उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के न्यायिक अधिकारियों का सेमिनार न्यायाधिपति दिनेश मेहता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न*

*उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के न्यायिक अधिकारियों का सेमिनार न्यायाधिपति दिनेश मेहता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न* *राजसमंद, 08 दिसंबर।* राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर और राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, जोधपुर के निर्देशानुसार, उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के न्यायिक अधिकारियों की द्वितीय त्रैमासिक ब्लॉक सेमिनार रविवार को जिला परिषद के बैठक कक्ष में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री दिनेश मेहता ने की। अपने संबोधन में उन्होंने न्यायिक कार्यों में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक साधनों के अधिकतम उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने समनों की तामील और प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए डिजिटल पोर्टलों और ई-प्रक्रियाओं को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में राजसमंद जिला न्यायाधीश श्री राघवेंद्र काछवाल, उदयपुर जिला न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता, चित्तौड़गढ़ जिला न्यायाधीश श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, और तीनों जिलों के अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में डिजिट...