भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पाटन स्थित निजी विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई
*भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पाटन स्थित निजी विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई ****** पाटन स्थित सुमन चाइल्ड पब्लिक स्कूल में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई प्रभावी रैली से हुई , जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक विविधता और जन जागरण से जुड़े संदेश प्रस्तुत किया । रैली के बाद मंच पर विद्यार्थियों ने आकर शक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उपस्थिति देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रशासक ने विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरणादाई जीवन और उनके संघर्ष स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान तथा समाज सुधारक के रूप में उनकी अहम भूमिका से अवगत कराया उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा ने देश की अस्मिता और आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया । कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक रामरतन यादव ,सरपंच मनोज चौधरी , ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल शर्मा , बृजेश कुमार योगी और संस्था के संरक्षक हजारीलाल देहरान, उदय सिंह गुर्जर, रोहिताश यादव ,बनवारी लाल सैनी ,र...