संदेश

मार्च 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परछाइयों ने खूब बटोरी तालियां और रूलाया, सहम उठा हर उपस्थित दर्शक का हृदय

चित्र
 परछाइयों ने खूब बटोरी तालियां और रूलाया, सहम उठा हर उपस्थित दर्शक का हृदय   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। गज़ल अकादमी एवं भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मशहूर शायर साहिर लुधियानवी की प्रसिद्ध नज़्म परछाईयाँ और ए शरीफ इन्सानों की शानदार प्रस्तुति गुरुवार को भारतीय लोक कला मंडल के रंग मंच पर खचाखच भरे दर्शकों के बीच हुई। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ लईक हुसैन ने बताया कि साहिर लुधियानवी अदब की दुनिया में वो अहम नाम है जिनकी शायरी का लोहा हर कोई मानता है। अदबी कलाम हो या फिल्मी गीत, तवील नज्में हों या मुकम्मल गज़लें, कताआत हों या रूबाई, शायरी की हर सिंफ पे भरपूर कलम चलाने वाले साहिर अपने आप में एक अनूठी मिसाल थे। किताबी शायरी के साथ साथ उनकी शायरी का जादू दुनिया के हर सुखन शनास पर चला है और उनका यह जादू उनकी वफात (25 अक्टूम्बर 1980) के तकरीबन 45 सालों के बाद आज भी कायम है। सन् 1943 में साहिर लाहौर आ गये और उसी वर्ष उन्होंने अपनी पहली कविता संग्रह तल्खियाँ छपवायी। ’ तल्खियाँ ’ के प्रकाशन के बाद से ही उन्हें ख्याति प्राप्त होने लग गई। सन् 1945 में ...

जिला कलक्टर ने पाटन तहसील व पंचायत समिति का निरीक्षण किया

चित्र
 जिला कलक्टर ने पाटन तहसील व पंचायत समिति का निरीक्षण किया पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।जिला कलक्टर शरद मेहरा ने गुरुवार को पाटन में तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई एवं फाइलों के रख-रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए।मेहरा ने पंचायत समिति पाटन के कार्यालय का भी दौरा किया। कलक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय में नर्सरी का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए,ताकि गर्मी के मौसम में पौध और फूलों को संरक्षित किया जा सके।इस दौरान तहसीलदार मुनेश एवं खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) रामचन्द्र सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण आमुख कारण कार्यशाला हुई जल ही जीवन है.. मित्तल

चित्र
 जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण आमुख कारण कार्यशाला हुई जल ही जीवन है.. मित्तल सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय की ओर से जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्किल ऑर्गेनाइजर स्काउट बसंत कुमार लाटा एवं गाइड सीओ प्रियंका कुमारी खीचड के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम सेवा समिति के किशन लाल मित्तल थे। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में जल का काफी महत्व है। जल ही जीवन है। जल के महत्व पर संस्कृत में अनेक दृष्टांत दिए गए ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान संगोष्ठी भाषण पोस्टर प्रतियोगिता निबंध नुक्कड़ नाटक गीत कविता नारा लेखन जन जागरूकता कार्यक्रम फिल्म दिखाना पोस्टर वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जल संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई ।इस मौके पर खाटू श्याम जी के प्रधान एडवोकेट जनार्दन शर्मा ,सचिव डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा, पलसाना सचिव पवन कुमार शर्मा ,सुरे...

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति इस वर्ष ग्रामीण व शहर की प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय विक्रम गौरव सम्मान से करेगी सम्मानित

चित्र
 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति इस वर्ष ग्रामीण व शहर की प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय विक्रम गौरव सम्मान से करेगी सम्मानित नववर्ष के युग पुरूष प्रणेता श्यामलाल कुमावत को दिया सबसे पहला राज्य स्तरीय विक्रम गौरव सम्मान 15 मार्च को होगी अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति की सबसे बड़ी बैठक उदयपुर 14 मार्च। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति पिछले 40 वर्षो से नववर्ष समारोह को आयोजित करती आ रही है। अब उन प्रतिभा को विक्रम गौरव सम्मान से सम्मानित करेगी जिनका समाज में बहुत अदभूतपूर्व योगदान है । अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति ग्रामीण और शहर की उन प्रतिभा को सम्मानित करेगी जिनको आज तक किसी ने सम्मानित नहीं किया । उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. प्रदीप कुुमावत ने बताया कि अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के संस्थापक और प्रणेता श्यामलाल कुमावत के अथक प्रयासों से पूरे विश्व में नववर्ष मनाया जाने लगा है अतः सबसे पहला राज्य स्तरीय विक्रम गौरव सम्मान उनको गोल्ड मेडल उनकी प्रतिमा को पहनाकर उनके चरणों में समर्पण करते हुए अखिल भारती...

पारस हेल्थ, उदयपुर में 90% खराब हो चुकी किडनी के दो मरीजों को मिला नया जीवन • बगैर डायलिसिस के इन मरीजों को अत्याधुनिक तकनीकी से विशेषज्ञों ने किया ठीक।

चित्र
 पारस हेल्थ, उदयपुर में 90% खराब हो चुकी किडनी के दो मरीजों को मिला नया जीवन • बगैर डायलिसिस के इन मरीजों को अत्याधुनिक तकनीकी से विशेषज्ञों ने किया ठीक। • क्रॉनिक किडनी डिसिज के व्यक्तियों को बहुत ही सावधानी की जरूरत होती है।  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अगर आप भी क्रॉनिक किडनी डिसिज से ग्रसित हैं, तो आपको बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आपने इस स्थिति में थोड़ी भी लापरवाही बरती तब यह घातक रूप ले सकती है। बुशरा नहीम और रियाज़ मोहमक (बदला हुआ नाम) दोनों मरीजों के शरीर में सूजन, पेशाब में कमी, नाखून से खून व अन्य प्रकार की समस्याओं के कारण कई अस्पतालों के चक्कर लगा रहे थे। उनकी किडनी लगभग 90% तक डैमेज हो चुकी थी । जिस कारण सफल इलाज की उम्मीद कहीं से भी नजर नहीं आ रही थी । ऐसे में उनके पारिवारिक मित्र की सलाह पर हम पारस हेल्थ, उदयपुर आए और यहां डॉ. आशुतोष सोनी और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक इलाज कर मरीजों की जान बचाई। पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. आशुतोष सोनी, कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी ने बताया कि इन मरीजों ने कई अस्पतालों में दिखाया, हर जगह उन्हें लगातार डायलिसिस की सलाह दी गई। म...

कांग्रेस 4 पीढ़ियों से सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही दे रही है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

चित्र
 कांग्रेस 4 पीढ़ियों से सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही दे रही है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 'सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट' और 'विजय संकल्प सम्मेलन' को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस सहित बीआरएस और मजलिस को निशाने पर लेते हुए स्पष्ट किया कि, 'कांग्रेस 4 पीढ़ियों से सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही दे रही है, लेकिन बदले में गरीबों को हटाने का काम कर रही है।' आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस ने तीन तलाक को ओवैसी और वोट बैंक के डर से नहीं हटाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन तलाक को खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान देने का काम किया। कांग्रेस 4 पीढ़ियों से सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही दे रही है, जबकि मोदी सरकार में गरीबों का उत्थान हुआ है। वादा चाहे धारा 370 को हटाने का हो, प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का हो, देश भर में सीएए लागू करने का हो बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार ने अपना किया हर वादा निभाया है।

जीवन रतन मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियो ने जाना गुड टच और बेड टच के बारे में

चित्र
 जीवन रत न मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियो ने जाना गुड टच और बेड टच के बारे में उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। एकलिंगपुरा स्थित जीवन रतन मॉडर्न स्कूल में राजस्थान सरकार द्वारा सुरक्षित बचपन की सबसे अच्छी पहल गुड टच और बेड टच की जानकारी देते हुए सुरक्षित भविष्य के टिप्स दिये। गुड टच और बेड टच के प्रभारी सुश्री माण्ड्वी भाटी एवं श्रीमती निर्मला सेन ने छात्रों को बताया की अपने दैनिक जीवन में चाहे वह स्कूल समय हो, बस के यात्रा के समय, किसी पारिवारिक कार्यक्रमों में कही भी उनको होने वाले गलत अनुभव जिसे वो समझ नहीं पाते कि क्या यह सही स्पर्श था या गलत। सभी छात्रों को निडर होकर बताने के लिए प्रेरित किया। किसी भी अजनबी या परिचित द्वारा गलत टच करने पर छात्रों को क्या करना चाहिए उसके बारे में अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला मालवीय उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव- 2024- आओ बूथ चले अभियान 17 मार्च को राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव- 2024- आओ बूथ चले अभियान 17 मार्च को राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान- मुख्य निर्वाचन अधिकारी 10 मार्च को आयोजित “आओ बूथ चले अभियान’ में 6.84 लाख मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम देखा अभियान के तहत 15,390 ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जयपुर-उदयपुर, 14 मार्च। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग की पहल पर व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया के तहत 17 मार्च को राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने बताया कि 10 मार्च को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित विशेष अभियान आओ बूथ चले अभियान के तहत 6,84,199 मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम खोजा। इनमें से 2,12,742 मतदाताओं ने वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में देखा। अभियान के तहत 1,37,082 मतदाताओं ने वीएचए एप डाउनलोड किया। अभियान के तहत 15,390 पात्र मतदाताओं ने मतदाता सूची में ना...

सुविवि- प्रशिक्षण एवम कौशल विकास में दिया गया मशरूम पालन प्रशिक्षण

चित्र
 सुविवि- प्रशिक्षण एवम कौशल विकास में दिया गया मशरूम पालन प्रशिक्षण उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुनीता मिश्रा ने प्राणी विभाग में चल रहे मेगा प्रशिक्षण एवम कौशल विकास में मशरूम पालन को देखा एवम उसके विधि की सभी जानकारी विशेषज्ञ से लेकर गांव से आई आदिवासी महिलाओं को इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम संयोजिका प्रो आरती प्रसाद ने बताया कि सभी ग्रामीण महिलाएं कुलपति को च्यवनप्राश बनाते देख आत्मविश्वास से भर गई ।जरूरत है इनको एक दिशा देने की को इन्हे आत्मनिर्भर बन सके । शुभ लाभ फॉर्म के डा विनोद शर्मा ने मशरूम अर्जुन कुमार ने मोती पालन तथा प्रो आरती प्रसाद एवम किशन पटेल ने मशरूम से अन्य उत्पाद बनाना बताया । डा देवेंद्र शुक्रवार को सभी को मवचर्जनित बीमारियों के रोकथाम बताएंगे।

सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान" पर आधारित छ: दिवसीय शिविर 19 से - नए दृष्टिकोण वाले शिविर की तैयारियां जोर-शोर से शुरु - 19 से 24 मार्च तक चलेगा विशेष शिविर

चित्र
 "सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान" पर आधारित छ: दिवसीय शिविर 19 से   - नए दृष्टिकोण वाले शिविर की तैयारियां जोर-शोर से शुरु   - 19 से 24 मार्च तक चलेगा विशेष शिविर     - शिविर का टैगलाइन है - "प्रवचन नहीं, प्रयोग"   उदयपुर,14 मार्च। सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से मंगलवार 19 मार्च से "सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान" पर आधारित छ: दिवसीय नि:शुल्क नए दृष्टिकोण वाले शिविर का शुभारंभ होगा। शिविर संयोजक संजय भण्डारी एवं सीए महावीर चपलोत ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर उदयपुर शहर के चित्रकूट नगर-भुवाणा स्थित महिला थाना के पास ओपेरा गार्डन में सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें वजन कम करने, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, माइग्रेन, मधुमेह, कब्ज जैसी बीमारियों से छुटकारा पाकर शारीरिक और मानसिक स्तर पर कई लाभ प्राप्त किए जा सकेंगे। साथ ही थायराइड, हृदय रोग सम्बधित समस्या, अवसाद सहित कई बिमारियों को ठीक होने के उपाय एवं विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी। शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है जिसके बाद प्रवेश पत्र के माध्यम से शिविर में ...

धान मंडी के अतिक्रमण किए ध्वस्त। 15 फीट तक हटाया अतिक्रमण। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार निगम की सख्त कार्यवाही।

चित्र
 धान मंडी के अतिक्रमण किए ध्वस्त। 15 फीट तक हटाया अतिक्रमण। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार निगम की सख्त कार्यवाही। उदयपुर। अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लगातार सख्त कदम उठा रहा है, शहर में लगातार कार्यवाही हो रही है। गुरुवार को भी निगम के पीले पंजे ने फिर अपना रूप दिखाते हुए अतिक्रमण को घ्वस्त कई अवेध ठेले और केबिन को जब्त किए।  नगर निगम अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा ने गुरुवार को शहर के अति व्यस्त धान मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की बड़ी कार्रवाई की। गुरुवार को मंडी क्षेत्र में थाने के सामने लगभग 15 फीट तक टीन शेड को काट कर रोड को चौड़ा किया गया। तेल बाजार, सब्जी मंडी क्षेत्र, लखारा चौक आदि कई स्थानों पर भी अति कृमियों ने अपनी दुकान के बाहर शेड का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था जिससे मार्ग बहुत सकड़ा हो गया था। यह अति व्यस्त क्षेत्र है हमेशा लोगो की आवाजाही रहती है। अतिक्रमण के कारण वहन चालको को भारी समस्या हो रही थी। अतिक्रमण ध्वस्त होने ...

रोटरी क्लब मींरा का चार्टर दिवस आयोजित

चित्र
 रोटरी क्लब मींरा का चार्टर दिवस आयोजित उदयपुर। रोटरी क्लब मींरा का आज चार्टर दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी चेतना भाटी एवं बेंगलुरु से आये सौरभ कवात्रा थे। क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि क्लब की 36 शक्तिशाली पूर्वाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव महिलाओं को मीरा पावर नामक पुरूस्कार से स्म्मानित किया गया।   महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चेतना भाटी को सम्मानित किया गया। क्लब की प्रेरणा सदस्य मधु सरीन द्वारा शपथ दिलाकर 2 नए सदस्यों को क्लब में शामिल किया गया। 2 चार्टर सदस्यों पुष्पा कोठारी एवं मधु सरीन को विशेष रूप से पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसअवसर पर सन टू ह्यूमन फाउंडेशन ने सकारात्मक ऊर्जा पर जोर देते हुए एक अद्भुत गतिविधि का आयोजन किया। चेतना भाटी ने बालिका सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व पर बात की। सौरभ कवात्रा ने हमारे कार्यस्थल और घर में वास्तु के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा पर चर्चा की। चेतना भाटी को रोटरी मींरा का मानद सदस्य बनाया गया और रोटरी पिन से सम्मानित किया गया।

लेट अस हूप ने रचा हूपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

चित्र
 लेट अस हूप ने रचा हूपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। लेट अस हूप की ओर से ओर से विगत दिसंबर 2023 में उदयपुर में हुलाहूपिंग पर बनाये गये विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट आज प्राप्त हुआ। मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 123 किलोमीटर की दूरी कवर की। इस मौके पर उदयपुर के 100 से ज्यादा हूपर्स एकत्रित हुए और उन्होंने 4 घंटों मे 123 किमी. हूपिंग करते हुए दूरी को कवर कर अपना नाम वर्ड रिकॉर्ड हिरेन जोटवानी और मीनाक्षी भेरवानी के नाम दर्ज किया गया। यह रिकॉर्ड लेटुशूप, एक प्रमुख हुलाहूपिंग और फिटनेस स्टूडियो द्वारा संचालित हुआ। यह उत्सव उदयपुर में आयोजित किया गया था।

04 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव*

चित्र
 *04 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव* उदयपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-पाटलीपुत्र-उदयपुर रेलसेवा का निहालगढ स्टेषन पर, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा का बुरहानपुर स्टेशन पर, बरेली-भुज-बरेली रेलसेवा का भाभर स्टेशन पर एवं गांधीधाम-जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस रेलसेवा का मोकलसर स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 19670, पाटलीपुत्र-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 15.03.24 से पाटलीपुत्र से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निहालगढ स्टेशन पर 09.12 बजे आगमन व 09.14 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19669, उदयपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 20.03.24 से उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निहालगढ स्टेशन पर 11.06 बजे आगमन व 11.08 बजे प्रस्थान करेगी।  2. गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से बुरहानपुर स्टेशन पर 12.33 बजे आगमन व 12.34 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा...

अशोक माहेश्वरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला

चित्र
 अशोक माहेश्वरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अशोक माहेश्वरी ने 14 मार्च को उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला। अशोक माहेश्वरी, इससे पूर्व प्रमुख मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर-पूर्व रेलवे के पद पर कार्यरत् थे। माहेश्वरी भारतीय रेल सिगनल इंजीनियर्स (IRSSE) के 1988 के अधिकारी है। अशोक माहेश्वरी ने जयपुर के मालवीया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) से इलेक्ट्रॉनिक तथा कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की है। अपने 32 वर्ष के सेवाकाल में अशोक माहेश्वरी को आधुनिक सिगनलिंग, दूरसंचार तकनीक तथा इलेक्ट्रॅानिक व पैनल इण्टरलॉकिंग प्रणाली इत्यादि में विस्तृत अनुभव प्राप्त है।

करट से वचाव का परिक्षण दिया

चित्र
 

देवी भागवत कथा के निर्विघ्न सम्पन्न हेतु गणेश जी को निमंत्रण दिया

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा  देवी भागवत कथा के निर्विघ्न सम्पन्न हेतु गणेश जी को निमंत्रण दिया दौसा । धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी शाखा दौसा के तत्वावधान में बजरंग मैदान दौसा में दिनाँक 9 अप्रैल से होने वाली श्रीमद देवी भागवत ज्ञान महायज्ञ के निर्विघ्न संपन्न हेतु प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता श्री गणेश जी महाराज का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर भाव भरा निमंत्रण दिया गया। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर भक्तो का स्वागत किया गया। इससे पूर्व कथा स्थल बजरंग मैदान पर सभी हरिभक्त एकत्रित होकर शोभायात्रा के रूप में एक साथ रवाना होकर सुंदर दास मार्ग, मानगंज नया कटला होते हुए सब्जी मंडी स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पहुंचकर श्री गणेश जी महाराज को निमंत्रण दिया गया एवं कार्यक्रम के निर्विघ्न सम्पन्न होने की प्रार्थना की गयी । इसके पश्चात सभी हरिभक्तों के द्वारा कथा प्रवक्ता परम श्रद्धेय धर्माचार्य डॉ. परमेश्वर जी गंगावत के आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रीफल भेंट किया गया ।  कथा संयोजक विनय जैन ने बताया इस अवसर कथा यजमान परिवार कैलाश चंद रेला, श्रीमती लक्ष्मी रेला, नितिन रेला, गौरव रेला, सौरव र...

कदम - सीजन 4' किड्स फैशन शो 16 को

चित्र
 कदम - सीजन 4' किड्स फैशन शो 16 को उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी ने बताया की सेंट्रल पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, भूपालपुरा में हर वर्ष की तरह इस बार भी 'कदम - सीजन 4' का आयोजन होने जा रहा है। ‘कदम - सीजन 4' का आयोजन एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस, क्रिएशन ग्रुप और राहडा फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में 16 मार्च 2024 को स्कूल परिसर में होगा, जिसमें शहर के 2 से 12 वर्षीय बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। साथ ही बच्चों को अपनी प्रतिभा को बढ़ाने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नन्हे कदमों को एक बड़ा प्लेटफार्म देना है और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है। किड्स फैशन शो के लिए फॉर्म शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभिभावक सेंट्रल पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, भूपालपुरा, क्रिएशन ग्रुप आईवन रोड भूपालपुरा और अशोका बेकरी, शक्ति नगर से प्राप्त कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय रोटरैक्ट दिवस पर ’ऐश्वर्या रोटरैक्ट क्लब द्वारा पुरस्कार समारोह

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय रोटरैक्ट दिवस पर ’ऐश्वर्या रोटरैक्ट क्लब द्वारा पुरस्कार समारोह  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोटरैक्ट क्लब ऑफ एश्वर्या ने आज अंतर्राष्ट्रीय रोटरैक्ट दिवस पर पुरस्कार समारोह आयोजित किया। पुरस्कार का उद्देश्य उन लोगों को प्रेरणा देना था जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं और समाज में लोगों को सहायता और सकारात्मक आशा को बढ़ावा दे रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल डॉ.निर्मल कुणावत, गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी और विशेष अतिथि डॉ. वत्सला सिंह थे। रोटरैक्ट क्लब ऐश्वर्या की अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने कहा कि कार्यक्रम उन व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने का एक राष्ट्रीय मंच है, जो अपने क्षेत्र में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और दूसरो को प्रेरित करते हैं। ये पुरस्कार कार्यक्रम, समाज में हो रहे बदलाव और सफलता को दुनिया के सामने लाने का एक प्रयास है जिसके माध्यम से संस्थानों और सामाजिक कार्यकर्ता को समाज के सामने लाकर उन्हें पहचान दिलाना है। इस पुरस्कार समारोह में स्कूल के उन लोगों को सम्मानित किया गया जो समाज की सेवा कर रह...

एडीजे शर्मा ने किया केन्द्रीय कारागृह व महिला जेल का निरीक्षण

चित्र
 एडीजे शर्मा ने किया केन्द्रीय कारागृह व महिला जेल का निरीक्षण उदयपुर, 14 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बुधवार को केंद्रीय कारागृह व महिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, सजायाब बंदीजन की अपील व पेरोल, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात आदि की जानकारी ली। महिला व पुरुष बंदीजन को लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग स्कीम के तहत निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया।

जयपुर: लेक्चरार बहन ने दो बहनों से 30 लाख लेकर उनको एसआई बनवाया, पूरी सेटिंग थानेदार भाई ने की, अब तीनों पकड़े, लेक्चरार फरार

चित्र
 जयपुर: लेक्चरार बहन ने दो बहनों से 30 लाख लेकर उनको एसआई बनवाया, पूरी सेटिंग थानेदार भाई ने की, अब तीनों पकड़े, लेक्चरार फरार पेपर लीक की माया ऐसी है कि एक ही परिवार में कई बेरोजगार सीधे थानेदार बन गए। थानेदार भाई पेपर सेट करवा रहा, खुद सरकारी लेक्चरार बहन का लालच ही कम नहीं हो रहा। उसने अपनी रिश्तेदार दो बहनों से पंद्रह - पंद्रह लाख रूपए ले लिए, उनकी जगह दूसरे से परीक्षा दिलवा दी। दोनो बहनों को थानेदार बनवा दिया। भाई जो कि साल 2014 से थानेदार था, उसने पूरी सेटिंग कराई और अब तीनों थानेदार हो गए। यहां तक तो सब सही था, लेकिन अब... जब पेपर लीक का जिन्न बाहर निकला तो दोनो बहनें पकड़ी जा चुकी हैं, 2014 से थानेदार भाई भी अरेस्ट कर लिया गया है। तीस लाख लेने वाली लेक्चरार बहन फरार है। दरअसल जोधपुर में लेक्चरर के पद पर तैनात वर्षा पढ़ाई में होशियार थी। वर्षा ने अपनी दूर की रिश्तेदार बहनों इंदूबाला और भगवती की जगह खुद डमी बनकर परीक्षा दी एसआई भर्ती की। उसके बाद खुद ने भी परीक्षा दी और तीनों ही पेपर निकाल लिए। तीनों ही बहनें पास हो गई। पेपर का इंतजाम 2014 में ही थानेदार बन चुके भाई जगदीश सिहाग ...