संदेश

नवंबर 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भीम के पटवारी पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप पुलिस अधिकारी भीम कर रहे हैं पटवारी का संरक्षण

चित्र
 जयपुर भीम राजसमंद जिले के  भीम कस्बे निवास  पुष्पा सोनी के  मकान संबंधित  पत्ता के संबंध में पटवारी भीम द्वारा पुष्पा सोनी की बच्ची को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान किया जा रहा है तथा पट्टा लेने के लिए रविवार को अपने ऑफिस में बुलाया जा रहा है इस संबंध में भीम निवासी पुष्पा सोनी ने मुख्यमंत्री पोर्टल 198 शिकायत दर्ज करवाई जिसकी जांच पुलिस थाना भी को दी गई जिस पर पुलिस थाना भीम द्वारा पटवारी से मिली भगत कर उल्टा पुष्पा सोनी को झूठा आरोप लगाने की धमकी देते हुए मामले को रफा दफा कर दिया गया जबकि सच्चाई कुछ और ही है बताया जाता है कि पुष्पा सोनी  भीम से जयपुर से प्रकाशित समाचार पत्र जनतंत्र की आवाज में ऑनलाइन न्यूज़ चैनल की भीम जिला राजसमंद क्षेत्र की संवाददाता  है जिसे पुलिस थाना अधिकारी भीम द्वारा  फर्जी बताते हैं तथा जयपुर से प्रकाशित समाचार पत्र जनतंत्र की आवाज को अखबार नहीं बताते हैं आते  इस समाचार में भीम संवाददाता पुष्पा सोनी का आइडेंटी कार्ड की कॉपी प्रकाशित कर रहे हैं तथा समाचार पत्र जनतंत्र आवाज की कॉपी भी प्रकाशित कर रहे हैं जिसे भी थाना अध...

कोलीड़ा में निकली पर्यावरण जन चेतना रैली स्काउट गाइड को जीवन जीने की कला सिखाई जा रही है शिविर में

चित्र
 कोलीड़ा में निकली पर्यावरण जन चेतना रैली स्काउट गाइड को जीवन जीने की कला सिखाई जा रही है शिविर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा द्वारा आयोजित द्वितीय तृतीय सोपान टोली नायक रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर में आज स्काउट गाइड के द्वारा जन चैतला रैली निकाली गई जिसको हरी झंडी बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर किशनलाल सियाक मनोहर लाल रामनिवास अमिताब धोबी सहायक सचिव स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा वह अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तत्पश्चात रैली गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए सुरजल माता मंदिर पहुंचकर वहां पर दर्शन किए फिर लाल दास बगीची पर पहुंच कर पकोड़ा जोड़ा का निरीक्षण किया तालाब के चारों ओर तथा गौशाला में श्रमदान कार्य किया‌ तत्पश्चात रैली गांव के मुख्य चौक होते हुए वापस शिविर स्थल पर पहुंची अनुमान लगाना ध्वज शिष्टाचार लॉग बुक बनाना दक्षता बैजो की जानकारी अलिताब धोबी के द्वारा दी गई तृतीय सोपान की गांठे प्राथमिक सहायता अनुमान लगाना आदि का प्रशिक्षण श्री रोशन डेबानिया और इरशाद के द्वारा दिया गया द्वारा दिया गया रात्रि विशाल केम्पफा...

मुकेश कुमार सैनी बने नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

चित्र
 मुकेश कुमार सैनी बने नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पाटन। नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीणा एवं राष्ट्रीय वित्त सलाहकार हरिसिंह सैनी की अभिशंषा पर राजकीय अजीत उप जिला चिकित्सालय खेतड़ी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर मुकेश कुमार सैनी को जिला नीमकाथाना का नर्सेज एसोसिएशन का जिला सहयोजक एवं जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।इसके साथ ही नीमकाथाना जिले के निर्वाचन प्रक्रिया एवं सदस्यता के लिए भी मुकेश कुमार सैनी को अधिकार दे दिया है। संगठन में जिला अध्यक्ष बनने पर नर्सेज कर्मियों सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने सैनी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में डॉ मुकेश सैनी जीलो, पीएमओ नीमकाथाना डॉ कमल सिंह शेखावत,पाटन बीसीएमओ डॉक्टर गजानंद सैनी, पीएमओ डॉक्टर अक्षय शर्मा, ओम प्रकाश थेबड, अखिलेश शर्मा, मेहर चंद सैनी, गौरी शंकर सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

बाल तपस्विनी अणसी बाई का दो दिवसीय मेला 02 एवं 03 दिसंबर को होगा आयोजित

चित्र
 बाल तपस्विनी अणसी बाई का दो दिवसीय मेला 02 एवं 03 दिसंबर को होगा आयोजित  मुख्य संरक्षक हरजी महाराज व अध्यक्ष कालूराम सोनल की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न  रानी (पाली)। नाडोल कस्बे में पाली गोमती मेगा हाईवे स्थित बाल तपस्विनी अणसी बाई के दो दिवसीय मेला आयोजन हेतु बाल तपस्विनी अणसी बाई विकास संस्थान की बैठक मुख्य संरक्षक हरजी महाराज व अध्यक्ष कालूराम सोनल की अध्यक्षता में संपन्न हुई संस्थान अध्यक्ष कालूराम सोनल ने बताया कि मेला 02 दिसंबर 2024 से 03 दिसंबर 2024 तक रहेगा मेले में पुष्पेंद्र सिंह राणावत पूर्व मंत्री एवं विधायक बाली की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि मदन राठौड़ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व सांसद राज्यसभा, जोराराम कुमावत कैबिनेट मंत्री डेरी एवं पशुपालन देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार व पीपी चौधरी पूर्व राज्यमंत्री भारत सरकार व सांसद पाली मुख्य अतिथि रहेंगे मेले में विशिष्ट अतिथि आदुराम मेघवाल विधायक चौहटन रहेंगे, दिनांक 02 दिसंबर 2024 को शाम को विशाल भक्ति संध्या कार्यक्रम होगा जिसमें राधेश्याम भाट और पार्टी उदयपुर संदीप सेजू एंड पार्टी दुदोड, हेमराज गोयल दुर्गेश म...

पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 पेड लगाए

चित्र
 पुलिस थाना सिद्धमुख थाना परिसर में श्री रामकरण सिद्धू उनि थानाधिकारीए श्रीम‍ती शर्मिला मण् कानिण् 939ए श्रीमती ओमपति मण् कानिण् 154 ने पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 पेड लगाए जिसमें थाना से उप‍स्थित अधिकारी व कर्मचारी श्री प्रमोद कुमार हैड कानि 150ए श्री रोहताश कुमार कानि 1182ए श्री सुरेश्‍ कुमार कानि 251ए श्री सुनिल कुमार कानि 1106ए श्री हिरालाल कानि 671ए श्री जयपाल कानि 670ए श्री विजेन्‍द्र कुमार कानि 1177 आदि उपस्थित रहे।

करंट से बचने के तरीके बताए

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताए श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11ण्10ण्2024 की पालना में श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत विद्युत अभियन्‍ता चौमु जिला जयपुर इस थाना हाजा पर उपस्थित होकर सभी मुलाजमानों को बिजली से होने वाली दुर्घटना व उपकरणों के रख रखाव की निरूशुल्‍क जानकारी दी इस दौरान डेमो श्री प्रमोद कुमार हैड कानि 150ए व श्रीमती शर्मिला मण् कानिण् 939 ने डेमो दिया व अन्‍त में थानाधिकारी श्री रामकरण्‍ सिद्धू ने सभी को धन्‍यवाद दिया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए गए

चित्र
 जीआरपी थाना सादुलपुर पर थानाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह उप निरीक्षक व महिला हैड कानी पुनीता न .09,जगदीश हैड कानी न 76,पवन कुमार कानी न 315,बनवारी न 464,कांस्टेबल शेरसिंह न.236 आदि ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए गए व इनकी देखभाल की जिम्मेदारी कांस्टेबल शेरसिंह न.236 को दी गई। इस कार्यक्रम में विनोद शर्मा जनतंत्र की आवाज न्यू पेपर के पत्रकार भी उपस्थित रहे।

पशु पालन विभाग में मनमर्जी से सेवा समाप्ति--

चित्र
 पशु पालन विभाग में मनमर्जी से सेवा समाप्ति-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान पशु पालन विभाग अधीनस्थ जिला सवाई माधोपुर के बालेर,पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा सहायक की मन मर्जी के काले कारनामे के आगे नत मस्तक होता विभाग कि स्थाई और बहुत अच्छी/उत्कृष्ठ सेवाएं आर.ए.एस.अधिकारी और पूर्व वेटनरी ऑफिसर वर्तमान में अतिरिक्त निदेशक ने सेवाएं गोपनीय प्रतिवेदन से प्रमाणित किया है!  ग्राम पंचायत में यथावत कार्य मीटिंग में हाजिरी, संस्था के आवक जावक में दर्ज हाजिरी रिपोर्ट है! 17,मार्च,1993 के वेतन वृद्धि फॉर्म जिला अधिकारी के आदेश पर प्रमाणित किया गया! लेकिन जानबूझ कर उपस्थिति रजिस्टर को छुपाया गया था! पूर्व उपस्थिति पंजिका में वी.ए.ने अपनी C.L.पर ओवर राइटिंग कर छुपाया जाता रहा था? उस समय सभी राज्य संस्थाओं को डाक विभाग से सूचित किया! इस अवधी के मेडिकल बिल पास होने पर भुगतान हुए थे!सभी प्रमाण पत्र आवक जावक में दर्ज रहे??  स्वेच्छा कँहा??शिव रात्रि पशु मेला अधिकारी की 18/02/1993 तक दी गई हाजिरी है!उपस्थिति का कोई वेतन नियमानुसार नहीं दिया गया है! इधर 1/ जुलाई/1993 से 09/07/93 तक,बा...