संदेश

दिसंबर 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काली धाम बालक हिसार में स्थित धाम की चर्चा आजकल बड़े जोरों पर

चित्र
 हिसार हरियाणा के हिसार से 30 किलोमीटर दूर महंत जख्मी का काली धाम बालक हिसार में स्थित धाम की चर्चा आजकल बड़े जोरों पर है बताया जाता है कि काली धाम बालक हिसार में कई बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाता है तथा भूले भटके आमजन को रास्ता दिखाया जाता है उक्त चमत्कार काली धाम बालक हिसार  के महाराज द्वारा किया जाता है काली धाम बालक हिसार में बहुत दूर-दूर से भक्त जन आते हैं तथा अपनी श्रद्धा में मन्नत से करीब करीब ठीक होकर जाते हैं जानकारी होगी काली धाम बालक हिसार में निशुल्क रोगों का उपचार वेद रविंद्र कुमार झज्जर द्वारा निशुल्क किया जाता है

राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक गिरा, गलन बढ़ी

चित्र
 राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक गिरा, गलन बढ़ी जयपुर पूरा राजस्थान घने कोहरे की आगोश में है। कई शहरों में तो विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम हो गई है। जयपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर सहित तमाम शहरों में कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। कड़ाके की ठंड के साथ गलन है। मौसम विभाग ने सोमवार को 12 जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, बारिश का दौर थमने के साथ ही राजस्थान में सर्दी तेज हो गई है। जयपुर, सीकर, चूरू, अजमेर समेत कई शहरों में रात का मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कोहरे और कोल्ड-वेव के चलते सोमवार सुबह कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ। जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, जैसलमेर, टोंक, सीकर समेत कई इलाकों में कोहरा है। सर्दी के साथ गलन बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 3-4 दिन राजस्थान में इसी तरह की सर्दी रहने की संभावना जताई है। साथ ही न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट ...

किसान आंदोलन के कारण रेल प्रभावित*

चित्र
 *किसान आंदोलन के कारण रेल प्रभावित* उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है जिसके कारण रेल सेवाएं रद्द व आंशिक रद्द की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित है-  *रद्द/आंशिक रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)* 1. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 2. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को बठिंडा से संचालित होगी।  3. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 4. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 5. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 6. गाड़ी संख्या 14527, बठिंडा-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 7. गाड़ी संख्या 14528, श्रीगंगानगर-बठिंडा रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द। 8. गाड़ी संख्या 19411, साबरमती- दौलतपुर चौक रेल सेवा दिनांक 29.12.24 को साबरमती से प्रस्था...

उदयपुर की अश्लेषा ने कराटे में जीता रजत पदक*

चित्र
 *उदयपुर की अश्लेषा ने कराटे में जीता रजत पदक उदयपुर।   "इंटरनेशनल शॉटकन कराटे यूनाइटेड - आईएसकेयू" एवं "इंस्टीट्यूट ऑफ शॉटकन कराटे यूनाइटेड - आईएसकेयू" द्वारा रविवार को अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में आयोजित 19वे आईएसकेयू इंटरनेशनल कराटे कप - 2024 में उदयपुर की अश्लेषा शर्मा ने 11 से 14 वर्षीय बालिका आयु वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 450 से अधिक प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया। मूलतः ग्वालियर निवासी अश्लेषा शर्मा अपने माता-पिता के दिवंगत होने के बाद से ही विगत तीन वर्षों से उदयपुर निवासी अपनी बुआ-फूफा, दिव्या - विजय सारस्वत के साथ ही रहकर अपनी शिक्षा-दीक्षा पूर्ण कर रही है। अश्लेषा वर्तमान में एमडीएस स्कूल हिरण मगरी सेक्टर तीन की कक्षा 6 नियमित छात्रा है। पढ़ाई में अवल्ल होने के साथ-साथ कराटे में भी रुचि रखती है। "झील मार्शल आर्ट" के रेन्शी हरीश सांवरिया के मार्गदर्शन में अश्लेषा विगत डेढ़ वर्षों से कराटे का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। अश्लेषा कराटे में राष्ट्रीय व अन्तरष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओ...

पशु पालन विभाग ने नहीं किया अंतिम भुगतान पत्र से भुगतान-

चित्र
 पशु पालन विभाग ने नहीं किया अंतिम भुगतान पत्र से भुगतान-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। करौली ,राजस्थान पशु पालन विभाग में आहरण वितरण अधिकारीयों ने कर्मचारी को जान बूझ कर, राज्य सरकार के वित्त विभाग के नियमों की अनदेखी कर , कम से कम (अति न्युन राशि ) बेहद विलंब कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर भी पूर्ण भुगतान नहीं किये जा कर, मात्र औपचारिकता पूर्ति मात्र थी। जिला पशु पालन अधिकारियों में सवाई माधोपुर एवम नया जिला करौली अगस्त,1997 में बनने पर यथा स्थितियों में धृष्टता और भृष्टता बनी रही है।  कोई फ़िक्सेशन वेतनमान, वेतन, मकान किराया, नियमानुसार नहीं आज तक नहीं किया गया था और है?? वर्तमान में सेवा रिकॉर्ड गायब कर दिया गया है।कर्मचारी के भविष्य से खिलवाड कर,राज्यादेशों की अवहेलना की है। उत्तरदायी विभाग संज्ञान लेकर कैलाश कौशिक तत्कालीन कर्मचारी को राहत देगा।

राजस्थान के जैसलमेर में अविरल जलधारा ने स्मरण कराया सरस्वती नदी का -

चित्र
 राजस्थान के जैसलमेर में अविरल जलधारा ने स्मरण कराया सरस्वती नदी का - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। जैसलमेर जैसे राजस्थान के मरु प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता विक्रम सिंह के खेत में हाल ही लगभग 100' (सौ फीट) बोरवेल खुदाई के दौरान जमीन से एक बहुत तेज गति से सतत् प्रभाह में जलधारा निकल रही है। कथित है कि जैसलमेर का रेगिस्तान विलुप्त हो चुकी 'माँ सरस्वती नदी' के 'प्राचीन' प्रवाह पथ से जुड़ा है । विशेष जानकारी भू वैज्ञानिक ही दे सकते हैं।