संदेश

सितंबर 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निर्माता (प्रोड्यूसर) सूरज सिंह मासने* *TVS *ब्रांड और प्रोड्यूस किया जिसमे फीचर है महानायकाचा* *अमिताभ बच्चन जी और चैम्पियन क्रीकेटर महेंद्र सिंह धोनी जी (माही)*

चित्र
 *निर्माता (प्रोड्यूसर) सूरज सिंह मासने* *TVS *ब्रांड और प्रोड्यूस किया जिसमे फीचर है महानायकाचा* *अमिताभ बच्चन जी और चैम्पियन क्रीकेटर महेंद्र सिंह धोनी जी (माही)* मुंबई।  सूरज सिंह मास ने “सूरज सिंह मास फिल्म्स” की घोषणा की है। साथ ही सूरज ने रोमांचित होकर बताया कि उन्होंने बिग बी अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सुपर टैलेंटेड डायरेक्टर मनीष रुक्मणी शर्मा को. निर्माता सचिन देशमुख और राजूगोपाल पोदाला साथ निर्माता के रूप में टीवीएस जुपिटर स्कूटी ब्रांड टीवीसी विज्ञापन किया है। उनके एड फिल्म में मॉडल एक्ट्रेस सीमा मीना ने भी काम किया है। सूरज सिंह मास मुंबई में एक स्वतंत्र निर्माता हैं। वे अमिताभ बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी के साथ जुपिटर टीवीएस टीवीसी विज्ञापन शूट करके बेहद उत्साहित हैं। सूरज सिंह मास को फिल्म, संगीत और टीवी विज्ञापनों में गहरी रुचि है।उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग एजेंसी “सूरज सिंह मास फिल्म्स” की स्थापना की है। यह कंपनी कई फिल्मों, विज्ञापन फिल्मों, संगीत वीडियो और लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रसिद्ध श्रृंखलाओं में शामिल ...

मछली पकड़ने गए युवक का गोमती नदी में मिला शव

चित्र
 मछली पकड़ने गए युवक का गोमती नदी में मिला शव सुभाष तिवारी लखनऊ बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र स्थित गोमती नदी में मछली पकड़ने गए युवक का मिला शव बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन मछली पकड़ने गए श्रीनाथ पासी पुत्र राम आधार 40 वर्ष निवासी पूरे दुधौरन मजरे खैममऊ से मछली पकडनै निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा सूचना मिली की उसकी लाश गोमती नदी उरैरमऊ घाट पर मिली। श्रीनाथ मजदुरी कर अपने घर की जीविका करता था घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है  सूचना मिलते ही  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल कर रही है

भारतीय किसान कल्याण संघ प्रयागराज के जिलाध्यक्ष बने सौरभ चतुर्वेदी

चित्र
भारतीय किसान कल्याण संघ प्रयागराज के जिलाध्यक्ष बने सौरभ चतुर्वेदी  पदाधिकारियों, शुभचिंतकों ने दी बधाई, खुशी का माहौल सुभाष तिवारी लखनऊ  प्रयागराज। भारतीय किसान कल्याण संघ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित संघ से जुड़े हुए कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान प्रयागराज जनपद के जिला अध्यक्ष पद के लिए काफी मेहनती, कर्तव्य निष्ठ, व ईमानदार किसान नेता सौरभ चतुर्वेदी के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय सहित राष्ट्रीय महासचिव संतोष त्रिपाठी जी द्वारा मोहर लगाते हुए उन्हें प्रयागराज के जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सौरभ चतुर्वेदी जी को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर संघ के कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है वही एक तरफ कई अलग-अलग माध्यम से चतुर्वेदी जी को बधाई देने और उनके उज्जवल भविष्य के कामना करने वालों का सिलसिला जारी है। खुद को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सौरभ चतुर्वेदी ने संघ के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए यह कहा कि स...

अभियोजक गैंगस्टर एक्ट के सौरभ सिंह को परिवार सहित बम से उड़ानें की मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

चित्र
 अभियोजक गैंगस्टर एक्ट के सौरभ सिंह को परिवार सहित बम से उड़ानें की मिली धमकी, मुकदमा दर्ज  सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। विशेष लोक अभियोजक गैंगस्टर एक्ट के सौरभ सिंह को बम से उड़ानें की धमकी मिली है पीड़ित सौरभ सिंह ने बताया कि बांदा में गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमे की पैरवी करके दो से तीन वर्षों में गैंगस्टर एक्ट के मामले में संपत्ति कुर्की के मामले में लगभग 60/70 मामले निस्तारण किए गए हैं अपराधियों को कठोर कारावास न्यायालय द्वारा दंडित किया गया है 5 सितंबर 2024 को फेसबुक अकाउंट पर दीक्षा ठाकुर नाम की फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक कॉमेंट भेजकर अश्लील गालियां दी गई साथ ही पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज भेजे गए उसमें अपना नंबर देकर मुझे फोन करने का उसने मैसेज कई बार भेजा गया और बताया कि मैं आई एस आई का एजेंट हूं तुम मुझे नहीं जानते हो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को गोली मार दूंगा बम से उड़ा दूंगा क्योंकि पीड़ित द्वारा गैंगस्टर की पैरवी द्वारा ज्यादातर मुकदमे में सजा दिलाई गई है और भविष्य में भी बहुत से ऐसे गैंगस्टर अपराधी है जिनके मुकदमों में सजा कराए जाने ...

50 लाख रुपए की लागत के मल्टीपरपज हॉल का मानक विहीन एवं घटिया समाग्री से हो रहा निर्माण कार्य

चित्र
 50 लाख रुपए की लागत के मल्टीपरपज हॉल का मानक विहीन एवं घटिया समाग्री से हो रहा निर्माण कार्य  सुभाष तिवारी लखनऊ बिसंण्डा, बांदा । बिसंण्डा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम भदेहदू में राजकीय हाईस्कूल की बिल्डिंग के बगल में मीटिंग कक्ष बन रहा है लेकिन लखनऊ के ठेकेदार 3 नंबर का ईंट व बहुत ही घटिया मसाले से बनवा रहे हैं किंतु अभी 2 दिन पूर्व आदरणीय शिक्षा निदेशक प्रयागराज निरीक्षण करने आए थे तो उन्होंने निर्माण किया गया बीम टेढ़ा मेढा गड़बड़ होने पर पुनः तोड़ कर बनवाने एवं और अधिक सीमेंट डालने व इस ईट को बदलने के लिए बोल गए थे किंतु ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी अपनी मनमानी पर उतारू है बिना बीम तोड़े उसी तरह घटिया सामग्री से निर्माण कराया जा रहा है जिसकी जानकारी होने पर जनसेवक पीसी पटेल ने अपने भतीजे धीरेन्द्र सिंह पटेल को मौके पर भेज पूर्ण जानकारी लेकर शिक्षा विभाग के श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय सहित श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बांदा नागेन्द्र प्रताप एवं आवास विकास परिषद लखनऊ के अधिकारियों को जरिए मोबाइल अवगत करा कर कार्य को मानक अनुरूप करवाने के लिए आग्...

बदायूं में गणेश उत्सव की धूम शिव शक्ति गणेश मंडल का 21 वां गणेश उत्सव

चित्र
 बदायूं में गणेश उत्सव की धूम शिव शक्ति गणेश मंडल का 21 वां गणेश उत्सव पुराना सर्राफा बाजार के राजा भगवान श्री गणेश का मराठा समुदाय द्वारा किया गया पूजन 12 सितंबर 2024 को दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण बदायूं, पुराना सर्राफा बाजार स्थित शिव शक्ति गणेश मंडल सर्राफा एसोसिएशन का 21 वां गणेश महोत्सव मराठा समाज के सदस्यों द्वारा गणेश चतुर्थी को विराजमान कर भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चन कर प्रारंभ किया गया.  मराठा समाज के दिलीप जाधव और सिकंदर ने बताया- विघ्नहर्ता एवं रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी का 21वां गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.सुबह और शाम को भगवान श्री गणेश जी की पूजा -आराधना एवं आरती की जा रही है. 12 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर दीपक मराठा, संजय भोसले, रामचंद्र,अनिल मराठा,जावेद, शिवम मराठा, श्रीकांत मराठा, दिलीप पटवा एवं राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे.

जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण* *राजकीय दायित्व समय पर पूर्ण कर आमजन को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने के दिए निर्देश*

चित्र
 *जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण*  *राजकीय दायित्व समय पर पूर्ण कर आमजन को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने के दिए निर्देश* *राजसमंद, 10 सितंबर* – मंगलवार को जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों और प्रभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान एडीएम नरेश बुनकर भी उनके साथ मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चौधरी ने कार्यालयों में साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन, संपर्क पोर्टल, ई-फाइल सिस्टम और नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रशासनिक कार्यों को त्वरित और सुलभ बनाने के लिए समन्वय बनाकर काम करें, ताकि नागरिकों को समय पर और प्रभावी सेवाएं मिल सकें। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल से य👇 विकास कार्यों में तेजी लाई जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी कार्य लंबित न र...

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने अपने ऑफिस में बैठकर जनता की समस्या सुनते

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने अपने ऑफिस में बैठकर जनता की समस्या सुनते  हुए कई लापरवाह थाना अध्यक्ष को जमकर फटकार लगाते हुए नजर आते हैं जिले के एसपी थाने का चक्कर लगाकर जब फरियादी पहुंचते हैं एसपी ऑफिस तो एसपी का पार हो  जाता है हाई तो लापरवाह थानाध्यक्ष को जमकर एसपी लगते हैं फटकार आपको बता दे कुछ फरियादी फर्जी मुकदमा लिखने के चक्कर में थाने में न जाकर डायरेक्ट  एसपी ऑफिस में पहुंचकर बड़े अधिकारियों को गुमराह करते हुए अपने विपक्षी को फसाने का प्रयास करते हैं  पुलिस अधीक्षक ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से लगातार जनता की समस्या सुनते हुए कई समस्याओं का निस्तारण करते हुए  नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्षों को कड़े शब्दों में निर्देश देते हैं की जनता को  अपनी फरियाद लेकर जिले पर भटकना न पड़े थाने पर ही जनता की समस्या सुनते हुए जांच करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें निष्पक्षता से  एसपी ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से लगातार जनता की समस्या सुनते हुए  बड़े अपराधियों पर इनाम घोषित करते हुए उनको...

यात्रियों की सुविधा हेतु हनुमानगढ-गोगामेडी-हनुमानगढ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु हनुमानगढ-गोगामेडी-हनुमानगढ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे प्रशासन द्वारा गोगामेडी मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए हनुमानगढ-गोगामेडी-हनुमानगढ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04741, हनुमानगढ-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 11.09.24 से 13.09.24 तक (03 ट्रिप) तक हनुमानगढ से 09.00 बजे प्रस्थान कर 10.55 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04742, गोगामेडी-हनुमानगढ मेला स्पेशल दिनांक 11.09.24 से 13.09.24 तक (03 ट्रिप) तक गोगामेडी से 11.20 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में हनुमानगढ टाउन, टीबी, एलनाबाद व नोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेलसेवा में 09 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बें होगें।

रेल कर्मचारियों के हित में रेलवे और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बीच करार* *बैंक में वेतन खाता खोलने पर रेल कर्मियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधाएं*

चित्र
 *रेल कर्मचारियों के हित में रेलवे और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बीच करार*   *बैंक में वेतन खाता खोलने पर रेल कर्मियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधाएं* उत्तर पश्चिम रेलवे और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बीच एक करार ( मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिससे रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में वेतन खाता खोलने पर कई अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा निर्देश में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह व प्रमुख वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पांडे तथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, जयपुर वृत उप महाप्रबंधक श्री किशोर कुमार सिंह ने दिनांक 09.09.2024 को 'मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग' पर हस्ताक्षर किए जिसके अनुसार रेलकर्मियों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में वेतन खाता खोलने पर उन्हें अत्याधुनिक बैंकिंग सुविधा प्रदान की जाएगी। इस एमओयू के तहत, जो कर्मचारी एसबीआई के साथ अपना वेतन खाता खोलते हैं या मौजूदा बचत खाते को वेतन...

महावीर गौशाला उमरणा में आठ दिवसीय तप आराधना के लिए और अन्य को कर्मनिष्ठ व्यक्तित्व के लिए समाज द्वारा सम्मानित किया गया*

चित्र
 *महावीर गौशाला उमरणा में आठ दिवसीय तप आराधना के लिए और अन्य को कर्मनिष्ठ व्यक्तित्व के लिए समाज द्वारा सम्मानित किया गया* गोगुन्दा 10 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ महावीर जैन गौशाला स्थित स्थानकभवन चातुर्मास के लिए बिराजमान दो संतो के सानिध्य में तप आराधना का दौर चला और चातुर्मास काल मे किसी भी समय दो उपवास तेला चार और पांच उपवास कर आत्मा को निर्मल बनाने का प्रयास कर रहे है। गोगुन्दा निवासी शान्ता दिलीप जैन ने आठ दिवस तक गरम पानी पर रहकर आठ दिवस की तपस्या की है।जैन संघ के द्वारा शांता दिलीप जैन का अभिनन्दन किया गया।उधर जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि कुछ लोग स्वयं समाजिक जीवन का हित छोड़कर समाज व पूरी मानवता के लिए कार्य करते है।तब वे आदर्श बन पाते है।नान्देशमा निवासी चंदन सेठ ने समाज में कर्तव्यनिष्ठ रहकर योगदान दिया है।ये साधुवाद के पात्र है।महिला मंडल ने चंदन की कार्यकुशलता एवं कर्तव्यपरायणता की शुभरूप को अलंकृत कर समाज के समक्ष सम्मानित किया गया।इस पर प्रवीणमुनि मसा ने तपस्वी शांता जैन को साधुवाद दिया।मुनि ने कहा कि तप आराधना को लेकर चलने वाले का मनोबल सुद्रढ़ होता है...

राजसमंद की नवनियुक्त शुभम चौधरी कलेक्टर ने सभी कार्यों का निरीक्षण किया

चित्र
 राजसमंद की नवनियुक्त शुभम चौधरी कलेक्टर  ने सभी कार्यों का निरीक्षण किया तथा उनकी व्यथा का समाधान किया जानकारी के अनुसार राजसमंद की नवमी मुक्त कलेक्टर शुभम चौधरी ने आंगनवाड़ी जिला औद्योगिक विभाग जिला कलेक्टर कार्यालय में आदि अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय की समस्याओं का समाधान किया गया

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा आयोजित राजनीतिक थीम पर आधारित अनोखीपार्टी

चित्र
लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा आयोजित राजनीतिक थीम पर आधारित अनोखीपार्टी लायंस क्लब  के अध्यक्ष सचिन कुमार जैन ने बताया की लायंसक्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने लेमन ट्री प्रीमियर होटल में एक अनोखीराजनीतिक थीम पर आधारित पार्टी का आयोजन किया, जिसमें लगभग सभीसदस्यों ने प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के रूप में पोशाक धारण कर पूरे स्थान को"हाउस ऑफ पोली-बॉली" में बदल दिया । इस कार्यक्रम ने राजनीति और मनोरंजनका अद्भुत संयोजन पेश किया, जहां प्रतिभागियों ने रचनात्मक ढंग सेविभिन्न राजनीतिक व्यक्तित्वों का प्रतिनिधित्व किया । सचिव सीए रजतचेतानी ने बताया की सर्वश्रेष्ठवेशभूषा के पुरस्कार महिला वर्ग में प्रियंका परवाल को सुषमा स्वराज के रूप में औरपुरुष वर्ग में सीए सुशील जालान को अखिलेश यादव के रूप में शानदार प्रस्तुति केलिए दिए गए । पार्टी में एक दिलचस्प तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई,जिसमें प्रतिभागियों ने संसद सदस्य बनकर घोषणापत्र प्रस्तुत किए औरहल्के-फुल्के अंदाज में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया एवं समाधान सुझाये ।कोषाध्यक्ष सीए विनय जिंदल ने बताया क...