संदेश

सितंबर 27, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन*

चित्र
 *वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन* राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड नीमकाथाना का स्थानीय संघ कौंसिल का वार्षिक अधिवेशन श्रीमती चंदादेवी मोदी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुहाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी बसन्ती लाल सैनी ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य हजारी लाल सैनी द्वारा स्काउट ध्वजारोहण एवं संघ प्रधान दौलतराम गोयल की अध्यक्षता तथा प्रधानाचार्य कानाराम, निर्मला वर्मा, राकेश कुमार, आनंद कुमार, हरदेवराम, मदनलाल वर्मा के आतिथ्य - विशिष्ट आतिथ्य में मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। परिचय सत्र में नीमकाथाना क्षेत्र के सरकारी व निजी विद्यालयों में संचालित विभिन्न संघों के स्काउट गाइड प्रभारी व संस्था प्रधानों का आयोजन कर्ताओं द्वारा स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया गया। जिला सीईओ स्काउट बसन्त कुमार लाटा, सीईओ गाइड प्रियंका खिंचड़ सहित स्थानीय संघ पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए वर्तमान दौर में स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला। वार्षिक प्रतिवेदन का प्रस्तुतिकरण कैलाश चंद शर्मा ने तथा वार्षिक आय-व्यव का ब्यौरा कोषाध्...

बाबा सुंदर दास के मेले में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़

चित्र
 बाबा सुंदर दास के मेले में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़ पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-नीमकाथाना जिले के निकट पपुरना के पास गाडराटा में स्थित बाबा सुंदर दास धाम में आयोजित चार दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया है जिसमें बाबा के दर्शनार्थ हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली है। क्षेत्र सहित आसपास के लोग बाबा के दर्शनार्थ हेतु सुंदर दास धाम पहुंच रहे हैं और बाबा के दर्शन कर सुख शांति की मन्नतें मांग रहे हैं। प्रशासन एवं समिति द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मेले में 85 सीसीटीवी कैमरे निगरानी हेतु लगाए गए हैं, वहीं स्काउट एवं समाजसेवी मेले में निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं।मेला समिति अध्यक्ष द्वारा मेले में आने वाले व्यापारियों के लिए सड़क से 20 फीट जगह छोड़कर दुकान, स्टॉल, रेहड़ी ,के लिए जगह चिन्हित की गई है। मेले में सभी सुविधाएं उपलब्ध है विशेष कर बिजली के लिए जनरेटर एवं पीने का पानी जगह-जगह उपलब्ध करवाया गया है। मेले में आने वाले जातरुओं एवं छोटे बच्चों के लिए झूले, सर्कस, आदि आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। बाबा से आस्था जुड़ी होने के कारण लोग पैदल चलकर बाबा के निशान चढ़ा रहे हैं। प्रश...