संदेश

नवंबर 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पाटन स्थित निजी विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई

चित्र
 *भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पाटन स्थित निजी विद्यालय में धूमधाम से  मनाई गई ****** पाटन स्थित सुमन चाइल्ड पब्लिक स्कूल में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई प्रभावी रैली से हुई , जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक विविधता और जन जागरण से जुड़े संदेश प्रस्तुत किया । रैली के बाद मंच पर विद्यार्थियों ने आकर शक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उपस्थिति देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रशासक ने विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरणादाई जीवन और उनके संघर्ष स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान तथा समाज सुधारक के रूप में उनकी अहम भूमिका से अवगत कराया उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा ने देश की अस्मिता और आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया । कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक रामरतन यादव ,सरपंच मनोज चौधरी , ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल शर्मा , बृजेश कुमार योगी और संस्था के संरक्षक हजारीलाल देहरान, उदय सिंह गुर्जर, रोहिताश यादव ,बनवारी लाल सैनी ,र...

राज्य सरकार शासन और जिला प्रशासन गांवों की ओर के तहत् में 33 वर्ष पुराने सर्विस प्रकरण , पशु पालन विभाग पर बकाया वेतन (2/93 से, 6/93=5 माह) उपस्थिति ड्यूटी से लिया संज्ञान--

चित्र
 राज्य सरकार शासन और जिला प्रशासन गांवों की ओर के तहत् में 33 वर्ष पुराने सर्विस प्रकरण , पशु पालन विभाग पर बकाया वेतन (2/93 से, 6/93=5 माह) उपस्थिति ड्यूटी से लिया संज्ञान-- कैलाश चंद्र कौशिक                   जयपुर! सवाई माधोपुर,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव बुड़ानिया जी IAS एवं अन्य अधिकारीयों ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह RAS एवं पंचायत समिति,खंडार एवं ग्राम पंचायत,बालेर ने कर्मचारी की ड्यूटी पर दिनांक - 20/02/1993 से, 10/11 जुलाई 1993 तक प्रमाणित कर, कार्य और उपस्थितियों को स्वीकार किया ! श्री कैलाश चंद्र कौशिक, पशु धन सहायक पद पर पशु चिकित्सालय, बालेर में कार्यरत् , ग्राम पंचायत हैड क्वाटर पर, स्विकृति राज्य सरकार अनुसार नियमित रूप से सक्रिय कार्य करने उपरांत भी एक ग्राम पंचायत मीटिंग दि.07/07/1993 और उक्त उपस्थिति दि.01/07/93 से, दि.10/11 जुलाई,1993 तक का वेतन दिया गया, जबकि पुरा वेतन नियमानुसार भुगतान योग्य बनता है! अर्थात  दि.01/02/1993 से, दि.30/06/93 का भी वेतन भुगतान दिया...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया; मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा की*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया; मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा की* *प्रधानमंत्री ने भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की टीम के साथ बातचीत की* *प्रधानमंत्री ने बुलेट ट्रेन के कार्यान्वयन से प्राप्त सीखों को दस्तावेज़ीकृत करने के महत्व पर प्रकाश डाला* *प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जब राष्ट्र के लिए काम करने और कुछ नया योगदान देने की भावना जागृत होती है, तो यह अत्यधिक प्रेरणा का स्रोत बन जाती है*। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कल गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया और मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की टीम से भी बातचीत की और गति और समय-सारिणी के लक्ष्यों के पालन सहित परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली। श्रमिकों ने उन्हें आश्वासन दिया कि परियोजना बिना किसी कठिनाई के सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है। केरल की एक इंजीनियर ने गुजरात के नवसारी स्थित नॉइज़ बैरियर फ़ैक्टरी में काम कर...

लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी द्वारा दिवाली महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

चित्र
 लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी द्वारा दिवाली महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी द्वारा दिवाली महोत्सव इस वर्ष भव्य, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम क्लब की 5th जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान आयोजित हुआ, जिसका संचालन अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर एवं सचिव यतीन्द्र सिंह बाबेल ने किया। क्लब प्रवक्ता डॉ. मीना बाबेल ने बताया कि दिवाली महोत्सव को सदस्यों ने अत्यंत उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में राम–सीता की अद्भुत एंट्री,  स्वाति व माधुरी द्वारा  मनमोहक प्रस्तुति सभी का आकर्षण बनी। इसके साथ ही यमराज की लघु नाटिका, जिसे आशा मेहता एवं डॉ. मीना बाबेल ने प्रस्तुत किया, ने पूरे हॉल को हँसी के ठहाकों से गुंजायमान कर दिया l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्यों ने प्रस्तुति दी, जिनमें— समीक्षा, ओजस, शीतल सहलोत,  लायन डॉ. सिम्मी सिंह, डॉ अनुभा शर्मा, प्रोवी वाही, रितु ढींगरा, विभा भट्ट, मीना गुप्ता, अरुणा मून्दडा,  के.वी. रमेश, दीपक वाही, के.जी. मुंदड़ा, मनप्रीत ढींगरा, यतीन्द्र सिंह बाबेल, मनीष शर्मा, ...

इस्कॉन कोवे मंदिर मे निताई गौरांग विग्रह प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ अभिषेक कर की स्थापना सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चो ने मन मोहा

चित्र
 इस्कॉन कोवे मंदिर मे निताई गौरांग विग्रह प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ अभिषेक कर की स्थापना सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चो ने मन मोहा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। चीरवा मोहनपुरा मे निर्माणाधीन  श्री गंधर्विका गोवर्धनधारी इस्कॉन कोवे मंदिर का दो दिवसीय उत्सव रविवार को शंख मंजीरो मृदंग खरताल की मधुर ध्वनि हरे कृष्ण हरे राम के उद्घोष के साथ श्री निताई गौरांग प्रभु के भव्य विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक मुख्य आयोज रविवार  को प्रात: सम्पन्न हो गया।  देशभर से आये वैष्णव भक्तो ने "पधारो गौरांग" का आह्वान श्री निताई गौरांग महाप्रभु के जयघोष से किया। प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि विग्रह प्राण प्रतिष्ठा, महाभिषेक, 1008 भोगार्पण, कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव महाआरती पश्चात प्रसादम् का भव्य महामहोत्सव संपन्न हुआ। मुम्बई से आये विशेष अतिथि देवकीनंदन प्रभु इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक वृन्दावन के भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज ने मुख्य मंच पर निताई-गौरांग भगवान के शरीर के प्रत्येक अंग प्रत्यंगों उपांगों को कुशा से स्पर्श कर यज्...