संदेश

दिसंबर 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के न्यायिक अधिकारियों का सेमिनार न्यायाधिपति दिनेश मेहता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न*

चित्र
 *उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के न्यायिक अधिकारियों का सेमिनार न्यायाधिपति दिनेश मेहता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न*     *राजसमंद, 08 दिसंबर।*   राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर और राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, जोधपुर के निर्देशानुसार, उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के न्यायिक अधिकारियों की द्वितीय त्रैमासिक ब्लॉक सेमिनार रविवार को जिला परिषद के बैठक कक्ष में आयोजित की गई।      इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री दिनेश मेहता ने की। अपने संबोधन में उन्होंने न्यायिक कार्यों में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक साधनों के अधिकतम उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने समनों की तामील और प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए डिजिटल पोर्टलों और ई-प्रक्रियाओं को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।   कार्यक्रम में राजसमंद जिला न्यायाधीश श्री राघवेंद्र काछवाल, उदयपुर जिला न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता, चित्तौड़गढ़ जिला न्यायाधीश श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, और तीनों जिलों के अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में डिजिट...

देसूरी नाल में हुआ बड़ा हादसा *स्कूल बस पलटी, 3 छात्राओं की मौत, 17 गंभीर घायल* --राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने देसूरी नाल में एलिवेटेड रोड़ की उठाई थी मांग, लगातार हो रहे सड़क हादसों का दिया था हवाला --डांगी के चेताने के बाद भी सरकार ने नहीं दिखाई सक्रियता

चित्र
 देसूरी नाल में हुआ बड़ा हादसा *स्कूल बस पलटी, 3 छात्राओं की मौत, 17 गंभीर घायल* --राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने देसूरी नाल में एलिवेटेड रोड़ की उठाई थी मांग, लगातार हो रहे सड़क हादसों का दिया था हवाला  --डांगी के चेताने के बाद भी सरकार ने नहीं दिखाई सक्रियता  ✍️ दिनेश मेघवाल  आबूरोड (सिरोही)। पाली जिले के देसूरी नाल में बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। हादसे में 3 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हेडमास्टर समेत 17 स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में कुल 67 लोग सवार थे। इनमें 62 बच्चे 6 टीचर और एक ड्राइवर था। जिले के देसूरी नाल में रविवार सुबह करीब 10:30 बजे हुए हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है वहीं हेडमास्टर और 15 बच्चों का राजसमंद के आरके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को उदयपुर के महाराणा भोपाल हॉस्पिटल रेफर किया गया है जहां से उसे परिजन निजी हॉस्पिटल ले गए। वहीं 37 बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जानकारी के अनुसार बस चारभुजा राजसमंद से देसूरी पाली की ओर जा रही थी। इसमें राछिया आम...

पल्स पोलियो अभियान में भारत स्काउट गाइड सदस्यों ने सेवाएं प्रदान की

चित्र
 पल्स पोलियो अभियान में भारत स्काउट गाइड सदस्यों ने सेवाएं प्रदान की राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार जिला सीकर नीमकाथाना क्षेत्र में प्रातः से सायंकाल तक जिले भर के स्काउट एवं रोवर्स ने पल्स पोलियो अभियान में विभिन्न बूथों पर बालक बालिकाओं को घर-घर से लाने पल्स पोलियो अभियान का प्रचार करने एवं बूथ पर दवा पिलाने सहित अनेक व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा, बुर्जा की ढाणी में भी प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण कुमावत के नेतृत्व में स्काउटस ने शानदार सेवाएं प्रदान की । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में राजकीय बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर सेकंड के स्काउट हेमंत अलवरिया कवि ओम अलवरिया गंभीर नितिन आदि स्काउट पल्स पोलियो महा अभियान में अपनी जिम्मेदारी के साथ सेवाएं दी। मरुधर ओपन रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर के रोवर्स नाम मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर के नेतृत्व में सीकर शहर के विभिन्न स्थानों पर बूथों पर सेवाएं प्रदान की। इसी प्रकार जिले के अन्य स्थानों पर भी 5 वर्ष तक के बालक बालिकाओं ...

करौली पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय ने कर्मचारी का सर्विस रिकॉर्ड गायब किया --

चित्र
 करौली पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय ने कर्मचारी का सर्विस रिकॉर्ड गायब किया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। करौली में, सवाई माधोपुर का ग्रहण बना कर्मचारी की सेवा समाप्ति पर परिवार का काल, कोई भी वेतन,भत्तों का पूरी तरह से ना तो भुगतान किया और ना ही, अन्य कार्यालयों को सही सूचना संप्रेषित कर भुगतान होने दिये। सभी निदेशकों की सेवा निवृत्ति का इंतजार कर, आहरण - वितरण अधिकारीयों ने आदेशों के दुहरे अर्थ के अनर्थ लगा कर सेवा समाप्ति का षड्यंत्र चलाया गया कि केवल प्रपोगेंडा चला चला कर , कार्यालयों ने जाल साजी कर जी.पी.एफ.और स्टेट इंसुरेएंस पास बुक भी आन रिकॉर्ड गायब करदी गई, जिन्हें किसी भी कार्यालय ने कार्यवाही में नहीं लिया! कोई भी भुगतान, सक्षम अधिकारियो के, आदेशों केे बाबजूद वेतन, भत्ते, नवीन वेतनमान में फिक्सेशन कर,नहीं किया गया। विभागीय और वित्त विभाग के आदेशों की अवहेलना की गई है। यहाँ तक की सर्विस रिकॉर्ड (सर्विस बुक और फाईल) को जान बूझकर गायब किया है। इतनी बड़ी गैर जिम्मेदारी और स्पष्टत: दुश्मनी से किये गए कार्य का दण्ड विभाग उत्तरदायी कर्मियों को देकर पीड़ित पूर्व कर्मी...

भारतीय रेल ने खर्च किए महाकुंभ तैयारियों के लिए 2 वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक : अश्विनी वैष्णव* *केंद्रीय रेल मंत्री ने महाकुम्भ -2025 की तैयारियों का किया अवलोकन*

चित्र
*भारतीय रेल ने खर्च किए महाकुंभ तैयारियों के लिए 2 वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक : अश्विनी वैष्णव*  *केंद्रीय रेल मंत्री ने महाकुम्भ -2025 की तैयारियों का किया अवलोकन*  *प्रयागराज क्षेत्र में सुगम रेल परिचालन के लिए 21 रोड ओवर ब्रिजों और रोड अंडर ब्रिजों का किया गया निर्माण*   *महाकुंभ -2025 के दौरान 3000 स्पेशल गाडियाँ सहित 13000 से अधिक रेल गाडियाँ चलायी जाएंगी* आज दिनांक 08, दिसंबर, 2024 को केंद्रीय मंत्री, रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, श्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज क्षेत्र में महाकुम्भ-2025 के लिए की जा रही तयारियों का अवलोकन किया । केंद्रीय रेल मंत्री ने प्रयागराज में सबसे पहले झूंसी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों एवं महाकुंभ -2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया तत्पश्चात झूंसी स्टेशन के निकट गंगा नदी पर प्रयागराज –वाराणसी रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बने नए  ब्रिज संख्या -111 का निरीक्षण किया । केंद्रीय रेल मंत्री ने निरीक्षण के अगले क्रम में पुनर्विकास योजना के अंतर्गत फाफामऊ स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य...

ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के प्रकट दिवस पर परशुराम पार्क में हुआ वृक्षारोपण*

चित्र
 *रिपोर्ट :- रजत शर्मा* *ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के प्रकट दिवस पर परशुराम पार्क में हुआ वृक्षारोपण* वृंदावन। हरी निकुंज स्थित राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वावधान में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन संवर्धन नई दिल्ली द्वारा परशुराम पार्क पर सघन वृक्षारोपण किया गया । आयोग के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने कहा कि ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के प्राकट्य दिवस पर वृंदावन में वृक्षारोपण करना पुण्य का कार्य है। श्रीधाम वृंदावन स्थित निधिवन में स्वामी हरिदास जी महाराज की साधना से द्रविभूत होकर लता- बताओ से ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज का प्राकट्य हुआ। इसलिए बांके बिहारी जी के प्रकट दिवस पर लता पताओ एवं वर्षों की सेवा राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के द्वारा हुई है ।. निगम उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने कहा कि आज 21 वृक्ष जिसमें बर्गद, अशोक, कदंब, नीम आदि के वृक्ष परशुराम पार्के मैं सघन वृक्षारोपण किया गया है। मैं ब्राह्मण सेवा संघ के लिए मैं निगम के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।  पंडित चंद्र लाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ सदैव जनहित के कार्य करता रहा है पूर्व में भी गोधूलि स्थ...