संदेश

अप्रैल 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 207 लोगों ने रक्तदान किया।

चित्र
*बाबा साहेब डॉ. बी आर अम्बेडकर के 134 वें जयंती समारोह एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर* ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन, उत्तर पश्चिम रेलवे की फुलेरा शाखा ने बाबा साहेब डॉ. बी आर अम्बेडकर के 134 वें जयंती समारोह एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 207 लोगों ने रक्तदान किया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए व जेसीसीएस बैंक के चेयरमैन एवं जोनल कोषाध्यक्ष श्री घासी राम नरेडिया ने अध्यक्षता की। मंडल अध्यक्ष श्री राम सिंह, मंडल सचिव श्री चरण दास मीणा, मंडल कोषाध्यक्ष श्री राम बाबू लाल गौतम, मंडल अतिरिक्त सचिव श्री प्रेम चंद वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। फुलेरा शाखा के पदाधिकारी रामनाथ वर्मा, हरकैलाश मीणा, पूरण मल वर्मा, मुकेश कुमार मीना, किशन गोपाल मीना व कालू राम रैगर ने अतिथियों का स्वागत किया।

CARDIONEXT 2025: हृदय चिकित्सा के नए युग की शुरुआत"*

चित्र
 *"CARDIONEXT 2025: हृदय चिकित्सा के नए युग की शुरुआत"* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीताांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित CARDIONEXT 2025 ने हृदय चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सक, मेडिकल शिक्षाविद एवं छात्रों ने भाग लिया और हृदय से जुड़ी चुनौतियों व नवाचारों पर गहन मंथन किया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्नत ECHO और ECG वर्कशॉप से हुई, जहाँ प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद पूरे दिन विशेषज्ञ सत्रों की शृंखला चली, जिसमें हार्ट फेल्योर, कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़ (CAD), अरिद्मिया, और स्ट्रक्चरल हार्ट डिज़ीज़ जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। नए उपकरणों, उन्नत तकनीकों और उपचार की आधुनिक अवधारणाओं पर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे यह सम्मेलन ज्ञान और अनुभव का समृद्ध संगम बन गया। दूसरे दिन की शुरुआत ECG क्विज़ से हुई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “Thrills & Chills in Cardiology” जैसे सत्रों ने उपस्थित श्रो...

युवा शक्ति ने रक्तदान करके निभाया इंसानियत का फर्ज*

चित्र
 *युवा शक्ति ने रक्तदान करके निभाया इंसानियत का फर्ज* भरतपुर:- जिला भरतपुर में आरबीएम हॉस्पिटल में चल रही ब्लड खफ्त को लेकर आज एक ओर मामला सामने आया जिस में पेशनेट का बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी  आरबीएम हॉस्पिटल में उपलब्ध न होने के कारण पेशेंट को परेशानी हो रही थी। डॉ ने 2 यूनिट आवश्यकता बताइए जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता मगन मीना को पता चला उसने अपने टीम की साथियों को सूचना दी तो दोनों भाई प्रिंस चौधरी एवं भारत मीणा ने बिना किसी स्वार्थ भाव के तुरंत निर्णय लिया और अपने- अपने स्थान से महाराजा सूरजमल ब्लड पहुंच कर अपने जीवन का रक्तदान किया और पीड़ित मरीज की जान बचाई । इस मौके पर टिम के सदस्य गौरव शर्मा मगन मीणा मौजूद रहे।

विनोद भूदोली में थामा राष्ट्रीय लोक दल का दामन

चित्र
 नई दिल्ली।                                                        विनोद भूदोली में थामा राष्ट्रीय लोक दल का दामन (आर एल डी )राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता एवं एस एन के पी राजकीय  महाविद्यालय नीमकाथाना के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने नदबई के पूर्व विधायक जोगेंद्र अवाना को आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने दुपट्टा पहनकर सदस्यता ग्रहण करवाई। दिल्ली में तुगलक मार्ग स्थित सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओ को केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पार्टी विस्तार का आव्हान किया।                ‌                                  पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, राजस्थान में किसानों, मजदूरों व युवाओं के हालात खराब है। बेरोज़गारी चरम पर है। पूर्व प्...