निर्माता (प्रोड्यूसर) सूरज सिंह मासने* *TVS *ब्रांड और प्रोड्यूस किया जिसमे फीचर है महानायकाचा* *अमिताभ बच्चन जी और चैम्पियन क्रीकेटर महेंद्र सिंह धोनी जी (माही)*

*निर्माता (प्रोड्यूसर) सूरज सिंह मासने* *TVS *ब्रांड और प्रोड्यूस किया जिसमे फीचर है महानायकाचा* *अमिताभ बच्चन जी और चैम्पियन क्रीकेटर महेंद्र सिंह धोनी जी (माही)* मुंबई। सूरज सिंह मास ने “सूरज सिंह मास फिल्म्स” की घोषणा की है। साथ ही सूरज ने रोमांचित होकर बताया कि उन्होंने बिग बी अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सुपर टैलेंटेड डायरेक्टर मनीष रुक्मणी शर्मा को. निर्माता सचिन देशमुख और राजूगोपाल पोदाला साथ निर्माता के रूप में टीवीएस जुपिटर स्कूटी ब्रांड टीवीसी विज्ञापन किया है। उनके एड फिल्म में मॉडल एक्ट्रेस सीमा मीना ने भी काम किया है। सूरज सिंह मास मुंबई में एक स्वतंत्र निर्माता हैं। वे अमिताभ बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी के साथ जुपिटर टीवीएस टीवीसी विज्ञापन शूट करके बेहद उत्साहित हैं। सूरज सिंह मास को फिल्म, संगीत और टीवी विज्ञापनों में गहरी रुचि है।उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग एजेंसी “सूरज सिंह मास फिल्म्स” की स्थापना की है। यह कंपनी कई फिल्मों, विज्ञापन फिल्मों, संगीत वीडियो और लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रसिद्ध श्रृंखलाओं में शामिल ...