अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) राजस्थान प्रदेश की ओर से पुलिस कमिश्नरेट स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया

जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसम्बर 2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम देकर हत्यारे राहगीर निहत्ते स्कूटी चालक हेमराज खटीक की स्कूटी छीनने का कोशिक और स्कूटी छीनने के दौरान उस पर दो गोली चलाकर जानलेवा हमला हुआ था। हेमराज खटीक की आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक एवं राजकीय सुरक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) राजस्थान प्रदेश की ओर से पुलिस कमिश्नरेट स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। अखिल भारतीय खटीक समाज के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सीपी महेन्द्रा ने बताया कि 5 दिसम्बर-2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम देकर हत्यारे राहगीर निहत्ते स्कूटी चालक हेमराज खटीक की स्कूटी छीनने का कोशिक और स्कूटी छीनने के दौरान उस परदो गोली चलाकर जानलेवा हमला हुआ था। इसके बाद से राज्य सरकार की ओर से हेमराज खटीक को किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं की गई है जिसके चलते मंगलवार को राजस्थान के विभिन्न स्थानों से खटीक समाज की ओर से पुलिस कमिश्नरेट स्थित शहीद स्मारक पर एक दिव...