भीम के पटवारी पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप पुलिस अधिकारी भीम कर रहे हैं पटवारी का संरक्षण

जयपुर भीम राजसमंद जिले के भीम कस्बे निवास पुष्पा सोनी के मकान संबंधित पत्ता के संबंध में पटवारी भीम द्वारा पुष्पा सोनी की बच्ची को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान किया जा रहा है तथा पट्टा लेने के लिए रविवार को अपने ऑफिस में बुलाया जा रहा है इस संबंध में भीम निवासी पुष्पा सोनी ने मुख्यमंत्री पोर्टल 198 शिकायत दर्ज करवाई जिसकी जांच पुलिस थाना भी को दी गई जिस पर पुलिस थाना भीम द्वारा पटवारी से मिली भगत कर उल्टा पुष्पा सोनी को झूठा आरोप लगाने की धमकी देते हुए मामले को रफा दफा कर दिया गया जबकि सच्चाई कुछ और ही है बताया जाता है कि पुष्पा सोनी भीम से जयपुर से प्रकाशित समाचार पत्र जनतंत्र की आवाज में ऑनलाइन न्यूज़ चैनल की भीम जिला राजसमंद क्षेत्र की संवाददाता है जिसे पुलिस थाना अधिकारी भीम द्वारा फर्जी बताते हैं तथा जयपुर से प्रकाशित समाचार पत्र जनतंत्र की आवाज को अखबार नहीं बताते हैं आते इस समाचार में भीम संवाददाता पुष्पा सोनी का आइडेंटी कार्ड की कॉपी प्रकाशित कर रहे हैं तथा समाचार पत्र जनतंत्र आवाज की कॉपी भी प्रकाशित कर रहे हैं जिसे भी थाना अध...