संदेश

अक्टूबर 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कलक्टर - एसपी ने आयोजन स्थल पर ली बैठक, तैयारियों का जायजा विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस 14 व 15 को

चित्र
 कलक्टर - एसपी ने आयोजन स्थल पर ली बैठक, तैयारियों का जायजा  विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस 14 व 15 को उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। झीलों की नगर उदयपुर में आगामी 14 एवं 15 अक्टूबर को होने वाली विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने रविवार को आयोजन स्थल होटल मेरिएट पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस कांफ्रेंस में कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, राज्यों के पर्यटन मंत्री, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के उच्चाधिकारी भाग लेंगे। कांफ्रेंस में प्रदेश का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।  जिला कलक्टर श्री मेहता एवं एसपी श्री गोयल रविवार दोपहर बड़ी मार्ग पर स्थित होटल मेरिएट पहुंचे। वहां दोनों ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की जानकारी ली।...

उदयपुर के 12 खिलाड़ी खेलेंगे पहली बार थांग था मार्शल आर्ट

चित्र
 उदयपुर के 12 खिलाड़ी खेलेंगे पहली बार थांग था मार्शल आर्ट उदयपुर। उदयपुर के 12 खिलाड़ियों का चयन तीसरा राजस्थान स्टेट थांग था चैंपियनशिप 2025 के लिए किया गया है, जो 12 से 13 अक्टूबर तक हिडोंन सिटी, करौली में आयोजित होगी। उदयपुर थांग था एसोसिएशन के सचिव हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि थांग था मणिपुर का पारंपरिक (ज्तंकपजपवदंस) मार्शल आर्ट है, जो अब पूरे भारत में लोकप्रिय हो रहा है। इस खेल को राजस्थान सरकार ने अपने बजट में शामिल किया है और यह खेल साई (ै।प्), खेलो इंडिया तथा एस.जी.एफ.आई (ैळथ्प्) से मान्यता प्राप्त है। राजस्थान थांग था एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर के पूजा मेघवाल, डिम्पल जैन, साकेत सांवरिया, मनीष सालवी, अभिजय गर्ग, चेतन मेहता, विकास सालवी, शिवांश पालीवाल, महेश सोनवाल, यश गमेती, हेमंत सालवी और दक्ष खनिवाल का चयन किया गया। टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन आगामी नेशनल थांग था चैम्पियनशिप, जो गोवा में आयोजित होगी, के लिए किया जाएगा। खिलाड़ियों के चयन पर खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा सभी के उज्ज्वल...

जावरमाता एग्रो एवं घाटा वाली माता जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित

चित्र
 जावरमाता एग्रो एवं घाटा वाली माता जी फार्मर प्रोड्यूसर  कंपनी  लिमिटेड द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित 3 हजार से अधिक शेयरधारकों के शेयरधारक आधार के साथ, कुल 3 करोड़  से अधिक का टर्नओवर उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा बायफ संस्थान के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् किसान उत्पादक संगठनों, एफपीओ की वार्षिक आम सभा आयोजित की गयी। जावरमाता एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की आम सभा डॉ. पी.सी. भटनागर, वरिष्ठ वैज्ञानिक, केवीके उदयपुर, सुधीर वर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि, डॉ. सुरेश जैन, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, डॉ. कैलाश शर्मा, जिला निदेशक, उद्यानिकी, किशन मीणा, सरपंच, नयातलाई, गौतम मीणा, सरपंच, सिंघटवाड़ा,धलूचड मीणा, सरपंच प्रतिनिधि, भलाडिया, सोरन सिंह जाटव, सहायक कृषि अधिकारी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से अंशुल खंडेलवाल, आईबीयू सीईओ, जावर माइंस, हितेन्द्र भूपतावत, पर्यावरण प्रमुख, जावर माइंस, विवेक कुमार सिंह, सीएसआर प्रमुख, जावर माइंसए बायफ से डॉ. अनुज दीक्षित, वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक, राजस्थान, सीएसआर एवं बायफ टी...

स्वागत वाटिका में सोमवार को भव्य खाटू श्याम भजन संध्या

चित्र
 स्वागत वाटिका में सोमवार को भव्य खाटू श्याम भजन संध्या उदयपुर। श्री श्याम भक्तों की ओर से सोमवार 13 अक्टूबर को भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन रखा गया है जिसमें तीन बाण धारी बाबा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति होगी।   शहर में सेक्टर 3 मुख्य मार्ग पर स्थित स्वागत वाटिका में शाम 7.15 बजे से आयोजित होने वाले इस संकीर्तन में प्रसिद्द भजन गायक जयपुर के अभिषेक नामा तथा उदयपुर के प्रतीक माहेश्वरी व इतिशा अग्रवाल अपनी भजनों की प्रस्तुतियों से भक्तों को सरोबार करेंगे। उमेश म्यूजिकल ग्रुप, नीमच और हल्दीघाटी के कृष्णा साउंड की ओर से बाबा की इस भव्य संध्या में सेवा दी जाएगी। इस संध्या में बाबा का विशेष श्रृंगार होगा जिसके लिए देसी-विदेशी फूल मंगवाए गए हैं। इत्र वर्षा व पुष्प वर्षा से पूरा पांडाल महक उठेगा। बाबा का अलौकिक श्रृंगार के साथ ही अखंड ज्योत के दर्शन भक्त कर सकेंगे तथा बाबा का छप्पन भोग भी पधराया जाएगा। बाबा के भव्य संकीर्तन में पधारने वाले सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी भंडारा भी रहेगा।

सुखाड़िया विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने किया शिक्षकों और अधिकारियों से संवाद ------------- गोद लिए गांवों में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को जागरूक बनाने की पहल भी करे विश्वविद्यालय- राज्यपाल

चित्र
 सुखाड़िया विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने किया शिक्षकों और अधिकारियों से संवाद ------------- गोद लिए गांवों में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को जागरूक बनाने की पहल भी करे विश्वविद्यालय- राज्यपाल उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राज्यपाल एवम कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने रविवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के डीन, डायरेक्टर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। विश्वविद्यालय अतिथिगृह सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल ने परीक्षाओं की कार्यप्रणाली, परीक्षा परिणामों की वस्तुस्थिति तथा प्रति वर्ष होने वाले दीक्षांत समारोह के आयोजन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रतिवर्ष शैक्षिक सत्र समाप्त होने के साथ ही उसी वर्ष डिग्रियों का वितरण कर दिया जाए।विलंब होने से विद्यार्थियों को भी अन्य जगह पर प्रवेश लेने या रोज़गार प्राप्ति में समस्या हो सकती है। राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की प्रगति संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में छात्रों की प्रवेश नामां...

कचरा संग्रहण वाहनों के सफाई कर्मियों को वर्दी व सुरक्षा उपकरण वितरित। नगर निगम और फिनिश सोसाइटी ने किया वितरण।

चित्र
 कचरा संग्रहण वाहनों के सफाई कर्मियों को वर्दी व सुरक्षा उपकरण वितरित। नगर निगम और फिनिश सोसाइटी ने किया वितरण। उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगर निगम द्वारा शहर में संचालित घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों में परिवहन के दौरान कार्यरत वाहन चालकों एवं सहायक कर्मियों को नगर निगम के सहयोग से फिनिश सोसाइटी द्वारा वर्दी एवं सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए।  नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि शहर में घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में कई बार शिकायतें प्राप्त हुई थी कि वाहन चालक एवं साथ कार्य करने वाले कार्मिक बिना सुरक्षा उपकरण एवं वर्दी के कार्य संपादित करते हैं इसको लेकर कार्यरत एजेंसियों को पाबंद करते हुए अधिकृत वर्दी एवं सुरक्षा उपकरण के साथ ही कार्य करने के निर्देश दिए। निर्देश की पालना में सफाई कर्मियों को वर्दी व सुरक्षा उपकरण जिसमें हाथ के दस्ताने और मास्क वितरित किए गए। अब से कार्यरत कर्मचारी व्यवस्थित रूप से ड्रेस एवं सुरक्षा उपकरण के साथ कार्य करेंगे। आयुक्त ने इस व्यवस्था में कोताही नहीं बरतने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।  उत्कृष्ट कार्य करने पर किय...

पिछड़ों को गले लगाने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम राम — सामाजिक समरसता के विश्व के महानायक : डॉ. कुमावत

चित्र
 पिछड़ों को गले लगाने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम राम — सामाजिक समरसता के विश्व के महानायक : डॉ. कुमावत ‘राम के पथ पर अलौकिक अनुभव कथा यात्रा’ का भव्य शुभारंभ उदयपुरन संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों श्रीरामकथा आयोजन समित, आलोक संस्थान तथा अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘श्रीराम के पथ पर एक अलौकिक अनुभव कथा यात्रा’ का भव्य शुभारंभ आज यहां आलोक संस्थान सेक्टर 11 के व्यास सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं कथाव्यास डॉ. प्रदीप कुमावत ने लगभग तीन घंटे तक अपनी ओजस्वी वाणी से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। उन्होंने भगवान श्रीराम के वनवास से आरंभ होने वाली इस कथा यात्रा को भौगोलिक, सांस्कृतिक और लोककथात्मक दृष्टि से जोड़ते हुए एक अद्वितीय अनुभव बना दिया। डॉ. कुमावत ने बताया कि रामकथा केवल आस्था की कथा नहीं है, बल्कि यह समाज की समरसता और समानता का संदेश देने वाली युगान्तरकारी प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि  “जो लोग समाज में आदिवासियों और तथाकथित पिछड़ों के बीच भेदभाव फैलाने का प्रयास करते हैं, उन्हें रामकथा सुननी...

शीघ्र स्थापित होगा रात्रिकालीन बाजार और ऑटो चालकों की वर्दी : विधायक

चित्र
 शीघ्र स्थापित होगा रात्रिकालीन बाजार और ऑटो चालकों की वर्दी : विधायक उदयपुर संवाददाता। पटेल सर्कल,भारतीय जनता पार्टी कार्यालय,उदयपुर  पटेल सर्कल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार के 20 माह के कार्यकाल में विकास और जनहित के कार्यों और हाल ही में चल रहे ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों को लेकर प्रदेश भर में आज प्रेस वार्ता की गई। भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ.सीमा चंपावत ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में “विकास और पारदर्शिता के सुशासन” विषय पर यह प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें मुख्य वक्ता उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन रहे। मुख्य वक्ता विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में पारदर्शिता और सुशासन के माध्यम से विकास को नई दिशा मिली है सहकार सदस्यता अभियान के तहत 8,300 शिविरों के माध्यम से सहकारी समितियों में 10% की वृद्धि हुई है। शहरी सेवा शिविरों से स्वच्छता स्वामित्व और सामाजिक योजनाओं का लाभ लाखों नागरिकों तक पहुँचा...

वार्षिक 24 000 हजार या उससे ऊपर बिजली बिल यदि आता है तो , सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाला संबंधित व्यक्ति की अब पेंशन काटी जाएगी ।

चित्र
 राजस्थान सरकार का नया अब फरमान यह जारी हुआ है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाला व्यक्ति या कोई महिला या घर का मुखिया उसके घर बिजली का बिल वार्षिक  24 000 हजार या उससे ऊपर बिजली बिल यदि आता है तो , सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाला संबंधित व्यक्ति की अब पेंशन काटी जाएगी । रिपोर्टर:: वॉइस ऑफ़ मीडिया::सीकर नीम का थाना राजस्थान

कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का नीम का थाना में सम्मान पूर्वक स्वागत हुआ*

चित्र
 *कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का नीम का थाना में सम्मान पूर्वक स्वागत हुआ* *** नीमकाथाना में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का गुहाला, सिरोही नदी ,  खेतड़ी मोड़ पर और  मावंडा ग्राम इत्यादि अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।  पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने बताया की कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत संजय नगर खेतड़ी में शोक सभा में शामिल होने आए थे। इस मौके पर नीम का थाना एवं आसपास के गांवों में जगह-जगह सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में छात्र संघ नेता विनोद भूदोली, रोहिताश सैनी चौकड़ी , सुरेश सैनी गावड़ी, भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्राज सैनी ,शंभू सैनी मावंडा, मदनलाल सैनी , सीताराम सैनी , प्रहलाद सैनी ताराचंद गहलोत , प्रभु दयाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का अनेक स्थानों पर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर ,नीम का थाना शिंभूसिंह ।

संस्कृत वद आधुनिको भव - रेपस्वाल

चित्र
 संस्कृत वद आधुनिको भव - रेपस्वाल   सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में चल रहे संस्कृत भारती नागौर विभाग के चतुर्दिवसीय आवासीय भाषा बोधन वर्ग का समापन समारोह सम्पन्न हुआ  महाविद्यालय के प्राचार्य और वर्ग संयोजक डॉक्टर हेमंत कृष्ण मिश्र ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और शिविर वृत बताया  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए ताराचंद रेपस्वाल महोदय ने बताया कि व्यक्ति को आधुनिक बनने के लिए संस्कृत का ज्ञान आवश्यक है और एक संकल्प करवाया कि प्रति दिवस कम से कम 10 मिनट संस्कृत में बातचीत करेंगे  कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे  सुप्रीम फाउंडेशन के मुख्य समन्वयक श्याम बाबू शर्मा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम में रतनगढ़ से पधारे व्यवसायी और समाजसेवी शिव शंकर जोशी महोदय ने बताया कि संस्कृत से ही संस्कृति संभव है और हमारी संस्कृति संरक्षण के लिए संस्कृत का ज्ञान बहुत आवश्यक है  वर्ग में सर्वदा उपस्थित रहे वर्गाधिकारी पीयूष महमियां ने संस्कृत की आध्यात्मिकता को स्पष्ट किया और  वैदिक संस्कृति को बचाने के ...

रेलवे सुरक्षा बल 5 महिला अधिकारियों सहित 26 कर्मियों के दल के साथ नई दिल्ली में वेदांता हाफ मैराथन 2025 में भाग ले रहा है।*

चित्र
 *रेलवे सुरक्षा बल 5 महिला अधिकारियों सहित 26 कर्मियों के दल के साथ नई दिल्ली में वेदांता हाफ मैराथन 2025 में भाग ले रहा है।* *आरपीएफ दल का विषय "ऑपरेशन नार्कोस: नशीली दवाओं की तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ" युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने, रेलवे नेटवर्क के माध्यम से नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने और एक नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए बल के निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डालता है।* रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित वेदांता हाफ मैराथन 2025 में भाग लिया। 5 महिला अधिकारियों सहित विभिन्न रैंकों के 26 कर्मियों के एक दल ने आरपीएफ महानिदेशक, सुश्री सोनाली मिश्रा, आईपीएस के मार्गदर्शन में इस प्रतिष्ठित आयोजन में बल का प्रतिनिधित्व किया। आरपीएफ टीम का नेतृत्व उत्तर रेलवे की महानिरीक्षक/निर्माण श्रीमती कमलजोत बराड़ ने किया। ऐसे आयोजनों में आरपीएफ की भागीदारी उसके कर्मियों के बीच शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वेदांता हाफ मैराथन 2025 के लिए आरपीएफ ...

डीएलएड स्काउट गाइड शिविर प्रारंभ

चित्र
 डीएलएड स्काउट गाइड शिविर प्रारंभ  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित जिला स्तरीय डीएलएड स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर किया गया जिसमें सरस्वती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय नानी के छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाए भाग ले रही है।  शिविर का उद्घाटन ध्वजारोहण कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा  सीओ स्काउट सीकर , संजय कुमार सहगल पूर्व सी ओ स्काउट जयपुर मंडल, मोतीराम महिचा, पवन कुमार शर्मा सचिव स्थानीय संघ पलसाना,महेंद्र कुमार पारीक पूर्व सचिव, ओमप्रकाश पारीक स्काउट यूनिट लीडर,देवीलाल जाट सचिव स्थानीय संघ सीकर,राम प्रसाद भास्कर रोवर लीडर , कल्पना मीणा , डा श्याम वीर सिंह व्याख्याता सरस्वती कॉलेज नानी,लखन बावरिया ने अपने विचार व्यक्त कर शिविर से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। शिविर के दौरान नियम पत्रिका जो की प्रार्थना आंदोलन का इतिहास प्राथमिक सहायता आपदा प्रबंधन अनुमान लगाना नक्शा जैसा ज्ञान सहित अनेक प्रकार के समाज उपयोगी सामुदायिक से...

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं      श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के     आदेशानुसार  श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता जयपुर थाना हाजा फुलियाकला जिला भीलवाड़ा में उपस्थित होकर सभी मुलाजमानों को करंट से बचने के तरीके बताएं एवं श्री छगन सिंह चौधरी सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता रिंगस ने तनाव मुक्ति का प्रशिक्षण दिया  इस दौरान डेमो श्री भारमल जाखड़ हैड कांस्टेबल ।।832 थाना फुलियाकला एवं श्रीमती सीमा कुमारी महिला कांस्टेबल 2058 ने डेमो दिया  एवं अंत में थाना अधिकारी एचएम श्री प्रभु सिंह हैड कांस्टेबल 671 में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया |