संदेश

जून 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खटीक समाज की निशुल्क एंबूलेंस सुविधा का शुभारंभ, 25 प्रतिभावान बच्चों का सम्मान हुआ

चित्र
 खटीक समाज की निशुल्क एंबूलेंस सुविधा का शुभारंभ, 25 प्रतिभावान बच्चों का सम्मान हुआ -समाज के लिए चिकित्सा सुविधाएं शुरु होगी, गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाएंगे -कुरीतियां दूर करने के लिए काम करेगा खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन  उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से बुधवार को निम्बार्क कॉलेज में समाजजनों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर खटीक समाज के 25 से ज्यादा उन विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने दसवीं और बारहवीं कक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंकों से उत्तीर्ण हुए। इसके साथ ही संगठन ने समाज के लोगों को रियायती दर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए उनकी फीस व किताबों का पूरा शुल्क वहन करने की घोषणा की।  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि एंबुलेंस का शुभारंभ सनराइज हॉस्पीटल के निदेशक विनोद पांडे, संगठन के संस्थापक जय निमावत, प्रदेश अध्यक्ष पीसी चावला, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष केसरदेवी तथा जिलाध्यक्ष तुलसी देवी की मौजूदगी में मंत्रोचारण के साथ किया गया। इसी के साथ एंबुलें...

900 ग्राम अवैध गांजा जब्त आरोपी गिरफ्तार दो माह में तीसरी बड़ी कार्रवाई

चित्र
 900 ग्राम अवैध गांजा जब्त  आरोपी गिरफ्तार दो माह में तीसरी बड़ी कार्रवाई उदयपुर जनतंत्र की आवाज। वल्लभनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी आषीफ खां के कब्जे से 900 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो माह में उदयपुर पुलिस की यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है। महानिदेशक पुलिस राज. जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश योगल आईपीएस के निर्देषानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा श्रीमति अंजना सुखववाल व राजेन्द्र सिंह जैन पुलिस उप अधीक्षक वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में 5 जून को थानाधिकारी मय जाप्ता व सरकारी वाहन के वास्ते लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना थाना सर्कल हुई। थाने से रवाना हो सर्कल गश्त करते हुये पुरिया खेडी रोड पर नई आबादी के पास पहुंची, जहां एक जवान उम्र का लडका अपने दाहिने हाथ में एक आसमानी, सफेद, नारंगी रंग का प्लास्टिक का थैला लिये खडा था जो सरकारी वाहन व जाब्ता पुलिस को बावर्दी मे देखकर भागने लगा, जिसकी ...

पर्यावरण जागरण सप्ताह : पर्यावरण एवं भूमि सुधार पर गोष्ठी का आयोजन : उदयपुर शहर के पर्यावरण सुधार कार्यक्रम पर बनेगी विस्तृत कार्य योजना

चित्र
 पर्यावरण जागरण सप्ताह : पर्यावरण एवं भूमि सुधार पर गोष्ठी का आयोजन : उदयपुर शहर के पर्यावरण सुधार कार्यक्रम पर बनेगी विस्तृत कार्य योजना उदयपुर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में शांति पीठ संस्थान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ तथा बीएन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे पर्यावरण जागरण सप्ताह के अंतर्गत आज सुखाड़िया विश्वविद्यालय स्थित पर्यावरण विभाग में भूमि एवं पर्यावरण सुधार पर गोष्ठी का आयोजन हुआ.   गोष्ठी की अध्यक्षता शांति पीठ संस्थापक अनंत गणेश त्रिवेदी ने की, मुख्य अतिथि विज्ञान महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता प्रोफेसर अतुल त्यागी, मुख्य वक्ता गुजरात स्थित कच्छ विश्वविद्यालय की अर्थ एंड एनवायरमेंट डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सीमा शर्मा, विशिष्ट अतिथि सामाजिक एवं मानवीकी महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी, पर्यावरण विभाग अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह राठौड़ थे.   गोष्टी संयोजक अनुया वर्मा ने बताया कि पर्यावरण जागरण सप्ताह के तहत आयोजित ग...

अतिरिक्त निदेशक गौड़ ने किया डाइट का अवलोकन प्रशिक्षण का लाभ ग्राउंड लेवल तक पहुंचाने के दिए निर्देश

चित्र
 अतिरिक्त निदेशक गौड़ ने किया डाइट का अवलोकन प्रशिक्षण का लाभ ग्राउंड लेवल तक पहुंचाने के दिए निर्देश उदयपुर 6 जून। आरएससीईआरटी उदयपुर के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह गौड ने गुरुवार को डाइट उदयपुर का अवलोकन कर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान आरएससीईआरटी की उपनिदेशक श्रीमती निर्मला शर्मा भी साथ रही। डाइट के योजना एवं प्रबंधन प्रभाग की प्रभागाध्यक्ष डॉ. मृदुला तिवारी के अनुसार बैठक में गौड़ ने गत दिनों कृष्ण कुणाल शासन सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा डाइट उदयपुर के दौरे पर दिए गए निर्देशों की पालना का जायजा लिया। साथ ही डाईट उदयपुर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं को रेखांकित किया। बैठक में डाइट के विभिन्न प्रभागो द्वारा प्रभाग वार योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस पर अतिरिक्त निदेशक ने योजनाओं को रिव्यू करने और डाइट स्तर पर होने वाले समस्त शोध कार्यों के निष्कर्ष को सक्षम स्तर से उपयोग में लिए जाने की आवश्यकता जताई। गौड़ ने डाइट द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण का लाभ ग्राउंड लेवल तक पहुंचाने हेतु सार्थक प्रयास करने पर बल दिया इस हेतु संस्था प्रधान द्वार...

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंति सात दिवसीय समारोह के पांचवे दिन प्रताप का दुग्धाभिषेक व दीप प्रज्जवलन कर किया नमन प्रताप का व्यक्तित्व एवं कृतित्व सदा रहेगा प्रेरणा स्पद - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंति सात दिवसीय समारोह के पांचवे दिन  प्रताप का दुग्धाभिषेक व दीप प्रज्जवलन कर किया नमन प्रताप का व्यक्तित्व एवं कृतित्व सदा रहेगा प्रेरणा स्पद - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मेवाड क्षत्रिय महासभा, नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमीण महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के पांचवे दिन भूपाल नोबल्स ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से प्रताप नगर स्थित सहकारी उपभोक्ता परिसर में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप की सेना का प्रमुख अंग रहे एवं महाराणा प्रताप के सिद्धांतों पर आज भी अपना जीवन निर्वाह कर रहे गाडोलिया लोहार परिवार का उपरना धारण करवा सम्मानित किया गया।  ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव भानु प्रताप सिंह झीलवाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में ओल्ड बॉयज अध्यक्ष एकलिंग सिंह झाला, कार्यकारी अध्यक्ष एवं कुलपति कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत, प्रो. महेंद्र सिंह आगरिया, मोहब्बत सिंह रूपा खेड़ी, शक्तिसिंह क...

अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया

चित्र
 अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रेलवे संरक्षा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिये नियमित तौर पर संरक्षा सम्बंधित कार्यों को विशेष ध्यान देकर निष्पादित किया जा रहा है। रेलवे पर अधिकतर रेल दुर्घटनाएं आमतौर पर सडक उपयोगकर्ताओं की लापरवाही के कारण समपार फाटकों पर होती है। सड़क उपयोगकर्त्ताओं को जागरूक करने के लिए रेलवे द्वारा 06 जून को अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 06 जून को 16 वां अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समपार फाटकों पर बरती जानी वाली सावधानियां के बारे में सड़क उपयोगकर्त्ताओं को जागरूक किया गया। समपार फाटकों पर पम्पलेंट का वितरण पोस्टर लगाकर लगाने के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और स्काउट-गाइड द्वारा समपार फाटकों पर आमजन को रेलवे सम्बंधित नियमों की जानकारी प्रद...

, जयपुर खाटू श्याम मंदिर कमेटी द्वारा दिनांक 9 जून 2024 से दिनांक 10 जून 2024 के शाम 5:00 बजे तक खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम भगवान का तिलक होने के कारण पट आम जन जन के लिए बंद रहेंगे

चित्र
 , जयपुर खाटू श्याम मंदिर कमेटी द्वारा दिनांक 9 जून 2024 से दिनांक 10 जून 2024 के शाम 5:00 बजे तक खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम भगवान का तिलक होने के कारण पट आम जन जन के लिए बंद रहेंगे

गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

चित्र
 *गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*  जयपुर-उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* गाडी संख्या 20977, अजमेर-चंडीगढ रेलसेवा 09.06.24 को रद्द रहेगी।  गाडी संख्या 20978, चंडीगढ-अजमेर रेलसेवा 09.06.24 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 09.06.24 को रद्द रहेगी।   गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा 09.06.24 को रद्द रहेगी।  गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी रेलसेवा 09.06.24 को रद्द रहेगी।  6. गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर रेलसेवा 09.06.24 को रद्द रहेगी।  *आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*  गाडी संख्या 1241...

अवैध हथकड़ शराब जब्त, 6 हजार लीटर वॉश किया नष्ट

चित्र
 अवैध हथकड़ शराब जब्त, 6 हजार लीटर वॉश किया नष्ट उदयपुर, 6 जून। आबकारी विभाग द्वारा अवैध हथकड़ शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए जारी विशेष अभियान के तहत गुरूवार को कोटड़ा क्षेत्र के गांव जैर, महाद, मामेर, खोखरा, बेडाधर, सडा, जुडा, सुलाव मंे आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त रेड व गश्त की कार्यवाही के तहत करीब 6 हजार लीटर वॉश नष्ट किया। इस मौके पर 33 लीटर हथकड शराब जब्त कर 3 अभियोग राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। जिला आबकारी अधिकारी नीलम लखारा ने बताया कि आबकारी आयुक्त अंश दीप द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना मंे अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अरूण कुमार हसीजा, उपायुक्त आबकारी दवेन्द्र दशौरा के निर्देशानुसार आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मेें सहायक आबकारी अधिकारी भरत मीणा एवं पुलिस वृताधिकारी कोटड़ा राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक शम्भूसिंह सहित सरदार सिंह, हेमराज, धौलाराम, देशराज, खुमाण सिंह, अनिल, गणपत ने मय जाप्ता कोटडा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही कर 6 हजार लीटर वॉश नष्ट किया एवं मौके पर 33 लीटर हथकड शराब जब्त कर राजस्थान आबका...

प्रताप गौरव केन्द्र में 4 दिवसीय प्रताप जयंती समारोह का आरंभ —पांच कार्यशालाओं में झलका प्रतिभागियों का उत्साह —कूंची के कलाकारों ने रंगों से सजाई विरासत —जीवन कौशल और कथा कथन में पाई जानी अपने में छिपी प्रतिभा

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र में 4 दिवसीय प्रताप जयंती समारोह का आरंभ  —पांच कार्यशालाओं में झलका प्रतिभागियों का उत्साह  —कूंची के कलाकारों ने रंगों से सजाई विरासत  —जीवन कौशल और कथा कथन में पाई जानी अपने में छिपी प्रतिभा  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। प्रात: स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में प्रताप गौरव केन्द्र 'राष्ट्रीय तीर्थ' में गुरुवार से चार दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह का शुभारंभ हुआ। पहले दिन शुरू हुई पांच कार्यशालाओं में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बना। राष्ट्रीय कला कार्यशाला और लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला में प्रतिभागियों की संख्या ने इन विषयों के प्रति युवा वर्ग के रुझान को दर्शाया। पहले ही दिन से कूंची कलाकारों ने कैनवास पर रंगों से विरासत को सजाना शुरू कर दिया। वे कैनवास पर कूंची चलाते गए और प्रतिभागियों को गुर सिखाते गए। जीवन कौशल और कथा—कथन कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को जब आरंभिक प्रायोगिक प्रस्तुतीकरण कराया गया, तब प्रतिभागियों को उनमें छिपी प्रतिभा का अंदाजा हुआ और उनका आत्मविश्वास और मजबूत हुआ। ...

आईएसटीडी हॉल का उ‌द्घाटन

चित्र
 आईएसटीडी हॉल का उ‌द्घाटन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) ने अपने उदयपुर चैप्टर ऑफिस हॉल का भव्य उद्घाटन किया। जिसमें सम्मानित अतिथियों और सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में व्यावसायिक विकास और प्रशिक्षण उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। मुख्य अतिथि बीपी शर्मा, शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति, पेसिफिक विश्वविद्यालय के समूह अध्यक्ष, ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। व्यावसायिक कल्याण के लिए तनाव को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर भी जोर दिया। विशेष अतिथि केतन भट्ट, धरोहर के सीओओ, जो एचआर कौशल, समग्र स्वास्थ्य में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध हैं, ने खुशहाल जीवन जीने के लिए अमूल्य सुझाव साझा किए।  आईएसटीडी उदयपुर चैप्टर के सचिव डॉ. दिपिन माथुर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कार्यक्रम को सकारात्मक रूप दिया।  कार्य...

देवता मान करें बुजुर्गों का सम्मान : अग्रवाल

चित्र
 देवता मान करें बुजुर्गों का सम्मान : अग्रवाल उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित परिसर में त्रिदिवसीय 'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम में दिव्यांगजन से मुखातिब संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि अपनी असफलताओं का दोष किसी ओर पर डालने की बजाय आत्म निरीक्षण करें। उसीसे सफलता की राह निकलेगी। कार्यक्रम में निःशुक सर्जरी, कृत्रिम हाथ-पैर व कैलीपर लगवाने के लिए देश के विभिन्न भागों से आए दिव्यांगजन व उनके परिजनों ने अपनी समस्याओं व जिज्ञासाओं को रखा। अग्रवाल ने कहा कि परिवार में सुख - शांति व समृद्धि के लिए बुजुर्गो की देखभाल व उनका सम्मान जरुरी है, यह हमारी परम्परा भी है। बुजुर्ग हमारे घर के देवता हैं। लेकिन आज भौतिकता और आधुनिकता की अंधी दौड़ में परिवार टूट रहे हैं, जिससे ने केवल वृद्धजनों को तकलीफ हो रही है बल्कि बच्चों की परवरिश पर भी उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जीवन में नवाचार और परमार्थ पर ध्यान दें क्योंकि ये जीवन निर्माण के आधार स्तम्भ है।  मनुष्य की जैसी दृष्टि होगी वैसी ही सृष्टि वह देख पाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के ल...

1 साल से फरार चल रहे जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

चित्र
 1 साल से फरार चल रहे जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार उदयपुर जनतंत्र की आवाज। फलासिया थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना फलासिया को प्रार्थी मुकेश खराडी निवासी सोनकला ने रिपोर्ट पेश की कि 29 मई की शाम को मैं मेरे साथी पुनीत पिता अमृत दामा के साथ पैदल पैदल सोनल सोनकली माताजी होकर दुकान पर जा रहा था कि रास्ते में बहादुर पिता बंसीलाल भगोरा निवासी ढिकवास व उसके साथ करीब 5-7 लोग थे जिन्होंने मेरा रास्ता रोक कर जबरन मारपीट शुरू कर दी। बहादुर ने मेरी पीठ पर चाकू मार दिया। यह देख मेरे गांव के और लोग मौके पर आ गए। जिनको देखकर वह सभी मौके से भाग गए वरना मुझे जान से मार देते। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 97/2024 धारा 143,341,323,307 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खैरवाडा व महावीरसिंह शेखावत वृताधिकारी वृत झाडौल के सुपरवीजन में सीताराम थानाधिकारी, फलासिया मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में आरोपी बहादुर उर्फ ...

बेरोजगारों को स्कील ट्रेनिंग देने हेतु रोटरी उदयपुर करेगा रोटरी टाया वोकेशनल सर्विस सेन्टर की स्थापनाःगिरीश मेहता

चित्र
 बेरोजगारों को स्कील ट्रेनिंग देने हेतु रोटरी उदयपुर करेगा रोटरी टाया वोकेशनल सर्विस सेन्टर की स्थापनाःगिरीश मेहता उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शहर के बेरोजगारों को स्कील ट्रंेनिंग देने हेतु वोकेशनल सर्विस सेन्टर की स्थापना की जायेगी। रोटरी क्लब उदयपुर की आज एक निजी होटल में आयोजित बोर्ड बैठक में क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने उक्त आशय की जानकारी दी। मेहता ने बताया कि सर्वसम्मति से बैठक में रोटरी टाया वोकेशनल सर्विस सेन्टर की स्थापना करनें का निर्णय लिया गया। जिसकी इसी माह स्थापना की जायेगी। गिरीश मेहता ने बताया कि इस सेन्टर में जरूरतमंद व हुनरमंद छात्र-छात्रों व युवाओं की प्रतिभा निखारनें हेतु एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु मशीन,कम्प्यूटर,सिलाई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स आदि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। रोटरी टाया थैरेपी सेन्टर में भी जनसेवा हेतु आधुनिक मशीनें खरीदी जायेगी। जिससे जनसेवा हेतु व्यक्तियों एवं समाज को अधिकाधिक लाभ मिलें। सचिव विवेक व्यास ने बैठक की मिनिट्स को पढ़ा। पूर्व प्रानतपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि जनसेवा कार्य हेतु लाभ...

पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी

चित्र
 *_दो दिवसीय पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण_* • अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों मे वृक्षारोपण किया गया  • पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण का बहुत महत्व है। इसी थीम के साथ अक्षय पात्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया अभियान की शुरुआत की गयी और विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.  अभियान के तहत जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय के अधिकारीयों के साथ वृक्षारोपण किया गया. अक्षय पात्र के प्रबंधक पल्ल्व लोधा ने बताया की अक्षय पात्र के सभी स्टाफ मेंबर्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया एवं पर्यावरण जागरूकता के सन्देश दिए गए. साथ ही छायावाले एवं फलदार व औषधिय पौधों का संस्था के आस पास कॉलोनी मे वितरण किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम मे ऐडीपीसी वीरेंद्र सिंह यादव, डीईईओ ऑफिस के ऐडीईईओ प्रभंजना गौगणा, प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्...

विभिन्न संस्थाओं संगठन और विद्यालयों ने पर्यावरण बचाने दिखाई सजगता लिया पौधे लगाने का दृढ़ संकल्प

चित्र
 विभिन्न संस्थाओं संगठन और विद्यालयों ने पर्यावरण बचाने दिखाई सजगता लिया पौधे लगाने का दृढ़ संकल्प उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर उदयपुर शहर के विभिन्न संगठनों समाज सेवी संस्थाओ विद्यालयों ने पर्यावरण को बचाने को लेकर के सजगता दिखाई और बड़ी संख्या में पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया। वेदांता समूह की कंपनी और भारत में जिंक, लेड और सिल्वर के सबसे बड़े और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सघन वृक्षारोपण एवं पर्यावरण प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। कंपनी की सभी परिचालन इकाइयों में विभिन्न गतिविधियों, वृक्षारोपण अभियान का आयोजन कर स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण का संकल्प लिया। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा इस वर्ष 1 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने अपने सतत विकास लक्ष्यों के एक हिस्से ...

अभिरुचि, कौशल विकास शिविर में हेयर स्टाइल प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
 अभिरुचि, कौशल विकास शिविर में हेयर स्टाइल प्रतियोगिता आयोजित   भारत स्काउट गाइड सीकर के कौशल विकास शिविर की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम- मील राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका हेमा पारीक के नेतृत्व में हेयर स्टाइल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अनिता सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया शिवानी द्वितीय स्थान पर नाजिया तृतीय स्थान पर रही । तरन्नुम ,मगन ,अनिता सैनी, लकी सेन, नाजिया ,अनीता नायक, मुस्कान ,शिवानी, काजल ,कोमल, सिया, किंजल, मेघा शर्मा  ,महक ,रुबिया ,ममता नायक, रुबीना, पूजा कुमारी, जारा व हीना नायक ने एक से बढ़कर एक हेयर स्टाइल बनाई करीब 50 बालिकाओं ने भाग लिया । निर्णायक के रूप में मोहन लता व्याख्याता डाइट एवं विनोद अध्यापिका रही । शिविर का अवलोकन डाइट सीकर के वरिष्ठ व्याख्याता राजेंद्र प्रसाद मील, उमेश माथुर सीकर नागरिक परिषद, ओमप्रकाश पुरोहित रिटायर्ड ...