संदेश

जनवरी 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी की विश्वविद्यालय उदयपुर के 11 कैडेट्स राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

चित्र
 *महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी की विश्वविद्यालय उदयपुर के 11 कैडेट्स राष्ट्रीय स्तर पर चयनित  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 जनवरी। प्रथम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के लिए महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी की विश्वविद्यालय उदयपुर के 11 कैडेट्स का चयन हुआ है।  इस कैम्प में भारत के सभी 17 एनसीसी डायरेक्ट्रेट के कुल 600 से अधिक कैडेट्स भाग ले रहे हैं। एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) मनजीत सिंह ने बताया कि यह कैंप छात्र छात्रों को देश के अलग अलग धर्म, क्षेत्र, संस्कृति, भाषा को समझने एवं विचारों को आदान- प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।  इस कैम्प से कैडेट्स में राष्ट्र के प्रति समर्पण, आपस में एकता एवं भाईचारा की भावना पैदा कर्ता है एवं देश मे एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में सहायक है।कैम्प का आयोजन राजस्थान डायरेक्ट्रेट द्वारा हल्दी घाटी में किया जा रहा है।

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘पार्क’ नाटक का मंचन

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘पार्क’ नाटक का मंचन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 जनवरी । रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘पार्क’ नाटक का मंचन किया गया। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत ‘पार्क’ नाटक का मंचन हुआ। नाटक के  कथानक में एक विशेष जगह पर बैठने को लेकर पत्रों में संघर्ष शुरू होता है, जो बढ़ते हुए विश्व समस्याओं को छू कर आता है साथ ही इंसान के मन के भीतर के संघर्ष को बड़ी सहजता के साथ दर्शकों तक पहुंचा कर उन्हे सोचने पर मजबूर कर देता है इस नाटक के लेखक मानव कौल एवं निर्देशक प्रवीण कुमार अरोड़ा है। इस नाटक ने दर्शकों को रोमांचित किया।

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा अयोध्या से पूजित अक्षत निवेदित पत्र श्री राम मंदिर चित्र का किया गया वितरण

चित्र
 लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा अयोध्या से पूजित अक्षत निवेदित पत्र श्री राम मंदिर चित्र का किया गया वितरण प्रत्येक घर में दीपक जलाने रंगोली बनाने घर की सजावट करने दीपावली मनाने का किया गया निवेदन लक्ष्मणगढ़ लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा आज श्री राम आनंद उत्सव समिति से प्राप्त अयोध्या से पूजित अक्षत निवेदित पत्र श्री राम मंदिर चित्र का वितरण आज विक्रम बस्ती में केसरिया कंवर मंदिर से लेकर मोचियों के बालाजी मंदिर तक किया गया ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक चेतना अभियान के तहत आज अयोध्या से पूजित पीले चावल देकर विक्रम बस्ती के लोगों को 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर में रंगोली बनाकर सजावट कर दीपक जलाकर कर आनंद के साथ आनंद उत्सव मनाने का निवेदन किया गया राम मंदिर को लेकर युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था युवाओं ने अत्यंत मनोभाव से हर्षोल्लास के साथ भगवान के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए घर-घर जाकर 22 जनवरी के उत्सव को दीपावली के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया घर-घर निमंत्रण पहुंचने पर सभी सनातनियों ने अत्यंत ख...

करट से वचाव का परिक्षण

चित्र
 

डॉ. देवड़ा यूनिटीज 2024 अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मानित

चित्र
 डॉ. देवड़ा यूनिटीज 2024 अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मानित  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 जनवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ महिपाल सिंह देवड़ा को जयपुर में आयोजित यूनिटीज 2024 अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मानित किया गया। यह तृतीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी श्री करणी यूनिवर्स कॉलेज में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, स्प्रिंगर नेचर यूके, आईइस विश्वविद्यालय भोपाल, कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया, ऐसोसियसन आफ कंप्यूटर मशीनरी, ग्लोबल रिसर्च फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में 13 देशो के शीर्ष 100 शिक्षाविदों ने भाग लिया । डॉ देवड़ा को उनके शोध कार्य हेतु उत्कृष्ट शिक्षाविद के रूप में आउटस्टैंडिंग अकैडमिशियन ऑफ़ द ईयर 2024 से सम्मानित किया गया। संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ. महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, विज्ञान अधिष्ठाता डॉ रेनू राठौड़ ने डॉ देवड़ा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

सिद्धेश्वर 'सिद्धू ' का परम् पूज्य पीठाश्वर सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज के हाथों अभिनंदन

चित्र
 सिद्धेश्वर 'सिद्धू ' का परम् पूज्य पीठाश्वर सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज के हाथों अभिनंदन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 जनवरी। इंडिया से भारत की ओर अभियान के अंतर्गत श्रेष्ठ गीत लेखन के क्रम में आपके सिद्धेश्वर 'सिद्धू ' का परम् पूज्य पीठाश्वर सद गुरु ऋतेश्वर महाराज के हाथों अभिनंदन ।इसी दौरान साउंड इंजीनियर नर नारायण शर्मा का भी बेहतरीन रिकार्डिंग के लिए अभिनंदन किया किया । स्वर-संगीत आरिफ अमीन का है ।   आज स्थानीय स्वागत वाटिका में आयोजित संत समागम समारोह ,आहुति सेवा संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय महाकाल सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 दिगम्बर खुशाल भारती महाराज , निरंजनी अखाड़ा के महा मंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पूरी जी महाराज ,चावंड के परमाध्यक्ष अनुष्ठान फाउंडेशन के महंत स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती , सन्त अनुगामी लक्ष्मण पूरी गोस्वामी ने अपने विचार रखे । इस अवसर पर पूर्व विधायक   धर्मनारायण जोशी , मजदूर नेता जगदीश श्रीमाली ,कॉंग्रेस नेता शांता प्रिंस सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे । संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर विक्रम मेनारिया द्वा...

देश का फाइनेशियल आधार स्तम्भ होता है चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट : सीए अनिल सिंघवी अगर आप मार्केट और अपनी सोच नहीं बदल सकते तो आप अपना एक्शन बदलिए : सीए अनिल सिंघवी

चित्र
 देश का फाइनेशियल आधार स्तम्भ होता है चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट : सीए अनिल सिंघवी    अगर आप मार्केट और अपनी सोच नहीं बदल सकते तो आप अपना एक्शन बदलिए : सीए अनिल सिंघवी    - लेकसिटी में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का समापन    - एक-दूजे से संवाद कर देशहित का लिया संकल्प     - देशभर से 1300 से अधिक सीए ने लिया भाग    - दो दिनों में छह सत्रों में हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा      विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 जनवरी। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, उदयपुर की ओर से लेकसिटी उदयपुर में दो दिनों तक चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कांफ्रेंस ''अध्यतन'' का रंगारंग समापन रविवार को शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित सोलिटियर गार्डन में हुआ। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती ने बताया कि राष्ट्रीय कांफ्रेंस ''अध्यतन'' के दूसरे दिन सुबह सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ पहले सत्र का आगाज हुआ। दो दिवसीय कान्फ्रेन्स में इन्कम टेक्स, जीएसटी, कम्पनी अधिनियम, केपिटल मार्केट, सी...

विद्यापीठ -एकेडमिक कौन्सिल की बैठक सम्पन्न विद्यापीठ में गुरूकुल शिक्षा पद्धति की होगी स्थापना - प्रो. सारंदेवोत विकसित भारत के तहत होंगे कार्यक्रम

चित्र
 विद्यापीठ -एकेडमिक कौन्सिल की बैठक सम्पन्न विद्यापीठ में गुरूकुल शिक्षा पद्धति की होगी स्थापना - प्रो. सारंदेवोत  विकसित भारत के तहत होंगे कार्यक्रम एग्रीकल्चर महाविद्यालय में आगामी सत्र से पीएच डी शुरू करने का लिया निर्णय  विद्यापीठ करेगा स्किल हब की स्थापना  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 जनवरी। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की एकेडमिक कौन्सिल की बैठक रविवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 28 जून को आयोजित बैठक के कार्य विवरण को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि ध्वस्त हुई प्राचीन ज्ञान शिक्षा प्रणाली को पुनर्जिवित करने के लिए विद्यापीठ आगामी सत्र से गुरूकुल शिक्षा केन्द्र की स्थापना करेगा। जिसमें भावी पीढ़ी को प्राचीन ज्ञान, परम्परा, संस्कृति तथा उसके सामयिक महत्व से अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर महाविद्यालय में आगामी सत्र से पीएच डी शुरू करने के निर्णय के साथ 50 से अधिक शॉर्ट टर्म पाठ्य...

सस्टेनेबल डेवलपमेंट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट" विषय पर आज दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज से

चित्र
 "सस्टेनेबल डेवलपमेंट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट" विषय पर आज दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज से विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 जनवरी। प्रबंधन संकाय एवं विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में 8 एवं 9 जनवरी को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संघटक इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए एडवाइजर एवं अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ. रेणू राठौड़, एडवाइजर एवं निदेशक प्रबंधन संकाय डॉ. रजनी अरोड़ा, एडवाइजर एवं विभागध्यक्ष कंप्यूटर साइंस विभाग डॉ. विवेक चपलोत ने बताया कि प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी गोदरा से वाइस चांसलर प्रो.प्रताप सिंह चौहान, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से वाइस चांसलर प्रो. कैलाश सोडानी एवं मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर से वाइस चांसलर प्रो.सुनीता मिश्रा उपस्थित रहेंगे। दो दिवसीय इस कांफ्रेंस के विभिन्न सेशन्स होंगे जिसमें देश-विदेश से प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल ह...

संत समागम में "इंडिया से भारत की ओर अभियान" पोस्टर विमोचन और ऑडियो गीत लोकार्पण।

चित्र
 संत समागम में "इंडिया से भारत की ओर अभियान" पोस्टर विमोचन और ऑडियो गीत लोकार्पण। विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 जनवरी प्रोग्राम 7 जनवरी 24। आहुति सेवा संस्थान की ओर से स्वागत वाटिका सेक्टर 4 में संत समागम कार्यक्रम में श्री आनंदम धाम पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर परम पूज्य सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज, महामंडलेश्वर आचार्य श्री नर्मदा शंकर पुरी जी, दिगंबर संत खुशाल भारती जी, हितेश्वरानंद सरस्वती, लक्ष्मण पुरी जी,पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी के द्वारा "इंडिया से भारत की ओर" अभियान का पोस्टर विमोचन और ऑडियो गीत का लोकार्पण किया गया।  संस्थान के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया की सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस राष्ट्रीय अभियान के शुभारंभ के साथ ही ऑडियो गीत का लोकार्पण किया गया।   संत समागम में सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा की संत दर्शन का यह अद्भुत संयोग है, जब से सृष्टि है तब से संत भी हैं और गृहस्थी भी हैं संत वह है जो व्यक्तिगत आशाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र मानव और प्राणी मात्र के कल्याण हेतु संकल्पब...

नारायण सेवा में मकर सक्रांति महोत्सव 9 से शुरू

चित्र
 नारायण सेवा में मकर सक्रांति महोत्सव 9 से शुरू उदयपुर, 7 जनवरी । नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुड़ा स्थित सेवामहातीर्थ परिसर में सात दिवसीय 'मकर संक्रांति महोत्सव ' का आयोजन 9 जनवरी से शुरू होगा। जिसमें संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल 'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम के माध्यम से देशभर से निःशुल्क सर्जरी के लिए आने वाले दिव्यांगों, उनके परिजनों और दानी-भामशाहों से जीवन दर्शन,आध्यात्म शक्ति, और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्नान-दान की महत्ता के साथ ही दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने पर विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर दिनांक 9 से 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। आयोजन सम्बंधी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

अवैध गांजा परिवहन करते हुए दो गिरफ्तार

 अवैध गांजा परिवहन करते हुए दो गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 जनवरी। पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा 5 जनवरी 2024 से 4 फरवरी तक चलाए जा रहे मादक पदार्थ की धरपकड अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भूवन भूषण यादव आईपीएस के निर्देशन में बेकरिया थाना क्षेत्र के थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध गांजा कब्जे में रख परिवहन करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि कोटडा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सवारी गाडी टेक्सी को रूकवा चेक की जाने पर वाहन में सवार दो व्यक्ति जो अपने पैरो के बीच सीट के निचे बैग को छुपा कर बैठे जिन्हे पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दिए जाने पर नियमानुसार दोनो के द्वारा पैरो के नीचे छिपाकर रखे बैग को चेक किए जाने पर गांजे के पेकेट भरा होना पाया गये दोनो व्यक्ति जिन्होने पूछताछ पर अपने अपने नाम अर्जुन पिता मदेश पंडित निवासी रघुबीर नगर दिल्ली व अर्जुन पिता गणपत वैष्णव निवासी जोधपुर बताए जिन्हे गांजा कब्जे मे रख परिवहन करने के बारे मे पूछा तो कुछ नही होना बताया दोनो व्यक्...

कृष्णा कँवर ने जीता 1 स्वर्ण ओर 1 रजत

चित्र
 कृष्णा कँवर ने जीता 1 स्वर्ण ओर 1 रजत  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 जनवरी। आल इंडिया आइस स्केटिंग चैपियनशिप जीत कृष्णा कँवर बनी उदयपुर की पहली आइस स्केटर श्री राम स्केटिंग क्लब के कोच मनजीत सिंह ने बताया कि आइस स्केटिंग एसोशिएशन ऑफ इंडिया ने आल इंडिया ओपन चेम्पियनशिप नोविस 2024 का आयोजन दिल्ली में एमिएयन्स मॉल स्थित आइस स्केटिंग रिंक पर हुआ जिसमें स्पीड स्केटिंग के 500 मीटर में सवर्ण ओर फिगर स्केटिंग में रजत पदक एशोसिएशन के अध्यक्ष एवं नेशनल गेम्स के चेयरमैन अभिताब जी शर्मा एवं सेकेट्री जगराज सहानी ने प्रदान किया उदयपुर पहली आइस स्केटिंग विजेता छात्रा बन उदयपुर का नाम रोशन किया !

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया

चित्र