संदेश

सितंबर 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्नी की डिलीवरी कराने गये युवक का घर खंगाल ले गया परिचित

चित्र
 प्रतापगढ़  ••••••• सुभाष तिवारी लखनऊ पत्नी की डिलीवरी कराने गये युवक का घर खंगाल ले गया परिचित  । युवक से मागी मोटरसाइकिल पहुचा घर , आलमारी मे रखे करीब 6लाख कीमत के जेवरात सहित दस हजार रूपया लेकर हुआ गायब । पीडित ने पुलिस से लगाई गुहार थाने मे दी तहरीर । पुलिस ने आरोपी एवं एक स्वर्ण व्यवसाई को लिया हिरासत मे , निसानदेही पर मोटरसाइकिल व  कुछ जेवरात बरामद - पीडित। क्षेत्राधिकारी ने सख्त कार्यवाही करने के लिए थानाध्यक्ष को दिया निर्देश  । फिलहाल पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल ।  समझौता करने का पुलिस बना रही दबाव - पीडित । घटना के तीसरे दिन भी पुलिस मुकदमा लिखने मे कर रही आना कानी । रानीगंज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गाव का है मामला ।

कडैयानोहर में बालिका उत्सव मेले का आयोजन संपन्न ---

चित्र
 कडैयानोहर में बालिका उत्सव मेले का आयोजन संपन्न --- छबड़ा:परिषद के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त परियोजना समन्वयक के आदेशानुसार ब्लॉक के पीईईओ स्तर पर प्रारम्भिक ओर माध्यमिक वर्ग की छत्राओ के ज्ञान वर्धन के लिये किशोरी उत्सव(मेले) के आयोजन किये जा रहे है।बुधवार,25 सितंबर 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कडैयानोहर में किशोरी मैंले,उत्सव का आयोजन किया गया।पीईईओ रमेशचंद नागर ओर आयोजन प्रभारी महेंद्र यादव के अनुसार पीईईओ कडैया नोहर स्कूल सहित अधीनस्थ विद्यालयों के कुल 6 विद्यालयों की बालिकाओं ने मेलें में भाग लिया।किशोरी उत्सव मेले में छात्राओं ने विभिन्न मॉडल,चार्ट आदि के माध्यम से अपनी सृजनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया।सीबीईओ ओम प्रकाश गालव ओर ब्लॉक के बालिका शिक्षा प्रभारी शंकर लाल नागर ने ब्लॉक के पीईईओ,यूसीईईओ से अपने संदेश में कहा कि 26 सितम्बर तक आयोजन कर दोनों वर्गों से प्रथम आने वाली तीनों जॉन की तीन-तीन बालिकाओं के कुल 6 नाम प्रारंभिक ओर माध्यमिक से प्रथम आई तीन-तीन छत्राओ के नाम ब्लॉक कार्यालय को उपलब्ध करावें जिससे ब्लॉक स्तरीय आयोजन समय पर हो सकें।...

स्वदेशी व्यवहार से ही देश बनेगा आत्मनिर्भर---

चित्र
 स्वदेशी व्यवहार से ही देश बनेगा आत्मनिर्भर--- छीपाबड़ौद।विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी छीपाबड़ोद में स्वदेशी जागरण सप्ताह का हुआ शुभारंभ। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रमुख कुलदीप कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया की आज के कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत के वरिष्ठ आचार्य योगेश नागर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर नागर ने अपने उद्बोधन में स्वदेशी पर विचार व्यक्त करते हुए स्वदेशी भाषा, भूषा, संस्कार और संस्कृति को अपनाते हुए स्वदेशी को व्यवहार में लाने का आह्वान किया । समाज में हमें स्वदेशी का भाव जगाने के लिए स्वयं के दैनिक क्रियाकलापों में छोटे छोटे कार्यों से इसकी शुरुआत करनी चाहिए। और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने से ही देश समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनेगा। स्वदेशी सप्ताह का समापन 2 अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री की जयंती पर होगा इस दौरान विद्यालय में स्वदेशी विषय पर पत्रक बनाओ, निबंध लेखन, स्लोगन लिखो, गीत जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

भाजपाईयों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती---

चित्र
 भाजपाईयों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती--- - छीपाबड़ौद।भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा विधायक आवास पर एकत्रित होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ भाजपा नेता महाराज सिंह सिंघवी ने बताया यह दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित अंत्योदय दिन है। क्योंकि उनके विचारों से समाज को जागरूक कराने के उद्देश्य से अंत्योदय दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है। अंत्योदय का अर्थ है अंतिम व्यक्ति का उदय अर्थात समाज के सबसे गरीब और पिछड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाना है। यह दिवस महान समाज सुधारक और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने अंत्योदय के विचार को अपने जीवन का प्रमुख लक्ष्य बनाया था। मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नगर ने भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर भी कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की एवं अधिक से अधिक सदस्य बनने पर जोर दिया इस दौरान भाजपा सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी हितेश कुमार वैष्णव, मंडल महामंत्री छोटू लाल नागर, ओमप्रकाश ब...

ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल रहेगी*

चित्र
 *ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल रहेगी* रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के कनकपुरा-धानक्या-बोबास रेलखण्डों के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः- *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 09630, फुलेरा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 29.09.24 को रद्द।  2. गाडी संख्या 09629, जयपुर- फुलेरा रेलसेवा दिनांक 29.09.24 को रद्द।  3. गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 29.09.24 को रद्द।  4. गाडी संख्या 09636, रेवाडी- जयपुर रेलसेवा दिनांक 29.09.24 को रद्द।  5. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 28.09.24 व 29.09.24 को रद्द।  6. गाडी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 29.09.24 व 30.09.24 को रद्द।  *आंशिक रद्द रेलसेवाएं* 1. गाडी...

57वीं अखिल भारतीय रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन* *10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी ने प्रथम व 10 मीटर एयर राइफल में साहू माने ने प्रथम स्थान प्राप्त किया*

चित्र
 *57वीं अखिल भारतीय रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन* *10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी ने प्रथम व 10 मीटर एयर राइफल में साहू माने ने प्रथम स्थान प्राप्त किया* *50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में साहू माने ने पुरूष वर्ग व आयुशी पोद्दार ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया* उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर की मेजबानी में जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार आज दिनांक 25.09.2024 को 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष वर्ग में ने साहू माने, मध्य रेलवे ने प्रथम स्थान, शुभंकर प्रमाणिक, पूर्वी रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं नीतीश कुमार, उत्तर रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व महिला वर्ग में आयुशी पोद्दार, पूर्वी रेलवे ने प्रथम स्थान, तेजस्विनी लांडगे, पश्चिम रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं मेघना सज्जनार, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन की टीम स्पर्धा में पश्चिम रेलवे ने प्रथम स्थान, मध्य रेलवे ने द्वि...

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा शहर का प्रदर्शन

चित्र
 विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा शहर का प्रदर्शन  जयपुर ,विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की टुटी,उधड़ी हुई व बदहाल सड़कों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा शहर के अध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह जादौन के नेतृत्व में एवं जनसेविका मंजू शर्मा के संयोजन में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की पर्ची सरकार और भाजपा नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं नेशनल किराणा स्टोर थाना रोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में पार्षद लादूराम दुलारिया, , मोहम्मद शरीफ मणियार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैलाश गुरूजी, लक्ष्मण सिंह जोधा, हवा सिंह बुगालिया, सुखदेव चौधरी,सुरज्ञान मीणा, कमलेश झींगानिया, देवीलाल वर्मा,दीपक जांगीड़, प्रदीप रतरा, रणबीर सिंह तंवर, सुरेश गठाला, सीताराम शर्मा जयपुर शहर उपाध्यक्ष महबूब अली महासचिव इमरान खान छोटी बेरी, श्याम गर्ग मंडल अध्यक्ष निजाम शेख, सतीश झिंगानिया, वार्ड अध्यक्ष सीताराम सैनी,हाकिम सिंह ,अब्दुल सईद,राजकुमार पंवार ,अली शेर खान ,आशीष खांडे अरुण कुमावत मिडिया प्रभारी विधाधर नगर, रमेश गुप्ता ,टीकम सैनी, प्रिय...

असामाजिक तत्वों ने अलखजी महाराज मन्दिर को किया खण्डित

चित्र
 असामाजिक तत्वों ने अलखजी महाराज मन्दिर को किया खण्डित रानी (पाली)। रानी उपखंड क्षेत्र के इटन्दरा मेड़तियांन कस्बे के तालाब स्थित मेघवाल समाज द्वारा निर्माणाधिन अलखजी महाराज के मन्दिर को असामाजिक तत्वों ने खण्डित कर दिया यह सुचना मिलते ही सभी समाजबन्धु व ग्रामीण इक्कठे हुऐ ओर पूर्वसंरपच नारायण लाल मीणा व उपसंरपच पर्वतसिंह राठोड़ ने पुलिस को सुचना देते ही रानी थानाधिकारी तुरन्त मौक पर पहुंचे व रानी थानाधिकारी पनाराम ने मन्दिर की तोड़-फोड़ का जायजा लिया व सभी ग्रामीणों की आक्रोशित भीड को सम्बोधित कर कहा कि असामाजिक तत्वो का जल्दी ही पता लगाने का प्रयास करूंगा। तत पश्चात रात को 36 कोम की रामदेवजी मन्दिर पर आम मिटिंग रखी गई। इस मोके पर संरपच भंवरलाल सीरवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासी भी पुलिस का सहयोग कर असामाजिक को पकड़ने मे सहयोग करे। में रहे मोजुद :- सरंपच भंवरलाल सीरवी, उपसरपंच पर्वतसिंह राठौड, रानी थानाधिकारी पनाराम, सोमेसर चोकी प्रभारी आसाराम विश्नोई, नाडोल चोकी प्रभारी जाफिर अली, कास्टेबल राकेश गुर्जर व सभी समाज बन्धु व ग्रामीण उपस्थित थे।

सीकर जिले के तीन रोवर नेशनल यूथ कंपलेक्स गदपुरी हरियाणा में स्वच्छ भारत अभियान कार्यशाला में भाग ले रहे हैं

चित्र
 सीकर जिले के तीन रोवर नेशनल यूथ कंपलेक्स गदपुरी हरियाणा में स्वच्छ भारत अभियान कार्यशाला में भाग ले रहे हैं  भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तरीय स्वच्छ भारत अभियान एवं कार्यशाला गदपुरी पलवल हरियाणा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सीकर जिले के तीन सदस्य दल भाग लेने के लिए हरियाणा पहुंचा वहां पर पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छ अभियान चलाया जा रहा है और साथ-साथ प्राकृतिक स्थलों के भ्रमण, पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला में भी भाग ले रहे हैं प्रताप ओपन रोवर क्रू रींगस से सीनियर रोवर मेट घनश्याम कुमार जांगिड़ व मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर से रोवर दीपक कुमार एवं रोवर महिपाल वर्मा भाग ले रहे हैं।

राजसमंद: जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण, प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता पर जोर

चित्र
 राजसमंद: जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण, प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता पर जोर राजसमंद, 25 सितंबर 2024 – मंगलवार को जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों और प्रभागों का निरीक्षण किया। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, कलेक्टर असावा ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया और समुचित दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ एडीएम नरेश बुनकर और एसडीओ बृजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान असावा ने सभी कार्यालयों का दौरा करते हुए कर्मचारियों से बातचीत की और वहां हो रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को त्वरित और सुलभ सेवाएं मिल सकें।  इसके साथ ही कलेक्टर ने कार्यालयों की साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन, संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग, और विभिन्न नागरिक सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी सरकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक और समयबद्ध तरीके से निर्वहन करें, जिससे आमजन को संतो...

राजसमंद: जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने किया पदभार ग्रहण, योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन प्राथमिकता*

चित्र
 *राजसमंद: जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने किया पदभार ग्रहण, योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन प्राथमिकता* *राजसमंद, 25 सितंबर 2024* – बुधवार को आईएएस बालमुकुंद असावा ने राजसमंद के नए जिला कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे डीडवाना से स्थानांतरित होकर राजसमंद आए हैं। पदभार संभालने के बाद असावा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करना रहेगा।  उन्होंने राजसमंद में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर भी जोर दिया और कहा कि वे इस क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा और रोजगार से जुड़ी योजनाओं का भी बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने का संकल्प व्यक्त किया। असावा ने यह भी कहा कि वे आमजन के समन्वय से सरकार के निर्देशानुसार काम करेंगे। इस अवसर पर एडीएम नरेश बुनकर, एसडीओ बृजेश गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद दिनभर असावा का स्वागत करने के लिए विभिन्न अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों का तांता लगा रहा। असावा के पास राजसमंद जिले का पुराना अनुभव है, जो उनके कार्यकाल क...

बारह घंटे के अंदर लूट के लाखों रुपये सहित तीन शातिर गिरफ्तार।* प्रतापगढ़ पुलिस ने किया लूट का खुलासा।

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *एक्शन: बारह घंटे के अंदर लूट के लाखों रुपये सहित तीन शातिर गिरफ्तार।* प्रतापगढ़ पुलिस ने किया लूट का खुलासा। *प्रधान का बेटा है लूट का मास्टर माइंड।* कल 4 लाख 15 हजार रुपये बैंक में जमा करने जा रहा था किराना व्यवसायी का मुनीम। झोले में रुपये लेकर पैदल जाते वक्त बाजार में ही हुई थी लूट।  बाइक सवार दो बदमाश रुपये से भरा बैग लूटकर हुए थे फरार।  *स्वाट टीम , सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से 12 घंटे के अंदर पकड़े गये शातिर ।* तमंचा, बाइक और कारतूस बरामद। मुनीपुर गांव के प्रधान के बेटे अमन जायसवाल ने लूट का बनाया था प्लान। कंधई इलाके के दीपक वर्मा और रामगंज बाजार के अभिषेक वर्मा ने की थी लूट। *एस पी डॉ अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।*  शातिरों की गिरफ्तारी कर लूट का रुपए बरामद करने वाली पुलिस टीम को एस पी ने दिया प्रशस्ति पत्र। दिनदहाड़े लूट की वारदात से मचा था हड़कंप। आसपुर देवसरा थाना इलाके के रामगंज बाजार का मामला।

रींगस में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर कस्बेवासियों ने दिया ज्ञापन,

चित्र
 रींगस, सीकर  रींगस में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर कस्बेवासियों ने दिया ज्ञापन,  विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राकेश महला को दिया ज्ञापन,  वार्ड संख्या 18 और 32 के निवासियों ने शिव सेना राजस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राजस्थान प्रभारी  पार्षद राजू धायल के नेतृत्व में दिया ज्ञापन, विद्युत कटौती की समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी शिव सैनिक मौजूद रहे विवेक काबरा रवि गुमानजीका आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।