संदेश

जुलाई 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कर्मचारी महा संघ ने निजी चिकित्सालयों द्वारा कर्मचारियों के लिए RGHS बंद करने मनमाने फैसले पर सरकार करें कार्यवाही

चित्र
 *कर्मचारी महा संघ ने निजी चिकित्सालयों द्वारा कर्मचारियों के लिए RGHS बंद करने मनमाने फैसले पर सरकार करें कार्यवाही *- - कैलाश चंद्र कौशिक  जयपुर! राज्य कर्मचारी RGHS पर सरकार को सभी कर्मचारिओं को ड्यूटी और पेंशन कर्मियों के बीमारी अवस्था पर तुरंत चिकित्सा मिले यह तुरंत संज्ञान लेने की आवश्यकता है??  हाल ही निजी चिकित्सालयों द्वारा राज्य के विभिन्न समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना प्रेषित की गई है ,कि 15 जुलाई 2025 से RGHS कैशलैस सुविधा को बंद किया जाएगा  ? यह निजी चिकित्सालयों द्वारा स्वयं लिया गया फैसला है ! इससे 60 लाख कर्मचारी तथा पेंशनर सहित परिवारजन प्रभावित होंगे। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के *प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि आज मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर मांग की है कि RGHS कैशलैस सुविधा बहाल रहनी चाहिए तथा निजी चिकित्सालयों तथा दवा विक्रेताओं द्वारा किए गए घोटाले करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए ?? उन्हें RGHS के पैनल से निकलना कार्रवाई की श्रेणी में नहीं आता है? ऐसे दवा विक्रेताओं तथा निजी ...

नीमकाथाना के दिसंबर 2024 तक नगर परिषद उप सभापति श्री महेश मगोतिया जी के आज जन्मदिन को संयोग कहे या तोहफा की नीम का थाना नगर परिषद ,,, नगर पालिका में परिवर्तित हो गई,, आदेश अनुसार स्वायत शासन विभाग, राजस्थान सरकार*

चित्र
 *नीमकाथाना के दिसंबर 2024 तक नगर परिषद उप सभापति श्री महेश मगोतिया जी के आज जन्मदिन को संयोग कहे या तोहफा  की नीम का थाना नगर परिषद ,,,  नगर पालिका में परिवर्तित हो गई,, आदेश अनुसार स्वायत शासन विभाग, राजस्थान सरकार* नीमकाथाना जिस प्रकार जिला मुख्यालय के अस्तित्व में आया था ।और लगभग 18 महीने या सुव्यवस्थित का कार्यालय हो रहे थे लेकिन राज्य सरकार ने कुठाराघात से 28 दिसंबर 2024 को नीम का थाना को जिला मुख्यालय से हटकर उपखंड स्तर कर दिया और सीकर जिले में पूर्व की भर्ती सम्मिलित कर दिया हटाने के बाद बहुत से जनप्रतिनिधियों ने और जिला बचाओ संघर्ष समिति ने युवा वर्ग ने अनेकों धरने और प्रदर्शन किए लेकिन और तथा रास्ता भी जाम रोड जाम भी एक दिन के लिए नीमकाथाना चक्का जाम भी रहा था और दो दिन तक हटाने के बाद एक वह दो जनवरी को बंद भी रहा था इतने विरोध हुए लेकिन राज्य सरकार जो गूंगी बहरी बैठी है उसके कान तक और मुंह तक बात पहुंची नहीं या वह जानबूझकर ऐसा नहीं करना चाहते वैसे तो स्पष्ट है इसमें राजनीतिक व्यवस्था पूर्ण कारण नजर आता है क्योंकि नीम का थाना जिले की मांग लगभग 60 वर्षों से थी नी...

स्वच्छता पखवाड़ा-2025: भारत पेट्रोलियम द्वारा स्वच्छता शपथ एवं सफाई अभियान आयोजित

चित्र
 स्वच्छता पखवाड़ा-2025: भारत पेट्रोलियम द्वारा स्वच्छता शपथ एवं सफाई अभियान आयोजित राजसमन्द / पुष्पा सोनी स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में बुधवार को राजनगर ट्रांसपोर्ट नगर में स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 30 से अधिक ड्राइवरों एवं ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को हाइजीन किट, टी-शर्ट एवं कैप वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान ट्रांसपोर्ट यूनियन पार्किंग क्षेत्र में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। भारत पेट्रोलियम की ओर से फ्लीट सेल्स ऑफिसर श्री गौरव द्विवेदी एवं सीआरई श्री दीप सिंह ने सहभागिता की। श्री गौरव द्विवेदी ने प्रतिभागियों को भारत पेट्रोलियम द्वारा ट्रांसपोर्टरों एवं ड्राइवरों के लिए संचालित प्रमुख सेवाओं — जैसे स्मार्टफ्लीट लॉयल्टी प्रोग्राम, ड्राइवर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, अपना घर विश्राम गृह, फिनो सेवा एवं आई.पी.एस. सुविधा की जानकारी प्रदान की। स्थानीय ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों में श्री प्र...

गुरु के प्रकाश से ही समस्त विश्व प्रकाशमान होता है-श्रृंगी*

चित्र
          *गुरु के प्रकाश से ही समस्त विश्व प्रकाशमान होता है-श्रृंगी*       बीकानेर 10 जुलाई। अखिल भारतीय साहित्य परिषद बीकानेर इकाई का गुरु पूर्णिमा उत्सव आदर्श विद्या मंदिर व्यास कॉलोनी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. बृजनंदन श्रृंगी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कला अधिष्ठाता डॉ. अन्नाराम शर्मा थे।         कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अन्नाराम शर्मा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा मिथ्या ज्ञान एवं अज्ञान के कुहासे को भेदकर स्व के प्रकटीकरण का अवसर है। शब्द की मूल प्रकृति और अर्थ को ध्वनित करने वाला साहित्य ही कालजयी साहित्य  होता है। साहित्यकार को स्त्री अस्मिता, दलित और वनवासी विमर्शों में  औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त होकर भारतीय स्व और स्वस्थ सांस्कृतिक परंपराओं के नैरेटिव स्थापित करने होंगे। मुख्य वक्ता डॉ ब्रजनंदन श्रृंगी ने कहा कि गुरु के प्रकाश से ही समस्त विश्व प्रकाशमान होता है, भारतीय संस्कृति में गुरु वशिष्ठ से लेकर रामकृष्ण प...

जिला यूथ कमेटी सीकर की ऑनलाइन वेबीनार हुआ आयोजित*

चित्र
 *जिला यूथ कमेटी सीकर की ऑनलाइन वेबीनार हुआ आयोजित* राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स सीकर आज दिनांक 09-07-2025 को जिला यूथ कमेटी की ऑनलाइन वेबीनार आयोजित की गई। जिस की अध्यक्षता बसंत कुमार लाटा ( सी.ओ.स्काउट ) ने की जिसमें नए सत्र में जो गतिविधियां होनी है उनके बारे में बताया और साथ में ही जो भी इंटरनेशनल कैंप होंगे उनमें जो जाएगा उसे 50% आर्थिक भामाशाह द्वारा दिलाएंगे और यूथ कमेटी के सदस्य जो भी अच्छा कार्य करेगा उसे जिला स्तर पर सम्मान किया जाएगा। जिला यूथ कमेटी के अध्यक्ष निक्की कुमार जांगिड़ ने सबका आभार व्यक्त किया ।  राम प्रसाद भास्कर ( जिला यूथ सचिव) ने आने वाले नेशनल कैंप व इंटरनेशनल कैंपों की जानकारी दी ओर सतत विकास लक्ष्य (SDG) व ylaccc प्रोजेक्ट पर कार्य करने प्रेरित किया  सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने गत वर्ष अच्छा कार्य करने पर यूथ कमेटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मीटिंग में 24 सदस्यों ने मीटिंग जॉइन की सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, जिला यूथ कमेटी के अध्यक्ष निक्की कुमार जांगिड़, जिला यूथ कमेटी के सचिव राम प्रसाद भास्कर, यूथ कमेटी उपाध्यक्ष मीन...

नियोक्ताओं/कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना (स्प्री)

चित्र
 नियोक्ताओं/कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना (स्प्री) अलवर,  कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने अपनी 196वीं बैठक, जो दिनांक 27 जून 2025 को आयोजित हुई, में नियोक्ताओं/कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना (स्प्री) को मंजूरी दी है। यह एक ऐतिहासिक पहल है, जिसका उद्देश्य कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 के तहत कारखानों, प्रतिष्ठानों और कर्मचारियों के पंजीकरण को प्रोत्साहित करना है। यह एकमुश्त अवसर गैर-पंजीकृत नियोक्ताओं और कर्मचारियों को ईएसआई अधिनियम के दायरे में लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि बिना किसी पूर्वव्यापी अनुपालन या दंडात्मक कार्रवाई के बोझ के व्यापक सामाजिक सुरक्षा कवरेज सुनिश्चित किया जा सके।ईएसआई अधिनियम, 1948 के प्रावधानों के तहत, नियोक्ताओं को यह अनिवार्य है कि वे अपने कारखानों या प्रतिष्ठानों को अधिनियम के लागू होने के 15 दिनों के भीतर पंजीकृत करें। साथ ही, उन्हें अपने कर्मचारियों को पंजीकृत करना आवश्यक है ताकि वे अधिनियम के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, जैसे चिकित्सा देखभाल, बीमारी लाभ, मातृत्व लाभ आदि का लाभ उठा सकें। हालांक...

राजगुरुनगर सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष पद पर अश्विनी राजेंद्र पाचारणे के निर्विरोध निर्वाचित होने पर सांसद डॉ. अमोल कोल्हे की ओर से विशेष अभिनंदन।*

चित्र
 *राजगुरुनगर सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष पद पर अश्विनी राजेंद्र पाचारणे के निर्विरोध निर्वाचित होने पर सांसद डॉ. अमोल कोल्हे की ओर से विशेष अभिनंदन।*    (प्रतिनिधि स्नेहा उत्तम मडावी)        राजगुरुनगर (ताल. खेड़) पुणे जिला – श्रीमती अश्विनी राजेंद्र पाचारणे राजगुरुनगर सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। इस चुनाव के बाद शिरूर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने व्यक्तिगत रूप से बैंक में आकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस अवसर पर डॉ. कोल्हे ने अश्विनी पाचारणे की कार्यकुशलता और निरंतर सामाजिक कार्यों की खूब प्रशंसा की। खास बात यह है कि इस बार भले ही श्रीमती अश्विनी पाचारणे विपक्षी समूह से निर्वाचित हुई हों, लेकिन सत्ताधारी समूह के मुख्य संचालक श्री किरण अहेर और अन्य संचालकों ने अपने मतभेदों को भुलाकर और मन की महानता दिखाते हुए उन्हें उपाध्यक्ष पद पर बिठाया। सहयोग और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति ऐसी समझदारी ही इस चुनाव की असली खूबसूरती है। अश्विनी पाचारणे की राजनीतिक और सामाजिक यात्रा बहुत सक्रिय रही है, और महि...

एआई/एमएल आधारित निरीक्षण प्रणाली के साथ ट्रेन सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे और डीएफसीसीआईएल ने समझौता किया*

चित्र
 *एआई/एमएल आधारित निरीक्षण प्रणाली के साथ ट्रेन सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे और डीएफसीसीआईएल ने समझौता किया* *मशीन विजन आधारित निरीक्षण प्रणाली (एमवीआईएस) ट्रेन सुरक्षा को बढ़ावा देगी, मैनुअल निरीक्षण को कम करेगी और सेवा व्यवधान को रोकेगी* सेवा दक्षता में सुधार करने और रोलिंग स्टॉक के रखरखाव को स्वचालित करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के अंतर्गत भारतीय रेलवे ने रोलिंग स्टॉक के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मशीन विजन आधारित निरीक्षण प्रणाली (एमवीआईएस) की स्थापना के लिए समर्पित माल ढुलाई कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एमवीआईएस एक आधुनिक, एआई/एमएल-आधारित प्रौद्योगिकी समाधान है जो चलती ट्रेनों के अंडर-गियर के उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियों को कैप्चर करता है और स्वचालित रूप से किसी भी हैंगिंग, ढीले या लापता घटकों का पता लगाता है। विसंगतियों का पता लगाने पर, सिस्टम त्वरित प्रतिक्रिया और कार्रवाई के लिए वास्तविक समय के अलर्ट चेतावनी देता है। समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से रेलवे ब...

रेल मदद’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 25 मिनट में*

चित्र
 *‘‘रेल मदद’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 25 मिनट में* *रेल संबंधी सेवाओं और शिकायतों के लिए रेलवन ऐप उपलब्ध* यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा के साथ ही सफर के दौरान हर मुश्किल एवम शिकायत का निदान करने के लिए रेलवे तत्पर है। इस हेतु रेलवे द्वारा ‘‘रेल मदद’ पोर्टल/एप्प पर 24X7 रेल यात्रियों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। 01 जुलाई से रेलवे का रेल वन ऐप जारी हुआ है। रेल वन ऐप यात्रियों की सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे रेल मदद पर प्राप्त शिकायतों का समाधान 25 मिनट में कर संपूर्ण भारतीय रेल में दूसरे स्थान पर है।     उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 की तरह शिकायत व सुझाव के सभी माध्यमों  जैसे X ( ट्विटर), फेसबुक, रेलवन ऐप आदि को ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल व उसके एप में समायोजित किया है। रेल वन ऐप के माध्यम से यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं को टिकटिंग : आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन और  पीएनआर पूछताछ, यात्...

गुरूपूर्णिमा पर अनूठी मिसाल भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
 गुरूपूर्णिमा पर अनूठी मिसाल भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन  सुनील कुमार मिश्रा  उत्तर प्रदेश झाँसी महानगर के सिविल लाइन ईलाइट स्थित बेला मेंटे प्री स्कूल में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर एक अद्भुत मिसाल पेश की गई। भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान व सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व एवं गौरव जैन 'नीम' व विभोर शर्मा के संयोजन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाता महादानियों ने रक्तदान करके गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाया। इस अवसर पर श्रीमति ऐना जैन, सिंघई दीपाली जैन, सिंघई विशाल जैन, दीपांशु जैन, अमित अग्रवाल, सौरभ जैन सर्वज्ञ, विभोर शर्मा, देवायु जैन, अभिषेक तोमर, राजदीप तिवारी, अमित पाण्डेय, सिंघई संजय जैन, वैभव झां, दीपिका जैन, निकिता जैन चैनू, राहुल कंचन, अभिषेक मालवीय, मनीष कुमार, सत्यम गुप्ता, अंकित मुखरैया, राजन दीक्षित, दीप्ति सोनी ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। विशेष रूप से गौरव जैन नीम ने 63 वीं बार रक्तदान करके लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रताप ब्लड बैंक की संचालिका डॉ...

जे.एस.जी उमंग एलीट परिवार के 225 सदस्यों ने एक साथ किया भव्य नौका-विहार

चित्र
 जे.एस.जी उमंग एलीट परिवार के 225 सदस्यों ने एक साथ किया भव्य नौका-विहार राकेश जैन/ राजस्थान /उदयपुर पिछोला झील में उमंग और उल्लास का अद्भुत संगम मानसून की पहली बूँदों से भीगी उदयपुर की धरती पर जब जे.एस.जी उमंग एलीट परिवार ने पिछोला झील की लहरों से संवाद किया, तब एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हर दिल में महसूस हुआ। वर्षा के स्वागत में आयोजित इस विशेष आयोजन में 225 सदस्य — बच्चे, युवा, वरिष्ठजन सभी — एक साथ नौका-विहार पर निकले और इस अनुभव को जीवनभर के लिए स्मृति में संजो लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:30 बजे अध्यक्ष अनिल जैन और सचिव प्रवीण नवलखा द्वारा किया गया। रीजनल प्रेसिडेंट अरुण  मांडोत, सेक्रेटरी अशुतोष  एवं ग्रुप कोऑर्डिनेटर की उपस्थिति में झंडी दिखाकर बोट्स को रवाना किया गया। यात्रा का मार्ग सिटी पैलेस से प्रारंभ होकर पुलिया, लेक पैलेस के पीछे और जग मंदिर के चारों ओर घूमता हुआ रहा। लगभग 40 मिनट की इस यात्रा में पिछोला झील का सौंदर्य, बच्चों की हँसी, परिवारों का आपसी संवाद और झील की ठंडी हवा ने हर क्षण को जादुई बना दिया। इसके पश्चात सभी सदस्य दीनदयाल पार्क पहुँचे...

निराश्रितों,प्रौढ़ों,मूकबधिरो एवम असहायों के वास्तविक गुरु है भरत कुमार पूर्बिया लवीना संस्थान सरकार से मांगती है लगभग डेढ़ करोड़ रुपये, हाइकोर्ट के ऑर्डर भी,फिर भी भुगतान नहीं

चित्र
 निराश्रितों,प्रौढ़ों,मूकबधिरो एवम असहायों के वास्तविक गुरु है भरत कुमार पूर्बिया लवीना संस्थान सरकार से मांगती है लगभग डेढ़ करोड़ रुपये, हाइकोर्ट के ऑर्डर भी,फिर भी भुगतान नहीं विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर सम्पूर्ण भारत मे आज गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है।इसी क्रम में एक ऐसे गुरु भरत कुमार पूर्बिया,संस्थापक संचालक,लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना जिनके माध्यम से अति पिछड़ा जनजाति क्षेत्र के कई बालक सरकारी सेवा में डॉक्टर, पुलिस, सुपरवाइजर,शिक्षक व ग्रामसेवक बने है तो कई अच्छे बिजनेसमेन है।वर्तमान में लगभग तीन सौ पचास बीटी कॉटन के निराश्रितों के पूर्बिया गुरु बन चुके है एवम पचास मूकबधिर बालको  को भी शिक्षा देकर गुरु का दायित्व निभा रहे है।इसी प्रकार से ग्यारह सौ प्रौढ़ को भी आखर ज्ञान देकर गुरु का फर्ज निभा रहे है।पूर्बिया द्वारा दो सौ पचास महिलाओं को स्नातक की डिग्री भी करा दी गई है।पर ऐसे गुरु को सरकारी योजना में अनुदान नहीं मिलने से विषम परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है।इनकी संस्थान वर्तमान में सरकार से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मांगती है।पूर्बिया बताते है कि प्रशा...

निवारू रोड, झोटवाडा स्थित JVM गर्ल्स कॉलेज मे गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी गुरुओं को सादर नमन

चित्र
 निवारू रोड, झोटवाडा स्थित JVM गर्ल्स कॉलेज मे गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी गुरुओं को सादर नमन ,आपका ज्ञान हम सभी को जीवन की राह दिखाता रहे. गुरु बिना ज्ञान अधूरा है और गुरु का आशीर्वाद जीवन का सबसे बड़ा उपहार है।श्रीमती मंजू शर्मा( पर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड )द्वारा पेड़ पौधे लगाये गए। इस अवसर पर भरत शर्मा, नमिता अग्रवाल, पूजा दाधिच आदि सदस्य सम्मिलित थे।

पुरूषों में यौन शक्ति बढ़ाने में उपयोगी है अश्वगंधा

चित्र
 पुरूषों में यौन शक्ति बढ़ाने में उपयोगी है अश्वगंधा "आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति है। यह एक परंपरागत उपचार पद्धति है जो शरीर, मन, आत्मा और पर्यावरण के बीच संतुलन को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। यह पोषण, व्यायाम, ध्यान साधना और जड़ी-बूटियों के उपयोग को दर्शाती है। अश्वगंधा प्राचीन काल से आयुर्वेदिक चिकित्सा में ऊर्जा बढ़ाने, समग्र स्वास्थ्य सुधार करने में और सूजन, दर्द और चिंता आदि को कम करने के लिए उपयोग किया जाता रहा है क्योंकि इसमें विथानोलाइड्स नामक पदार्थों का एक समूह पाया जाता है। जो सूजनरोधी और एंटीऑक्सीडेंट प्रभावों वाला होता है। यह एक ऐसी जड़ी बूटी है जो एशिया, अफ्रीका और यूरोप के कुछ हिस्सों में एक छोटी सदाबहार झाड़ी के रूप में पाई जाती है। संस्कृत में "अश्वगंधा" का अर्थ "घोड़े की गंध" होता है। इसकी जड़ों से घोड़े के पसीने जैसी गंध आती है इसलिए इसे अश्वगंधा कहा जाता है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि अश्वगंधा का वैज्ञानिक नाम विथानिया सोम्नीफेरा है जो ...

राजस्थान सरकार के नये काबिल मुख्य मंत्री से बीमार कर्मचारीयों को सुगम इलाज की ना-उम्मीद

चित्र
 राजस्थान सरकार के नये काबिल मुख्य मंत्री से बीमार कर्मचारीयों को सुगम इलाज की ना-उम्मीद -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राज्य सरकार की नियत पर सवालिया निशान, बीमार कर्मचारी ड्यूटी पर/सेवा निवृत् को समय पर ना सरकारी और ना निजी चिकित्सालयों में कँही इलाज नहीं मिले?? स्वयं और घर वालों का पुख्ता इंतजाम तो मोदी जी ने कर दिया??  कँही अनुभव की कमी के कारण अनावश्यक अत्याचार हड़ताल और कर्मचारी सेवाओं की संवेदना ही समाप्त हो जावे, सावधानी अति आवश्यक है??  अभी अभी फिर ,सभी RGHS लाभार्थी को झकझोर कर रख दिया है!हाल ही RGHS लाभार्थी को दिनांक 14.7.2025 तक ही RGHS में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों की Cashless उपचार पर्ची लिखवा कर के सात दिनों के भीतर ही उस पर्ची के अनुसार RGHS में देय दवाइयां Cashless ले सकते हैं। उसके बाद में उनको केवल सरकारी अस्पतालों में जाकर या *सरकारी अस्पतालों में नियमित रूप से नियुक्त सेवारत चिकित्सकों के घर पर जाकर उपचार पर्ची लिखवाने* पर ही और उससे ही Cashless दवाइयां लेने की सुविधाएं प्राप्त होंगी।Cashless जांचें केवल सरकारी अस्पतालों से जारी उपचार पर्चियों से ही इन स...

वेदस्मृति कृती को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया

चित्र
 *वेदस्मृति कृती को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया *        पुणे -     प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने वेदस्मृति 'कृती' को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया। हिंदी सेवी सम्मान सशक्त हस्ताक्षर संस्था जबलपुर संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी के संयोजन में दिया गया। वेदस्मृति 'कृती' प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की सदस्य हैं और हिंदी को समृद्ध बनाने हेतु कार्य कर रही है। वेदस्मृति 'कृती' रचनात्मक कार्य कर रही है और विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी हैं। साहित्य एवं शिक्षा जगत में उनकी सेवा भावना प्रेरणादायक है।               वेदस्मृति 'कृती' को विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थाओं ने अनेकों बार सम्मानित किया है। उनका लेखन साहित्य व समाज को नई दिशा देने में सक्षम है। उनका लेखन सामाजिक कुरीतियों, पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं आध्यात्मिक और आत्मिक विकास पर  केंद्रित होता है।

सुविकसित भारत के लिए श्रमिक प्रशिक्षण का समापन समारोह सूचना केंद्र में हुआ |

चित्र
 सुविकसित भारत के लिए श्रमिक प्रशिक्षण का समापन समारोह सूचना केंद्र में  हुआ  |   सुनील कुमार मिश्रा   राजस्थान उदयपुरश्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय उदयपुर एवं सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार की क्षेत्रीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं कुलपति जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत ने भारत के लिए श्रमिको की चुनौतियां एवं उनके रोजगार , नेतृत्व क्षमता पर योगदान के लिए  सुविकसित भारत पर बल दिया |  कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक पुनीत गौतम ने तीन दिवसीय  कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एवं संगठन के स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का आवाहन किया ||  सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता ने मुख्य वक्ता के रूप में कहां की ...