयपुर, 6 जनवरी। श्री ऋतेश्वर जी महाराज के प्राकट्य दिवस पर यूनिवर्सिटी प्रांगण में अनुष्का संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा 5100 दीपक प्रज्वलित कर इस 2024 रामम वर्ष में सद्गुरु के प्राकट्य दिवस को धूम धाम से मनाया। संस्थान के सचिव राजीव सुराणा ने बताया कि इस वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए सभी भारतीय अपनी ओर से कुछ न कुछ प्रयास कर रहे हैं उसी कड़ी में सद्गुरु श्री श्री ऋतेश्वर जी महाराज के प्राकट्य दिवस से बेहतर दिन नहीं हो सकता था, इसी लिए संस्थान के विद्यार्थी निखिल, भाविक, कमल, लोकेश, प्रियंका, कृष्णा, स्नेहा, हिमांशी, गरिमा राठौर, यश , जय, गरिमा, काँची, खुशाअंक, रतन , नेमा राम , वीरेंद्र, पूर्वी इत्यादि ने काफ़ी मेहनत एवं लगन से सभी दीपकों को अतिसुन्दर तरीके से जमाया।इस नेक कार्य के लिए सभी को सद्गुरु जी का शुभाशीष प्राप्त हुआ एवं भविष्य में भी ये विद्यार्थी समाजोपयोगी कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहे।

उदयपुर पुलिस प्रशासन की अनूठी पहल – सभी कोचिंग संस्थान आये एक छत के नीचे

चित्र
 उदयपुर पुलिस प्रशासन की अनूठी पहल – सभी कोचिंग संस्थान आये एक छत के नीचे विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 6 जनवरी। आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के सफल आयोजन एवं नकल रोकने संबंधी प्रावधान करने एवं कोचिंग संस्थानों की जवाबदेही निर्धारित करने हेतु कॉन्फ्रेंस हॉल, पुलिस लाइन, टेकरी, उदयपुर में जिला प्रशासन एवं उदयपुर कोचिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी समय में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं (कॉलेज व्याख्याता, लाइब्रेरियन आदि) में नकल रोकने से संबंधित प्रावधानों एवं प्रयासों पर संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता श्री मंजीत सिंह, Add. एस.पी., सिकाऊ एवं डॉ. प्रियंका, Add. एस.पी. मुख्यालय थे। इस मीटिंग में उदयपुर शहर के सभी थाना अधिकारी, दलपत सिंह (SHO सूरजपोल), डॉ. हनवंत सिंह (SHO अंबामाता), पूरण सिंह (SHO बड़गांव), दर्शन सिंह (SHO हिरन मगरी), योगेंद्र व्यास (SHO सुखेर), भरत योगी (SHO भूपालपूरा) के अतिरिक्त साइबर सेल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। जिले के लगभग सभी कोचिंग संस्थानो के प्रतिनिधि मीटिंग में उपस्थित रहे साथ ही राजीव ...

प्रताप गौरव केंद्र में संत रितेश्वर महाराज का दिव्य व्याख्यान

चित्र
 प्रताप गौरव केंद्र में संत रितेश्वर महाराज का दिव्य व्याख्यान उदयपुर,6 जनवरी । श्री आनंदम धाम वृंदावन के पीठाधीश्वर सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने प्रताप गौरव केंद्र में सनातन संस्कृति पर दिव्य व्याख्यान दिया।  इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रोढ़ विभाग के क्षेत्रीय प्रचारक कैलाश चंद्र भारती, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य श्री नर्मदा शंकर पूरी जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया की सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने सनातन संस्कृति पर दिए गए अपने उद्बोधन ने कहा कि हमें इस राष्ट्र को पुनः परम वैभव पर ले जाना है, और "कुटुंब से वसुधैव कुटुंबकम" की परिकल्पना को साकार करना है।  उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवाओं के रोल मॉडल फिल्म स्टार कदापि नहीं होने चाहिए वरन स्वामी विवेकानंद, छत्रपति शिवाजी एवं महाराणा प्रताप ही हो सकते हैं।जिनसे युवाओं को राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की प्रेरणा मिलती है। गुरुदेव ने उपस्थित युवा शक्ति से "हर घर तुलसी एवं हर घर भजन" अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प...

डोकण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया स्वागत

चित्र
 डोकण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया स्वागत पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।निकटवर्ती ग्राम पंचायत डोकण में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतोडा जोहड़ा के मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत बड़ा धूमधाम से किया गया। यात्रा में सभी विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत योजना, कृषि विभाग की तरफ से मिट्टी परीक्षण योजना, नैनो यूरिया, जैविक खाद द्वारा खेती एवं ड्रोन द्वारा खेत में दवा का छिड़काव का लाइव भी दिखाया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गोद भराई की रस्म की गई। प्रधानमंत्री की गारंटी योजना में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के द्वारा जानकारी दी। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीकर जिला उपाध्यक्ष भाजपा दौलत राम गोयल ने प्रधानमंत्री की गारंटी योजनाओं पर चर्चा की और विकसित भारत का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में पाटन पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी ,तहसीलदार मुकेश सर्वा, विकास अधिकारी रामचंद्र सैनी, सीबीईओ सत्य...

जनसेवक ने स्व.धर्मपत्नी की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदो को बांटे कंबल

चित्र
 जनसेवक ने स्व.धर्मपत्नी की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदो को बांटे कंबल  पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।शिक्षाविद व रेलवे सलाहकार रघुवीर सिंह तंवर भूदोली की स्वर्गीय धर्मपत्नी प्रमिला कंवर की प्रथम पुण्यतिथि पर छावनी स्थित उनके कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई, जिसमे सैकड़ों लोगो ने प्रमिला कंवर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।श्रद्धाजंलि सभा के बाद रघुवीर सिंह भूदोली ने अपना घर आश्रम मे फल वितरित किए , साथ ही गौशाला मे गुड़ व चारा खिलाया । क्षेत्र मे जरूरतमंद सैकड़ो लोगो को कंबल भी वितरित किए। तंवर ने बताया कि प्रमिला कंवर दुसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर जनसेवा करती थी। इस मौके पर उनके तीनो पुत्र सीए अभय सिंह , डॉक्टर अजय सिंह इंजिनियर अक्षय सिंह , अपनी मां की स्मृतियों को याद कर भावविभोर हो गए। नम आंखो से श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन मे मां की पूर्ति कोई नही कर सकता ।श्रद्धाजंलि सभा मे जयराम सिंह ,सुमेर सिंह , डीवाई एसपी जोगेन्द्र सिंह , शेर सिंह सरपंच , लक्ष्मण सिंह सरपंच ,जय सिंह सरपंच ,बहादुर सिंह , बिरजू सिंह , सतीश गुर्जर , मोती सिंह , गोपा...

करंट से बचने के तरीके बताए*

चित्र
 *करंट से बचने के तरीके बताए* श्रीमान संभागीय आयुक्त बीकानेर के निर्देशानुसार श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति इंजीनियर स्थानीय विद्यालय में पहुंचकर सभी अधिकारियों एवं विद्यार्थियों को बिजली की दुर्घटना से बचाव का तरीका ऊर्जा की बचत करने के तरीके बताएं। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पल्लू के स्टाफ हरि सिंह अनिल जिंदल सुनील सोनी सुरेंद्र पाल बेनीवाल योगेंद्र शर्मा अजय सिंह बहादुर राम देवीलाल सिद्ध मनजीत मिश्रा अनीता गोदारा सपना पूनम सुमित धेतरवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर स्थानीय विद्यालय के श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ने सभी का अभिवादन किया

मेघवाल समाज का प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह आज* *विद्यार्थियो मे नजर आ रही खुशी की लहर*

चित्र
 *मेघवाल समाज का प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह आज* *विद्यार्थियो मे नजर आ रही खुशी की लहर* सिरोही। जावाल निकटवर्ती जामोतरा गांव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे मेघमानव सेवा समिति जावाल सिरोही के बैनर तले चतुर्थ प्रतिभावान सम्मान एंव स्नेह मिलन समारोह आज आयोजित होगा जिसमे मेघवाल समाज शिक्षा के क्षैत्र मे प्रतिभा का सम्मान होगा जिसमे कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षा मे  छात्रा, छात्राओ कां 75% व 80% प्रतिशत हासिल करने वालो का सम्मान किया जाएगा साथ ही नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल मे चयनित विधार्थियो, सरकारी नौकरी मे चयन होने वालो का सम्मान होगा। सन्त सानिध्य श्रीश्री 1008 गणेशनाथ महाराज, मुख्य अतिधि हसमुख कुमार मेघवाल प्रधान पंचायत समिति सिरोही, कार्यक्रम की अध्यक्षता तीजा देवी सरपंच भूतगाव, विशिष्ट अतिथि डा. राजेश कुमार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही, हरीश कुमार प्रदेश कांग्रेस सदस्य, वीराराम परलाईं अध्यक्ष मेघवाल समाज सेवा समिति 22 परगना सिरोही, मूलशंकर मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, भबूताराम मेघवाल शिकरत करेगे। मुख्य वक्ता के तौर पर इंजी. राहुल मेघवा...