कर्मचारी महा संघ ने निजी चिकित्सालयों द्वारा कर्मचारियों के लिए RGHS बंद करने मनमाने फैसले पर सरकार करें कार्यवाही

*कर्मचारी महा संघ ने निजी चिकित्सालयों द्वारा कर्मचारियों के लिए RGHS बंद करने मनमाने फैसले पर सरकार करें कार्यवाही *- - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राज्य कर्मचारी RGHS पर सरकार को सभी कर्मचारिओं को ड्यूटी और पेंशन कर्मियों के बीमारी अवस्था पर तुरंत चिकित्सा मिले यह तुरंत संज्ञान लेने की आवश्यकता है?? हाल ही निजी चिकित्सालयों द्वारा राज्य के विभिन्न समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना प्रेषित की गई है ,कि 15 जुलाई 2025 से RGHS कैशलैस सुविधा को बंद किया जाएगा ? यह निजी चिकित्सालयों द्वारा स्वयं लिया गया फैसला है ! इससे 60 लाख कर्मचारी तथा पेंशनर सहित परिवारजन प्रभावित होंगे। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के *प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि आज मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर मांग की है कि RGHS कैशलैस सुविधा बहाल रहनी चाहिए तथा निजी चिकित्सालयों तथा दवा विक्रेताओं द्वारा किए गए घोटाले करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए ?? उन्हें RGHS के पैनल से निकलना कार्रवाई की श्रेणी में नहीं आता है? ऐसे दवा विक्रेताओं तथा निजी ...