संदेश

मार्च 22, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एमपीयूएटी में मनाया विश्व जल दिवस*

चित्र
 *एमपीयूएटी में मनाया विश्व जल दिवस* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्व जल दिवस के अवसर पर, सीटीएई, एमपीयूएटी के मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग ने ग्लेशियर संरक्षण विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सीटीएई फार्म में स्थित सुंदर बाई की बावड़ी में मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ अरविंद वर्मा अनुसंधान निदेशक, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुनील जोशी, अधिष्ठाता सीटीआई ने की एवं विशेष अतिथि डॉ बी एल मीणा हेड, एनबीएसएस एव एलयूपी थे। कार्यक्रम में सुंदर बाई की बावड़ी की साफ सफाई महाविद्यालय के छात्रों एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने मिलकर की उसके उपरांत एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व जल दिवस पर पोस्टर द्वारा जल की महत्वता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का आरंभ जल पूजन के साथ हुआ, जो जल की पूजा के लिए एक पारंपरिक परम्परा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद वर्मा ने बताया कि भारत दुनिया में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है एवं सिर्फ 4 प्रतिशत जल स्रोत उपलब्ध है अतः हमें जल का उपयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए, विश्वविद्यालय कम पानी में अधिक पैदावार ...

योगाभ्यास किया।

चित्र
 योगाभ्यास किया।  चोमू के कचोलिया रोड साहिब गार्डन बराला फार्म हाउस पर योगाभ्यास किया। जिसमें हनुमान रोलानिया ने योग करवाया। इस दौरान सुरेश मेहरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, भूतपूर्व दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदनलाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा सेवानिवृत्ति रीडर, योग विशेषज्ञ करणी सिंह पालावत उपस्थित रहे एवं महिला योग प्रशिक्षक अर्चना रोलानिया के निर्देशन में महिलाओं ने भी भाग लिया।

बिजलीकर्मियो का फूटा गुस्सा मारपीट करने वालो की गिरफ्तारी न होने पर दी आंदोलन की चोतावनी

चित्र
 बिजलीकर्मियो का फूटा गुस्सा मारपीट करने वालो की गिरफ्तारी न होने पर दी आंदोलन की चोतावनी विद्युत विभाग बाङमेर के संयुक्त संघर्ष समिति के खीमकरण खींची ने बताया कि आज श्रमिकेश्वर महादेव मंदिर पर जिले के अभियंता, कर्मचारीयो की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष उम्मेदाराम चौधरी ने बताया कि शिव के बालासर गाँव में गुण्डा प्रवृति के करीब दो दर्जन बदमाशों द्वारा राजकीय कार्य करते समय  बिजलीकर्मियो पर समूह बनाकर जानलेवा हमले करने व सरकारी रिकार्ड फाङने व जातिसूचक शब्दो से अपमानित करने के मामले में आज बाङमेर के मुख्यालय पर सैकङो की संख्या में अधिकारी, कर्मचारी ईक्कठा होकर रोष व्यक्त किया, और बैठक के पश्चात सैकङो की संख्या में अभियंता, कर्मचारीयो ने जिला कलेक्टर बाङमेर व पुलिस अधीक्षक बाङमेर को वारदात में शामिल लोगो को तुरंत गिरफ्तार करने का ज्ञापन दिया गया। संयुक्त संघर्ष समिति के जितेन्द्र छंगाणी व मालाराम ने बताया कि हमला करने वाले लोगो को दो दिन में गिरफ्तार नही किया तो समस्त बिजलीकर्मियो द्वारा जिला स्तर पर  आँदोलन किया जाएगा। बैठक को संयुक्...

जल संरक्षण जल प्रदूषण पर रोक कार्यक्रम हुआ आयोजित जल ही जीवन है,,, सीओ स्काउट

चित्र
 जल संरक्षण जल प्रदूषण पर रोक कार्यक्रम हुआ आयोजित  जल ही जीवन है,,, सीओ स्काउट  पलसाना। कस्बे के शहीद सीताराम कुमावत एवं तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण जल प्रदूषण पर रोक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट राजेंद्र कुमार मीणा ने की। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक गणपत लाल धायल थे। ईश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिविर संचालक एवं स्थानीय संघ पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ करवाया। स्थानीय सॉन्ग पलसाना के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं ने रंगोली पोस्टर प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता की। रंगोली प्रतियोगिता में गुंजन शर्मा प्रथम भाषण प्रतियोग...

जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का बनाथला में हुआ आगाज

चित्र
 जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का बनाथला में हुआ आगाज   जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का विशाल गर्जना के साथ छीतर मल लोरा सरपंच ग्राम पंचायत बनाथला एवं रजनीश कुमार शर्मा प्रभारी कमिश्नर स्थानीय संघ दांता के सानिध्य में उद्घाटन किया गया। शिविर संचालक फूल मोहम्मद ने बताया कि कब बुलबुल की पोस्टर प्रतियोगिता पैक फ्लॉक रिकॉर्ड हस्तकला समूह गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

शेखावाटी अंचल के प्रकांड विद्वान शिक्षाविद आचार्य जोशी की स्मृति में ज्योतिष,पौरोहित्य व पंचांग के आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ*

चित्र
 *शेखावाटी अंचल के प्रकांड विद्वान शिक्षाविद आचार्य जोशी की स्मृति में ज्योतिष,पौरोहित्य व पंचांग के आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ* लक्ष्मणगढ़ 22 मार्च। शेखावाटी अंचल के प्रकांड विद्वान शिक्षाविद आचार्य नटवरलाल जी जोशी की स्मृति में आयोजित ज्योतिष पुरोहित्य व पंचांग का आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शनिवार को ऋषिकुल विद्यापीठ में हुआ । प्रशिक्षण शिविर 22 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा ।        शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर के कुलगुरु प्रोफेसर अनिल राय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उद्घाटन समारोह की समारोह की अध्यक्षता श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर के महंत  अशोक दास ने की जबकि अर्जून अवार्डी सुरेश मिश्रा सीकर भाजपा के पूर्व जिला महेश शर्मा सरकारी जिला अस्पताल के डिप्टी कंट्रोलर  डॉक्टर शीशराम रूहेला , घनश्याम शर्मा पीएमओ डॉक्टर अटल भास्कर, पंडित जगदीश प्रसाद मिश्रा ,हनुमान प्रसाद गनेड़ीवाला, शशिकांत जोशी थे । स्वागत भाषण अर्जुनवाड़ी सुरेश मिश्रा ने दिया सन्मार्ग के संपादक शशि जोशी, ओमप्रकाश जोशी, चंद्र प्रकाश चंदोलिया ,गौड़ ब्राह्मण महासभा के सत्यनारायण नाहरिया , ...

शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर द्वारा दो काव्य संग्रहों का लोकार्पण

चित्र
  बीकानेर 22 मार्च। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर द्वारा दो काव्य संग्रहों का लोकार्पण होना है।  कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार श्री विनोद शर्मा से साझा करते हुए बताया कि बीकानेर के वरिष्ठ राजस्थानी कवि स्व. गिरधारीसिंहजी पड़िहार के दो राजस्थानी काव्य संग्रहों - जागती जोतां और मानखो का लोकार्पण समारोह 6 अप्रैल रविवार को नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है।

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति उदयपुर ने रचा इतिहास म्हारी घूमर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर दिखाया नारी शक्ति का अद्भुत संगम

चित्र
 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति उदयपुर ने रचा इतिहास म्हारी घूमर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर दिखाया नारी शक्ति का अद्भुत संगम हर दिल में दीप जलाता चल का म्यूजिक वीडियो का हुआ लोकार्पण डॉ. कुमावत को मेवाड़ गौरव सम्मान आज (23 मार्च) महाकालेष्वर मंदिर में होगा गौ गंगा गायत्री, सम्वत्सर सम्मान का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा सर्व समाज, संगठनांे के सहयोग से नव सम्वत्सर 2082 कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज श्रीराम उद्यान आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-11 में भव्य घूमर नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान में उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया। यह आयोजन अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति के संयोजन में आयोजित किया गया, जिसमें लोक संस्कृति और लोक रंगों को सहजने तथा नारी शक्ति के साहस और सौंदर्य को प्रकट करने का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत थे!  हास्य योग से तनाव मुक्त हुई महिलाएं - कार्यक्रम का  एक विशेष आकर्षण विश्व प्रसिद्ध हास्य योग गुरु डॉ. ...

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की ओर से दीपदान एवं गंगा आरती का आयोजन

चित्र
 गोवर्धन सागर में दीपदान कर जल संरक्षण का संकल्प लिया - पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की ओर से दीपदान एवं गंगा आरती का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज । पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की ओर से विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर गोवर्धन सागर पर जल पूजन,दीपदान व गंगा आरती कार्यक्रम राकेश सुखवाल के पुरोहित्व व मुख्य यजमान राहुल शर्मा के सानिध्य मे आयोजित किया गया।  पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि पशुपतेश्वर महादेव मंदिर गोवर्धन सागर का जल पूजन कर अर्चना की गई। पर्यावरण प्रेमियों ने हाथ में दीप लेकर जल देवता को नमन करते हुए गंगा आरती की, तत्पश्चात पानी बचाओ- जीवन बचाओ, जल बचाओ- कल बचाओ, पानी बचाओ - जीवन में खुशहाली लाओ और पानी की रक्षा पृथ्वी की सुरक्षा करने के संकल्प के साथ दीपदान किया गया।पशुपतेश्वर महादेव मंदिर में महादेव जी की और श्री राम मन्दिर में प्रभु श्री राम की आरती की गई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जल आयाम प्रमुख आशीष आचार्य, रोहित अग्रवाल, चंद्र शेखर मोड़, हिमांशु जैन, प्रेमशंकर औदिच्य, गजेंद्र अग्रवाल सहित अन्य ...

पुष्पांजलि अर्पित की

चित्र
 पुष्पांजलि अर्पित की उदयपुर जनतंत्र की आवाज। अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव के 95वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर, सेवाश्रम चौराहा स्थित भगत सिंह प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम भारत विकास परिषद विवेकानंद के तत्वावधान में संपन्न हुआ. संयोजक राम जी. वार्ष्णेय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वॉल्कन लिमिटेड के पूर्व मां प्रबंधक प्रकाश श्रीमाली ने उपस्थित युवाओं तथा सामान्य जन से अमर शहीदों की तरह सेवा का आह्वान करते हुए पिछले 70 सालों से व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का आवाहन किया. अध्यक्ष अशोक सांवला, महेंद्र व्यास रोशन तायलिया आदि ने भी विचार प्रकट किये. इस अवसर पर विश्व जल संवर्धन दिवस के परिपेक्ष्य में जल पूजा का कार्यक्रम कर जल संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन भी हुआ.  धन्यवाद भाविप कोषाध्यक्ष रामजस सोडाणी ने दिया. संचालन सचिव सुशील रांका ने किया।

श्रमिकों को मिल गए निरस्त श्रमिक कार्ड तो सफाईकर्मी को मिल गया चार वर्ष पहले से रुका हुआ वेतन

चित्र
 श्रमिकों को मिल गए निरस्त श्रमिक कार्ड तो सफाईकर्मी को मिल गया चार वर्ष पहले से रुका हुआ वेतन राजसमंद / पुष्पा सोनी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय जनसुनवाई आमजन के लिए सीधे राहत लेकर आ रही है। राजसमंद में हाल ही में हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में भी कई लोगों को मौके पर ही राहत मिल गई। जब लोग अपनी परिवेदनाएं लेकर पहुंची और उनकी समस्याओं को प्रशासन द्वारा इत्मीनान से सुना गया और अधिकतम राहत मौके पर ही प्रदान कर दी गई।  श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका ने बताया कि जनसुनवाई में झमकू, पुष्पा और कृष्णगोपाल अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचे जिसमें उन्होंने लंबे समय से श्रमिक कार्ड निरस्त होने और दोबारा नहीं मिलने की समस्या से कलक्टर को अवगत कराया जिस पर कलक्टर ने मौके पर ही श्रम विभाग को नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाते हुए इन्हें श्रमिक कार्ड प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई खत्म होने से पहले ही इन्हें श्रमिक कार्ड तैयार कर कलक्टर द्वारा सुपुर्द किए गए जिस पर इनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इसी तरह नगर परिषद के सफाईकर्मी कन्हैयालाल पि...

बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं के विदाई समारोह का भव्य आयोजन*

चित्र
 *बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं के विदाई समारोह का भव्य आयोजन*  विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज बीए प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं के द्वारा बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर विदाई समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। बी.ए. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की  छात्राओं ने विदाई ले रही बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं के तिलक एवं उपहार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने विदाई ले रहे महाविद्यालय के प्रथम बैच को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विदाई ले रही छात्राओं के साथ अपने पुराने अनुभवों एवं खट्टे मीठे पलों को याद किया। विदाई ले रही छात्राओं ने भी महाविद्यालय में बिताए गए 3 वर्षों को याद करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य और सभी संकाय सदस्यों को धन्यवाद देते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की। विदाई समारोह के इस भव्य कार्यक्रम में छात्राओं ने अनेक मनोरम नृत्य प्र...

गौतम दक मंत्री ने निर्माणाधीन श्याम मन्दिर का अवलोकन किया राजीव दत्ता का खेतान के सानिध्य मे स्वागत किया

चित्र
 गौतम दक मंत्री ने निर्माणाधीन श्याम मन्दिर का अवलोकन किया राजीव दत्ता का खेतान के सानिध्य मे स्वागत किया उदयपुर , सहकारिता एंव नागरिक उड्डयन मंत्री श्री गौतम दक शनिवार को मध्यान्ह पश्चात डबोक एयरपोर्ट रोड पर निर्माणाधीन खाटूश्याम मन्दिर प्रांगण मे पहुंचे। प्रारम्भ मे अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने ट्रस्ट जनो के साथ स्वागत किया। खेतान के साथ अशोक पोद्दार उमेश दाधीच एंव राजू शर्मा ने निर्माणाधीन मन्दिर का बारीकी से बताकर अवलोकन कराया। मंत्री जी का खेतान एंव ट्रस्टीगण ने पाग पहना कर उपरणा ओढा माल्यार्पण किया। मंत्री महोदय ने तीव्र गति से बन रहे मन्दिर को देख प्रसन्नता व्यक्त की। इससे पूर्व श्याम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी खेतान के सानिध्य मे सर्किट हाउस पहुँचे। जहां राजीव दत्ता विशेषाधिकारी लोक सभा अध्यक्ष तथा नवनियुक्त अध्यक्ष, राजस्थान कुश्ती सघं का माल्यार्पण कर उपरणा ओढाकर स्वागत अभिनंदन सम्मान किया। खेतान के अनुसार मन्दिर प्रांगण मे पधारने का आग्रह किया तब राजीव दत्ता जी ने यथाशीघ्र ओम बिरला जी लोक सभा अध्यक्ष जी के साथ मन्दिर प्रांगण मे पधारने की स्वीकृति प्रदान की है।

स्नेह मिलन, समरसता काव्य गोष्ठी एवं कवि गिरिजेश का पुण्यतिथि समारोह 23 मार्च को*

चित्र
*स्नेह मिलन, समरसता काव्य गोष्ठी एवं कवि गिरिजेश का पुण्यतिथि समारोह 23 मार्च को* बीकानेर 22 मार्च। अखिल भारतीय साहित्य परिषद महानगर इकाई, बीकानेर द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह में त्रिभाषा काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया है।  कार्यक्रम संयोजक के. के. शर्मा परिषद के महासचिव जितेन्द्रसिंह ने बताया कि रविवार 23 मार्च को अपराह्न 4:00 बजे शहर के रचनाकार अपने रंगबिरंगे शब्दों से काव्यमयी भाव रखेंगे। साहित्य परिषद के पूर्व कार्यकर्ता साहित्यकार स्व. गिरजाशंकर पाठक "गिरिजेश" की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर त्रिभाषा समरसता काव्य गोष्ठी आनन्द कुटीर वल्लभ गार्डन एच-62 पर आयोजित की गई है।        

जल भागीरथी फाउंडेशन संस्था द्वारा वाटर दिवस कार्यक्रम

चित्र
 जयपुर ग्रामीण संवाददाता   दशरथ सिंह  किशनगढ़ रेनवाल के पास स्थित लूनियावास गांव में 22 मार्च 2025 को जल भागीरथी फाउंडेशन संस्था द्वारा वाटर दिवस कार्यक्रम का ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित किया गया जिसमे JBF संस्थान से अधिकारी व जनप्रतिनिधि व जल सभा सदस्यों की,सदस्यता में कार्यक्रम संपन्न हुआ  जिसमेंJBF संस्थान से अधिकारी रणवीर , PCM- महेंद्र राव, सरपंच प्रतिनिधि-रामपाल, कोषाध्यक्ष-किशन लाल यादव द्वारा "वर्षा जल संचयन को लेकर व बरसाती पानी का महत्व बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया।इसमे आसपास के  गाँवो से भी काभी संख्या में ग्राम वासियों ने भाग लिया।

डॉ. विप्लवी ने की लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला से भेंट

चित्र
 डॉ. विप्लवी ने की लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला से भेंट उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के पूर्व सदस्य, पूर्व पार्षद डॉ. विजय विप्लवी ने नई दिल्ली में लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। डॉ. विप्लवी ने उन्हें " ओम बिरला : युवा नेता से माननीय लोकसभाध्यक्ष " शीर्षक से 25 से 30 पुराने पुराने छायाचित्रों का कोलाज भेंट किया। उन्होंने भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पं. दीनदयाल उपाध्याय की पत्रकारिता पर उनके शोध विषयक व युवा मोर्चा कार्यकाल के पुराने संस्मरणों की भी चर्चा की। ज्ञातव्य है कि डॉ. विप्लवी 1992 में बिरला के भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष कार्यकाल में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे थे।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा का 14वाँ दीक्षांत समारोह 25 मार्च 2025 को

चित्र
 *राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का 14वाँ दीक्षांत समारोह-2025* *25 मार्च 2025 को 14 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे तथा सम्माननीय अतिथि के रूप में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे करेंगे शिरकत* *14वें दीक्षांत समारोह में 9521 डिग्रियों, 1 कुलाधिपति एवं 1 कुलपति स्वर्ण पदक एवं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 36 पीएचडी डिग्री का होगा वितरण* *अकादमिक उत्कृष्टता और प्रौद्योगिकी के वैश्विक माहौल के निर्माण के साथ प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की सर्वांगीण उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रहा है आरटीयू: प्रो एसके सिंह कुलपति* राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा का 14वाँ दीक्षांत समारोह 25 मार्च 2025 को केडीए ऑडिटोरियम, कोटा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 9521 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ प्रदान की जाएंगी। समारोह के दौरान  कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलपति स्वर्ण पदक तथा विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्र...