संदेश

मई 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजसेवक रामलाल बड़सरा s/o प्रताप सिंह ने अपने घर मे गायों की सेवा करने के लिए 5 गाये रख रखी है

चित्र
 ढाणी –: श्यामलावाला गाँव -: पचलंगी जिला -: नीम का थाना  समाजसेवक रामलाल बड़सरा s/o प्रताप सिंह ने अपने घर मे गायों की सेवा करने के लिए 5 गाये रख रखी है | जिनको दोनों समय हरा चारा व पानी पिलाने का काम स्वयं करते है | रुक्मणी देवी, मंजु देवी, संतोष देवी हर रविवार को गायों को गुड़ खिलाती है | भागीरथ बड़सरा, मंदोरी देवी, कोमल, निखिल, आयुष, शिवम, हर सोमवार को दलीया खिलाते है | कई वर्षो तक राजनीति मे वार्ड पंच रहे रामलाल जी गायों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुये पिछले 8 सालो से तन मन धन से गायों की सेवा करते आ रहे है |

रिदम ऑफ द ब्रश' वार्षिक कला प्रदर्शनी 18 को

चित्र
 'रिदम ऑफ द ब्रश' वार्षिक कला प्रदर्शनी 18 को उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल के चित्रकला प्रभाग की ओर से वार्षिक कला प्रदर्शनी रिदम ऑफ द ब्रश' का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने बताया कि प्रदर्शनी संयोजक चित्रकला प्रभाग की प्रभारी नीलोफर मुनीर होगी। इस वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन सुबह 10 बजे विद्या भवन के सभागार में किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र तायलिया होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया होंगी। मुनीर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत स्वयं करेंगे। इस वार्षिक प्रदर्शनी में विद्यालय के चित्रकला प्रभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई विविध विषयों की पेंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी आमजनों के अवलोकनार्थ अपराह्न 3 बजे तक खुली रहेगी। इधर, प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के कला विद्यार्थियों ने शुक्रवार को दिनभर तैयारियां की और तैयार की गई पेंटिंग को...

पोषाहार चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

चित्र
 पोषाहार चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। झाडोल थाना पुलिस ने विद्यालय में पोषाहर चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं महावीर सिंह शेखावत वृताधिकारी वृत झाडोल के सुपरविजन में कर्मवीर सिह थानाधिकारी, झाडोल मय टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक विधालय, नन्देला में रात्री के समय किवाड तोडकर 50 किलोग्राम गेहु एवं 50 किलोग्राम चावल चोरी करने के मामले में आरोपी सुरेश उर्फ दीता पिता गणेश निवासी सालूखेडा फला नला पुलिस थाना झाडोल जिला उदयपुर व बंशीलाल पिता किशन उर्फ कुबेरचन्द निवासी सालूखेडा पुलिस थाना झाडोल जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्‌तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है

तारा संस्थान द्वारा सिरोही में निःशुल्क जाँच शिविर

चित्र
 तारा संस्थान द्वारा सिरोही में निःशुल्क जाँच शिविर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। एस.बी.आई. फाउण्डेशन एवं तारा संस्थान के तत्वावधान में सिरोही के अनादरा में निःशुल्क आँखों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उदयपुर से तारा नेत्रालय की टीम द्वारा लगभग 350 लोगों की जाँच की गई है। इनमें 52 लोगों को मोतियाबिन्द पाया गया। शिविर में 153 चश्मे वितरित किए गये। सरपंच श्रीमती गुलाब कंवर शक्तावत उपस्थित थी। मोतियाबिन्द मरीजों का तारा नेत्रालय उदयपुर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। तारा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना गोयल ने बताया कि सभी मरीजों को बस द्वारा उदयपुर स्थिति तारा नेत्रालय ले जाकर इलाज कराया जाएगा। अभी तक 1 लाख 50 हजार से ऊपर निःशुल्क मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये जा चुके है। शिविर में समाज सेवी पंकज राज मेवाड़ा तथा हिम्मत सिंह, महेन्द्र सिंह, पद्मा शर्मा, गणपत उदावत, राहुल शर्मा का सहयोग रहा।

जिला चिकित्सालय में भामाशाह कर रहे भरपूर सहयोग: पीएमओ शेखावत

चित्र
 जिला चिकित्सालय में भामाशाह कर रहे भरपूर सहयोग: पीएमओ शेखावत पाटन। जिला अस्पताल में भामाशाहों का भरपूर सहयोग देखने को मिल रहा है। इसका मुख्य कारण जिला चिकित्सालय में बढ़ती चिकित्सा सुविधा एवं पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत द्वारा भामाशाह को अपने स्तर पर प्रोत्साहित करना। चिकित्सालय में नीमकाथाना जिले के अलावा अन्य जिले के मरीजो की संख्या की बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। चिकित्सालय के वृद्ध जन रामाश्रय वार्ड के लिए स्वर्गीय श्रीमती षुष्पावती गोयल की सोलहवीं पुण्यतिथि पर उसके पुत्र दौलत राम गोयल द्वारा एक ऐसी भेंट की गई। पीएमओ शेखावत ने गोयल परिवार का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान डॉ. जीएस छापोला, डॉ. एस आर दायमा, डॉ. धर्मेंद्र यादव, डॉ. अशोक दायमा, नर्सिंग अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा, सुरेश यादव, बृजभूषण,बालूराम यादव, जयराम सैनी, बृजपाल शेखावत, विमल भारद्वाज, किशनलालशर्मा, घनश्याम जाखड़ सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।

नीमकाथाना से अयोध्या के लिए भ्रमण दल हुआ रवाना, पीएमओ कमल सिंह शेखावत ने दिखाई हरी झंडी

चित्र
 नीमकाथाना से अयोध्या के लिए भ्रमण दल हुआ रवाना, पीएमओ कमल सिंह शेखावत ने दिखाई हरी झंडी  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।नीमकाथाना से अयोध्या के लिए पांच दिवसीय पांचवां भ्रमण दल को लेकर लक्ष्मी मार्ट एंड ट्रेवल्स की बस को जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ कमल सिंह शेखावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पंडित रमेश शर्मा शास्त्री ने वैदिक मंत्र उच्चारण कर विधि विधान से पूजा पाठ करवाया एवं अतिथियों का तिलकार्चन कर बस को अयोध्या के लिए रवाना किया। गौरतलब हैं कि लक्ष्मी मार्ट एंड ट्रैवल्स द्वारा ये पांचवी धार्मिक यात्रा हैं, जिसमें करीब ढाई सौ से ज्यादा यात्री लाभान्वित हो चुके। ये सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर ट्रैफिक एचसी भूपसिंह यादव, रजनीश बगड़िया, इंद्राज जाखड़, नरेश जाखड, चंदगीराम खेदड, भूप यादव, प्रेम प्रकाश खेदड, मोर ध्वज मीणा, संजू लोचिब हरिकिशन राव,विमल भारद्वाज,के के सैनी, इंद्राज योगी, मनीष टांक अशोक शर्मा रोहिताश सुण्डा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की 39वीं विद्या परिषद की बैठक आयोजित

चित्र
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की 39वीं विद्या परिषद की बैठक आयोजित तकनीकी शिक्षा के समग्र विकास और सशक्तिकरण के साथ आरटीयू स्थापित कर रहा है प्रगति के नवीन आयाम : प्रो. एस.के. सिंह, कुलपति कोटा, 17 मई , राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा की 39वीं विद्या परिषद की बैठक आज कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो.एसके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया की इस बैठक मेविश्वविद्यालय के कार्यवृत प्रगति कार्यवाही, विद्या परिषद एजेंडा सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर उनका अनुमोदन किया गया । कुलपति प्रो. सिंह ने नए सदस्यों का अभिनन्दन एवं निवर्तमान सदस्यों की सराहना की। बैठक मे कुलसचिव दीप्ती रामचंद्र, डीन कादमिक डॉ एके पलवलिया, डीन संकाय मामलात डॉ एके द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक डॉ धीरज माथुर, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ.एसडी पुरोहित सहित विद्या परिषद के सदस्यगण भी उपस्थित थे। बैठक में विद्या परिषद की बैठक में वर्ष 2022 तथा वर्ष 2023 एवं उससे पहले पास होने वाले यूजी पीजी एवं पीएचडी विद्यार्थियों के लिए 13वें दीक्षांत समारोह 2024 के लिए डिग्री प्रदान करना, 13...

सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव रविंद्र मंच में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

चित्र
जयपुर। एनुअल फंक्शन 2024  सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव रविंद्र मंच में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि डाॅ. गोविन्द सिंह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इसके बाद बालिकाओं द्वारा सभी आये हुए अतिथियों के सामने गणेश वंदना से आरंभ की। कोरियोग्राफर रवि कश्यप द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पौशाको में लंदन ठुमका , चक दूम दूम, बापू हानिकारक, साॅन्ग में सभी आये हुये अतिथि व दर्शकों के सामने शानदार प्रस्तुति दी। सीनियर बच्चों ने चोगाडा तारा, माही तेरी चुनरियां, राम आयेंगे फिल्मी गानों पर सभी अतिथि व अभिवावकों ने तालियां बजा कर वाह वाह लुटी।  बालिकाओं द्वारा राजस्थानी खम्मा घणी, काल्यो कूद पड्यो मेले में शानदार प्रस्तुति देकर राजस्थान की झलक दिखाई।  विद्यालय निदेशक राजा दौलत सिंह ने सभी आये हुए अतिथियों का माला व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया और सभी भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेमलता सिंह ने विद्यालय की वार...

शीतला माता,मां कामाख्या मंदिर पर हुआ हवन एवं कन्या पूजन

चित्र
 शीतला माता,मां कामाख्या मंदिर पर हुआ हवन एवं कन्या पूजन बदायूं, मीरा चौकी स्थित बजरंग नगर में आज शीतला माता, मां कामाख्या मंदिर पर माता का हवन पूजन एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. भक्तों ने मां के जयकारे लगाकर वातावरण भक्ति मय कर दिया. भक्तों ने माता का प्रसाद पाया. हवन पूजन पंडित धनीराम शर्मा ने कराया. यजमान प्रभाकर सैनी, प्रतिभा सैनी, पिंटू सैनी, लाला सैनी रहे. हवन पूजन के बाद कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर के सेवादार प्रभाकर सैनी ने बताया, बदायूं का पहला कामाख्या मंदिर है. माता शीतला एवं कामाख्या मंदिर की मूर्तियां लगभग 800 वर्ष पुरानी हैं. इस मंदिर में श्री राम दरबार, शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित है. जो अति प्राचीन हैं. इस मंदिर का जीर्णोद्धार कर 22 जनवरी 2024 को मूर्तियों को पुनः प्राण प्रतिष्ठित किया गया.इस अवसर पर दिवाकर, नीलू, कृष्णा, देव, तान्या सैनी एवं मोहल्ले के भक्त लोग शामिल रहे.

जानलेवा स्ट्रोक का एडवांस्ड तकनीक से उपचार कर पारस अस्पताल ने बचाई 70 साल की महिला की जान

चित्र
 जानलेवा स्ट्रोक का एडवांस्ड तकनीक से उपचार कर पारस अस्पताल ने बचाई 70 साल की महिला की जान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर में 70 वर्षीय महिला की पारस हेल्थ अस्पताल ने कॉम्प्लेक्स ब्रेन एन्यूरिज्म का इलाज करके जान बचाई गई। दरअसल महिला मरीज इससे पहले ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी करवा चुकी थी और हाल में वह हेमरेजिक स्ट्रोक के कारण अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती हुई थी। यह बीमारी मस्तिष्क में बहुत ज्यादा खून बहने के कारण होने वाली एक गंभीर बीमारी है। इंटरर्वेशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. तरुण माथुर द्वारा की गई न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया में फ्लो डायवर्टर नामक एक विशेष स्टेंट का उपयोग किया गया। यह इनोवेटिव तकनीक पहले से इन ऑपेराब्ले एन्यूरिज्म वाले मरीजों के लिए नई उम्मीद प्रदान करती है। डॉ. तरुण माथुर, इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट, पारस हेल्थ उदयपुर ने पारस हेल्थ उदयपुर के न्यूरोसर्जन डॉ. अजीत सिंह के साथ मिलकर सेरेब्रल DSA (डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी) का उपयोग करके मरीज़ को दाएं इंटरनल कैरोटिड आर्टरी में एक बड़े फटे हुए एन्यूरिज्म का डायग्नोसिस किया। इस प्रकार के एन्यूरिज्म से खून बहन...

उदयपुर से आज स्पेशल एसी ट्रेन से सम्मेद शिखर रवाना होंगे सकल जैन समाज के 1008 यात्री

चित्र
 उदयपुर से आज स्पेशल एसी ट्रेन से सम्मेद शिखर रवाना होंगे सकल जैन समाज के 1008 यात्री    - सभी यात्रियों को यात्रा किट वितरित, तैयारियां पूर्ण, सुबह 6 बजे होंगे रवाना   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान उदयपुर की ओर से 18 मई को सकल जैन समाज की स्पेशल वातानुकुलित टै्रन उदयपुर से 1008 यात्रियों को लेकर शनिवार प्रात: 6 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन से अयोध्या, काशी विश्वनाथ, श्री सम्मेद शिखर एवं उज्जैन महाकाल कोरिडोर के लिए रवाना होगी। संस्था के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि यात्रा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई। सिटी स्टेशन पर सुबह 5 बजे श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सकल जैन समाज की ओर से सभी यात्रियों का तिलक, माला, उपरणा व खोपरा (गोला) देकर स्वागत किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी जतिन गांधी, ओपी जैन, राहुल जैन व दीपक मेहता हरी झण्ड़ी दिखाकर टे्रन को रवाना करेंगे। यात्रा मुख्य संयोजक संजय भण्डारी व सह संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि शुक्रवार को सभी कोच प्रभारी के माध्यम से 1008 यात्रियों को किट वितरित किए गए। य...

नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

चित्र
 नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।। श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा तेरापंथ समाज एवं सेक्टर 3 स्थित नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। विधानाचार्य अंकित जैन शास्त्री ने बताया कि जैन नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नेमिनाथ कालोनी सेक्टर -3 उदयपुर में प्रात: 7 बजे से मंगलाष्टक, प्रथम आभिषेक, शांतिधारा करने सौधर्मइन्द्र अरविन्द गोदा एंव कुबेरइन्द्र विनोद भोजावत, सनतकुमारइन्द्र श्रीपाल अखावत, ईशानइन्द्र लोकेश दामावत ने किया। पं. अंकित जैन एवं सोनल जैन दिल्ली, डॉ ज्योति बाबू, सुमित जैन शास्त्री के निदेशन में विधान-पूजन की गई। शाम को 7 बजे भजन सम्राट सत्येन्द्र जैन भीलवाडा द्वारा विराट भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं भगवान के भजनों पर झुमने पर मजबुर हो गए। 51 महा मण्डलीय विधान किया गया। जिसमें नित्य नियम पूजन, भगवान नेमिनाथ की पूजन फिर महामंत्री राजेंद्र अखावत, अध्यक्ष पारस सिंघवी, गजेन्द्र कचरावत, राजेश टाया, क्रांति लाल टिमरवा, श्याम जस्सीगोत, रमेश रटौरिया आदि...

अवैध खनन के खिलाफ विभिन्न विभाग संयुक्त कार्रवाई करेंः जिला कलक्टर

चित्र
 अवैध खनन के खिलाफ विभिन्न विभाग संयुक्त कार्रवाई करेंः जिला कलक्टर   पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला। पाटन। जिले में खनन के कार्य में बिना नम्बर और फर्जी नम्बर प्लेट वाले वाहनों से खनिजों की ढुलाई, ओवरलोडिंग और अवैध विस्फोट के प्रकरणों में खान विभाग, पुलिस और परिवहन विभागों के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करेंगे. जिला कलक्टर शरद मेहरा ने गुरुवार को अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले में बिना रजिस्टर्ड नम्बर की गाड़ियों का संचालन सहित खनन कार्य में कोई भी अवैध गतिविधि नहीं हो।मेहरा ने विभिन्न अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक में निर्देश दिए कि परिवहन और पुलिस विभाग अवैध गतिविधियों में लगे वाहनों की सूचना और रिकॉर्ड संधारण कर आपस में साझा करें तथा समन्वय के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई करें.।क्रेशर मशीनों का भौतिक सत्यापन कलक्टर ने कहा कि खनन और राजस्व विभाग नीमकाथाना जिले में संचालित खनन क्षेत्रों में लगे हुए क्रेशर मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. सभी विभाग खनन क्षेत्रों में अपने विभाग का एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा...

जिला स्तरीय कौशल विकास स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर मारू स्कूल में शुरू कौशल विकास समर कैंप में अधिक से अधिक बालक बालिकाएं भाग ले-राकेश गढ़वाल

चित्र
 जिला स्तरीय कौशल विकास स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर मारू स्कूल में शुरू कौशल विकास समर कैंप में अधिक से अधिक बालक बालिकाएं भाग ले-राकेश गढ़वाल राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ने लगाया 8 कौशल विकास शिविर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पी एम श्री में चयनित राधा कृष्ण मारू राज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में 17 मई से 23 जून तक आयोजित किया जाएगा जिसका उद्घाटन राकेश गढ़वाल सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समसा कार्यालय सीकर की अध्यक्षता एवं मांगीलाल शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलथाना के मुख्य आतिथ्य, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य मारू स्कूल सीकर मंजू यादव प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा के सानिध्य में संपन्न हुआ । सबसे पहले सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व स्काउट प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । अतिथियों का स्वागत एवं शिविर परिचय बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने प्रदान किया । इस अवसर पर मांगीलाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर ...

स्थानीय संघ पाटन द्वारा बस स्टैंड पाटन जल सेवा शुरू

चित्र
 स्थानीय संघ पाटन द्वारा बस स्टैंड पाटन जल सेवा शुरू राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर का आज पंचायत समिति पाटन के प्रधान श्री सुवालाल सैनी द्वारा उद्घाटन कर किया गया श्रीमती शारदा देवी ने अपनी पुत्री के जन्मदिन पर शरबत पिलाया श्री लक्ष्मीनारायण जांगिड़ जगदंबा वर्कशॉप पाटन द्वारा ग्रीष्मकालीन जल सेवा के संपूर्ण जल की व्यवस्था की। शिवर संचालक हजारी लाल देहरान ने बताया कि बस स्टैंड पाटन में स्काउट के बच्चों द्वारा जल सेवा की जाती है। इसमें भामाशाहों का बहुत सहयोग रहता है। स्थानीय संघ पाटन के सचिव शिशपाल सैनी ने बताया कि स्थानीय संघ द्वारा पिछले साल से जल सेवा के साथ-साथ कौशल विकास शिविर का श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन मैं आयोजित किया जा रहा है ।इस अवसर पर स्थानीय संघ के उप प्रधान व ग्राम पंचायत पाटन सरपंच मनोज चौधरी स्थानीय संघ के उप प्रधान केदार सैनी प्रभारी कमिश्नर गाइड व कौशल विकास शिवर संचालक श्रीमती निर्मला देवी, एसीबीईओ महेश कुमार मीणा,एडीसी ओम प्रकाश चौधरी, शिवकुमार...

जल सेवा की जा रही है

चित्र
 नीमकाथाना स्काउट गाइड की तरफ से हर वर्ष की भांति इस बार भी जल सेवा की जा रही है आने जाने वाली ट्रेनों में भाग भाग कर यात्रियों को पानी पिला रहे हैं उनकी सेवा मेरे को बहुत अच्छी लगी पत्रकार विनोद शर्मा जनतंत्र की आवाज

चिकित्सालय और हमारा दायित्व विषय पर संगोष्ठी

चित्र
 चिकित्सालय और हमारा दायित्व विषय पर संगोष्ठी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय लायंस परिसंघ के तत्वाधान में पांच दिवसीय निशुल्क छाछ वितरण के समापन दिवस पर चिकित्सालय और हमारा दायित्व विषय एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया परिसंघ की अध्यक्ष रंजना मेहता ने बताया की चिकित्सालय में हम पॉलिथीन का उपयोग न करें स्वयं भी साफ सफाई रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें संगोष्ठी में मुख्य अतिथि बजरंग दल के अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह पवार ने परिसंघ के निःशुल्क छाछ कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे मानव सेवा की अद्भुत बेमिसाल संज्ञा दी विशिष्ट अतिथि श्री मनोज आंचलिया ने अनुशासन विनम्रता धैर्य रखकर सकारात्मक परिणाम की आशा रखने पर जोर दिया।डॉक्टर निर्मल बंसल ने नये ट्रैफिक नियमों का पालन करने की पहल की ।परिसंघ के संरक्षक इंदर सिंह मेहता ने पांच दिवसीय छाछ कार्यक्रम में परिसंघ के मंजू श्रीमाली जी नरिन्दर कौर अनीता चित्तौड़ा पुष्पा टॉक डॉक्टर शर्मिला बंसल सुधीर जानी ईशा गुप्ता नरेश जैन प्रिंस वैष्णव प्रमोद श्रीमाली बीना गुप्ता रेखा जैन महेंद्र टांक को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

उत्सव मना शिव बाबा की गोेद मै होने की अनुभूती

चित्र
 उत्सव मना शिव बाबा की गोेद मै होने की अनुभूती उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विश्विद्यालय के तत्वावधान मे आयोजित हो रहे नौ दिवसीय अलविदा तनाव हैप्पीनैस प्रोग्राम के अंतर्गत सातवें दिन तनाव मुक्ति विशेषज्ञ पूनम बहन ने सभी साधको का अलौकिक (ईश्वरीय ) जन्म उत्सव मना उन्हें शिव बाबा की गोेद मै होने की अनुभूती दिलावाई। हैप्पीनैस प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा के अनुसार ब्र. कु. पूनम बहन ने सर्वप्रथम लेखराज दादा के 12 सांसारिक गुरुओं के पश्चात स्वयं परमात्मा शिव के उनके तन मे अवतरित होकर 33 वर्ष तक प्रत्येक दिन दिव्य ज्ञान (मुरली) सुनाने की जीवन यात्रा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि सिंध हैदराबाद मे 1876 मे जन्मे दादा लेखराज के पिता प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर थे। बचपन मे ही उनकी मां गुजर गई व कुछ वर्ष बाद पिता का साया भी उठ गया।

गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

चित्र
 *गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* जनतंत्र की आवाज जयपुर। गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा 08.06.24 को प्रयागराज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-बयाना-सवाईमाधापुर-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा 09.06.24 को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-बयाना-आगराकैंट होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। पूर्व में जारी प्रेस विज...

अतिक्रमण हटाने के कलेक्टर नीमकाथाना को दूसरी बार ज्ञापन दिया

चित्र
 पचलंगी गांव के समाज सेवी अंकुर कुमार बड़सरा ,राकेश बड़सरा ने पचलंगी गांव की मुख्य सड़क मैन स्टैंड से पथवारी माता मंदिर तक रोड और मना लाल गोयल से खातियो के मोहले तक रोड पर अतिक्रमण हटाने के कलेक्टर नीमकाथाना को दूसरी बार ज्ञापन दिया ।

रेवदर ब्लॉक की धवली ग्राम पंचायत में नरेगा कार्यों में धांधली मौके पर मजदुर कम, लेकिन मस्टरोल में हाजरी ज्यादा

चित्र
 दिनेश मेघवाल की रिपोर्ट  सिरोही के रेवदर से  खबर  रेवदर ब्लॉक की धवली ग्राम पंचायत में नरेगा कार्यों में धांधली  मौके पर मजदुर कम, लेकिन मस्टरोल में हाजरी ज्यादा  आज ऑनलाइन दर्ज उपस्थिति डेटा में ही दिखाई दे रहा बड़ा अंतर  भौतिक उपस्थिति मजदूरों की फ़ोटो और उपस्थिति में बड़ा अंतर  मस्ट्रोल में उपस्थिति बताई जा रही हैं 10 मजदूरों की  लेकिन साथ में अटैच फ़ोटो में दिखाई दे रहे मात्र 7 मजदुर  मस्ट्रोल संख्या 2266 में अपलोड फ़ोटो और उपस्थिति ने तो मॉनिटरिंग पर ही कर दिए सवाल खड़े  मस्ट्रोल में उपस्थित मजदूरों में 4 पुरूष बताए गए हैं उपस्थित  लेकिन फ़ोटो में नज़र आ रही सिर्फ़ और सिर्फ़ महिलाएं  मस्ट्रोल नम्बर 2265 और 2266 दोनों में एक फ़ोटो किया अपलोड  तो मस्ट्रोल संख्या 2268 और 2269 दोनों में भी एक ही फोटो किया अपलोड ऑनलाइन उपस्थिति और फ़ोटो में कहीं कोई मेल नहीं आ रहा नज़र  उसके बावजूद उच्चाधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर कर रहे भुगतान जारी  तो क्या उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से चलता हैं सारा खेल? यदि नहीं तो अब तक...

राष्ट्रीय लाख कीट दिवस' मनाया*

चित्र
 *राष्ट्रीय लाख कीट दिवस' मनाया* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर में आरसीए, एमपीयूएटी में तीसरे राष्ट्रीय लाख कीट दिवस का जश्न: छात्रों और किसानों को लाख कीट के महत्व, व्यावसायिक खेती और एक उभरते कृषि-व्यवसाय के रूप में इसकी क्षमता के बारे में जानकारी दी गई। कीट विज्ञान विभाग, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, एमपीयूएटी, उदयपुर (राजस्थान) ने 16 मई, 2024 को लाख कीट आनुवंशिक संरक्षण पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा प्रायोजित नेटवर्क परियोजना के तहत तीसरा 'राष्ट्रीय लाख कीट दिवस' मनाया। संसाधन। लाख उत्पादन पर एक दिवसीय वैज्ञानिक-किसान संवाद सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया और इसमें 45 से अधिक किसानों और छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान डॉ. एम.के. महला, प्रोफेसर, एमपीयूएटी ने सौंदर्य प्रसाधन, भोजन, फार्मास्यूटिकल्स, इत्र, वार्निश, पेंट, पॉलिश, चिपकने वाले, आभूषण और कपड़ा रंगों जैसे असंख्य उद्योगों में लाख और इसके उप-उत्पादों यानी राल, मोम और डाई के उपयोग और व्यापक अनुप्रयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न मेजबान पौधों पर लाख कीट की वै...

द विज़न एकेडमी के विद्यार्थियों ने दिया उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

चित्र
 द विज़न एकेडमी के विद्यार्थियों ने दिया उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। द विजन एकेडमी के विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम के साथ संस्था का गौरव बढ़ाया। संस्था की प्राचार्या श्रीमती डॉक्टर प्रतिमा सामर ने बताया कि कक्षा 12वीं में महिमा मोहनानी  94.8% के साथ स्कूल की टॉपर रही। वहीं विज्ञान संकाय में प्रिंस  मोची 88.2% के साथ शिखर पर रहे एवं कला वर्ग में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। विद्यालय की कक्षा 10  की परी खत्री ने सर्वश्रेष्ठ अंक 96.4% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल में  सभी विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा।जिसके लिए  सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और शिक्षकों को भी बधाई दी गई। बच्चों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को भविष्य के लिए स्कॉलरशिप दी गई एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि एसबीआई बैंक सूरजपोल ब्रांच के मैनेजर जयेश पंड्या साहब थे एवं आरएमबी संस्था के व्यवस्थापक सचिव  स...