एमपीयूएटी में मनाया विश्व जल दिवस*

*एमपीयूएटी में मनाया विश्व जल दिवस* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्व जल दिवस के अवसर पर, सीटीएई, एमपीयूएटी के मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग ने ग्लेशियर संरक्षण विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सीटीएई फार्म में स्थित सुंदर बाई की बावड़ी में मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ अरविंद वर्मा अनुसंधान निदेशक, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुनील जोशी, अधिष्ठाता सीटीआई ने की एवं विशेष अतिथि डॉ बी एल मीणा हेड, एनबीएसएस एव एलयूपी थे। कार्यक्रम में सुंदर बाई की बावड़ी की साफ सफाई महाविद्यालय के छात्रों एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने मिलकर की उसके उपरांत एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व जल दिवस पर पोस्टर द्वारा जल की महत्वता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का आरंभ जल पूजन के साथ हुआ, जो जल की पूजा के लिए एक पारंपरिक परम्परा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद वर्मा ने बताया कि भारत दुनिया में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है एवं सिर्फ 4 प्रतिशत जल स्रोत उपलब्ध है अतः हमें जल का उपयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए, विश्वविद्यालय कम पानी में अधिक पैदावार ...