युवती के खाते से साइबर ठग ने 3 ट्रांजेक्शन कर हज़ारों रुपये उड़ाए

युवती के खाते से साइबर ठग ने 3 ट्रांजेक्शन कर हज़ारों रुपये उड़ाए सुभाष तिवारी लखनऊ नगीनाःएक युवती के खाते से की गई, जबकि 15 सितंबर को साइबर ठगों ने एक बड़ी रकम ही पांच मिनट बाद दूसरा की ट्रांजेक्शन कर युवती को ट्रांजेक्शन जिसमे 25 हज़ार चूना लगा दिया पीड़िता ने थाने 272.09 पैसे को भी यूपीआई में तहरीर देकर उसके खाते से के द्वारा ट्रांसफर किया गया निकाली गई रकम को वापिस उसके बाद फिर पांच मिनट दिलाने की गुहार लगाई। बाद तीसरा ट्रांजेक्शन 25 जानकारी के अनुसार आयशा हज़ार 272.9 पैसे की परवीन पुत्री रफीक अहमद ट्रांजेक्शन होने पर उसने निवासी शाहज़हीर ने थाना इसकी शिकायत साइबर नगीना में दी एक तहरीर में क्राइम पर की के किसी अज्ञात बताया कि उसका एक बचत व्यक्ति ने उसके खाते से तीन खाता केनरा बैंक नगीना की बार में 70 हज़ार 543 रूपये शाखा में खुला हुआ है, उसके 18 पैसे निकाल लिए। पुलिस ने खाते से अज्ञात ट्रांजेक्शन की तहरीर के आधार पर अज्ञात गई जिसमे 15 सितंबर को 19 साइबर क्राइम करने वाले के हजार नौ सो निन्यानवे की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रांजेक्शन यूपीआइ आईडी से अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।