निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस प्रेक्षक बने

सुभाष तिवारी लखनऊ निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस प्रेक्षक बने प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी और अपर निदेशक पंचायती राज राजकुमार लखनऊ में प्रेक्षक बने नगर निगम वाले जिलों में दो प्रेक्षक तैनात मतदान के लिए 29 अप्रैल को जिलों में पहुंच जाएंगे प्रेक्षक 37 जिलों में पहले चरण के मतदान के लिए 47 अफसर नियुक्त प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा और निदेशक दिव्यांगजन प्रकाश सत्य प्रकाश पटेल वाराणसी में प्रेक्षक बने प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार और अपर आयुक्त कानपुर मंडल कृतिका शर्मा प्रयागराज में प्रेक्षक बने विशेष सचिव महिला कल्याण संदीप और अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल रमेश चंद्र शर्मा गोरखपुर में प्रेक्षक बने आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद विशेष सचिव एपीसी शाखा राजेंद्र सिंह आगरा में प्रेक्षक बने प्रमुख सचिव व स्थापना अनिल कुमार सागर और विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी आशुतोष कुमार सहारनपुर में प्रेक्षक बने एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मोनिका रानी और अपर श्रमायुक्त सुरेंद्र प्रसाद मुरादाबाद में प्रेक्षक बने प्रमुख सचिव समाज कल्याण और मिश...