नहीं रूक रहा अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग ग्रामीणों का दसवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी

 नहीं रूक रहा अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग

ग्रामीणों का दसवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी


नीमकाथाना। प्रमोद सैनी धांधेला

नीमकाथाना।राजस्थान राज्य के लिए नीमकाथाना प्राकृतिक संसाधनों का भंडार हैं। राजस्थान राज्य में राजस्व आय का एक बड़ा हिस्सा नीमकाथाना में होने वाले खनन से आता है। लेकिन आज नीमकाथाना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाला वैध की आड़ में अवैध खनन प्रकृति और राजस्व दोनों के लिए खतरा बनता जा रहा है। क्षेत्र में होने वाला अवैज्ञानिक और अवैध खनन प्रकृति के साथ-साथ राज्य के खजाने को भी दो तरफ़ा नुकसान पहुंचा रहा है, पहला अवैध खनन के चलते खनन का सही मूल्य पूर्ण रूप से राज्य सरकार के ख़जाने तक नहीं पहुंच पाता, वहीं दूसरी ओर अधिक मुनाफा कमाने के लालच में खनन माफिया मानक से अधिक खनन करते हैं। वहीं दूसरी ओर बाघोली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ महिलाओ और ग्रामीणों का दसवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। दस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अभी तक प्रशासनिक अमला, संबंधित विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की समस्या जानने धरना स्थल पर नहीं पहुंचे जिसके चलते ग्रामीणों में सभी के प्रति रोष व्याप्त है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई