संदेश

मई 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यज्ञ प्रभारी को परम पूज्य स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद मिला

चित्र
 जयपुर आज भीलवाड़ा मैं कार्यकर्ता बैठक के दौरान जयपुर ग्रामीण से हनुमान आर्य पतंजलि किसान सेवा समिति राज्य प्रभारी राजस्थान पूर्व, अर्चना रोलानिया महिला जिला प्रभारी, सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया व भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री, रामजी लाल शर्मा जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, बीना शर्मा जिला महिला यज्ञ प्रभारी को परम पूज्य स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद मिला 👇

अभिरुचि शिविर की बालिकाओं एवं गाइड व रेंजर्स के लिए चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो सेमिनार आयोजित

चित्र
 अभिरुचि शिविर की बालिकाओं एवं गाइड व रेंजर्स के लिए चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो सेमिनार आयोजित महिला अधिकारिता विभाग सीकर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा-कृष्ण मारू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के मुख्य अतिथि मे आयोजित चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो एवं माहवारी एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रेंजर्स गाइड एवं बालिकाओं महिलाओं को मासिक धर्म के रखी जाने वाली सावधानियां एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी हेतु डॉक्टर अनिता कंवर ने विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए जिनके उत्तर भी डॉक्टर अनिता कंवर ने दिए और बालिकाओं , महिलाओं को अपनी वार्ता से संतुष्ट किया। बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके खानपान उनके रहन-सहन संबंधी भी जानकारियां प्रदान की गई ताकि व स्वस्थ रहें निरोगी रहें। खून की कमी को पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए । इस अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर से बसंत कुमार लाट...

सीकर नागरिक परिषद कोलकाता एवं जिला वेलफेयर ट्रस्ट सीकर द्वारा राधा कृष्ण मारू स्कूल में वाटर कूलर भेंट

चित्र
 सीकर नागरिक परिषद कोलकाता एवं जिला वेलफेयर ट्रस्ट सीकर द्वारा राधा कृष्ण मारू स्कूल में वाटर कूलर भेंट राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं स्काउट गाइड एवं वर्ष पर्यंत मारू स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए सीकर नागरिक परिषद कोलकाता एवं सीकर जिला वेलफेयर ट्रस्ट सीकर के सौजन्य से वाटर कूलर भेंट किया गया।     जिसका उद्घाटन घनश्याम प्रसाद सौभासरिया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित द्वारा फीता काटकर किया गया । एवं बालिकाओं को वाटर कूलर से ठंडा पानी पिलाया गया ।इस अवसर पर सीकर नगर परिषद के सचिव उमेश कुमार माथुर डॉक्टर सुनील पांडे सुरेश अग्रवाल राधेश्याम मोर ओम प्रकाश माथुर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सीईओ बसंत कुमार लाटा, स्काउट मास्टर मनोहर लाल सुरेंद्र कुमार शर्मा ओमप्रकाश रेगर संदीप माथुर , स्काउट गाइड र...

कचोलिया रोड ,(चोमू )स्थित (जयपुर इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट) मे ओम दीक्षित के निर्देशन मे होनाहार बच्चे को क्रिकेट के गुर सिखया

चित्र
 कचोलिया रोड ,(चोमू )स्थित (जयपुर इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट) मे ओम दीक्षित के निर्देशन मे होनाहार बच्चे को क्रिकेट के गु सिखया जाटा है इसमें (संयम जैन, राज सैनी, पुलकित सैनी, विकेट कीपर वंश कुमावत

कचोलिया रोड चौमू में श्री धारा सिंह जी गोरा के घर श्री गणपति मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा एवम अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन

चित्र
 कचोलिया रोड चौमू में श्री धारा सिंह जी गोरा के घर श्री गणपति मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा एवम अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया, आचार्य अंकगणित ज्योतिषाचार्य पं . श्री गोविंद जी मगध नगर चौमू, ब्रह्मा पं श्री दिनेश जी शर्मा आभावास रहे। संगीतमय रामायण का पाठ पं कौशल शर्मा , पं अतुल शर्मा , पं अरुण शर्मा के द्वारा स्मपन किया गया ।।।।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर 27 मई 2023 से निरंतर चल रहा है शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया की जल सेवा शिविर में 30 स्काउट्स वह तीन रेंजर्स शीतल कवर मीना वह निर्मला मैं रानियां स्काउट्स यशवंत सैनी राकेश सिंह हेमंत जलवा अंकित गुर्जर आदित्य राधेश्याम शर्मा गिरधारी लाल डावर सुभाष चंद शर्मा छैल बिहारी जाखड़ रामचंद्र जाखड़ बाबूलाल किरोड़ीवाल अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं शीतल जल हेतु श्री महावीर प्रसाद शर्मा व ओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन चार बर्फ की सिल्ली आ निशुल्क दी जा रही है यात्री ठंडा पानी पीकर जल सेवा की प्रशंसा करते हैं तथा कहते हैं की रींगस से रेवाड़ी तक शीतल जल केवल नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर ही मिलता है इस सेवा की यात्रियों के साथ साथ शहरवासी भी प्रशंसा करते हैं यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने दी

जयपुर*एक शाम सनातन के नामभव्य सन्दरकाण्ड हुआ

चित्र
 जयपुर*एक शाम सनातन के नाम: विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा के निर्देशन में विद्याधर नगर के सीकर रोड स्थित शगुन मैरिज गार्डन में भव्य सन्दरकाण्ड हुआ जिसमें केबिनेट मंत्री महेश जोशी, विप्र कल्याण बोर्ड़ अध्यक्ष महेश शर्मा,केबिनेट मंत्री बृजकिशोर शर्मा,कांग्रेस नेता विक्रम सिंह, सुरेश चौधरी,धार्मिक गुरु बालमुकुंद आचार्य जी,सुदर्शन दास जी,बालकिशन दास जी,परशुराम दास जी सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने आयोजन में भाग लिया।*

सांसद नीरज डांगी सिरोही जिले के चार दिन के दौरे पर

चित्र
  सांसद नीरज डांगी सिरोही जिले के चार दिन के दौरे पर  पहले दिन रेवदर विधानसभा क्षेत्र के जनहित के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया आबूरोड़। सांसद नीरज डांगी ने अपने चार दिवसीय सिरोही जिले के दौरे के पहले दिन रविवार को रेवदर विधानसभा क्षेत्र में उनके सांसद कोष निधि से एवं उनकी अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा कराये गये जनहित के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे विधानसभा चुनाव में 75 हजार वोट मिले थे जिन लोगों ने मुझे वोट दिये उनका मैं तहेदिल से शुक्रिया इस क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहाकर इसी प्रकार करना चाहूंगा और भविष्य में भी करता रहूंगा। सांसद डांगी प्रातः 11 बजे दत्ताणी गांव पहुँचे तथा यहाँ पर लम्बे समय से ग्रामीणों की पानी की समस्या के समाधान के तहत इनके द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था जिसका लोकार्पण किया गया। इससे दत्ताणी गांव व आसपास की ढाणियों को पेयजल की समस्या से निजात मिली है। दत्ताणी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों का लोकार्...

सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 जून 2023 को गोविंदपुरा सांगानेर में

चित्र
 जयपुर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 जून 2023 को गोविंदपुरा सांगानेर में आयोजित किया जा रहा है अध्यक्ष सुरेश चंद्र पंवार ने बताया सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी समाज वह सभी धर्मों का एक साथ विवाह विधि विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा साथ ही ज्वेलरी फर्नीचर घरेलू जरूरतमंद सामान उपहार स्वरूप दिए जाएंगे अधिक जानकारी के लिए 9057271373 / 9828754999 कार्यालय जी 8 सी प्रताप प्लाजा डी मार्ट के सामने टोंक रोड पर संपर्क कर सकते हैं