संदेश

मार्च 24, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में चालु नहीं हुई डायलिसिस युनिट किडनी के मरीज हरियाणा जाकर डायलिसिस करवाने पर मजबुर

चित्र
 राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में चालु नहीं हुई डायलिसिस युनिट किडनी के मरीज हरियाणा जाकर डायलिसिस करवाने पर मजबुर निजी अस्पतालों की हड़ताल से बेहद परेशानी का करना पड़ रहा है सामना कोटपूतली, 24 मार्च 2023  तमाम प्रयासों के बावजुद भी कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस युनिट को अभी तक चालु नहीं किया जा सका है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा चार वर्ष पूर्व राजकीय अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया था। जिसके बाद बहुत सी सुविधाओं को मरीजों के लिए शुरू किया जाना था। क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे किडनी मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में 10 बेड की डायलिसिस युनिट को स्वीकृत किया गया था। बावजुद इसके अभी तक उक्त युनिट में उपचार शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते किडनी मरीज निजी अस्पतालों में डायलिसिस करवाने पर मजबुर है। इसके लिए काफी महंगी फिस देनी पड़ती है। लेकिन इन दिनों चल रही निजी अस्पतालों व चिकित्सकों की हड़ताल ने किडनी मरीजों की परेशानी को दोगुनी कर दिया है। बड़ी संख्या में क्षेत्र से किडनी मरीज निकटवर्ती हरियाणा के रेवाड़ी, गुरूग्...

मंथली वसूली को लेकर आधा दर्जन बदमाशों ने बोला पैट्रोल पम्प पर धावा जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चौकी गोरधनपुरा स्थित आनन्द सर्विस स्टेशन पर हुई वारदात

चित्र
 मंथली वसूली को लेकर आधा दर्जन बदमाशों ने बोला पैट्रोल पम्प पर धावा जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चौकी गोरधनपुरा स्थित आनन्द सर्विस स्टेशन पर हुई वारदात पैट्रोल पम्प पर की तोडफ़ोड़ व फायरिंग, मारपीट कर सैल्समैन को किया घायल कोटपूतली, 24 मार्च 2023  क्षेत्र में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे आये दिन वारदात को अन्जाम दे रहे है। क्षेत्र में निरन्तर चोरी, नकबजनी, लूट, फायरिंग जैसी गंभीर आपराधिक वारदातें सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना को बदमाशों के एक गिरोह ने कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम चौकी गोरधनपुरा स्थित एक पैट्रोल पम्प पर विगत गुरूवार देर रात्रि को अन्जाम दे दिया। घटनाक्रम में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने पैट्रोल पम्प पर हमला बोलते हुए ना केवल तोडफ़ोड़ की बल्कि फायरिंग करते हुए वहाँ मौजूद सैल्समैन को भी मारपीट कर घायल कर दिया। यही नहीं मंथली वसूली ना देने पर अन्जाम भुगतने की चेतावनी भी दी। बदमाश इतने बेखौफ थे कि गिरोह के सरगना का नाम पैट्रोल...

मोबाईल टॉवर लगाने के नाम पर 32 लाख रूपये की ठगी का अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 मोबाईल टॉवर लगाने के नाम पर 32 लाख रूपये की ठगी का अभियुक्त गिरफ्तार कोटपूतली, 24 मार्च 2023  स्थानीय थाना पुलिस ने मोबाईल टॉवर के नाम पर 32 लाख रूपयों की ठगी के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। एसएचओ सवाई सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई 2018 को परिवादी महेन्द्र सिंह पुत्र मातादीन मेघवाल निवासी ग्राम खेडक़ी मुक्कड़ पनियाला ने पनियाला थाने पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया था कि अज्ञात आरोपीगण ने परिवादी को मोबाईल टॉवर लगवाने पर 90 लाख रूपये नकद, 90 हजार रूपये प्रतिमाह किराया व दो लोगों को नौकरी देने का लालच देकर धोखाधड़ी पूर्वक अलग-अलग खातों में 32 लाख 58 हजार 255 रूपये डलवाकर हड़प लिये। प्रकरण की गंभीरता व आये दिन हो रही ऑनलाईन ठगी की वारदातों को देखते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे। इस सम्बंध में पुलिस टीम ने संदिग्धा खाताधारकों की डिटेल प्राप्त कर विशेष टीम का गठन करते हुए आरोपी खाता धारक मौहम्मद हाशिमुल हक (40) पुत्र मौहम्मद शमसुर हक निवासी हेमजाचक, पोस्ट छोटी नाकी, थाना सनोखर जिला भागलपुर (बिहार) को भाग...

भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पार्टी, प्रचण्ड बहुमत से लौटेगें सत्ता में :- डॉ. रोहिताश्व शर्मा

चित्र
 भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पार्टी, प्रचण्ड बहुमत से लौटेगें सत्ता में :- डॉ. रोहिताश्व शर्मा चितौडगढ़़ सांसद सी.पी. जोशी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल वसुंधरा राजे समर्थक मंच ने बांटे लड्डू, आलाकमान का जताया आभार, जमकर की नारेबाजी प्रदेश उपाध्यक्ष पं. बृजमोहन शर्मा बोले :- 200 विधानसभा क्षेत्रों में मंच के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक चुनावी तैयारियों में जुटे कोटपूतली, 24 मार्च 2023  चुनावी वर्ष में भाजपा आलाकमान ने चितौडगढ़़ से आने वाले लोकसभा सांसद सी.पी. जोशी को भाजपा राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त कर कार्यकर्ताओं में नये जोश व ऊर्जा का संचार किया है। जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने पर वसुंधरा राजे समर्थक मंच के कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष व उत्साह का माहौल है। बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ताओं ने बानसूर स्थित कार्यालय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा व मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष पं. बृजमोहन शर्मा के नेतृत्व में मिठाईयों का वितरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड...

जयपुर ग्रामीण सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांगे्रस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर दी प्रतिक्रिया

चित्र
 देश, सेना व प्रधानमंत्री का अपमान करने वाले राहुल गाँधी को उनके कर्माे का फल मिला :- राठौड़ जयपुर ग्रामीण सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांगे्रस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर दी प्रतिक्रिया कोटपूतली, 24 मार्च 2023  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राहुल गांँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो सजा राहुल गांँधी को सुनाई गई है वह उनके कर्मों की सजा है। इनके ये कर्म तब शुरू हो गए थे जब यूपीए सरकार के समय प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री के आदेश फाड़े गये थे। चांँदी की चम्मच लेकर जन्में राहुल गांँधी अपने आप को ही सबसे बड़ा मानते है। राहुल गांँधी ना तो प्रधानमंत्री पद का सम्मान करते हैं, ना देश व सेना का एवं ना ही देशवासियों का। देश के खिलाफ, संविधान के खिलाफ, संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ, न्यायपालिका के खिलाफ जनादेश के खिलाफ और पिछड़े-दलित समुदाय के खिलाफ बात करना उनकी आदत बन गई है। यह कांग्रेस पार्टी और विशेष रूप से गांँधी परिवार की क...

पचलंगी मेंगंगौर की सवारी निकली

चित्र
 पाना जोध सिंह बुरज्या पचलंगी मैं इसर गंगौर की सवारी निकली रणजीत सिंह, भवानी सिंह, भूफेद्र सिंह के निकली गंगौर सवारी

गणगौर माता का मेला भरा, नवविवाहिताओं ने गणगौर की सवारी निकाली

चित्र
 गणगौर माता का मेला भरा, नवविवाहिताओं ने गणगौर की सवारी निकाली पाटन।(के के धांधेला):-सदियों पुरानी चली आ रही परंपरा आज भी चली आ रही है इसी को लेकर आसपास के गांव एवं पाटन के होली चौक में गणगौर माता का मेला भरा। नवविवाहित युवतियों ने 16 दिन तक ईसर गणगौर की पूजा अर्चना की है तथा आज गणगौर माता को घर में बने पकवानों का भोग लगाकर मंगल गीत गाते हुए जल पिलाया। जिन नवविवाहित युवतियों ने गणगौर पूजी है कस्बे की महिलाओं ने भी उनके घर जाकर ईशर और गणगौर को घर में बने पकवानों का भोग लगाकर पानी पिलाया तथा सुख शांति की मन्नत मांगी। नवविवाहिताओं ने गणगौर माता की सवारी निकालकर गणगौर माता को धूमधाम के साथ विदा किया। कस्बे की महिलाओं ने नीमकाथाना रोड पर स्थित पथवारी माता के जाकर माता के जल चढ़ाया और सुख शांति की मन्नत मांगी। हालांकि शुक्रवार को पूरे दिन मौसम खराब रहा उसके बाद भी मेले में खिलौने वाले, मणिहारी का सामान बेचने वाले, चाट पकौड़ी वाले, आदि की दुकानें देखने को मिली। एक पुरानी कहावत यह भी है कि "तीज त्योहारा बावड़ी ले डूबी गणगौर," यानी गणगौर के बाद अब तीज आने पर ही त्योहारों की शुरुआ...

राजपूत करणी सेना कें संस्थापक श्री लोकेन्द्र सिंह कालवी जी को श्रद्धांजली

चित्र
 श्री गजेन्द्र सिंह पंचलगी पुत्र स्व श्री मान सिंह जी पचलंगी आज ग्राम कालवी जिला नागौर में पहुच कर श्री राजपूत करणी सेना कें संस्थापक श्री लोकेन्द्र सिंह कालवी जी को श्रद्धांजली सभा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी ईस मौके पर जयपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ललित सिंह सांचौरा जी वैशाली नगर व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह पचलंगी जी जयपुर व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष भॅवर सिंह शेखावत  समाज सेवी पवन भगत जी के साथ हजारो की संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित हुए

रामोत्सव के 15 दिवसीय कार्यक्रम एवं नव वर्ष का मंगल कामना के लिए हुआ हनुमान चालीसा पाठ*

चित्र
 *रामोत्सव के 15 दिवसीय कार्यक्रम एवं नव वर्ष का मंगल कामना के लिए हुआ हनुमान चालीसा पाठ* *विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड लक्ष्मणगढ़ एवं लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा किया गया हनुमान चालीसा पाठ* *लक्ष्मणगढ़* *विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम एवं नव वर्ष की मंगलमय कामना के लिए बिदावत जी का मंदिर पुराना बस स्टैंड लक्ष्मणगढ़ मे महंत दिलीप दास जी के सानिध्य में एवं विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री रतन सिंह बगड़ी की अध्यक्षता मैं सात हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया* प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि *रामोत्सव कार्यक्रम एवं नव वर्ष के स्वागत के लिए 15 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी के तहत आज विदावत जी के मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया और सभी नगर वासियों सहित पूरे विश्व के लिए नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी प्रार्थना रघुनाथ जी महाराज एवं श्री बालाजी महाराज से की गई* और नववर्ष सभी प्राणियों के लिए मंगलमय हो ऐसी कामना की गई *महंत दिलीप दास जी महाराज ने कहां की सनातन धर्म ही सबसे प...

दोनो पहलवान बराबर रहे।

चित्र
 डाबला योगाचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि आज 23/03/23/ को चामुण्डा माता /पाटन / के मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया। 100 रूपीय से लेकर 21000 रूपिय तक कुश्ती। देवीचंद जी सरपंच जी हनुमान जी खटाना जी श्याम जी महावीर जी रामनिवास पीटीआई जी मागेज जी उपस्थित थे। स्वागत बाजोर जी रघुवीर जी महेंद्र जी सुवालाल जी। आखरी कुश्ती सोनू गणेश्वर v/s से चिंटू up के साथ हुई दोनो पहलवान बराबर रहे। मेले में पुलिस की व्यवस्था भी थी ।