संदेश

सितंबर 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवती के खाते से साइबर ठग ने 3 ट्रांजेक्शन कर हज़ारों रुपये उड़ाए

चित्र
 युवती के खाते से साइबर ठग ने 3 ट्रांजेक्शन कर हज़ारों रुपये उड़ाए सुभाष तिवारी लखनऊ नगीनाःएक युवती के खाते से की गई, जबकि 15 सितंबर को साइबर ठगों ने एक बड़ी रकम ही पांच मिनट बाद दूसरा की ट्रांजेक्शन कर युवती को ट्रांजेक्शन जिसमे 25 हज़ार चूना लगा दिया पीड़िता ने थाने 272.09 पैसे को भी यूपीआई में तहरीर देकर उसके खाते से के द्वारा ट्रांसफर किया गया निकाली गई रकम को वापिस उसके बाद फिर पांच मिनट दिलाने की गुहार लगाई। बाद तीसरा ट्रांजेक्शन 25 जानकारी के अनुसार आयशा हज़ार 272.9 पैसे की परवीन पुत्री रफीक अहमद ट्रांजेक्शन होने पर उसने निवासी शाहज़हीर ने थाना इसकी शिकायत साइबर नगीना में दी एक तहरीर में क्राइम पर की के किसी अज्ञात बताया कि उसका एक बचत व्यक्ति ने उसके खाते से तीन खाता केनरा बैंक नगीना की बार में 70 हज़ार 543 रूपये शाखा में खुला हुआ है, उसके 18 पैसे निकाल लिए। पुलिस ने खाते से अज्ञात ट्रांजेक्शन की तहरीर के आधार पर अज्ञात गई जिसमे 15 सितंबर को 19 साइबर क्राइम करने वाले के हजार नौ सो निन्यानवे की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रांजेक्शन यूपीआइ आईडी से अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद : मीडिया कर्मी को दे रहे जान से मारने की धमकी

चित्र
 क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद : मीडिया कर्मी को दे रहे जान से मारने की धमकी सुभाष तिवारी लखनऊ बिसवां सीतापुर: क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं अवैध खनन करने वाले माफिया प्रशासनिक संरक्षण में खुलेआम दिनदहाड़े अवैध खनन कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार मौन है | इन हौसला बुलंद खनन माफियाओं को उ०प्र० सरकार की जीरो टालरेंस निति का भी कोई भय नहीं है जिस कारण इनके अवैध खनन को उजागर करने वाले मीडिया कर्मियों से भी ये भिड जाते हैं और जान से मारने की धमकी तक दे डालते हैं | ताजा प्रकरण कोतवाली बिसवां अंतर्गत ग्राम भगवानपुर माफी का है | शुक्रवार को यहाँ खनन माफिया नसीम द्वारा अवैध खनन को दिनदहाड़े अंजाम दिया जा रहा था सूचना पाकर एक चैनल के संवाददाता आजाद अंसारी मौके पर कवरेज करने पहुंचे जिससे आगबबूला खनन माफिया ने पत्रकार को बुरा भला कहा और घर से उठवाकर जान से मार डालने की धमकी तक दे डाली | पीड़ित पत्रकार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को पत्र देकर सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाईं है |  हालांकि सवाल ये उठता है कि ऐसे दबंग खनन माफियाओं को कौन संरक्षण दे रहा है जिसके दम पर...

स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में फल फूल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का गोरख धंधा फॉक्स नवागत सीएमओ के लिए चुनौती बने झोलाछाप डॉक्टर

चित्र
 स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में फल फूल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का गोरख धंधा फॉक्स नवागत सीएमओ के लिए चुनौती बने झोलाछाप डॉक्टर सुभाष तिवारी लखनऊ बिजनौर  बिजनौर जिले में लगातार झोलाछाप डॉक्टरो की वृद्धि होती जा रही है आए दिन गली मोहल्ले में डॉक्टरों की दुकान खुलती जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस और कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी की जान चली जाती है। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग अपना चुप्पी सादे हुए हैं। शहर से लेकर गांव गली मोहल्ले में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ आ गई है। यह झोलाछाप डॉक्टर एक दो महीना किसी के पास काम करके अपने आप को डिग्री धारक समझते हैं। और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते नजर आते हैं यह झोलाछाप डॉक्टर इंजेक्शन से लेकर बोतल तक लगाकर मरीजो से वसूली करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं अपने अस्पताल पर बड़ी-बड़ी डिग्रियां लिखवा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जबकि उन डिग्री धारक अस्पतालों में ना ही कोई डिग्री धारक डॉक्टर बैठता है। और ना ही डिग्री धारक के द्वारा कोई कार्य किया जाता है। छोटा ऑपरेशन से लेकर ब...

वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

चित्र
 वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार सुभाष तिवारी लखनऊ बिजनौर  बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नकी दमीपुर मैं एक गौशाला में वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया था जिसमें रात के समय वन विभाग के पिंजरे में गुलदार फस गया गुलदार की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई उधर वन विभाग को गोकुलधाम की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई वन विभाग की टीम ने पिंजरे में फंसे गुलदार को पिकअप गाड़ी में डालकर साथ ले गए आपको बताते चलें कि कई दिनों से गुलदार ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है और गुलदार के भाई भी से ग्रामीणों का भी निकलना दुश्वार हो गया है। काफी दिनों से गुलदार की दहशत कैसा है। में रहते थे ग्रामीण, गुलदार के पकड़ने पर ग्रामीणों ने ली राहत,

भारत स्काउट गाइड सदस्य ने मनाया विश्व शांति दिवस

चित्र
 भारत स्काउट गाइड सदस्य ने मनाया विश्व शांति दिवस राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देश अनुसार जिले भर में विश्व शांति दिवस मनाया गया स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर विश्व शांति दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रेगर ने बताया कि राजकीय बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर में 21 सितंबर 2024 को विश्व शांति दिवस मनाया गया जिसमें स्काउट हेमंत अलवरिया गोलू मीणा अनिल नितिन कवि ओम अलवरिया देवराज गौरव मीणा अखिलेश मीणा कपिल बजरंग लाल सुधांशु रोहित दिलकुश नागेंद्र मीणा अंकित गंभीर वीरेंद्र बृजेश देव बाकोलिया आदित्य वैष्णव उपस्थित रहे।    राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटूश्यामजी तत्वावधान में विश्व शांति दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि नगरपालिका खाटूश्यामजी चेयरमेन श्रीमती ममता मुंडोतिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य सचिव श्रीमान् रविनंदन भनोत, धनराज सैनी, स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्...

शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उप शाखा उदयपुरवाटी चुनाव में जांगिड अध्यक्ष बने।

चित्र
 शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उप शाखा उदयपुरवाटी चुनाव में जांगिड अध्यक्ष बने। राज.शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उप शाखा के वार्षिक चुनाव रविवार को श्री शिव लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा में चुनाव अधिकारी श्री चरणजीत सिंह एवम प्रयवेक्षक श्री गोकुल चंद जांगिड की देखरेख में हुए।कार्यकारिणी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध किया गया। निर्वाचन में पप्पू मल जांगिड अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश स्वामी,उपध्यक्ष पुरुष कीरत सिंह,उपाध्यक्ष महिला तारा सैनी,कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर,मंत्री तरुण कुमार को बनाया गया। वहीं महिला मंत्री ललिता मीना,सभा अध्यक्ष सुमेर सिंह को बनाया गया। सदस्यों के निर्वाचन में परमवीर सिंह,जितेंद्र कुमार,पंकज कुमार,प्रवीण कुमार,दीपचंद,कालू राम,बबिता रांगेरा,पिंटू वर्मा,शिंभुदयाल,कमलेश कुमार को कार्यकारिणी में सदस्य बनाए गए। प्रदेश महा समिति के लिए पप्पू मल जांगिड का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्वाचन अधिकारी ने कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

जिवन में अति का प्रवेश होते ही दुःखों का आगमन हो जाता है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *जिवन में अति का प्रवेश होते ही दुःखों का आगमन हो जाता है-जिनेन्द्रमुनि मसा* आकाश का कोई छोर नही,उसी तरह तृष्णा का कोई अंत नही,समाप्ति नही,तृष्णा अनन्त आकाश की भांति गोगुन्दा 22 सितंबर  श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ महावीर गौशाल उमरणा में श्रावकों के समक्ष जिनेन्द्रमुनि मसा ने फरमाया कि जो तृष्णारहित है ,उसके लिए कुछ भी संभव नही है।वास्तव में कठिनाइयां तो उसके सामने आ रही है,जिसकी तृष्णा बढ़ी हुई है।जिसकी आवश्यकता असीमित है।जिसे और और की भुख बढ़ रही है।वही दुःखी एवं परेशान है।रोटी कपड़ा और मकान ये तीनो जीवन मे सहज रूप से मिल जाये।वह मानव सुखी कहलाता है।आज मानव मन की आकांशा केवल निर्वाह तक सीमित नही रही है,वह और भी कुछ प्राप्त करने की इच्छा रखता है।उसकी तृष्णा ने उसके मन मस्तिष्क को दबा दिया है।उसकी कामनाएं आकाश को झपटने हेतु लालायित हो रही है।जीवन मे अति का प्रवेश होते ही दुःखों का आगमन हो जाता है।मुनि ने कहा अति को रोको,वरना दुःखों को अनचाहा आमंत्रण मिल जाएगा।वे बिना बुलाये आपके मेहमान बन जाएंगे।जिन लोगो ने अपनी इच्छाओं ,आकांशाओ व तृष्णाओं को बढ़ा लिया है,उन्हें फिर जीव...

सहकारी बैंक में 25 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी से संबंधित दो अभियुक्ता सहित कुल चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

चित्र
 सहकारी बैंक में 25 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी से संबंधित दो अभियुक्ता सहित कुल चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। सुभाष तिवारी लखनऊ  इटावा जिला सहकारी बैंक में 25 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी से संबंधित दो अभियुक्ता सहित कुल चार वांछित अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही । जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार एवं वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक इटावा राजीव त्रिपाठी की लिखित तहरीर के आधार पर 10 नामजद व्यक्तियों द्वारा 24 करोड़ 90 लाख रूपये के गबन / अपहरण किये जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 202/2024 धारा 420/467/468/471/409 भादवि पंजीकृत किया गया था । इस अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।  जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अ...

जगतपुरा शूटिंग रेज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन*शुभारम्भ 23 सितम्बर 2024 को माननीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री रवनीत सिंह करेंगे।

चित्र
 *जगतपुरा शूटिंग रेज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन* *स्वप्निल कुसले और अर्जुन बबूता सहित अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी लेंगे भाग* उत्तर पश्चिम रेलवे की मेजबानी में जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ को 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ 23 सितम्बर 2024 को माननीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री रवनीत सिंह करेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भाग लेंगे। पेरिस ओलम्पिक 2024 में ब्रांज मेडल विजेता स्वप्निल कुसले और चौथी पोजिशन प्राप्त करने वाले अर्जुन बबूता के अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स स्तर क...

नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी

चित्र
 आबूरोड़ सिरोही नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी सरकारी आदेशों के विरुद्ध और रोक के बावजूद हो रहा निर्माण, आकराभट्टा राजकीय चिकित्सालय के कुछ ही दूरी पर चल रहा निर्माण, पूर्व में न्यायालय के आदेश पर नगर पालिका ने की थी कार्रवाई, कार्रवाई को लेकर इमरती देवी के नाम हुआ था नोटिस जारी, नगर पालिका अधिकारियों ने मौके पर पहुंच निर्माण कार्य पर की थी कार्रवाई, अधिकारियों ने निर्माण सामग्री को जब्त कर नोटिस किया था चस्पा

स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटूश्यामजी में शिविर का समापन

चित्र
 *स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटूश्यामजी में शिविर का समापन * खाटूश्यामजी । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटूश्यामजी के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय द्वितीय तृतीय टोली नायक रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगरपालिका खाटूश्यामजी चेयरमेन श्रीमती ममता मुंडोतिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य सचिव श्रीमान् रविनंदन भनोत, धनराज सैनी, स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री महेश कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष एडवोकेट श्रीमान जनार्दन शर्मा, प्रधान की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रमेश कुमार योगी, सहसंचालक विष्णु शर्मा, दक्ष प्रशिक्षक महावीर प्रसाद, सुवालाल कुमावत, लता शर्मा, उषा देवी, आजीवन सदस्य श्रीराम शर्मा, गोपाल सिंह, प्रियंका शर्मा, संयुक्त सचिव रीटा शर्मा, लक्ष्मण गढ़वाल, सुनील स्वामी,बाबूलाल धायल, कुरड़ाराम ढेनवाल व सभी संस्थाओं के स्काउट्स, गाइड्स, प्रधानाचार्य मौजूद थे। समापन समारोह सर्व धर्म प्रार्थना से शुरू हुआ । आज विश्व शांति दिवस पर मानव श्रृंखला, निबंध प्रतियोगिता , भाषण लेखन प्रतियोगिता,वाद विवाद, विश्व शांति के सं...