संदेश

मई 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वर्गीय भेरुलाल जी कुमावत सरल स्वभाव मेहनतकश मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे

 कुशलगढ़ 18 मई स्वर्गीय भेरुलाल जी कुमावत सरल स्वभाव मेहनतकश मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे  *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विकास राजे* *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता विभाग ग्राम विकास के संयोजक भारत कुमार कुमावत* के *पिताजी भेरुलाल जी कुमावत 90 वर्ष का निधन हो गया* उनकी अंतिम यात्रा कुमावत निवास से निकल गई  जो नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई मोक्ष धाम पहुंची यहां पर  *इकलौते पुत्र भरत कुमावत दिव्य कुमावत* ने मुखाग्नि जी मोक्ष धाम परिसर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जहां राष्ट्रीय *स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विकास राजे* ने कहा कि  संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता भरत जी कुमावत के पिताजी स्वर्गीय भेरुलाल जी कुमावत मिलनसार *सरल स्वभाव और राष्ट्रवादी विचारधारा* के धनी थे आपने परिवार को अच्छे संस्कार दिए उन्होंने अपना जीवन शादी सादगी पूर्ण जी कर भगवान पारसनाथ की सेवा में समर्पित किया इसे समर्पित व्यक्तित्व थे श्रद्धांजलि सभा में *राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला संघ चालक विजय सिंह देवदा जिला संगठन मंत्री मनोज शर्मा*  *नगर पालिका उपाध्यक्...

रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर स्काउट द्वारा ग्रीष्मकालीन जल सेवा का शुभारंभ।

चित्र
 रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर स्काउट द्वारा ग्रीष्मकालीन जल सेवा का शुभारंभ। आज दिनांक 18 5.2024 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना के तत्व धान में ग्रीष्मकालीन जल सेवा रेलवे स्टेशन नीम का थाना पर शिविर का उद्घाटन श्री दौलत राम गोयल प्रधान स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना द्वारा किया गया आज से प्रतिदिन रेलवे स्टेशन नीम का थाना पर जल सेवा वी शरबत सेवा नियमित 24 जून 2024 तक जारी रहेगी आज के कार्यक्रम में दिनेश शर्मा लालचंद सोनी विक्रमलोची राधेश्याम शर्मा छैल बिहारी जाखड़ बाबूलाल किरोड़ीवाल दिलीप कुमार तिवारी कैलाश चंद शर्मा गिरधारी लाल डाबर धर्मपाल कुमावत बसंत लाल सैनी राजेश बेला प्रहलाद भगत जी दामोदर प्रसाद ट्रेलर सतपाल यादव शीशराम यादव वह 15 स्काउट इन उन पांच रोवर्स उपस्थित रहे आज के शरबत के भामाशाह श्री राजेंद्र प्रसाद जी पटवारी नीमकाथाना रहे।

गांजा परिवहन करते एक गिरफ्तार

चित्र
 गांजा परिवहन करते एक गिरफ्तार उदयपुर जनतंत्र की आवाज। घंटाघर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।  जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर तथा कैलाशचन्द्र वृत्ताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में भवानी सिंह राजावत थानाधिकारी, घंटाघर मय टीम द्वारा 17 मई को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मनीष उर्फ मुंशी पिता फतेहलाल निवासी ओड बस्ती थाना अम्बामाता जिला उदयपुर को 60 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।  अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट का एक प्रकरण दर्ज है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के छात्र जय कुमार बोहरा का भारतीय कंपनी संस्थान परीक्षा में भारत में प्रथम स्थान

चित्र
 दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के छात्र जय कुमार बोहरा का भारतीय कंपनी संस्थान परीक्षा में भारत में प्रथम स्थान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा 12 के छात्र जिन्होने कल ही सी.बी.एस.ई की कक्षा 12 मे 95.4 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की है आज का दिन संपूर्ण राजस्थान के लिए गौरवमयी रहा जब उन्होंने अपने व शाला के नाम एक और पाँचवा ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। जिन्होंने 200 में से 185 अंक प्राप्त करके कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएस-ईईटी-2024) में अखिल भारतीय रैंक -1 हासिल की है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि खुद पर उनका दृढ़ विश्वास है। कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प आपको सभी रिकॉर्डों को पार कर अद्वितीय सफलता दिला सकता है। तीन प्रतिष्ठित परीक्षाओं - CLAT-2024 , AILET-24 में भारतीय रेंक - 1 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में अपनी सफल हैट्रिक के बाद, उन्होंने CS- EET-2024 में भारतीय रैंक-1 लाकर मील का पत्थर बनाया है। डीपीएस उदयपुर के प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया और डीपीएस विद्यालय परिवार ने उन्हें उनकी अभूतपू...

शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ संपन्न

चित्र
 शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ संपन्न -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! विजयपुरा!बसंत विहार सी- विस्तार में शिव पुराण ज्ञान यज्ञ पण्डित चंद्र शेखर, योगेश शास्त्री (पिंकू जी) द्वारा यजमान वेद प्रकाश मीना के और जन सहयोग से सप्ताह दि.12/5/24 से दि.18/5/24 तक संपन्न हुई श्री शिव कथा पठन, भजन गायन, वादन में यज्ञ एवं कन्या पूजन, भोज कराकर प्रसादी वितरण कर महा आरती सक्रिय जन सहयोग से की गई!

एस.बी.आई. फाउण्डेशन के सौजन्य से उथमण में निःशुल्क जाँच शिविर 130 चश्मे वितरण, 45 मोतियाबिन्द ऑपरेशन

चित्र
 एस.बी.आई. फाउण्डेशन के सौजन्य से उथमण में निःशुल्क जाँच शिविर 130 चश्मे वितरण, 45 मोतियाबिन्द ऑपरेशन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। एस.बी.आई. फाउण्डेशन एवं तारा संस्थान के तत्वावधान में सिरोही के उथमण में निःशुल्क आँखों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उदयपुर से तारा नेत्रालय की टीम द्वारा लगभग 373 लोगों की आंखो की जाँच की गई है। इनमें 45 लोगों को मोतियाबिन्द पाया गया। शिविर में 130 चश्मे वितरित किए गये। मोतियाबिन्द मरीजों का तारा नेत्रालय उदयपुर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। उथमण के सरपंच वैर सिंह देवड़ा, उपसरपंच लक्ष्मण सुधार, समाज सेवी पंकज राज मेवाड़ा तथा तारा नेत्रालय की टीम द्वारा 200 लोगों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। तारा संस्थान के सचिव दीपेश मित्तल ने बताया कि सभी मरीजों को बस द्वारा उदयपुर स्थिति तारा नेत्रालय ले जाकर इलाज कराया जाएगा। पूरे भारत में तारा संस्थान के पाँच नेत्रालय है दिल्ली, मुम्बई, फरीदाबाद, लोनी, और उदयपुर में स्थित है। जो पूर्णतया निःशुल्क है। अभी तक 1 लाख 50 हजार से ऊपर निःशुल्क मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये जा चुके है। तारा संस्थान ...

अदबी उड़ान पत्रिका के विशेषांक का लोकार्पण

चित्र
 अदबी उड़ान पत्रिका के विशेषांक का लोकार्पण उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान साहित्य अकादमी एवं अदबी उड़ान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अदबी उड़ान पत्रिका के खुर्शीद शेख खुर्शीद 80 वां जन्मोत्सव विशेषांक का लोकार्पण अकादमी पुस्तकालय सभाभवन में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महापोर चन्द्र सिंह कोठारी ने कहा कि खुर्शीद शेख खुर्शीद एक कर्मशील सबको साथ लेकर चलने वाले रचना कार है। समारोह के अध्यक्ष डा. खलील अगवानी(अध्यक्ष, लाईफ प्रोग्रेसी सोसायटी) ने खुर्शीद शेख के साहित्यिक कर्म की सराहना करते हुए जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डा. निलीमा शर्मा नलोफर ने किया। प्रारम्भ में रामदयाल मेहरा ने राजस्थान साहित्य अकादमी एवं अदबी उड़ान संस्था की ओर से सभी अतिथि साहित्यकारों का स्वागत किया।इस अवसर पर अदबी उड़ान पत्रिका के विशेषांक हेतु असम के राज्यपाल महामहिम गुलाब जी कटारिया से प्राप्त शुभकामना संदेश पढ़ कर सुनाया गया। नगर की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं - युगधारा संस्था की ओर से ज्योतिपुंज, ,हबीब अनुरागी, नवकृति की ओर से इकबाल हुसैन इकबाल ...

भगवान महावीर के जयकारों से गंूज उठा उदयपुर का सिटी स्टेशन सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों का दल एसी टे्रन से सम्मेद शिखर रवाना

चित्र
 भगवान महावीर के जयकारों से गंूज उठा उदयपुर का सिटी स्टेशन सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों का दल एसी टे्रन से सम्मेद शिखर रवाना  माला-उपरण पहना और गाजे-बाजे से दी यात्रियों को विदाई, अयोध्या, काशी, महाकाल भी जाएंगे    उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से स्पेशल एसी ट्रेन में 1008 यात्रियों का दल सम्मेद शिखर के लिए उदयपुर रेलवे स्टेशन से शनिवार सुबह रवाना हुआ। जो रविवार को सुबह अयोध्या पहुंचेगी जहां भगवान श्री रामलला के दर्शन करेंगे। यह ट्रेन यात्रियों को अयोध्या, काशी विश्वनाथ, श्री सम्मेद शिखर और उज्जैन महाकाल कोरिडोर का भ्रमण कराएगी। मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि रवानगी से पहले सिटी स्टेशन पर श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सकल जैन समाज की ओर से सभी यात्रियों का तिलक लगा और माला व उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। स्टेशन पर बैंड के साथ यात्रियों को खुशी से रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों के परिवारजनों और उनके रिश्तेदारों ने आकर उनका फूल माला पहनाकर विदाई दी और अभिनंदन किया। ट्रेन में उदयपुर विधायक त...

आलमशाह खान की स्मृति में राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित साहित्य की आत्मा प्रतिरोध में ही निहित है-पंकज बिष्ट

चित्र
 आलमशाह खान की स्मृति में राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित साहित्य की आत्मा प्रतिरोध में ही निहित है-पंकज बिष्ट उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। प्रसिद्ध कथाकार आलमशाह खान की स्मृति में ‘‘वर्तमान परिदृश्य और प्रतिरोध का साहित्य‘‘ विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी कॉलेज के सभागार में हुआ। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता समयान्तर मासिक पत्रिका के सम्पादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार पंकज बिष्ट ने कहा कि साहित्य की आत्मा प्रतिरोध में ही निहित है। आलमशाह खान की रचनाओं का मूल स्वर प्रतिरोध ही था। वर्तमान समय में प्रादेशिक भाषाओं में प्रतिरोध का साहित्य प्रचुर मात्रा में लिखा जा रहा है किंतु हिन्दी में इसका अभाव दिखाई देता है। बदलते दौर में छोटी पत्र-पत्रिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। वरिष्ठ साहित्यकार फारूक आफरीदी ने कहा कि वर्तमान समय में स्वतंत्र सोच को अभिव्यक्ति देना कठिन हो चला है। ऐसे में साहित्य को अपनी प्रतिरोध की प्रकृति को नहीं छोड़ना चाहिए। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रसिद्ध रंगकर्मी भानूभारती ने कहा कि जीवन का सबसे बड़ा जहां अवरोध होता है व...

’अरावली विचार मंच’ का गठन, उदयपुर अंचल का विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा

चित्र
 ’अरावली विचार मंच’ का गठन, उदयपुर अंचल का विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान के सर्वांगीण विकास व ’विकसित भारत 2047 में मेवाड़ का योगदान’ विषय पर दिशा बोध कराने के उद्देश्य से उदयपुर शहर के प्रबुद्धजनों की ओर से शुक्रवार को ’अरावली विचार मंच’ का गठन किया गया। समाजसेवी डॉ. मन्नालाल रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में इस मंच के गठन का निर्णय लिया गया। इस मंच के जरिए मेवाड़-वागड़ के विकास से संबंधित सभी क्षेत्रों के प्रमुखजन व विषय विशेषज्ञों के साथ बैठक कर एक विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। जिसे संसद, विधानसभा, सरकार, प्रशासन, न्यायपालिका हर आवश्यक स्थान पर पंहुचाया जाएगा। बैठक में अरावली विचार मंच व मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी दिनों में ’विकसित भारत 2047 में मेवाड़-वागड़ की भूमिका’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। पिछोला झील किनारे स्थित बड़ला महादेव स्थल पर सनातन संस्कृति के अनुरूप वटवृक्ष की मोली के साथ परिक्रमा के बाद डॉ. मन्नालाल रावत ने नगाड़े बजा अरावली विचार मंच के गठन की औपचारिक घोषणा ...

सिटी पैलेस संग्रहालय, उदयपुर ने मनाया ‘अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

चित्र
 सिटी पैलेस संग्रहालय, उदयपुर ने मनाया ‘अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (आई.सी.ओ.एम.) की थीम ‘शिक्षा और अनुसंधान के लिए संग्रहालय’ पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के सिटी पैलेस संग्रहालय, उदयपुर ने परम्परागत समृद्ध कार्यक्रमों की एक शृंखला के साथ ‘अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ मनाया। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के ट्रस्टी महाराज कुमार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए संग्रहालयों की तुलना उन वृक्षों की भाँति की जिन्हें समय-समय पर खास देखभाल की जरूरत होती है। संग्रहालयों की छाव तले हम प्रकृति और मानव की बेहतरीन असंख्य कृतियों और संग्रहित वस्तुओं से रू-ब-रू हो सकते हैं, जो शिक्षा और अनुसंधान को भी बढ़ावा देते है। इस अवसर पर फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों एवं विद्वानों के लिए 5सी यानि कैप्चर, कनेक्ट, क्राफ्ट और सेलिब्रेट के माध्यम से मेवाड़ राजवंश के इस ऐतिहासिक संग्रहालय में एक शानद...

सिन्धी भाषा में बनी फिल्म सिमरन का लेकसिटी मॉल के आइनॉक्स में प्रदर्शन 19 को

चित्र
 सिन्धी भाषा में बनी फिल्म सिमरन का लेकसिटी मॉल के आइनॉक्स में प्रदर्शन 19 को उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सिन्धी भाषा के प्रसार प्रचार के लिए बनी सिन्धी फिल्म सिमरन का सिन्धी समाज के लोगों के लिये 19 मई को शाम 6.50 बजे लेकसिटी मॉल स्थित आइनॉक्स में प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक राजेश चुघ ने बताया कि फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है। जो अपने महत्वकांशा में इतनी डुब जाती है कि परिवार के मूल्यों को भूल जाती है,भौतिक उन्नति करने के बाद भी उसे सुख-शांति नहीं मिलती,जब वो लौट कर परिवार में आना चाहती है तब तक देर हो चुकी होती है,तब वो कहती है कि यदि आपने किसी का दिल दुखाया है,या आपके किसी कर्म से दूसरे को तकलीफ़ पहुंची है तो तुरंत माफ़ी मांग ले,क्योंकि कल हम हो या न हो. फिल्म में विधवा विवाह को एक बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। समाज में बढ़़ती तलाक़ की समस्या के प्रति भी सचेत किया गया है,समय रहते बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रेरित किया गया है। इस फिल्म से टिकिट खरीद कर सिंधी फिल्म देखने का दौर शुरू हुआ है,जो अब तक स्पांसर फ्री टिकट्स पर चलता था। फिल्म की शूटिंग...

अलविदा तनाव कार्यक्रम लायेगा सभी की जिन्दगी में बदलाव

चित्र
 अलविदा तनाव कार्यक्रम लायेगा सभी की जिन्दगी में बदलाव उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोती मगरी स्थित ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र द्वारा आयोजित अलविदा तनाव कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास की सदस्याआंे ने भाग लिया। जिसमें बताया गया कि यह कार्यक्रम लोगों की जिन्दगी में काफी बदलवा लायेगा।   क्लब अध्यक्षा नयना जैन ने बताया कि शिविर में ब्रह्माकुमारी आश्रम की प्रमुख वक्ता प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञ सीए ब्र. कु. पूनम बहन ने बताया कि मैं इस सृष्टि रूपी रंगमंच पर एक महान कलाकार हूं। मुझे भी जीवन की खुशियों का हक है जीवन में बदलाव को स्वीकार करना चाहिए इसी प्रकार सुखी जीवन का रहस्य, परिवर्तन उत्सव, चिंता रहित जीवन शैली, आओ करें खुशियों से मुलाकात, स्वयं की पहचान, मेडिटेशन द्वारा समस्याओं समाधान आदि पर बहुत अच्छी जानकारी दी। क्लब की सभी सदस्यों ने रीटा दीदी, कल्पना दीदी, रानी दीदी आश्रम की सभी वरिष्ठ दीदी का भी इनर व्हील दिवास की ओर से स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जैन, पूर्व जिला प्रमुख चंद्र प्रकाश कोठारी, ब्रह्माकुमारी की अर्चना दीदी, ड...

सांसद नीरज डांगी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को जन्मदिन की दी बधाई

चित्र
 सांसद नीरज डांगी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को जन्मदिन की दी बधाई दिनेश मेघवाल/आबूरोड सिरोही  राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने भारत के उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा सदन के सभापति जगदीप धनखड़ को X पर ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं l सांसद डांगी ने कहा कि मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ l

बीकानेर राजतंत्र से लोकतंत्र इतिहास की महान विभूति ठा.दलीपसिंह का अभिनंदन

चित्र
 बीकानेर राजतंत्र से लोकतंत्र इतिहास की महान विभूति ठा.दलीपसिंह का अभिनंदन         बीकानेर 17 मई। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा बीकानेर के इतिहास पुरुष, लालगढ़ पैलेस के पूर्व कॉर्डिनेटर ठा.दलीपसिंह का अभिनंदन किया गया। ठाकुर साहब को माल्यार्पण, शाल, अभिनंदन पत्र, साहित्यिक पुस्तकें अर्पित कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर दिलीपसिंहजी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर व्यापक चर्चा की गई।         सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि बीकानेर के विकास का इतिहास ठा. दलीपसिंहजी के बिना पूर्ण नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि ठा. दलीपसिंहजी पूर्व महाराजा एवं पूर्व सांसद डॉ. करणीसिंहजी के साथ रहे हैं और राजतंत्र से लोकतंत्र तक की विकास यात्रा के साक्षी रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अजय जोशी ने बताया कि ठा.दलीपसिंहजी ने बीकानेर में पेयजल की समस्या को नहर के पानी से निराकरण का सुझाव दिया व आम जनता को महाराजा से मिलवाने, उनके कष्ट दूर करवाने में सहायक रहे। लेखक अशफ़ाक कादरी ने कहा कि ठाकुर दलीपसिंहजी ने लालगढ़ पैलेस के कॉ...