संदेश

फ़रवरी 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नयी शिक्षा नीति 2020: अवसर एवं चुनौतियॉ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

चित्र
 नयी शिक्षा नीति 2020: अवसर एवं चुनौतियॉ विषय पर  एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन  उदयपुर 10 फरवरी । भारत जैसे विविधिता वाले देश में नयी शिक्षा नीति का क्रियान्वयन सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण है। सर्वश्रेष्ठ साहित्य रचना विपरित काल में होना राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण है। आजादी के बाद देश में अच्छी शिक्षा नीति आयी है जिसे हम सभी को सकारात्मक रूप से क्रियान्वित कराने में हर संभव सहयोग करना है जिसकी सबसे अधिक जिम्मेदारी शिक्षकों पर है। 1986 की शिक्षा नीति ने सभी को भ्रमित करने का कार्य किया। शिक्षा में गिरावट आई है जिसके लिए हम सभी दोषी हैं। आज के समय में विद्यार्थी के निर्णयकर्ता अभिभावक बन गये हैं, इसी कारण कोटा में विद्यार्थियों का हब बना। उक्त विचार जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी  विश्वविद्यालय  की ओर से शनिवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में आयोजित नयी शिक्षा नीति 2020: अवसर एवं चुनौतियॉ विषय पर ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन एक दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप में महाराज गंगासिंह विवि बीकानेर के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि व्य...

प्रमुख शासन सचिव ने किया जगदीश मंदिर, बर्ड पार्क का दौरा गुलाब बाग को टूरिस्ट हब बनाने पर हुई चर्चा, मूब-बधिर बच्चों का बढ़ाया हौसला

चित्र
 प्रमुख शासन सचिव ने किया जगदीश मंदिर, बर्ड पार्क का दौरा गुलाब बाग को टूरिस्ट हब बनाने पर हुई चर्चा, मूब-बधिर बच्चों का बढ़ाया हौसला उदयपुर, 10 फरवरी। पर्यटन, कला व संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने अपनी उदयपुर यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा कर यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जगदीश मंदिर जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए वहीं कई दर्शनीय स्थल होने से गुलाब बाग को टूरिस्ट हब के रुप में प्रचारित करने के विचार पर भी चर्चा की। उन्होने मूक बधिर विद्यालय के पूर्व छात्र सम्मेलन में भी अतिथि के रूप में भाग लिया। पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव जगदीश मंदिर पहुंची जहां पर 70 लाख की लागत से चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। यहां पर मंदिर शिखर से पेड़ हटाकर उनकी जड़ों का उन्मूलन, संगमरमर की सफाई, दरारें भरना, पत्थरों पर रासायनिक परत चढ़ाना, सीसीटीवी कैमरे, टफन ग्लास, आयरन रेलिंग आदि कार्य किये जा रहे हैं। राठौड़ ने इसी माह सभी कार्य पूर्ण करने के निर्दे...

एससी, एसटी संशोधन विधेयक पर बहस आरक्षण नीति से उद्देश्य पूरा नहीं, विशेष पैकेज एवं अत्याचारों पर दण्ड के प्रावधानों की स्थिति स्पष्ट हो-सांसद नीरज डांगी

चित्र
 एससी, एसटी संशोधन विधेयक पर बहस आरक्षण नीति से उद्देश्य पूरा नहीं, विशेष पैकेज एवं अत्याचारों पर दण्ड के प्रावधानों की स्थिति स्पष्ट हो-सांसद नीरज डांगी  आबूरोड सिरोही। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने सदन में "संविधान (जम्मू-कश्मीर) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान कहा कि इस विधेयक में कोली समुदाय और पहाड़ी जातीय समुह को शामिल कियया जा रहा है परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा इस विधेयक में जम्मू-कश्मीर के लोगों के उत्थान एवं उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिये कोई विशेष परियोजना या पैकेज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि केवल आरक्षण नीति लागू करने से उद्देश्य पूरा नहीं होता, बल्कि सरकार को पिछड़ों पर अत्याचार के संबंध में दण्ड के उपबन्धों पर भी स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए। सांसद नीरज डांगी ने कहा कि यह सरकार, अंततः अनुसूचित जाति आदेश के माध्यम से वाल्मिकी समुदाय और अनुसूचित जनजाति आदेश के माध्यम से जो संशोधन बिल है उसमें कोली समुदाय और पहाड़ी जातीय समूह को सम्मिलित कर रही है। लेकिन यह सरकार देश भर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ...

स्काउट्स का दीक्षा संस्कार कार्यक्रम आयोजित स्काउट गाइड सदस्य सेवा की प्रतिमूर्ति हैं -जय कौशिक

चित्र
 स्काउट्स का दीक्षा संस्कार कार्यक्रम आयोजित स्काउट गाइड सदस्य सेवा की प्रतिमूर्ति हैं -जय कौशिक    राजकीय अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर द्वितीय सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सीकर में स्काउट का दीक्षा संस्कार का आयोजन किया गया स्काउट कवि ओम अलवारिया स्काउट दिलकुश स्काउट राजकुमार स्काउट रोहित दीक्षा संस्कार दिया गया  जिसमें मुख्य अतिथि जय कौशिक एसडीएम सीकर, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश राहड़, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भंवरलाल गुर्जर, प्रेक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार की गढ़वाल, सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, सीओ गाइड प्रियंका कुमारी, के आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर दीक्षा प्राप्त करने वाले स्काउट को बधाई देते हुए और कार्यक्रम के सूर्य से संचालन के लिए जय कौशिक एसडीएम सीकर ने कहा कि स्काउट गाइड सदस्य सेवा की प्रतिमूर्ति हैं इनको जितना प्रोत्साहन दिया जाए उतना ही काम है । ओम प्रकाश राहड ने कहा कि छात्रावास में स्काउट गतिविधि संचालन करके स्काउट को सुसंकारित बना रहे हैं । बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी प्रदान की तथ...

4 लाख 50 हजार की कीमत के 31 चोरी हुये मोबाईल बरामद

चित्र
 4 लाख 50 हजार की कीमत के 31 चोरी हुये मोबाईल बरामद उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 10 फरवरी। पुलिस थाना हिरणमगरी ने करीबन 4 लाख 50 हजार की कीमत के 31 चोरी हुये मोबाईल ट्रेस किये जाकर बरामद किये गये। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस करने व चोरी हुए मोबाईलों के विरुद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में दर्शन सिंह थानाधिकारी हिरणमगरी मय टीम द्वारा गुमशुदा व चोरी हुये मोबाईलो को ट्रेस किया जाकर विभिन्न कम्पनियों के 31 मोबाईल को बरामद किया गया। अभियान के तहत आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। पिछले 8 माह में उक्त टीम द्वारा 82 मोबाईल ट्रेस किये जाकर सम्बन्धित प्रार्थीयो को पुनः सुपूर्व किये गये। इस सफलता में दर्शन सिंह पुलिस थानाधिकारी हिरणमगरी,  कमलेन्द्र सिंह, राज कुमार जाखड (विशेष भूमिका), मुकेश कुमार,  कुलदीप सिंह हैड कानि. साईबर सैल, लोकेश रायकवाल सैल शामिल थे।

कुशलगढ़ नगर में गदा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर गदा की पूजा कर स्वागत किया

चित्र
 कुशलगढ़  नगर में गदा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर गदा की पूजा कर स्वागत किया ललित गोलैछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट   गदा यात्रा का हिंदू संगठनों ने नगर के लोगों बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर कुशलगढ़ पहुंचे गदा रथयात्रा का नगर प्रवेश पर स्वागत कर गदा की पूजा कर पुष्प वर्षा का स्वागत किया यात्रा में 25 फुट का गदा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जहां ढोल धमाके के साथ हिंदू संगठनों कार्यकर्ताओं ने भारत माता और भगवान राम के जयकारे लगाते हुए वह भक्तगण हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे यह गदा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मोकमपुरा कस्बे के लिए रवाना हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कालू सिंह देवदा परिषद के भरत कुमावत वैस्ताराम वसुनिया नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई पूर्व पालिका अध्यक्ष रेखा जोशी विश्व हिंदू परिषद के अमित सिंह चौहान सौरभ भाई विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष कमलेश भाटिया  भाजपा मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया पूर्व पार्षद हेमेंद्र पडिया पार्षद जितेंद्र भाई अहारी जोशना बेन पडिया दिलीप टेलर बजरंग दल के दर्शन सिंह चौहान दुर्गा वाहिनी उषा प्रजापत प्रीति ठाकुर रजनीश ठाकुर तोलचन ...

अभिसरण कार्ययोजना कार्यशाला

चित्र
 अभिसरण कार्ययोजना कार्यशाला  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 10 फरवरी। नगर निगम और वेन लियर फाउंडेशन द्वारा संचालित अर्बन 95 पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत जतन संनस्थान द्वारा परियोजना में शहर के पांच चयनित क्षेत्रों ( खेमपुरा,पुलां, निमचखेड़ा,वाल सिटी एवम गोवर्धनविलास) में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता , आशा , व ए.एन.एम व समुदाय स्तर से माता- पिता के साथ अभिसरण कार्ययोजना कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में शामिल प्रतिभागियो ने शाला पूर्व शिक्षा , और आंगनवाड़ी स्तर पर आने वाली चुनोतियों की पहचान कर उनके निराकरण पर समझ बनाई। बैठक में सुगमकर्ता नीलू चौधरी द्वारा मध्यस्था करते हुए समूह चर्चा का आयोजन भी करवाया । चर्चा का मुख्य विषय आंगनवाड़ी निगरानी समिति को शशक्त कैसे बनाया जाए रहा। इस कार्यशाला में कुल 53 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिसमे पेरेंट्स प्लस, वी.एल.एफ. टीम के भी सदस्य मौजूद रहे।

रेलवे अधिकारी/कर्मचारी एवं बच्चों के लिए प्रेरक कार्यशाला का आयोजन* *पद्मश्री आनंद कुमार ने "संघर्ष–सफलता की सीढ़ी" विषय पर दिया व्याख्यान*

चित्र
 *रेलवे अधिकारी/कर्मचारी एवं बच्चों के लिए प्रेरक कार्यशाला का आयोजन*  *पद्मश्री आनंद कुमार ने "संघर्ष–सफलता की सीढ़ी" विषय पर दिया व्याख्यान* संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर/ जयपुर (जनतंत्र की आवाज) 10 फरवरी। सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार ने रेलवे अधिकारी क्लब में आयोजित कार्यशाला में अधिकारी, कर्मचारी एवं बच्चों को "संघर्ष–सफलता की सीढ़ी" विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ की पहल पर वर्तमान समय में बढ़ते तनाव युक्त जीवन एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य पर रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा में सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार द्वारा प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला में श्री आनंद कुमार ने कहा कि सफलता कभी भी शॉर्ट कट रास्ते से प्राप्त नहीं होती है, बड़ी व स्थाई सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष रूपी सीढ़ी के सोपानों को पार करना ही होता है। सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ही सफलता का स्वाद मिल पाता है। उपस्थित बच्चों से उन्होंने आवाह्नन किया ...

नारायण सेवा संस्थान का 41वां दिव्यांग सामूहिक विवाह शानोशौकत से शहर में निकली बिंदोली,आज होगी सामूहिक शादी

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान का 41वां दिव्यांग सामूहिक विवाह शानोशौकत से शहर में निकली बिंदोली,आज होगी सामूहिक शादी संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर, 10 फरवरी। नारायण सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क निर्धन एवं दिव्यांग युवक- युवतियों का 41 वां दो दिवसीय सामूहिक विवाह समारोह शनिवार को सेवामहातीर्थ में गणपति स्थापना के साथ आरंभ हुआ। शाम 5:30 बजे नगर निगम प्रांगण से 51 जोड़ों की बैण्डबाजों के साथ सजी-धजी बग्गियों में शानोशौकत से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बिंदोली निकाली गई। जो सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट होते हुए पुनः नगर निगम परिसर पहुंची। बिन्दोली के स्वागत के लिए मार्ग में विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से स्वागत द्वार व जलपान के काउंटर लगाए गए थे। बिंदोली को संस्थापक चेयरमैन कैलाश 'मानव' अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, कमला देवी अग्रवाल, देवेंद्र चोबिसा एवं कन्यादानियों ने झंडी दिखाकर ज्योहीं रवाना किया आकाश इंद्रधनुषी आतिशबाजी से जगमगा उठा। दूल्हा -दुल्हनों की बग्गियों की कतार के आगे बड़ी संख्या में आए अतिथि व संस्थान के साधक - साधिकाएं बैंड दस्तों की मधुर...

स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती उत्सव 12 को

चित्र
 स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती उत्सव 12 को संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 10 फरवरी। सज्जन नगर स्थित आर्य समाज संस्थान में 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में यज्ञ सत्संग कार्यक्रम सांय 5.00 से 7.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। यह जानकारी आर्य समाज संस्थान सज्जन नगर के मंत्री हेमांग जोशी ने दी।

हमारे यहां पर ढोलक हरमोनिया सिखाया जाता है

चित्र
 

योगासन कार्यक्रम में बच्चों का प्रथम स्थान

चित्र
 योगासन कार्यक्रम में बच्चों का प्रथम स्थान उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 10 फरवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारचा में बाल योगासन कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुम्बई महाराष्ट्र के शील्ड एजुकेशन संस्थान के चेयरमैन पीआईओ सन्दीप उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मां बाड़ी केन्द्र धोली मगरी के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्थान ने बच्चों को पुरूस्कारों से नवाजा और शिक्षा सहयोगी  लाडुराम खराड़ी को गोल्ड मेडल दिया गया। यह जानकारी परियोजना अधिकारी विनोद शारदा ने दी।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा*

चित्र
 *राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा* *मया - बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज 10 फरवरी शनिवार को बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज, मया - अयोध्या में सभी बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा।और बच्चों को पेट के कीड़े के बारे में बताया गया की कृमि नाशक एलबेंडाजाल 6 महीने में एक बार जरूर खाना चाहिये। नहीं तो पेट के कीड़े लीवर पर अटैक कर देते हैं।लेकिन एल्बेंडाजाल की गोली को चबाकर ही खाना चहिये। प्रभारी प्रधानाचार्य एम.ए. इदरीशी ने सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल कृमि नाशक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेखर इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, अखिलेश गौड़, रुख्सार बानों, सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकायें एवं बच्चे मौजूद रहें।

भूपाल नोबल्स पी.जी. महाविद्यालय द्वारा अरावली पर्वत श्रृंखला के भूविज्ञान एवं खनिज सम्पदा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 भूपाल नोबल्स पी.जी. महाविद्यालय द्वारा अरावली पर्वत श्रृंखला के भूविज्ञान एवं खनिज सम्पदा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर 10 फरवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग द्वारा "अरावली पर्वत श्रृंखला के भूविज्ञान, उत्पत्ति एवं खनिज संसाधनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज शुभारम्भ हुआ संगोष्ठी के उ‌द्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खान एवं भूविज्ञान राजस्थान सरकार के पूर्व निदेशक पी.के. वर्डिया ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला राजस्थान प्रदेश के लिए एक वरदान है। उन्हीं पर्वत श्रृंखला में 40 से अधिक प्रकार के खनिज पाये जाते हैं जो कि राज्य एवं देश की आर्थिक उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी की मांग को पूरा करने के लिए खनिज संसाधनों का अविवेकपूर्ण एवं अनियंत्रित दोहन किया जा रहा है जो कि पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के लिए चिन्ता का विषय है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बड़ौदा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के.सी. तिवारी ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला विश्व की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है। यहाँ 330 करोड वर...

कलापुरोधा स्व. प्रकाश वर्मा जी की 94वी जन्म जयंती के उपलक्ष में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन आज

चित्र
 कलापुरोधा स्व. प्रकाश वर्मा जी की 94वी जन्म जयंती के उपलक्ष में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन आज  संवाददाता विवेक अग्रवाल मीरा-प्रकाश वर्मा फाउंडेशन के अध्यक्ष लव वर्मा ने बताया कि, श्री प्रकाश वर्मा ने अपना संपूर्ण जीवन कला संस्कृति को दिया है एवं समाज में भारतीय संस्कृति को जीवित एवं लोक कला का प्रदर्शन एवं संरक्षण रखने का कार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर तक किया है। आपके कला क्षेत्र में अमूल्य योगदान को फाउंडेशन निरंतर समाज हित में सामाजिक सरोकार के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ कार्य करता है। एवं वर्तमान पीढ़ी तक कला क्षेत्र में कार्य कर रहे कला प्रेमियों के लिए प्रेरणा का कार्य करता है। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बेदला एवं मीरा-प्रकाश वर्मा फाउंडेशन उदयपुर के संयुक्त तथावधान में निशुल्क परामर्श जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन 11 फरवरी रविवार प्रातः 10 से 2:00 बजे प्रकाश वर्मा ऑडिटोरियम मीरा कला मंदिर पारस चौराहा सेक्टर 11 उदयपुर में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि करने के पश्चात होगी।  शिविर में उपलब्ध सुविधा निशुल्क परामर्श शिविर में नेत्र रोग विभा...

।मीरा कन्या महाविद्यालय में राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव

चित्र
 मीरा कन्या महाविद्यालय में राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम की अध्यक्षता में दिनांक 10 फरवरी को श्री राम प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव आयोजित किया गया । डॉक्टर कुलदीप फडिया एवं डॉक्टर मंजू फडिया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा श्री राम प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।इसमें स्वयंसेविकाओं ने राम भक्त के रूप में श्री राम का पूजन करते हुए वेशभूषा धारण कर वेशभूषा प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ श्वेता व्यास, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर किरण मीणा एवं रितु परमार ने प्रस्तुत की । कार्यक्रम में 12 स्वयंसेविकाओं ने मुख्य भूमिका निभाई । अन्य स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। इसी के साथ सभी प्रतिभागियों ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया । कार्यक्रम में सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा (उदयपुर) डॉक्टर श्याम कुमावत, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर लाजव...

पं. कौशल दत्त शर्मा का स्वामीश्री गोविन्ददेव गिरि जी महाराज के अमृत महोत्सव के वेदशास्त्र परिसंवाद में हुआ सम्मान

चित्र
 पं. कौशल दत्त शर्मा का स्वामीश्री गोविन्ददेव गिरि जी महाराज के अमृत महोत्सव के वेदशास्त्र परिसंवाद में हुआ सम्मान      नीमकाथाना- पुणे के निकट इन्द्रायणी के सुरम्य तट पर बसे आलन्दी ( अलंकापुरी ) में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास मथुरा के उपाध्यक्ष महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती के वरदपुत्र श्रीश्री 1008 परमपूज्य स्वामीजी श्रीगोविन्ददेव गिरिजी महाराज के 75 वें जन्मोत्सव पर दिनांक 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित गीताभक्ति अमृत महोत्सव के "वेदशास्त्र परिसंवाद" में राजस्थान के जाने-माने ज्योतिर्विद् पंडित श्री हनुमान प्रसाद जोशी के सुपुत्र शिक्षाविद् पं. कौशल दत्त शर्मा का "ज्योतिष शास्त्र का वैज्ञानिक महत्व" विषय पर विवेचनात्मक उद्बोधन देने एवं शास्त्र परिसंवाद करने के उपलक्ष्य में आलंदी-पुणे में सनातन संस्कृति के उत्कृष्ट संवाहक श्री कांचीकामकोटि मठ के पूज्यपाद शंकराचार्य स्वामीश्री विजयेन्द्र सरस्वतीजी महाराज की साक्षात् समुपस्थिति में महामना स्वामीजी महाराज ने आशीर्वाद स्वरूप श्रीफल प्रतीकचिह्न मौक्तिकमाला पुस्...