राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में चालु नहीं हुई डायलिसिस युनिट किडनी के मरीज हरियाणा जाकर डायलिसिस करवाने पर मजबुर

राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में चालु नहीं हुई डायलिसिस युनिट किडनी के मरीज हरियाणा जाकर डायलिसिस करवाने पर मजबुर निजी अस्पतालों की हड़ताल से बेहद परेशानी का करना पड़ रहा है सामना कोटपूतली, 24 मार्च 2023 तमाम प्रयासों के बावजुद भी कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस युनिट को अभी तक चालु नहीं किया जा सका है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा चार वर्ष पूर्व राजकीय अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया था। जिसके बाद बहुत सी सुविधाओं को मरीजों के लिए शुरू किया जाना था। क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे किडनी मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में 10 बेड की डायलिसिस युनिट को स्वीकृत किया गया था। बावजुद इसके अभी तक उक्त युनिट में उपचार शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते किडनी मरीज निजी अस्पतालों में डायलिसिस करवाने पर मजबुर है। इसके लिए काफी महंगी फिस देनी पड़ती है। लेकिन इन दिनों चल रही निजी अस्पतालों व चिकित्सकों की हड़ताल ने किडनी मरीजों की परेशानी को दोगुनी कर दिया है। बड़ी संख्या में क्षेत्र से किडनी मरीज निकटवर्ती हरियाणा के रेवाड़ी, गुरूग्...