संदेश

दिसंबर 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरके पुरम में कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय भागवत कथा अमृत महोत्सव का शुभारंभ

चित्र
 आरके पुरम में कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय भागवत कथा अमृत महोत्सव का शुभारंभ - मंशापूर्ण महादेव मंदिर से कथा स्थल तक निकली विशाल कलश एवं पोथी यात्रा - व्यासपीठ पूजन के साथ 7 दिवसीय कथा प्रारंभ  -   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । शहर के आरके पुरम, गिरिजा व्यास पेट्रोल पंप के पीछे श्री नाथ नगर, साईं अपार्टमेंट के पास संगीतमय 7 दिवसीय "श्री मद भागवत" कथा अमृत महोत्सव कथा से पूर्व मंशापूर्ण महादेव मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। सात दिनों तक व्यासपीठ से पुष्कर दास महाराज के मुख से अमृतवाणी का श्रवण होगा। विठ्ठल वैष्णव ने बताया कि कथा के प्रथम दिन सबसे पहले आचार्य संदीप शर्मा ने कलश और भागवत जी का पूजन विधि विधान से करवाया, उसके बाद में भागवत जी की पोथी को महादेव के चरणों में रखकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। सभी लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए यात्रा का आदर पूर्वक सम्मान किया । महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । मुख्य यजमान नरेंद्र वैष्णव ने परिवार के साथ भागवत की पोथी को सिर पर धारण किया। सभी महिलाएं भजनों पर झूमते...

आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक वांछित लक्ष्य पूर्ण करें- आबकारी आयुक्त

चित्र
 आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक वांछित लक्ष्य पूर्ण करें- आबकारी आयुक्त उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में आबकारी एवं मद्यसंयम नीति वर्ष 2025-29 के तहत राजस्व लक्ष्य, बन्दोबस्त, मदिरा उठाव, नीतिगत बिन्दुओं सहित महत्वपूर्ण विभागीय प्रकरणों के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक आबकारी भवन उदयपुर के सभागार में आयोजित हुई। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आबकारी मद्यसंयम नीति वर्ष 2025-29 अनुपालना के तहत वांछित विभागीय लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को आबकारी नीति के अनुरूप सजगता से कार्य करते हुए राजस्व, बन्दोबस्त, अवैध मदिरा की रोकथाम सहित अन्य विभागीय दायित्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिलेवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।  बैठक में आबकारी एवं मद्यसंयम नीति वर्ष 2025-29 के तहत वर्ष 2025-26 के बन्दोबस्त की प्रगति, वित्तिय वर्ष 2025-26 में राजस्व लक्ष्यों की प्रगति, नवम्बर 2...

सांसद खेल महोत्सव का आगाज, पोस्टर, टी शर्ट एवं केप का विमोचन -खेल सामग्री वाहन को दिखाई हरी झंडी

चित्र
 सांसद खेल महोत्सव का आगाज, पोस्टर, टी शर्ट एवं केप का विमोचन -खेल सामग्री वाहन को दिखाई हरी झंडी उदयपुर। खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण का आगाज बुधवार को हुआ। लोकसभा क्षेत्र उदयपुर के आयोजन में बुधवार को जिला परिषद के सांसद सेवा केंद्र में खेल महोत्सव के पोस्टर, टी शर्ट एवं केप का विमोचन किया गया। इस मौके पर सभी मंडल स्तर पर खेलों के आयोजन के लिए खेल सामग्री वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। खेल सामग्री सभी 46 मंडलों के लिए सांसद डॉ मन्नालाल रावत के सानिध्य में तैयार करवाई गई है। इसमें क्रिकेट का किट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, तीरंदाजी के किट, प्रतिभागियों के लिए टी शर्ट एवं केप, मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं अन्य सामग्री सम्मिलित है। इस मौके पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भरपूर उत्साह के साथ करे और खिलाडियों को प्रोत्साहित करें। इस मौके पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड, देहात भाजपा अध्यक्ष पुष्कर तेली, खेल संयोजक चन्द्रशेखर जोशी, भाजपा शहर ज...

स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर की पुण्यतिथी पर श्रद्वांजलि सभा।

चित्र
 स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर की  पुण्यतिथी पर श्रद्वांजलि सभा। उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज । भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के संस्थापक, संचालक पद्मश्री स्व. देवीलालजी सामर की पुण्यतिथि पर 3 दिसंबर को संस्था प्रांगण में स्थित आदमकद प्रतिमा पर प्रातः  10:00 बजे पुष्पांजली अर्पित की गई इस अवसर पर लोक कला मण्डल के कलाकारो ने भजन कीर्तन किये एवं अशोक नगर स्थित शमशान घाट समाधी पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया की स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर साहब ने वर्ष 1952 में भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना लोक कलाओं, लोक नृत्यों, लोक गीतों एवं कठपुतली कला का संरक्षण, संवर्धन तथा उन्हें प्रचारित प्रसारित करने के साथ कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से की थी। तबसे पिछले 73 वर्षों से कला मण्डल इसी दिशा में अग्रसर होकर विश्व में अपना विशिष्ठ स्थान बनाये हुए है। उन्होंने बताया की उनकी स्मृति में यही सच्ची श्रद्धांजली होगी की उनके बताये मार्ग पर चल कर कलाओं एवं कलाकारों को उचित मान सम्मान मिलता रहे। इस अवसर पर संस्था के मा...

मेवाड़ वागड़ खेल महोत्सव 2026 का पोस्टर विमोचन

चित्र
 मेवाड़ वागड़ खेल महोत्सव 2026 का पोस्टर विमोचन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित संभाग स्तरीय मेवाड़ वागड़ खेल महोत्सव 2026 का पोस्टर विमोचन  किया गया। महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के  अधीक्षक  डॉ आर एल सुमन , उप अधीक्षक डॉ संजीव टांक, राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण चरपोटा, कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक श्रीदेवी,   ओम  जोशी,  नूरानी मईडा ,   कुसुम मोरी ,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हेमंत आमेटा, शकीला अंसारी, मंगला जोशी , शाहीन,बिंदु , निशा, प्रिया  शर्मिला माली,दीपक कुमार मेघवाल , हुकमी चंद गर्ग  , गौरव सिंह ,प्रफुल्ल ,राजेंद्र जोशी ,पीयूष शर्मा ,सचिन वैष्णव, पुखराज सोलंकी, अजीत सिंह सर्वेश कारपेंटर, फार्मासिस्ट संघ अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, प्रशांत सोनी, नीतू नागपाल, अंकिता माथुर  एवं प्रशासनिक अधिकारी हुकमी चंद   आदि  सम्मानित गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

विश्व चीता दिवस पर विशेष राज्य सरकार ने बांरा जिले के रामगढ़ क्रेटर को घोषित किया , देश का पहला अधिसूचित भू विरासत स्थल**

चित्र
 *विश्व चीता दिवस पर विशेष राज्य सरकार ने बांरा जिले के रामगढ़ क्रेटर को घोषित किया , देश का पहला अधिसूचित भू विरासत स्थल****** विश्व चिता दिवस पर विशेष राज्य सरकार के द्वारा बांरा जिले के रामगढ़ क्रेटर को घोषित किया ,, देश का पहला अधिसूचित भू विरासत स्थल   ।।। गुरुवार को आठवें दिन भी क्रेटर से आए चीतें का मूवमेंट बना रहा। यहां चीता का ठहराव हुआ । शाहाबाद जंगल सटे क्रूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका और नामीबिया से चीतों का पुनर्वास किया गया है । अस्तित्व को खुले में छोड़ते ही यह शाहाबाद किशनगंज के जंगलों में पहुंच रहे हैं। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर रामगढ़ क्रेटर को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के परामर्श पर 2 साल पहले ही राज्य सरकार ने आधिकारिक रूप से भारत की पहली जिओ हेरिटेज साइट घोषित किया था।  रामगढ़ क्रेटर को विश्व का 200 वां और देश का तीसरा क्रेटर होने का दर्जा प्राप्त है । रामगढ़ क्रेटर उल्का पिंड से निर्मित आदिकालीन तीन क्रेटरों में से एक है । वन्य जीव विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल में चीता के रहवास के लिए अनुकूल है। जैसे-जैसे चीतो की संख्या में इजाफा होगा ।...

सीवरेज कार्य में लापरवाही व घटिया काम के कारण ट्रैक्टर खड्डे में फंसा

चित्र
 सीवरेज कार्य में लापरवाही व घटिया काम के कारण ट्रैक्टर खड्डे में फंसा उदयपुर। परशुराम चौराहे से गायरियावास मार्ग पर स्मार्ट सिटी के तहत करवाए गए सीवरेज कार्य में लापरवाही व घटिया काम के कारण गुरुवार को एक ट्रैक्टर खड्डे में फंस गया। जिसको बाद में जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पूर्व पार्षद राजकुमारी मेनारिया व समाजसेवी दीपक मेनारिया आदि वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रातः 10 बजे ईटों से भरा एक ट्रैक्टर ज़ब परशुराम चौराहे से गायरियावास की तरफ जा रहा था तभी डी सीरिया होटल के सामने गड्ढे मे उतर गया, जहां बड़ा हादसा होते होते बच गया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे इन कार्यों में लापरवाही सामने आ रही है। ठेकेदार लीपापोती के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। मौके पर ज़ब कोई नहीं था तब गज्जू मानावत ने तुरंत पूर्व पार्षद राजकुमारी मेनारिया को फ़ोन किया। पूर्व पार्षद तुरंत मौके पर पहुंची व जेसीबी बुलवाकर कार्य को पूर्ण रूप से सही करवा कर रास्ता पुनः सुचारु करवाया। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजकुमारी मेनारिया के साथ गज्जू मानावत, दीपक मे...

सुनेहरे सपने, कड़वी हकीकत चौमू के हाथनोदा में बनी आंवला मंडी—25 साल बाद भी खंडहर, किसानों का टूटा भरोसा

चित्र
 --- सुनेहरे सपने, कड़वी हकीकत चौमू के हाथनोदा में बनी आंवला मंडी—25 साल बाद भी खंडहर, किसानों का टूटा भरोसा  चौमू. किसानों की आय बढ़ाने और इलाके को आंवले के प्रमुख व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से हाथनोदा गांव में करीब 25 वर्ष पहले कृषि उपज मंडी की स्वीकृति दी गई थी। करोड़ों रुपये खर्च हुए, 65 बीघा में विशाल ढांचा खड़ा हुआ, प्रोसेसिंग यूनिट तक बनाई गई—पर न बिजली आई, न मशीनें लगीं और न ही मंडी शुरू हो सकी। नतीजा यह कि सपनों की यह परियोजना आज पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गई है। --- आलीसर को कभी मिली थी अंतरराष्ट्रीय पहचान आलीसर क्षेत्र एक समय देश में आंवला उत्पादन का बड़ा केंद्र माना जाता था। यहां की उपज को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान मिली। किसानों को उम्मीद थी कि मंडी शुरू होते ही प्रोसेसिंग यूनिट, मूल्यवर्धित उत्पाद और बड़े स्तर का व्यापार खड़ा होगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर बदल जाती। लेकिन अधूरी योजना ने किसानों का विश्वास तोड़ दिया। --- प्रोसेसिंग यूनिट बनी, पर कभी चली नहीं मंडी परिसर में बना विशाल ढांचा वर्षों से बंद पड़ा है। प्रोसेसिंग यूनिट का...

SDM राठौड़ सुबह से फील्ड में सक्रिय स्कूल और रैन बसेरा का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

चित्र
 --- SDM राठौड़ सुबह से फील्ड में सक्रिय स्कूल और रैन बसेरा का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश चौमू | उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ शुक्रवार को सुबह से ही फील्ड में सक्रिय रहे। उन्होंने स्कूल और जनसुविधा केंद्रों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। पीएम श्री विद्यालय में शिक्षण स्तर परखी SDM सबसे पहले रेलवे स्टेशन रोड स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पोषाहार और स्वच्छता व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। कक्षा में छात्राओं से सवाल पूछकर पढ़ाई का स्तर जाना। भूगोल एवं विज्ञान प्रयोगशाला में मॉडल, उपकरण और शिक्षण विधियों का भी अवलोकन किया। राठौड़ ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि— “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए परिणाम आधारित शिक्षण सुनिश्चित करें।” निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोषाहार वितरण, उपस्थिति रजिस्टर तथा पीएम श्री योजना के कार्यों का भी मूल्यांकन किया। --- रैन बसेरा में सुविधाओं की जांच. इसके बाद SDM राठौड़ नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा पहुंचे। यहां उन्होंने रजिस्टर, सफाई, प्रकाश व्यवस्था...

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जागरूकता रैली एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जागरूकता रैली एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने फ़ॉस्टर केयर सोसायटी, उदयपुर तथा पैसिफ़िक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (PIMS), उमरड़ा के सहयोग से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत शामिल 21 प्रकार की दिव्यांगताओं पर आधारित एक जागरूकता रैली एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन किया। जागरूकता रैली सुरजपोल चौराहा से प्रारंभ होकर टाउनहॉल पहुँची। रैली का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों, चुनौतियों और क्षमताओं के प्रति समझ, संवेदनशीलता और ज्ञान को बढ़ावा देना था। इस रैली में पुनर्वास मनोवैज्ञानिक इंद्रपाल सालवी के साथ लगभग 40 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थी तथा सहयोगी संस्थाओं के स्वयंसेवक शामिल थे। प्रतिभागियों ने जागरूकता संदेश प्रसारित किए और आमजन के साथ संवाद स्थापित किया। रैली के बाद समूह ने थियोसोफ़िकल सोसाइटी, उदयपुर का भ्रमण किया, जहाँ 70 दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्...

आलोक में विज्ञान की उड़ान, भारतीय खेलों की धड़कन और सृजनात्मक प्रतिभा का उज्ज्वल संगम छात्र छात्राओं ने क्रिएटिव कोस्मो प्रदर्शनी मे प्रदर्शित किये विभिन्न मॉडल , दिखाई प्रतिभा

चित्र
 आलोक में विज्ञान की उड़ान, भारतीय खेलों की धड़कन और सृजनात्मक प्रतिभा का उज्ज्वल संगम छात्र छात्राओं ने क्रिएटिव कोस्मो प्रदर्शनी मे प्रदर्शित किये विभिन्न मॉडल , दिखाई प्रतिभा  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । आलोक संस्थान के आलोक हिरण मगरी सेक्टर 11 परिसर विज्ञान, कला और भारतीय खेलों की अद्भुत ऊर्जा से सराबोर रहा। उत्कर्ष दिवस के अवसर पर क्रिएटिव कोस्मो प्रदर्शनी मे छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टि और खेल प्रतिभा का जो भव्य प्रदर्शन किया उसने उपस्थित सभी अतिथियों को प्रभावित किया।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ  के कुलपति  प्रो. कर्नल एसएस सारंगदेवोत,  विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़, प्रमोद सामर, रविन्द्र श्रीमाली द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रदीप कुमावत ने की। कार्यक्रम में क्रिएटिव कॉस्मो थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने 51 से अधिक चलित विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। रोबोटिक्स द्वारा वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने की तकनीक, सौर ऊर्...

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर धार्मिक नगरी केशवरायपाटन में लगाया रक्तदान शिविर

चित्र
 *लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर धार्मिक नगरी केशवरायपाटन में लगाया रक्तदान शिविर ****** लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर धार्मिक नगरी केशव राय पाटन में रक्तदान शिविर लगाया गया केशव राय पाटन की पंचायत समिति के सामने शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया।  जिसमें युवाओं में समाज सेवकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मीणा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबू सिंह ,जिला मंत्री विजय सिंह जादौन ,, गुड़़ला बुथ अध्यक्ष राजेश नायक, सोशल मीडिया सह प्रभारी अंकित मानव , कार्यालय प्रमुख छीतर लाल मालव , मोनू मालव और प्रदीप सुमन , दीनानाथ मानव , देवराज मालव , बालमुकुंद मालव समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में चल लेखा निरीक्षक संगोष्ठी का आयोजन*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में चल लेखा निरीक्षक संगोष्ठी का आयोजन* उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर में गुरुवार  दिनांक 4.12.2025 को पूरे जोन के सभी चल लेखा निरीक्षकों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार प्रमुख वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पांडे की अध्यक्षता में उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी चल लेखा  टिकट निरीक्षकों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सुश्री पांडे ने सभी निरीक्षकों को सच्ची निष्ठा एवं पूर्ण ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा स्टेशन लेखो की आंतरिक जांचों को और अधिक सुदृढ़ करने के दिशा निर्देश प्रदान किया। उन्होंने कहा कि रेलवे की यातायात आय को बढ़ाने में लेखा निरीक्षकों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है तथा सभी निरीक्षकों का यह दायित्व है कि वे निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में रेलवे राजस्व की क्षति न हो तथा स्टेशन पर धोखाधड़ी, गबन अन्य वित्तीय अनियमिताएं ना हो। संगोष्ठी में उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी लेखा निरीक्षक एवं यातायात लेखा कार्यालय के अध...

ARD का सचिवालय में फिर से औचक निरिक्षण DIPR में किया निरिक्षण, निरिक्षण से मचा हड़कंप बड़ी संख्या में कर्मचारी मिले अनुपस्थित* -

चित्र
 *ARD का सचिवालय में फिर से औचक निरिक्षण DIPR में किया निरिक्षण, निरिक्षण से मचा हड़कंप बड़ी संख्या में कर्मचारी मिले अनुपस्थित* - -कैलाश चंद्र कौशिक

वार्ड 22 की नेम प्लेट हटाना – बेहद शर्मनाक कृत्य

चित्र
 वार्ड 22 की नेम प्लेट हटाना – बेहद शर्मनाक कृत्य कांग्रेस पार्षद श्री प्रदीप तिवाड़ी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की नेम प्लेट को हटाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। जहाँ भी आप जायेंगे, जनता आपसे यही सवाल पूछेगी—काम तो प्रदीप तिवाड़ी जी ने किया था, फिर नाम हटाने की जरूरत क्यों पड़ी? काम करने वालों का नाम कभी मिटा नहीं करता। नेम प्लेट हटाने से इतिहास नहीं बदलता—जनता के दिलों में प्रदीप तिवाड़ी जी का नाम आज भी है और हमेशा रहेगा। अगर मिटा सकते हो, तो दिलों से मिटाकर दिखाओ, नेम प्लेट से नही |

शिल्पकला महोत्सव में विशिष्ट अतिथियों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

चित्र
 शिल्पकला महोत्सव में विशिष्ट अतिथियों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। शहरी आजीविका केंद्र संस्थान, नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा जवाहर कला केंद्र (साउथ विंग) में आयोजित शिल्पकला महोत्सव में आज कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। महोत्सव में निम्नलिखित अतिथि विशेष रूप से पधारे— रामेंद्र सिंह राठौड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजा भगीरथ प्रकृति रक्षा सेना दिनेश सैनी महानगर मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जयपुर प्रान्त *पूर्व छात्र अध्यक्ष, राज. विश्व विद्यालय, कॉमर्स विभाग सदस्य, युवा मोर्चा, जयपुर शहर* अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहरी आजीविका केंद्र संस्थान के सोशल मीडिया मैनेजर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि संस्थान के सचिव संजीव वर्मा, अविनाश शर्मा, SHG कोऑर्डिनेटर रजनी मिरवाल एवं संपूर्ण टीम द्वारा अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। अतिथियों को मेला परिसर का विस्तृत अवलोकन करवाया गया, जहाँ उन्होंने महिला उद्यमियों द्वारा प्रदर्शित हस्तशिल्प, प्राकृतिक उत्पाद, ज्वेलरी, घरेलू सा...