पत्नी की डिलीवरी कराने गये युवक का घर खंगाल ले गया परिचित

प्रतापगढ़ ••••••• सुभाष तिवारी लखनऊ पत्नी की डिलीवरी कराने गये युवक का घर खंगाल ले गया परिचित । युवक से मागी मोटरसाइकिल पहुचा घर , आलमारी मे रखे करीब 6लाख कीमत के जेवरात सहित दस हजार रूपया लेकर हुआ गायब । पीडित ने पुलिस से लगाई गुहार थाने मे दी तहरीर । पुलिस ने आरोपी एवं एक स्वर्ण व्यवसाई को लिया हिरासत मे , निसानदेही पर मोटरसाइकिल व कुछ जेवरात बरामद - पीडित। क्षेत्राधिकारी ने सख्त कार्यवाही करने के लिए थानाध्यक्ष को दिया निर्देश । फिलहाल पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल । समझौता करने का पुलिस बना रही दबाव - पीडित । घटना के तीसरे दिन भी पुलिस मुकदमा लिखने मे कर रही आना कानी । रानीगंज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गाव का है मामला ।