स्वर्गीय भेरुलाल जी कुमावत सरल स्वभाव मेहनतकश मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे
कुशलगढ़ 18 मई स्वर्गीय भेरुलाल जी कुमावत सरल स्वभाव मेहनतकश मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विकास राजे* *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता विभाग ग्राम विकास के संयोजक भारत कुमार कुमावत* के *पिताजी भेरुलाल जी कुमावत 90 वर्ष का निधन हो गया* उनकी अंतिम यात्रा कुमावत निवास से निकल गई जो नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई मोक्ष धाम पहुंची यहां पर *इकलौते पुत्र भरत कुमावत दिव्य कुमावत* ने मुखाग्नि जी मोक्ष धाम परिसर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जहां राष्ट्रीय *स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विकास राजे* ने कहा कि संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता भरत जी कुमावत के पिताजी स्वर्गीय भेरुलाल जी कुमावत मिलनसार *सरल स्वभाव और राष्ट्रवादी विचारधारा* के धनी थे आपने परिवार को अच्छे संस्कार दिए उन्होंने अपना जीवन शादी सादगी पूर्ण जी कर भगवान पारसनाथ की सेवा में समर्पित किया इसे समर्पित व्यक्तित्व थे श्रद्धांजलि सभा में *राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला संघ चालक विजय सिंह देवदा जिला संगठन मंत्री मनोज शर्मा* *नगर पालिका उपाध्यक्...