संदेश

जुलाई 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिजली के करन्ट से बचने के तरीके

चित्र
 बिजली के करन्ट से बचने के तरीके :- श्रीमान सम्भागीय आयुक्त जयपुर के आदेशानुसार  श्री विनोद जी शर्मा ( सेवा निवृत्त अधीक्षण अभियन्ता, चौमू जिला जयपुर) ने आज दिनांक 17.07.2025 को महात्मा गॉंधी राजकीय विद्यालय टहला जिला अलवर में उपस्थित होकर विद्यालय के सभी छात्राओं तथा स्टाफ को बिजली के करन्ट से बचने के उपाय बताऐ, जिसमें श्री मोहन लाल शर्मा (पु० अ०) और श्रीमती नीलम मीना ( व्याख्याता भूगोल) का डेमो  छात्राओं के समक्ष करके बताया गया, जिसे सभी छात्राओं और स्टाफ ने बहुत ही उत्सुकता से देखा और सुना तथा करन्ट से बचने के तरीकों को सीखा अन्त में  विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लवकुश शर्मा ने  इस कार्य की सराहना की तथ धन्यवाद दिया

सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने का तुगलकी फरमान अव्यहारिक है

चित्र
 सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने का तुगलकी फरमान अव्यहारिक है    उत्तर प्रदेश वाराणसी साक्षी सेठ वाराणसी I समाजवादी पार्टी के व्यापारियों की प्रकोष्ठ समाजवादी व्यापार सभा, उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी के व्यापारी-वैश्य नेता ने श्री प्रदीप जायसवाल (अधिवक्ता) ने पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि 26 जून, 2025 के पुलिस आयुक्त वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने श्रावन माह और आगामी त्योहारों तथा यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मैदागिन, काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट अतिक्रमण पाये जाने पर फुटकर, रेहड़ी, पटरी, ठेला, खुमचा दुकानदारों पर दो या दो से अधिक बार केस पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी, यह बयान व्यापारी-दुकानदार विरोधी निर्णय है जोकि अव्यवहारिक है I प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि देश-प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार को व्यापारियों और बनियों की पार्टी होने का फर्जी दावा भाजपा के नेता करते रहते हैं, जबकि भाजपा की सरकार की सरकार में विफल नोट बंदी, अनियोजित लॉक डाउन, जटिल जी...

मूकबधिर बालको की सेवा पुण्य का काम-सीडीईओ गुप्ता।

चित्र
 मूकबधिर बालको की सेवा पुण्य का काम-सीडीईओ गुप्ता। बालको के साइन लेंग्वेज पद्धति की ली जानकारी विशाखा व्यास/ /राजस्थान/उदयपुर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता द्वारा मूकबधिर बालक छात्रावास एवम आवासीय विद्यालय, सुखेर का औचक निरीक्षण सायंकाल साढ़े चार बजे किया गया वक्त निरीक्षण पैतीस बालक एवम सभी स्टाफ उपस्थित मिला।प्रधानाध्यापक राजमल गमार द्वारा बालको की साइन लेंग्वेज पद्धति के बारे में बताया गया।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गुप्ता द्वारा बालको को ड्रेस वितरित की गई।उसके बाद उनके द्वारा छात्रावास के आवास कक्ष, रसोई घर व कार्यालय का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया गया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली का किया सम्मान

चित्र
 भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली का किया सम्मान  पिपराली ब्लॉक के संस्था प्रधान स्काउट गाइड की निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करें - दुर्गा देवी सीबीईओ   राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा एवं स्थानीय संघ सीकर  द्वारा ब्लॉक पिपराली, जिला सीकर  में नव नियुक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दुर्गा एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  रामनारायण चौधरी का स्कार्फ एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्थानीय संघ सचिव  किशन लाल सियाक, महेंद्र कुमार पारीक ,संयुक्त सचिव उर्मिला ,सहायक सचिव अलीताब धोबी ,देवीलाल जाट ,कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह नेहरा ,गाइड कैप्टन प्रेम पावड़िया, स्काउट मास्टर रोशन ढेबानियां, राधेश्याम शर्मा ,निदेशक विजय कुमार शर्मा श्री श्याम  पब्लिक स्कूल कुशलपुरा द्वारा किया गया ।संगठन के पदाधिकारियो को संगठन की गतिविधियों को सक्रियता के साथ बढ़ाने एवं स्काउट गाइड का सर्वांगीण विकास मे स्काउटर गाइडर की सक्रिय भूमिका अदा करने को कहा ।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थानीय संघ के निष्क्रिय ग्रु...

गठिया रोग में उपयोगी हैं मकडा घास।

चित्र
 गठिया रोग में उपयोगी हैं मकडा घास। मकडा घास एक बहुउद्देशीय घास है। इसका उपयोग मुख्यतः चारे के रूप में किया जाता है और सभी प्रकार के जुगाली करने वाले पशु इसे बड़े चाव से खाते हैं। यह एक गुच्छेदार, वार्षिक घास है जो 75 सेमी तक ऊंची होती है। यह काफी शाखित, पतले तने युक्त, सीधे या जीनिकुलेट और आरोही घास हैं। इसकी निचली नोड्स से जड़ें निकालती हैं। जड़ें क्षैतिज होती हैं। पत्तियां मोटे तौर पर रैखिक, 3-25 सेमी लंबी, 3-15 मिमी चौड़ी, कुछ हद तक रसीली और कुरकुरी होती हैं। पुष्पक्रम तने के शीर्ष पर लगते हैं और 2 से 6 एकतरफा, क्षैतिज स्पाइक्स में व्यवस्थित होते हैं। बीज कोणीय, झुर्रीदार या रूखे, सफेद या भूरे रंग के और लगभग 1 मिमी लंबे होते हैं। बीज के शीर्ष विशिष्ट होते हैं, जो कौवे के पैर की तरह दिखते हैं इसलिए इसका नाम "मिस्र का कौवाफुट घास" रखा गया। यह अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में, मूल्यवान वार्षिक चारागाह के साथ-साथ उत्कृष्ट चारा के रूप में पाई जाती है। यह साइलेज के लिए भी उपयुक्त है इसके बीजों को मुर्गियों को खिलाया जाता है या मादक पेय बनाने के लिए उपयोग किया जाता है और भोजन की कमी के ...

पाटन पुलिस द्वारा हत्या का फरार₹10000 इनामी आरोपी अजीत सिंह राजपूत गिरफ्तार

 *पाटन पुलिस द्वारा हत्या का फरार₹10000 इनामी आरोपी अजीत सिंह राजपूत गिरफ्तार हमारा ध्येय  आम जन में विश्वास, अपराधियों में डर ।। :-हत्या का फरार ₹10000 इनामी आरोपी अजीत सिंह राजपूत गिरफ्तार ! :-आरोपी अजीत सिंह राजपूत घटना के बाद था फरार जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान  निरीक्षक पुलिस शहर पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर द्वारा ₹10000 के इनाम की गई  थी घोषणा :- *उच्चा अधिकारियों का निर्देशन एवं पर्यवेक्षण*  श्रीमान महा निरीक्षक जयपुर पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री अजय पाल लांबा आईपीएस एवं श्रीमान निरीक्षक शहर पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर श्री भुवन भूषण गुप्ता आईपीएस द्वारा गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के प्राप्त निर्देशों की अनुपालन में श्री गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के सुपरविजन एवं श्री रोशन मीणा आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत नीमकाथाना एवं श्री लाल सिंह यादव आईपीएस महिला अनुसंधान सेल सीकर और शहर चार्ज वार्ता अधिकारी व्रत नियम का थाना के निर्देशन में राजस्थान पुलिस थाना पाटन पर दर्ज मुकदमा प्रकरण संख्या 313 बात 2023 धारा 1...

वृक्षम अमृतम द्वारा वृक्षारोपण और नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम

चित्र
 वृक्षम अमृतम द्वारा वृक्षारोपण और नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम  राजस्थान उदयपुर वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान, भारत विकास परिषद मेवाड़ एवं रसराज आयुर्वेदिक फार्मसी के संयुक्त तत्वावधान में शाखा   द्वारा गोद लिए विधालय- राजकीय संस्कृत विद्यालय, गोखर मगरी, कलड वास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षम अमृतम के अध्यक्ष गोपेश् शर्मा ने      अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को अपने जन्मदिन एवं विशेष अवसरों पर वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष भारत विकास परिषद मेवाड़ के राष्ट्रीय गतिविधि सह संयोजक सेवा डॉ जयराज आचार्य ने भारत विकास परिषद का परिचय देते हुए संस्था द्वारा देश भर मे चलाए जा रहे विभिन्न सेवा, संस्कार प्रकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रसराज आयुर्वेदिक फार्मेसी के प्रबंध निदेशक श्री डी के जैन ने विद्यालय और विद्यार्थियों को भविष्य मे भी हर तरह की सहायता प्रदान करने पर सहमति प्रदान की। इस अवसर पर वृक्षम अमृतम संस्था द्वारा श्रीमती वनिता जी जैन को  पर्यावरण क्षेत्र म...

नीम का थाना के निकट पाटन गांव में अल सुबह से ही वर्षों का दौर जारी

 *नीम का था ना के निकट पाटन गांव में अल सुबह से ही वर्षों का दौर जारी***** आज नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव पाटन में कल सुबह से ही वर्ष का दौरा जारी है , और यह आगामी खरीफ की फसल के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी। इससे यहां के ग्रामीण जो की खेती-बाड़ी से संबंध रखते हैं, उनके चेहरे खिले। लगभग 8 महीना सुखी रहने वाली धरा अर्थात धरती को अब इन वर्षा के मौसम में ईश्वर का अमृत रूपी जल मिलता है हमारे नीम का थाना के पूर्वोत्तर यानी कोटपूतली से पहले जमीन में मीठा पानी नहीं है, यदि है तो हजारों फीट गहराई में है।  नीमकाथाना में वैध और अवैध हजारों की संख्या में क्रेशर लगे हैं! जिनके कारण जमीन के पानी का जलस्तर भयानक गिरते हुए स्तर पर है।  पाटन ग्राम वासी जो वर्षों से पीड़ित व्यक्ति और बेचैन है, व्यथीत है ,इस इस प्राकृतिक संतुलन को प्रत्यक्ष तौर पर नुकसान पहुंचाने वालों की  *बेहताशा वृर्दी/एकाएक बहुसंख्यक लोग** बड़े उद्योगपतियों एवं कई अन्य जन प्रतिनिधि गण एवं कई उच्च प्रशासनिक सेवाओं में किसी अपने परिजन की आड़ का लाभ लेते हुए अरावली पर्वत श्रंखला जिस की इतिहास और राजस्थान की भौगोलिक स्थि...

प्रधानमंत्री 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे*

चित्र
 *प्रधानमंत्री 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे* *प्रधानमंत्री बिहार के मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे* *प्रधानमंत्री दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन करेंगे* *बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे* *प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे* *परियोजनाओं में विभिन्न क्षेत्र शामिल होंगे: तेल और गैस, बिजली, सड़क और रेल* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह लगभग 11:30 बजे बिहार के मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।  इसके बाद वे पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और द...

भीम में अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविरों में जागरूकता की नई मिसाल**

चित्र
 **भीम में अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविरों में जागरूकता की नई मिसाल** भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर (PLV) श्रीमती पुष्पा सोनी ने अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के पावन अवसर पर एक प्रेरणादायी पहल करते हुए भीम क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन कर समाज को न्याय के महत्व से अवगत कराया। अंतरराष्ट्रीय न्याय की भावना को जनमानस तक पहुंचाने की यह अनुकरणीय कोशिश न केवल लोगों को विधिक जानकारी से सशक्त करने का माध्यम बनी, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्याय की अवधारणा से भी जोड़ने का सफल प्रयास साबित हुई। श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा पहला शिविर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम में आयोजित किया गया, जहां छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) की भूमिका, उसके उद्देश्यों और गंभीर अपराधों के विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई के स्वरूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने छात्राओं को यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय न्याय व्यवस्था किस प्...