संदेश

जनवरी 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) राजस्थान प्रदेश की ओर से पुलिस कमिश्नरेट स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया

चित्र
 जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसम्बर 2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम देकर हत्यारे राहगीर निहत्ते स्कूटी चालक हेमराज खटीक की स्कूटी छीनने का कोशिक और स्कूटी छीनने के दौरान उस पर दो गोली चलाकर जानलेवा हमला हुआ था। हेमराज खटीक की आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक एवं राजकीय सुरक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) राजस्थान प्रदेश की ओर से पुलिस कमिश्नरेट स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। अखिल भारतीय खटीक समाज के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सीपी महेन्द्रा ने बताया कि 5 दिसम्बर-2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम देकर हत्यारे राहगीर निहत्ते स्कूटी चालक हेमराज खटीक की स्कूटी छीनने का कोशिक और स्कूटी छीनने के दौरान उस परदो गोली चलाकर जानलेवा हमला हुआ था। इसके बाद से राज्य सरकार की ओर से हेमराज खटीक को किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं की गई है  जिसके चलते मंगलवार को राजस्थान के विभिन्न स्थानों से खटीक समाज की ओर से पुलिस कमिश्नरेट स्थित शहीद स्मारक पर एक दिव...

सकारात्मक सोच ही लक्ष्य हासिल करने का ब्रह्मास्त्र हैं"

चित्र
 "सकारात्मक सोच ही लक्ष्य हासिल करने का ब्रह्मास्त्र हैं" विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी। आज के इस प्रतियोगी युग मे जहा एक ओर हर एक युवा सफ़ल होना चाहता हैं वही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए कई युवाओ को मानसिक तनाव एवं अवसाद में होना आम बात हो गई हैं। इन्ही से बचने के लिए सकारात्मक सोच उत्पन्न करना एवं कैसे सफ़ल हो पाए उसके गुर सिखाने के लिए अनुष्का ग्रुप द्वारा द आर्ट आफ लिविंग की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करवाया। संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने बताया कि इस अवसर पर "द आर्ट ऑफ लिविंग" के पंजाब से आये प्रशिक्षक विवेक बंसल ने संस्थान के युवाओं को परीक्षा में सफल होने के गुर तथा सुदर्शन क्रिया के बारे में बताया। इसी कड़ी में प्रशिक्षक अभय खोसला और रुबीना ने भी युवाओं को सुदर्शन क्रिया करने से उनके जीवन में आये  सकारात्मक परिवर्तन को बताया। अनुष्का ग्रुप के निदेशक श्री राजीव सुराणा ने बताया कि इस संस्थान द्वारा समय समय पर विद्यार्थी हीत में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रायः करवाया जाता हैं, जिससे कि युवा विद्यार्थी इस प्रतियोगी म...

सिद्धपुर स्टेशन पर तकनीक कार्य के कारण रेलसेवा प्रभावित* *साबरमती-दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा 17 जनवरी से 45 दिन तक सिद्धपुर स्टेशन पर नही करेगी ठहराव*

चित्र
 *सिद्धपुर  स्टेशन पर तकनीक कार्य के कारण  रेलसेवा प्रभावित* *साबरमती-दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा 17 जनवरी से 45 दिन तक सिद्धपुर स्टेशन पर नही करेगी ठहराव*  उदयपुर/ जयपुर संवाददाता। पश्चिम रेलवे द्वारा सिद्धपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक के उन्नयन एवं विस्तार कार्य के लिए दिनांक 17.01.24 से 45 दिनों तक तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ी सं. 19411/19412, साबरमती-दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा का 17 जनवरी से 45 दिन तक सिद्धपुर स्टेशन पर  ठहराव स्थगित किया जा रहा है। अर्थात इस अवधि में यह रेल सेवा सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

जिन्दगी में सूक्ष्म और वृहद बदलाव लाने में सहायक होती है राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. कर्नाटक*

चित्र
 *जिन्दगी में सूक्ष्म और वृहद बदलाव लाने में सहायक होती है राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. कर्नाटक* विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन  कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक के मुख्य आतिथ्य के साथ  सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ कर्नाटक ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है, साथ ही छात्र-छात्राओं को इन कार्यक्रमों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उनके ये अनुभव उनकी आने वाली जिन्दगी में सूक्ष्म और वृहद बदलाव लाने में सहायक होते है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ लोकेश गुप्ता ने छात्रों के विशेष शिविर हेतु बताया कि यह गतिविधि उनके अध्ययन काल में पायी गई विशेष उपलब्धिहै, जो उनमें नैतिकता, मानवीयता, सामाजिक सरोकार को बढ़ाने में योगदान देता है। उक्त समारोह के विशिष्ठ अतिथि एवं वि...

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई सम्पन्न जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें-जिला प्रमुख

चित्र
 जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई सम्पन्न जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें-जिला प्रमुख उदयपुर, 16 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती मंमता पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद अर्जुनलाल मीणा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, लसाड़िया विधायक थावरचंद मीणा, मावली विधायक पुष्कर डांगी, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती पंवार ने कहा कि विभागीय अधिकारी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों एवं समस्याओं के बारे में संबंधित विभागों के साथ फीडबैक लिया और कार्य को तय समयावधि में पूरा कराने की बात कही। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, निःशुल्क दवा व जांच के साथ सरकार की ओर से मिल र...

राष्ट्रीय स्वयं सेवक सघ की ओर से ख्वाजा की दरगाह पर चादर पेश

चित्र
 राष्ट्रीय स्वयं सेवक सघ की ओर से ख्वाजा की दरगाह पर चादर पेश उदयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एवं मार्गदर्शक डॉक्टर इंद्रेश कुमार की जानिब से हुजूर गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह के 812वे उर्स के मुबारक मौके पर 40 फीट मखमली चादर बड़ी श्रद्धा के साथ बारगाह ए गरीब नवाज में पेश की गई। इस अवसर पर दिल्ली से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधि मंडल में डॉ. इमरान चौधरी,फैज मोहम्मद, इरफान भाई सहित सभी प्रांतो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इंद्रेश कुमार की तरफ से चादर शरीफ लेकर अजमेर पहुंचे। इस प्रतिनिधि मंडल का स्वागत राजस्थान प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा किया गया जिसमें राष्ट्रीय संयोजक हाजी सैयद अबू बकर नकवी,रेशमा हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष आबिद शेख, प्रदेश सह संयोजक इरशाद चौन वाला, चित्तौड़ जिला अध्यक्ष मोहम्मद शेर खान निंबाहेड़ा, आजाद भाई सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

अर्बन स्क्वायर मॉल में धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय खेल उत्सव*

चित्र
 *अर्बन स्क्वायर मॉल में धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय खेल उत्सव* विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी। उदयपुर के प्रमुख शॉपिंग और मनोरंजन स्थल अर्बन स्क्वायर मॉल में दो दिवसीय उत्सव की मेजबानी की। मॉल रंगों और उत्साह के स्वर्ग में बदल गया, पारंपरिक और नवीन गतिविधियों के साथ उत्सव की भावना का जश्न मनाया गया। दो दिवसीय उत्सव में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया, जिसने आसमान को रंगों की बौछार से सजा दिया। इस दौरान विज़िटर्स ने हॉप्सकॉच और मार्बल बॉल रेस जैसे खेलों का आनंद लिया, जिससे बचपन की पुरानी यादें ताजा हो गईं। रस्साकशी, सैक रेस और रोमांचक 3-लेग ​​रेस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ प्रतिस्पर्धी भावना अपने चरम पर थी। टैलेंट एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल और शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र भी इस आयोजन का हिस्सा बने. विभिन्न आयु वर्ग के 250 से अधिक बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उनके बीच पतंग और लालटेन वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन समारोह में नारायण सेवा संस्थान के विशिष्ट बच्चों ने भी मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। *भूमिका ग्रु...

राष्ट्रीय स्टार्टअप डे मनाया

चित्र
 राष्ट्रीय स्टार्टअप डे मनाया उदयपुर, 16 जनवरी। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित राजस्थान सरकार के आई स्टार्ट नेस्ट इनक्यूबेटर सेंटर में राष्ट्रीय स्टार्टअप डे मनाया गया। आईस्टार्ट के नोडल अधिकारी एसीपी मनोज बिश्नोई, ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि डीआईसीसी के जॉइंट कमिश्नर शैलेन्द्र शर्मा ने विभागीय योजनाओ की जानकारी देते हुए स्टार्टअपस को रोजमर्रा की समस्याओ का निराकरण ढूंढ़ते हुए नए नए विचारो का सृजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। एलडीएम राजेश कुमार जैन ने बैंक से जुडी योजनाओं के साथ स्टार्टअप्स के विस्तार के लिए बैक की ओर से दी जाने वाली ऋण सुविधा के बारे में बताया। डीआईसीसी के डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री एंड कॉमर्स ऑफिसर चोखाराम ने भी विचार रखे। आई-स्टार्ट मेंटर संदीप शर्मा ने आईस्टार्ट परियोजना की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्टार्टअप से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान एवं सफल रणनीति तैयार करने के लिए पैनल डिस्कशन का आयोजन भी हुआ। इसमें वक्ता राहुल जीनगर, सौरभ व्यास, डिक्कन पटेल, सौरभ वैष्णव बेहतर प्रबंधन और नवाचारों के बारे में बताया।

पानी के लिए तरस रहे लोग

चित्र
 पानी के लिए तरस रहे लोग पाटन। निकटवर्ती ग्राम स्यालोदड़ा में विगत कई सालो से पानी की समस्या का संकट बना हुआ है। गांव एवं आसपास की ढ़ाणियों में भी पानी की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं।जिससे ग्रामीण महिलाओं  को दुर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है, वही ग्रामीणों को विवश होकर टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा हैं। टैंकर वालों की रेट भी कोई  फिक्स नहीं है वो भी मनमर्जी पैसे वसूलते हैं। ग्रामीणों ने पानी की समस्या के लिए कई बार सरपंच, जलदाय विभाग के अधिकारी  एवं नीमकाथाना विधायक को भी अवगत करवाया परन्तु किसी ने भी इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान नही दिया जिस कारण ग्रामीणों को इस सर्दी के मौसम में भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है सरपंच कुंभकर्णी नींद सो रहा हैं, यदि गांव में सरपंच, अधिकारी व स्थानीय विधायक पानी की समस्या पर ध्यान दे तो गांव में पानी की समस्या का समाधान हो सकता है एवं जनता को इससे राहत मिल सकती है। परन्तु यह अपने आप में एक विडम्बना है जो ग्रामीणों की समस्या को दबाने में लगे हुए हैं। पूर्व में जो पाइपलाइन जल जीवन मिशन योजना के तहत बिछाई गई...

पशु मित्रों ने मानदेय निर्धारित की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सोंपा

चित्र
 पशु मित्रों ने मानदेय निर्धारित की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सोंपा पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।पशुपालन विभाग की ओर से चयनित पशु मित्रों ने मानदेय निर्धारित की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नीमकाथाना जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पशु मित्र योजना के तहत प्रदेश में पांच हजार पशु मित्रों का चयन किया गया,‌ इसके बावजूद विभाग ने पशु मित्रों का मासिक मानदेय निर्धारित नहीं किया है। इसमें चयनितों को काफी परेशानी हो रही है। पशु मित्रों ने यह भी बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा पशु मित्रों को मानदेय दिए जाने का प्रावधान है, जबकि पिछली गहलोत सरकार ने पशु मित्रों को किसी प्रकार का कोई मानदेय लागू नहीं किया। पशु मित्रों ने मासिक मानदेय निर्धारित कर संविदा कैडर में शामिल करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संदीप गुर्जर बोपिया (पशुधन सहायक), राहुल गौरील, रामनिवास, रियासत, हीरालाल, रविन्द्र प्रजापत, अनिल, राजेश, विकास, नरेश, आदि उपस्थित रहे।

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नीमकाथाना में विशाल जागरण आयोजित

चित्र
 भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नीमकाथाना में विशाल जागरण आयोजित  पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नीमकाथाना में विशाल जागरण आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायकर प्रकाश माली द्वारा  भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम को  लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने नीम का थाना प्रशासन को भजन जागरण का निमंत्रण के साथ अक्षत वह पत्रक भी भेंट किया है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मनोज बंसिया, प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण, प्रखंड संरक्षक मुरारी लाल कुमावत, बजरंग दल संयोजक विक्रम सैनी, बजरंग दल सह- संयोजक प्रकाश, महामंत्री अपूर्व बंसल, इंद्राज सैनी, सोहन सिंह, नरेश शर्मा द्वारा जिला कलक्टर श्रीमती श्रुति भारद्वाज, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, उप पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी सतवीर यादव, नगर परिषद आयुक्त संतोष वर्मा, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र महारानियां, बार एसोसिएशन अध्यक्...

सुविवि- लोक साहित्य एवं संस्कृति विषयक संगोष्ठी संपन्न

चित्र
 सुविवि- लोक साहित्य एवं संस्कृति विषयक संगोष्ठी संपन्न उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी। हिंदी विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी मंगलवार को संपन्न हुई | लोक साहित्य एवं संस्कृति : चिंतन और चुनौतियां विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में लोकनाट्य, लोकगीत, लोककला आदि के प्रादेशिक वशिष्ट्य, लोक संस्कृति और साहित्य के बदलते परिदृश्य पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई | संगोष्ठी के समापन सत्र में प्रो. शैलेंद्र शर्मा विभागाध्यक्ष, हिंदी अध्ययनशाला एवं कुलानुशासन विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने शिरकत की, इन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक सभ्यता और संस्कृति जीवित रहेगी जब तक लोक संस्कृति भी जीवित रहेगी | हमारे वेद, पुराण सबसे पहले लोक में है उसके बाद श्लोक में है| आगे उन्होंने बताया कि हमनें लोकजीवि जातियों को उनके मूल स्वरूप से दूर कर दिया है जैसे लोकगीत गाने वाले आज बैण्ड में शामिल हो रहे हैं | हमें लोकविविधता के सरंक्षण की बात करनी होगी, तभी लोकसंस्कृति जीवित रह सकती हूँ|  मुख्य वक्ता प्रो. महिपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कह...

सुविवि- डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की सात दिवसीय न्यूरो केमिस्ट्री कॉन्फ्रेंस कल से

चित्र
 सुविवि- डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की सात दिवसीय न्यूरो केमिस्ट्री कॉन्फ्रेंस कल से उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी। डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल सोसाइटी का न्यूरो केमिस्ट्री फंडेड सात दिवसीय  न्यूरो केमिस्ट्री स्कूल का शुभारंभ दिनांक 18 जनवरी से होगा । इस स्कूल में देश-विदेश से आए हुए प्रतिभागी शिरकत करेंगे । उद्घाटन समारोह 18 जनवरी को मनाया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में प्रोफेसर लेंस मैक मोहन टैक्सास टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस यूएसए मुख्य अतिथि होंगे । गेस्ट ऑफ ऑनर माननीय वाइस चांसलर प्रोफेसर नीलिमा सिंह यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा एवं स्पेशल गेस्ट प्रोफेसर वी के खन्ना प्रेसिडेंट इंडियन एकेडमी ऑफ़ न्यूरोसाइंस प्रोफेसर निपर (niper) हैदराबाद होंगे। इसके अलावा कांफ्रेंस के अंदर भारत के प्रतिष्ठित  संस्थाओं से एवं विश्व के प्रतिष्ठित न्यूरोसाइंस संस्थाओं से भी एक्सपर्ट शामिल हो रहे हैं उनमें से *मुख्य प्रोफेसर ली चाउ नेशनल यूनिवर्सिटी आफ ताइवान, प्रोफेसर क्रिश्चियन एंटोनिया डेज यूनिवर्सिटी का ऑक्सफोर्ड,...

स्कूल मे दो दिवसीय इंटर हाउस प्रतियोगिता सम्पन्न

चित्र
 स्कूल मे दो दिवसीय इंटर हाउस प्रतियोगिता सम्पन्न  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी । जीवन रतन माडर्न स्कूल एकलिंगपुरा उदयपुर में चल रही दो दिवसीय हाउस प्रतिपोगिता का आज समापन हुआ।  मुख्यथिति स्कूल के चेयरमैन मंगला राम  देवासी व कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक बी.आर. देवापी व स्कूल प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार नाथाणी ने की। शारीरिक शिक्षक रायमल देवापी ने बताया कि इस हाउस प्रतिपोगिता के फाइनल मैच में  अरेंज हाउस, कबड्डी में रेड हाउस, बैडमिंटन छात्र वर्ग में हितपाल सिंह व छात्रा वर्ग में भाविका डामोर, केरम छात्र वर्ग में हिरेन्द्र प्रताप व छात्रा वर्ग में निर्मला भोई, छात्र वर्ग में उत्कर्ष पलवी व छात्रा वर्ग में जिज्ञासा कुंवर विजेता रही। स्कूल चेयरमैन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की खेल को खेल भावना से खेलने वं निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने और जीत के जज्बे के साथ अनुशासनात्मक खेल खेलने पर बल दिया। इस अवसर स्कूल की उप प्रधानाचार्य निर्मला मालवीय के साथ स्कूल का  स्टाफ उपस्थित था । ढ

काजल चुण्डावत का नई दिल्ली गणतंत्र दिवस कैंप एवं पीएम रैली के लिए चयन

चित्र
 काजल चुण्डावत का नई दिल्ली गणतंत्र दिवस कैंप एवं पीएम रैली के लिए चयन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी।  भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भूपाल नोबल्स कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी 5 राज गल्र्स बटालियन की कैडेट काजल चुण्डावत का गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के लिए आयोजित होने वाले शिविर (आरडीसी) में सांस्कृतिक संवर्ग में चयन हुआ है। सुश्री काजल चुण्डावत एनसीसी राजस्थान निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर रही है। काजल ने इस क्रम उपराष्ट्रपति आवास पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इन्होंने स्केट के साथ भवाई नृत्य प्रस्तुत किया। इनका चयन पीएम रैली परेड एवं पीएम हाउस में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हुआ है। ये यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रस्तावित महिला सशक्तीकरण प्रोत्साहन के अन्तर्गत यह वर्ष महिलाओं को समर्पित है, इसलिए गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकाधिक महिला सहभागिता रहेगी। उक्त जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत ने दी। उन्होंने कहा कि यह संस्था एवं उदयपुर ...