आरके पुरम में कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय भागवत कथा अमृत महोत्सव का शुभारंभ
आरके पुरम में कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय भागवत कथा अमृत महोत्सव का शुभारंभ - मंशापूर्ण महादेव मंदिर से कथा स्थल तक निकली विशाल कलश एवं पोथी यात्रा - व्यासपीठ पूजन के साथ 7 दिवसीय कथा प्रारंभ - उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । शहर के आरके पुरम, गिरिजा व्यास पेट्रोल पंप के पीछे श्री नाथ नगर, साईं अपार्टमेंट के पास संगीतमय 7 दिवसीय "श्री मद भागवत" कथा अमृत महोत्सव कथा से पूर्व मंशापूर्ण महादेव मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। सात दिनों तक व्यासपीठ से पुष्कर दास महाराज के मुख से अमृतवाणी का श्रवण होगा। विठ्ठल वैष्णव ने बताया कि कथा के प्रथम दिन सबसे पहले आचार्य संदीप शर्मा ने कलश और भागवत जी का पूजन विधि विधान से करवाया, उसके बाद में भागवत जी की पोथी को महादेव के चरणों में रखकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। सभी लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए यात्रा का आदर पूर्वक सम्मान किया । महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । मुख्य यजमान नरेंद्र वैष्णव ने परिवार के साथ भागवत की पोथी को सिर पर धारण किया। सभी महिलाएं भजनों पर झूमते...