संदेश

अप्रैल 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस प्रेक्षक बने

चित्र
सुभाष तिवारी लखनऊ निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस प्रेक्षक बने  प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी और अपर निदेशक पंचायती राज राजकुमार लखनऊ में प्रेक्षक बने  नगर निगम वाले जिलों में दो प्रेक्षक तैनात  मतदान के लिए 29 अप्रैल को जिलों में पहुंच जाएंगे प्रेक्षक  37 जिलों में पहले चरण के मतदान के लिए 47 अफसर नियुक्त प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा और निदेशक दिव्यांगजन प्रकाश सत्य प्रकाश पटेल वाराणसी में प्रेक्षक बने  प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार और अपर आयुक्त कानपुर मंडल कृतिका शर्मा प्रयागराज में प्रेक्षक बने  विशेष सचिव महिला कल्याण संदीप और अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल रमेश चंद्र शर्मा गोरखपुर में प्रेक्षक बने  आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद विशेष सचिव एपीसी शाखा राजेंद्र सिंह आगरा में प्रेक्षक बने  प्रमुख सचिव व स्थापना अनिल कुमार सागर और विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी आशुतोष कुमार सहारनपुर में प्रेक्षक बने  एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मोनिका रानी और अपर श्रमायुक्त सुरेंद्र प्रसाद मुरादाबाद में प्रेक्षक बने प्रमुख सचिव समाज कल्याण और मिश...

जन अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा, करूंगा नगर का विकास- कमलापति जायसवाल*

चित्र
 *जन अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा, करूंगा नगर का विकास- कमलापति जायसवाल* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। पट्टी नगर पंचायत चुनाव में मतदान के लिए अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है, ऐसे में सभी प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ तूफानी दौरा करके मिलने जुलने का दौर तथा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पट्टी नगर पंचायत में पिछले चुनाव में सेकंड पोजीशन पर रहने वाले निर्दल प्रत्याशी कमलापति जायसवाल लोगों के बीच में पहुंचकर जन समर्थन मांग रहे हैं । उनके भाई पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चुनाव में अपने भाई को जिताने की लोगों से अपील कर रहे हैं । कमलापति जायसवाल का कहना है कि जनता का आशीर्वाद स्नेह और उनका प्यार हमेशा हमें मिला है। पट्टी नगर को सुविधाओं से लैस करके लोगों को सहूलियत देना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है हमारी पहली प्राथमिकता जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना है तथा पट्टी नगर को विकास का अमलीजामा पहनाना है उन्होंने कहा की पट्टी नगर में आम जनमानस सभी से अपना दुख दर्द व्यक्त नही कर पातान्हि लेकिन हमें सभी वर्गों का भरपूर सहयोग और साथ मिल...

*समाजसेवी राकेश बडगोती अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित*

चित्र
 *समाजसेवी राकेश बडगोती अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित* जयपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद गिरीश कुमार संधी ने  समाजसेवी राकेश बडगोती को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया। संधी ने विश्वास जताया कि इस वृहद संगठन को बडगोती जैसे अनुभवी, कर्मठ एवं समाज सेवा में समर्पित महानुभावों की आवश्यकता है । संधी ने कहा कि मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि बडगोती इस दायित्व को ग्रहण करके संगठन को और सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।

प्रदेश के 11000 से ज्यादा सरपंच 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव।* *शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक निकालेंगे रैली।** *4 मई को शहीद स्मारक पर प्रदेश पदाधिकारी में 33 जिलों के जिलाध्यक्ष देंगे सांकेतिक धरना **

चित्र
  **प्रदेश के 11000 से ज्यादा सरपंच 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव।*   *शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक निकालेंगे रैली।**   *4 मई को शहीद स्मारक पर प्रदेश पदाधिकारी में 33 जिलों के जिलाध्यक्ष देंगे सांकेतिक धरना **   *5 मई से 13 मई तक जिला मुख्यालय पर करेंगे विरोध प्रदर्शन एवं सभाएं ।*  जयपुर , 27 अप्रेल पंचायती राज संस्थाओं के प्रशासनिक एवं वित्तीय हितों पर किए जा रहे कुठाराघात के विरोध में प्रदेश के 11000 से ज्यादा सरपंचों ने 20 अप्रैल ,2023 से चल रहे आंदोलन को और अधिक तेज करने का निर्णय किया है। सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि राजस्थान की सरकार विगत 3 वर्षों से पंचायती राज संस्थाओं एवं उनके चुने हुए जनप्रतिनिधियों को लगातार कमजोर करने का काम कर रही है ।  राजस्थान की सरकार ने सबसे पहले तो पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव समय पर नहीं करवाए तथा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के स्थान पर अधिकारियों को प्रशासक के रूप में लगाकर हमारे प्रशासनिक हितों पर कुठाराघात किया गया ।  उसके पश्चात विगत तीन वर्षो से केंद्र व रा...

महंगाई राहत कैंपों में दिख रहा हर वर्ग, हर तबके का उत्साह - 5 दिन में जयपुर जिले में जारी हुए 8 लाख 16 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड

चित्र
 महंगाई राहत कैंपों में दिख रहा हर वर्ग, हर तबके का उत्साह - 5 दिन में जयपुर जिले में जारी हुए 8 लाख 16 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड जयपुर, 28 अप्रैल। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए और जनता से जुड़ी 10 बड़ी योजनाओं का लाभ मिशन मोड पर दिलवाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंपों में कतारें देखी जा रही है। वहीं, सरकार की ओर से भी हर दिन कैंपों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। शुक्रवार को 2 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड किये गए वितरित जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार कोे जिले में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को 2 लाख 975 गारंटी कार्ड जारी किये गए हैं। विगत 5 दिनों में जयपुर जिले में कुल 8 लाख 16 हजार 558 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 7 हजार 901, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 35 हजार 485, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 755, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नप...