नयी शिक्षा नीति 2020: अवसर एवं चुनौतियॉ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

नयी शिक्षा नीति 2020: अवसर एवं चुनौतियॉ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन उदयपुर 10 फरवरी । भारत जैसे विविधिता वाले देश में नयी शिक्षा नीति का क्रियान्वयन सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण है। सर्वश्रेष्ठ साहित्य रचना विपरित काल में होना राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण है। आजादी के बाद देश में अच्छी शिक्षा नीति आयी है जिसे हम सभी को सकारात्मक रूप से क्रियान्वित कराने में हर संभव सहयोग करना है जिसकी सबसे अधिक जिम्मेदारी शिक्षकों पर है। 1986 की शिक्षा नीति ने सभी को भ्रमित करने का कार्य किया। शिक्षा में गिरावट आई है जिसके लिए हम सभी दोषी हैं। आज के समय में विद्यार्थी के निर्णयकर्ता अभिभावक बन गये हैं, इसी कारण कोटा में विद्यार्थियों का हब बना। उक्त विचार जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में आयोजित नयी शिक्षा नीति 2020: अवसर एवं चुनौतियॉ विषय पर ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन एक दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप में महाराज गंगासिंह विवि बीकानेर के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि व्य...