संदेश

फ़रवरी 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुरारी की चौपाल पुस्तक की समीक्षा*

चित्र
 *मुरारी की चौपाल पुस्तक की समीक्षा* प्रख्यात व्यंगकार अतुल कुमार शर्मा जिनका जन्म 14 सितंबर 1982 को खरपड़ी ग्राम जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश में हुआ था जिनके हृदय राष्ट्र चिंतन एवं सुदृढ़ विचारों वाला रहा और उनकी रचना मंत्र मुग्ध कर देती है भाषा सरल प्रभावी है शब्दों का चयन बहुत ही आकर्षक रूप से किया गया है मुरारी की चौपाल पुस्तक जो सामाजिक कुरीतियों एवं संगतियों को उजागर करते हुए यह काव्य रचना लिखी गई है प्राचीन भारतीय संस्कृति के लिए रचनाओं के माध्यम से प्रकाश डाला गया है पशु पक्षियों के माध्यम से कुछ आज के वर्तमान को दर्शाया गया है इस पुस्तक में हर पहलुओं को छुआ गया है अधिकांश रचनाओं में भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं परंपरागत आडंबरो पर कटाक्ष किया गया इस पुस्तक में एक शब्द एक एक शानदार रचनाओं का समावेश है बुराइयों पर प्रकाश डाला गया है मुरारी की चौपाल साहित्य जगत में एक नवीन सूर्योदय का प्रमाण है जिसने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज में व्याप्त सामाजिक घटनाओं पर प्रकाश डाला है नई पीढ़ी के अंदर अच्छे संस्कार गड़ने का काम कर रही सामाजिक सरोकारों से सुसज्जित रचनाओं का यह संग्रह पवित्...

बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का लिया निर्णय*

चित्र
 बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का लिया निर्णय* दौसा। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा व प्रजापति युवा संगठन के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष जगराम प्रजापति की अध्यक्षता में गेटोलाव धाम दौसा में मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रदेश मुख्य महासचिव मंगलराम प्रजापत मरियाडा ने बताया कि गेटोलाव धाम दौसा पर आयोजित बैठक में प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई तथा विवाह सम्मेलन 10 मई आखातीज पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन से फिजूल खर्ची पर रोक लगेगी साथ ही समाज के गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा। प्रजापति युवा संगठन के जिला अध्यक्ष गिर्राज प्रजापति ने समाज के लोगों से सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने एवं भागीदारी निभाने पर जोर दिया। इस अवसर पर तेजसिंह भगैनिया, सीताराम गोदाम वाले, हुकम पटेल जौंन, राम खिलाड़ी महुआ, भप्पूराम पहाड़ी, मिश्रीलाल सिकराय, मानसिंह, पन्नालाल बांदीकुई, भरतलाल आभानेरी, विश्राम एडवोकेट, राधेश्याम बैजुपाड़ा, लालाराम गुलाणा, मोनू बांदीकुई, सोनू पीपलकी, हरभजन बालाहेडी, गिर्राज गिरदावर धारणवास, राकेश स...

सम्मान समारोह आज

चित्र
 सम्मान समारोह आज उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल एम बी कालेज पूर्व छात्र परिषद का 14 वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह रविवार 25 फरवरी को कालेज के विवेकानन्द सभागार मे प्रात: 10.15 से मनाया जायेगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराग सक्सेना निदेशक प्रताप गौरव केन्द्र करेगे व प्रो सुनीता मिश्रा कुलपति मो.ला.सु.वि.वि. मुख्य अतिथि होंगी। वार्षिक समारोह मे गणमान्य नागरिकों सहित कालेज के पूर्व छात्र अपने जीवन साथी के साथ आमंत्रित किये गये है। यह जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने दी ।

प्रेम के बिछोह में तड़पते प्रेमियों की वेदना ‘‘खूब जमा वारिस शाह

चित्र
 प्रेम के बिछोह में तड़पते प्रेमियों की वेदना ‘‘खूब जमा वारिस शाह ’’ उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल भारतीय लोक कला मण्डल में 20वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। 24 से 28 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह के प्रथम दिन वारिस शाह द्वारा लिखित नाटक हीर वारीस शाह कि भव्य प्रस्तुति हुई। नाट्य प्रस्तुति से पूर्व भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव सत्य प्रकाश गौड़ एवं निदेशक डाॅ. लईक हुसैन द्वारा गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों एवं संस्था पदाधिकारियों ने पद्मश्री देवीलाल सामर की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ लईक हुसैन ने बताया कि हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी भारतीय लोक कला मण्डल एवं दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘20 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन हो रहा है। जिसमें ‘‘रंग केवल धालीवाल’’ के अन्तर्गत प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक एवं अभिनेता...

नहीं रूक रहा अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग ग्रामीणों का दसवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी

चित्र
 नहीं रूक रहा अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग ग्रामीणों का दसवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी नीमकाथाना। प्रमोद सैनी धांधेला नीमकाथाना।राजस्थान राज्य के लिए नीमकाथाना प्राकृतिक संसाधनों का भंडार हैं। राजस्थान राज्य में राजस्व आय का एक बड़ा हिस्सा नीमकाथाना में होने वाले खनन से आता है। लेकिन आज नीमकाथाना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाला वैध की आड़ में अवैध खनन प्रकृति और राजस्व दोनों के लिए खतरा बनता जा रहा है। क्षेत्र में होने वाला अवैज्ञानिक और अवैध खनन प्रकृति के साथ-साथ राज्य के खजाने को भी दो तरफ़ा नुकसान पहुंचा रहा है, पहला अवैध खनन के चलते खनन का सही मूल्य पूर्ण रूप से राज्य सरकार के ख़जाने तक नहीं पहुंच पाता, वहीं दूसरी ओर अधिक मुनाफा कमाने के लालच में खनन माफिया मानक से अधिक खनन करते हैं। वहीं दूसरी ओर बाघोली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ महिलाओ और ग्रामीणों का दसवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। दस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अभी तक प्रशासनिक अमला, संबंधित विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की समस्या जानने धरना स्थल पर नहीं पहुंचे जिसके चलते...

हस्तशिल्पियों-दस्तकारों से पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
 हस्तशिल्पियों-दस्तकारों से पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित उदयपुर, 24 फरवरी। जिले के हाथ से कार्य करने वाले दस्तकारों व हस्तशिल्पियों के पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि इच्छुक हस्तषिल्पी व दस्तकार अपना पहचान पत्र बनाने के लिए एसएसओ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर आर्टिजन रजिस्ट्रेशन आइकन पर आवेदन कर सकते है। शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र में आवेदक को अपना फोटो, क्राफ्ट का फोटो एवं अपने हस्ताक्षर अपलोड करना है। साथ ही आवेदन पत्र में आवेदक की बैंक डिटेल सबमिट करनी होगी। उन्होंने बताया कि वुडन, टैक्सटाइल पेंटिंग, लेदरक्राफ्ट, आर्ट ज्वेलरी, मेटल क्राफ्ट, कॉरपेट दरी, कांच का कार्य, लाख, लेदरकार्य, मेटल कार्य, प्रिंटिंग, रजाई कार्य, समुद्री झाग, स्टोन कार्विंग टेराकोटा कार्य, खिलौने एवं लकड़ी का कार्य करने वालों के निःषुल्क पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। पहचान पत्र बनने से हस्तषिल्पी विभिन्न मेलों एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित जि...

आर्य समाज, हिरण मगरी, उदयपुर मनुष्य को अच्छे बुरे का फल अवश्य मिलता है --स्वामी विवेकानंद परिव्राजक

चित्र
 आर्य समाज, हिरण मगरी, उदयपुर मनुष्य को अच्छे बुरे का फल अवश्य मिलता है --स्वामी विवेकानंद परिव्राजक उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मनुष्य को अच्छे बुरे का फल अवश्य मिलता है। हमें यह मनुष्य जीवन पिछले अच्छे कर्मों का फल है। अब अगले जन्म में भी मनुष्य जन्म पाना है तो कम से कम पचास प्रतिशत श्रेष्ठ कर्म करने ही चाहिए। यह विचार आर्य समाज हिरण मगरी उदयपुर द्वारा निम्बार्क कॉलेज सभागार में आयोजित सत्य सनातन वैदिक धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए दर्शनाचार्य स्वामी विवेकानंद परिव्राजक ने व्यक्त किये। स्वामी जी ने आगे कहा कि यदि आप बुरे कर्म करते है तो परमात्मा आपको मनुष्य से भिन्न पशु पक्षियों की योनी में जन्म देगा। मनुष्य कर्म करने में स्वंतत्र है किन्तु फल देना परमात्मा के हाथ में है। संसार में ईश्वर, धर्म संबधी विवाद पर चर्चा करते हुए स्वामी जी ने कहा कि संसार में विज्ञान, गणित आदि सभी शिक्षाऐं एक जैसी पढाई जाती हैं किन्तु ईश्वर धर्म की शिक्षा एक जैसी नहीं दी जाती है, एक जैसा नहीं पढ़ाते है। इसलिए संसार में विभिन्न ईश्वर धर्म है और विवाद है। अत: ईश्वर धर्म की एक जैसी शिक्षा दे...

नव निर्वाचित विधायक सम्मान समारोह 25 को

चित्र
 नव निर्वाचित विधायक सम्मान समारोह 25 को उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जय हनुमान राम चरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट एवंम बीइंग मानव सेवा संस्थान की सयुंक्त बैठक पंडित सत्यनारायण चौबीसा की अध्यक्षता में ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की जानकारी देते हुए कार्यक्रम समनव्यक कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि उदयपुर सभांग के सभी नव निर्वाचित विधायक सम्मान समारोह आगामी रविवार 25 फरवरी रविवार को प्रातः 11:00 बजे अशोका पैलेस सभागार कक्ष सौ फिट रोड़ शोभागपुरा उदयपुर मे आयोजित किया जा रहा है जिसमे सभांग के सभी नव निर्वाचित विधायको को आमंत्रित किया गया है। कच्छवाहा ने बताया कि कार्यक्रम पोस्टर होर्डिंग का विमोचन आज विख्यात समाजसेवी श्याम एस सिघंवी एवंम मुकेश माधवानी ने आयोजित विमोचन समारोह में किया। बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. ओपी. महात्मा कार्यक्रम समनव्यक प्रेमशकर श्रीमाली, अशोक माधवानी, सीताराम वीरवानी, रामनाथसिंह चौहान, बसंती वैष्णव, विवेक चौबीसा आदि ट्रस्ट कार्यकर्ता पधाधिकारी उपस्थित थे।यह जानकारी संस्थान संस्थापक सचिव पंडित सत्यनारायण चौबीसा ने दी।

पशुपालकों को घर बैठे मिलेगी पशु चिकित्सा सुविधा उदयपुर में जनप्रतिनिधियों ने मोबाइल पशु चिकित्सा वैन को दिखाई हरी झण्डी जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल वेटरनरी इकाइयों का लोकार्पण उदयपुर को 27 वैन आवंटित

चित्र
 पशुपालकों को घर बैठे मिलेगी पशु चिकित्सा सुविधा उदयपुर में जनप्रतिनिधियों ने मोबाइल पशु चिकित्सा वैन को दिखाई हरी झण्डी जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल वेटरनरी इकाइयों का लोकार्पण उदयपुर को 27 वैन आवंटित उदयपुर, 24 फरवरी। पशुधन को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा से केंद्र सरकार की ओर से प्रवर्तित मोबाइल वेटरनरी इकाइयों का लोकार्पण शनिवार को समारोह पूर्वक हुआ। जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों का लोकार्पण हुआ। इसके पश्चात चेतक सर्कल स्थित पशु चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान परिसर में उदयपुर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर आवंटित तहसील क्षेत्रों के लिए रवाना किया। प्रारंभ में विधायकगण के कार्यक्रम पर पहुंचने पर अतिरिक्त निदेशक डॉ एसपी त्रिवेदी, संयुक्त निदेशक शक्तिसिंह सहित अन्य ने स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक द्वय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेत...

जनजाति कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा

चित्र
 जनजाति कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा उदयपुर, 24 फरवरी। अनुसूचित जनजातियों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक शनिवार को माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुई। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कांफ्रेन्स हॉल से जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित टीएडी के अधिकारी भी वीसी से जुड़े। बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं, जनजाति कल्याण निधि, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना, संविधान की धारा 275(1) के तहत प्रदत्त अनुदान तथा आदिम जाति विकास योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की प्रगति, व्यय बजट, बकाया कार्यों आदि की समीक्षा की गई। जनजाति क्षेत्र में संचालित चिकित्सा संस्थानों में स्वीकृत एवं रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टीएडी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित छात्रावासों, आवासीय विधालयों में उपलब्ध स्टाफ, लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों आदि पर चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय टीबी नियंत...

वैष्णव जन तो‘‘ गाकर राजस्थान की पहली न्याय यात्रा ‘‘क्या हुआ तेरा वादा‘‘ प्रारम्भ

चित्र
 ‘‘वैष्णव जन तो‘‘ गाकर राजस्थान की पहली न्याय यात्रा ‘‘क्या हुआ तेरा वादा‘‘ प्रारम्भ उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 24 फरवरी। राजीव गांधी पंचायती राज संघ की और से उदयपुर में 24 फरवरी शनिवार को महात्मा गांधी के पंसदीदा भजन ‘‘ वैष्णव जन तो ‘‘ गाकर न्याय यात्रा का प्रारम्भ किया गया। संघ के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद हिदायत तुल्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो देशवासियों से वादे कर सत्ता में आये थे उनमें से 100 दिन में काला धन, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार, किसानों की आय दुगनी , 15 लाख आदि में से एक भी वादा पुरा नहीं करने पर उनका ध्यान आकर्षण करने हेतु उदयपुर शहर में न्याय यात्रा निकाली गई जो दोपहर 02.30 बजे जगदीश चोक से प्रारम्भ होकर अन्दर के शहर में होते हुए शहिद स्मारक टाउनहॉल पर समाप्त हुई। यात्रा में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश श्रीमाली, गोपाल नागर, ब्लाॅक अध्यक्ष अजय सिंह, विनोद जैन, गोविन्द सक्सेना, रक्तविर रविन्द्रपाल कप्पू, मदन बाबरवाल, आजाद शर्मा,नजमा मेवाफरोश , किशन पंवार, शहजाद खान, सलीम भाई, जगदीश जी , फारुख कुरैशी, शीला बहन, गणेशजी अखलाक भाई, सिद्धार्थ सोनी, लक्ष्यराज, प्रशान्त श्र...

एपीआरओ जयेश पंड्या ने कार्यभार संभाला

चित्र
 एपीआरओ जयेश पंड्या ने कार्यभार संभाला उदयपुर, 24 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की अनुपालना में सहायक जनसंपर्क अधिकारी जयेश पण्ड्या ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। पाली जिले से स्थानांतरित होकर उदयपुर आए पण्ड्या ने अपनी उपस्थिति संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा को दी। मूल रूप से उदयपुर जिले के ऋषभदेव क्षेत्र निवासी पण्ड्या पूर्व में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में कार्यकर चुके हैं।

बीएन के 170 विद्यार्थियों ने देखा आहाड़ संग्रहालय

चित्र
 बीएन के 170 विद्यार्थियों ने देखा आहाड़ संग्रहालय उदयपुर, 24 फरवरी। भूपाल नोबल्स की संघटक इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अन्तर्गत इतिहास विभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से 170 छात्र-छात्राओं के दल ने आहाड़ संग्रहालय का अवलोकन किया। वि़़द्यार्थियों ने भारतीय ताम्र पाषाण संस्कृति के मृत भाण्ड, पुरावशेष, मूर्तियां, सिक्के, मनके, आभूषण आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत ने शैक्षणिक भ्रमण की उपयोगिता बताते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण होने से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होता है। प्रेसिडेंट डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया ने विद्यार्थियों को विश्व की अन्य संस्कृतियों के बारे में अवगत कराया। रजिस्ट्रार मोहब्बत सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित रखने के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. रेणु राठौड़ ने ताम्र पाषाण संस्कृति की उपयोगिता एवं महत्ता की जानकारी दी। विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज आमेटा ने संग्रहालय में छात्र-छात्राओं को भारत की अन्य ताम्रपाषाण संस्कृति के आहाड़ सं...

संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने संभाला कार्यभार

चित्र
 संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने संभाला कार्यभार उदयपुर, 24 फरवरी। राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त निदेशक डॉ.कमलेश शर्मा ने शनिवार को उदयपुर के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। वे राज्य सरकार के आदेशानुसार जयपुर से स्थानांतरित होकर उदयपुर आये हैं। जनसंपर्क सेवा वर्ष 2005 बैच के अधिकारी डॉ. शर्मा उदयपुर संभाग मुख्यालय सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालयों में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। पर्यावरणीय विषयों के जानकार, प्रकृति प्रेमी और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर होने के साथ-साथ डॉ. शर्मा कला, संस्कृति व साहित्य लेखन के क्षेत्र में विशेष रूचि रखते है। उन्होंने उदयपुर सूचना केन्द्र में अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान यहां वाचनालय में पाठकों के लिए भामाशाह के सहयोग से मॉड्यूलर फर्नीचर स्थापित करने सहित अत्याधुनिक सुविधाओं, परिसर में साउण्ड प्रुफ एसी सभागार, सूचना केन्द्र के पार्श्व में स्थित ओपन थियेटर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ पाठकों व आने वाले पत्रकारों के लिए सुविधाओं व संदर्भ सेवाओं के विस्तार सहित कार्याल...

मनोज सम्मानित

चित्र
 मनोज सम्मानित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। ज्ञान उदय फाऊंडेशन के निदेशक नागेश जी ने उदयपुर के मनोज आंचलिया को गुमनाम शहीदों की वीर गाथा की दीर्घाटम पट्टिका पर आजादी का इतिहास लिखने पर इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया

सामान्य कार्यकर्ता को उसके समर्पण के परिणाम स्वरूप फल देने वाली पार्टी बीजेपी है..चुन्नीलाल गरासिया

चित्र
 सामान्य कार्यकर्ता को उसके समर्पण के परिणाम स्वरूप फल देने वाली पार्टी बीजेपी है..चुन्नीलाल गरासिया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल नवनिर्वाचित राज्यसभा के सांसद चुन्नीलाल गरासिया उदयपुर शहर में भाजपा कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों से मुताबिक हुए उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया कहां की राजस्थान में तीन राज्यसभा संसद की रिक्त सीट थी उसमें मुझे एक सीट पर मनोनीत किया दायित्व को निभाने का भरपूर कोशिश करूंगा, उन्होंने कहा की राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी यह मुझे पूरा विश्वास था, भाजपा में हर कार्यकर्ता के कार्यों का विश्लेषण करके उसे उचित मान सम्मान दिया जाएगा जिसका जीता जागता उदाहरण में स्वयं हूं, मेरे चयन में सिर्फ नेतृत्व को पत्रकार साथियों एवं कार्यकर्ताओं के फीडबैक का काफी योगदान रहा, मैं विद्यार्थी परिषद से लगाकर संगठन के विभिन्न पदों पर रहा, विधायक एवं सरकार में मंत्री रहा यह सब सिर्फ नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ, पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर अपनी प्राथमिकता जनजाति वर्ग के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान ...

कुलपति एस.एस. सारंगदेवोत बेस्ट वाइस-चांसलर सम्मान से सम्मानित

चित्र
 कुलपति एस.एस. सारंगदेवोत बेस्ट वाइस-चांसलर सम्मान से सम्मानित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत को यूनिवर्सिटी मलेशिया केलंतन, मलेशिया और डीएचएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में बेस्ट वाइस-चांसलर से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा में नवीन पद्धतियों और नवाचारों का अन्वेषण कर उनके संवर्धन में अनुपम अवदान हेतु प्रदान किया गया। शिक्षा, शोध के उत्थान के द्वारा समाज सेवा का लक्ष्य लिए प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के सातवें कुलपति. विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यकारी अध्यक्ष व चेयरमैन बीएन विश्वविद्यालय के पद पर कार्यरत हो अपनी प्रभावी बौद्धिक क्षमता, कुशल नेतृत्व, दक्षता और असाधारण शैक्षणिक सूझबूझ को सिद्ध किया है।

सामान्य कार्यकर्ता को उसके समर्पण के परिणाम स्वरूप फल देने वाली पार्टी बीजेपी है..चुन्नीलाल गरासिया

चित्र
 सामान्य कार्यकर्ता को उसके समर्पण के परिणाम स्वरूप फल देने वाली पार्टी बीजेपी है..चुन्नीलाल गरासिया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल नवनिर्वाचित राज्यसभा के सांसद चुन्नीलाल गरासिया उदयपुर शहर में भाजपा कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों से मुताबिक हुए उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया कहां की राजस्थान में तीन राज्यसभा संसद की रिक्त सीट थी उसमें मुझे एक सीट पर मनोनीत किया दायित्व को निभाने का भरपूर कोशिश करूंगा, उन्होंने कहा की राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी यह मुझे पूरा विश्वास था, भाजपा में हर कार्यकर्ता के कार्यों का विश्लेषण करके उसे उचित मान सम्मान दिया जाएगा जिसका जीता जागता उदाहरण में स्वयं हूं, मेरे चयन में सिर्फ नेतृत्व को पत्रकार साथियों एवं कार्यकर्ताओं के फीडबैक का काफी योगदान रहा, मैं विद्यार्थी परिषद से लगाकर संगठन के विभिन्न पदों पर रहा, विधायक एवं सरकार में मंत्री रहा यह सब सिर्फ नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ, पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर अपनी प्राथमिकता जनजाति वर्ग के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान ...

सिटी पैलेस में माघ शुक्ल पूर्णिमा को विधिवत होलिका रोपण

चित्र
 सिटी पैलेस में माघ शुक्ल पूर्णिमा को विधिवत होलिका रोपण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल   मेवाड़ की परम्परानुसार माघ माह की पूर्णिमा को सिटी पैलेस उदयपुर के ऐतिहासिक माणक चौक में धर्मसभा के सदस्यों एवं पुरोहित जी की उपस्थिति में विधि - विधान व मंत्रोचार के साथ मुहूर्त देख होलिका रोपण किया गया । इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि मेवाड़ के प्रमुख त्योहारों में होलिका उत्सव का विशेष महत्व रहता है। मंदिरों में ठाकुरजी के सम्मुख होलिका रोपण से ही फागण के गीत सुनाये जाने की परम्परा रही है। एक माह बाद फाल्गुन शुक्ल की पूर्णिमा को होलिका दहन होगा।

फेयरवेल पार्टी में नृत्य गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

चित्र
 फेयरवेल पार्टी में नृत्य गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल एकलिंगपुरा स्थित जीवन रतन मॉडर्न स्कूल में सीनियर छात्रों के लिए जूनियर छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन सर मंगलाराम देवासी एवं निदेशक बी. आर. देवासी मुख्य अतिथि भरत देवासी प्रभु लाल जोशी और विजय सिंह चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने अपने सीनियर के लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य एवं गीत आदि प्रस्तुत किये। इसके साथ ही 12वीं के छात्रों में मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल का चुनाव किया। विद्यार्थियों के उत्साह और उमंग को देखते हुए उनके अध्यापकों भी उनके साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। स्कूल के निदेशक ने 12वीं छात्रों को विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामना दी। इस विदाई कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रदीप कुमार नाथाणी एवं उपप्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला मालवीय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

उदयपुर शहर के विख्यात बांसुरी वादक चिन्मय गौड़ का सोनी टीवी के झलक दिखलाजा में चलेगा जादू

चित्र
 उदयपुर शहर के विख्यात बांसुरी वादक चिन्मय गौड़ का सोनी टीवी के झलक दिखलाजा में चलेगा जादू  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सोनी टीवी के झलक दिखला जा शो में जल्द नजर आने वाले है सोनी टीवी के शो जलक दिख लाजा में मशहूर सेलिब्रिटी मनीषा रानी के डांस एक्ट में चिन्मय की बांसुरी का विशेष सहयोग दिखने वाला है साथ इंडियाज गोट टैलेंट के विजेता जयंत पटनायक के साथ स्टेज पर अपने स्वरों का जादू बिखेरने वाले है   बताया जा रहा है की प्रस्तुति के बाद शो के judges मलाईका अरोड़ा ,फराह खान और अरशद वारसी को भी चिन्मय की बांसुरी बड़ी पसंद आई और उन्होंने  सराहना भी को । चिन्मय ने कई बड़ी बिग बजट फिल्मों में अपने संगीत के सुरो से शहर का नाम रोशन किया है।

भूपाल नोबल्स स्नात्तकोत्तर में रजवाड़ी गीत प्रतियोगिता

चित्र
 भूपाल नोबल्स स्नात्तकोत्तर में रजवाड़ी गीत प्रतियोगिता  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स संस्थान की संघटक इकाई भूपाल नोबल्स स्नात्तकोत्तर कन्या महाविद्यालय में भूपाल नोबल्स संस्थान एवं छात्रसंघ के संयुक्त तत्वावधान में महारानी विरद कंवर स्मृति रजवाड़ी गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत, कार्यक्रम के अध्यक्ष भूतपूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष एकलिंग सिंह झाला, अति विशिष्ट अतिथि मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह राठौड़, अति विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक श्रीमान्् मोहब्बत सिंह राठौड़ ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने स्वागत उद्बोधन में महारानी विरद कंवर गीत प्रतियोगिता की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता को राजसी गीतो के सरंक्षण का प्रतीक बताया। मुख्य अतिथि प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत ने रजवाड़ी गीतों को सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का आधार बताते हुए गीत एवं लोक जीवन का गहरा तादात्मय बताया। रजवाड़ी गीतों की सु...

जब मेरे साथ कोई घटना हो जायेगी, तब जागेगा पुलिस प्रशासन:राहुल प्रधान

चित्र
जब मेरे साथ कोई घटना हो जायेगी, तब जागेगा पुलिस प्रशासन:राहुल प्रधान आरोप  राहुल प्रधान को मिल चुकी है कई बार फोन पर धमकी दो बार हो चुका है हमला राहुल प्रधान ने अवन्तिका पुलिस चौकी प्रभारी अंकुश मलिक पर मामले को गंभीरता से ना लेने का लगाया आरोपपूर्व भाजपा किसान मोर्चा फायर ब्रांड नेता राहुल प्रधान को 17 फरवरी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।इस संबंध में राहुल प्रधान दृारा एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। लेकिन उनका आरोप है कि शिकायत मिलने और एफईआर दर्ज कराए जाने के बाद भी पुलिस दृारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।पत्रकार बन्धु से बातचीत में उन्होंने बताया कि गाजियाबाद अवन्तिका पुलिस चौकी प्रभारी अंकुश मलिक से साठगाठ कर विशाल त्यागी वा अन्य लोग मेरा या मेरे परिवार के सदस्य का क़त्ल कर दे या करा दे।लेकिन फिर भी पुलिस ना केवल आरोपियों को पकड़ने में विफल रही है। बल्कि उन्हें भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है।उन्होंने कहा कि शायद पुलिस प्रशासन को तभी सुध आएगी,जब उनके साथ कोई धटना को अंजाम दिया जा चुका होगा।

प्रो. बी.एल वर्मा बने वाणिज्य और प्रबंध अध्ययन फैकेल्टी चेयरमैन

चित्र
 प्रो. बी.एल वर्मा बने वाणिज्य और प्रबंध अध्ययन फैकेल्टी चेयरमैन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के अधिष्ठाता एवं व्यवसायिक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. वर्मा को वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के अधिष्ठाता पद के साथ ही फैकेल्टी चेयरमैन पद का कार्यभार प्रदान किया गया है।  प्रोफेसर वर्मा सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फ्लाइंग स्क्वायड कोऑर्डिनेटर , छात्र कल्याण अधिष्ठाता, अकादमी काउंसिल के सदस्य एवं बोर्ड आफ मैनेजमेंट के मेंबर भी रह चुके हैं । साथ ही अजमेर विश्वविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, गोविंद गुरु विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की विभिन्न कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं।

एयरटेल ने उदयपुर में अपने रिटेल स्टोर की उपस्थिति दोगुनी की शहर में पहले से मौजूद 3 स्टोर्स में 3 और नए स्टोर जोड़े गए

चित्र
 एयरटेल ने उदयपुर में अपने रिटेल स्टोर की उपस्थिति दोगुनी की शहर में पहले से मौजूद 3 स्टोर्स में 3 और नए स्टोर जोड़े गए उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल ने आज घोषणा की कि उसने उदयपुर शहर में कंपनी के अपने 3 नए नेक्स्ट जनरेशन स्टोर लॉन्च किए हैं। हिरण मगरी- सेक्टर 14, हिरण मगरी- सेक्टर 5 और मल्ला तलाई में खोले गए नए स्टोर से एयरटेल ने रिटेल उपस्थिति को मजबूत किया है जिससे ग्राहकों को अद्वितीय सेवा का अनुभव होगा। स्टोर अपने पोर्टफोलियो में एयरटेल की अत्याधुनिक तकनीकों का भी प्रदर्शन करेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन और ग्राहकों को आजीवन सेवा देने की थीम पर डिजाइन किए गए ये स्टोर एक्सस्ट्रीम, एक्ससेफ, 5जी प्लस आदि सहित एयरटेल की पेशकशों की पूरी श्रंखला प्रदर्शित करेंगे। अद्वितीय सेवा अनुभव प्रदान करने की दृष्टि से 'एयरटेल फ्रेंड्स' के तौर पर देखे जाने वाले स्टोर कर्मचारियों को मोबाइल, ब्रॉडबैंड और डीटीएच सहित एयरटेल के सभी पोर्टफोलियो में ग्राहकों के प्रश्नों व उलझनों को संबोधित करने तथा हल करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इस ...

शहीद वीरांगना के उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
 शहीद वीरांगना के उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन नीमकाथाना। प्रमोद सैनी धांधेला नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोठूका में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन 8 वर्षीय बालिका आलिया पुत्री मोइनुदीन खान के आठवें जन्म दिवस के उपलक्ष पर आयोजित किया गया। शिविर में 127 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया गया। सभी रक्तदाताओं को एक हेलमेट एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहीद वीर वीरांगना कविता समोता सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक भाजपा राजस्थान रही। शिविर में डॉक्टर रतनलाल लादी, ग्राम पंचायत सरपंच मोहनलाल गुप्ता, अजीज खां ,सुबे सिंह यादव, कुलदीप, डॉ मोतीराम, आनंद, रवि योगी रामपुरा, नवरत्न, सतवीर यादव, मंगतूराम, रतिराम, अमर सिंह पहलवान, महबूब, चौथमल, आदि उपस्थित रहे। ब्लड का संग्रह डाक्टर रामपाल ब्ल्ड बैंक वैशाली नगर जयपुर की टीम द्वारा किया गया।