संदेश

अप्रैल 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पशु पालन विभाग में सेवा समाप्ति कर, रकम ऐंठने का रिकॉर्ड बना-

चित्र
 पशु पालन विभाग में सेवा समाप्ति कर, रकम ऐंठने का रिकॉर्ड बना- - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान सरकार के पशु पालन विभाग के अधीनस्थ सवाई माधोपुर के अधिकारियों और कर्मचारीगण ने मिली भगत कर ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी को प्रतिदिन बालेर के पशु पलकों को चिकित्सालय में  कार्य करने से,वी. ए. ने ग्रामवासियों और ग्राम पंचायत के कहने पर भी उपहास उड़ाते हुए उपस्थिति पंजिका में हाजिरी दर्ज करने नहीं दी! फिर भी सत्य तो सत्य है! जिला पशु पालन अधिकारी को ड्यूटी मानते हुए वेतन जुलाई, 1993 का पूरा भुगतान किया गया है!  निदेशक महोदय डॉ. रंजन के कोई आदेश नहीं माने गए! और निदेशालय की जाँच शाखा का काला कारनामा यह रहा कि प्रार्थी के प्रार्थना पर निदेशक महोदय के आदेशों को ही गायब कर दिया! यहाँ तक कि निदेशक महोदय ने वेतन भुगतान होने पर ड्यूटी पर कैलाश कौशिक एल. एस.ए.को ड्यूटी  पत्रान्क - FV 38 (612) स्था.जाँच/445 जयपुर दी.07/02/2014 पर आदेशित है! फिर उच्च न्यायालय और निदेशालय को भी कार्यालय सहायक धन्ना लाल मीना द्वारा गलत रिपोर्टिंग किया जाना आम बात थी! तत्कालीन जिला अधिकारी के स्पष्टिकरण ...

चौथा रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक शुरू, एक्सपर्ट्स बोले- लोग सिर्फ बाघ देखने नहीं जंगल को समझने और बचाने को आगे आएं*

चित्र
 रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक 2025* *चौथा रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक शुरू, एक्सपर्ट्स बोले- लोग सिर्फ बाघ देखने नहीं जंगल को समझने और बचाने को आगे आएं* :- तीन दिवसीय आयोजन में देश-विदेश के विशेषज्ञ, पर्यावरणविद् और राजनयिक ले रहे हैं भाग :- संवाद सत्रों में मानव-बाघ संघर्ष, पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण पर हुई गहन चर्चा :- शनिवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी होंगे शामिल  :- स्वास्थ्य शिविर और स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सवाई माधोपुर/जयपुर: 'बाघों का संरक्षण ग्रास रूट से शुरू होता है। बुनियादी स्तर पर बाघ किन-किन प्रजातियों और पारिस्थिकी पर ज़िंदा हैं, उसे बचाना होगा।' बाघों के संरक्षण से जुड़े कुछ ऐसे ही तथ्य शुक्रवार को सामने आए। मौका रहा लिव4फ्रीडम की ओर से आयोजित तीन दिवसीय चौथे रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक 2025  (आईटीडब्ल्यू) के पहले दिन का। यहां विभिन्न सत्रों में वाइल्ड लाइफ, टुरिज़्म एक्सपर्ट्स और पर्यावरणविदों ने विचार रखे।  राजस्थान सरकार के कृषि, बागवानी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी शनिवार को...

वीरता शौर्य और राष्ट्र समर्पण के प्रति महाराणा सांगा की जयंती पर श्री क्षत्रिय युवक संघ में ऐतिहासिक संगोष्ठी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए वैदिक हवन संपन्न

चित्र
 वीरता शौर्य और राष्ट्र समर्पण के प्रति महाराणा सांगा की जयंती पर श्री क्षत्रिय युवक संघ में ऐतिहासिक संगोष्ठी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए वैदिक हवन संपन्न ।।।।।।।।।युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम इतिहास बोध और संगठन शीलता का हुआ बीजारोपण।               जयपुर,१२अप्रेल(संवाददाता)।                     भारत के इतिहास में स्वाभिमान नेतृत्व और युद्ध कौशल के सर्वोच्च प्रतीक रहे महाराणा सांगा की जयंती के पावन अवसर पर आज श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यालय संघ शक्ति जयपुर में एक दिवसीय ऐतिहासिक संगोष्ठी सोंग्स कार्तिक आयोजन हुए सामूहिक वैदिक भवन का भव्य आयोजन किया गया यह आयोजन में केवल महाराणा सांगा के अद्वितीय व्यक्तित्व और बलिदान को पुनः स्मरण करने का अवसर बना, बल्कि युवाओं के भीतर राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना और संगठन की भावना को भी जाग्रत करने में मील का पत्थर सिद्ध हुआ।                                  ...

84 घंटा हनुमान मंदिर पर श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री बालाजी हनुमान बाबा का जन्म उत्सव प्रातः काल नवीन वस्त्र आभूषणों से हुआ बाबा का भव्य दिव्य श्रृंगार संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ 101 दीपकों से उतारी बाबा की महा आरती छप्पन भोग दर्शन के पश्चात हुआ कन्या भोज दोपहर से हुआ विशाल भंडारा आरंभ

चित्र
 84 घंटा हनुमान मंदिर पर श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री बालाजी हनुमान बाबा का जन्म उत्सव प्रातः काल नवीन वस्त्र आभूषणों से हुआ बाबा का भव्य दिव्य श्रृंगार  संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ 101 दीपकों से उतारी बाबा की महा आरती छप्पन भोग दर्शन के पश्चात हुआ कन्या भोज दोपहर से हुआ विशाल भंडारा आरंभ बदायूं, सराफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज भगवान श्री राम के अनन्य भक्त, भक्तों के संकट मोचक, पवन पुत्र हनुमान श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया. भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से वातावरण भक्ति मय कर दिया. कन्या भोज के बाद हुआ विशाल भंडारा. मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने प्रात काल श्री बालाजी हनुमान बाबा का नवीन वस्त्र आभूषणों के साथ भव्य दिव्य श्रृंगार किया. मिश्रा सुंदरकांड मंडल के द्वारा सुंदरकांड का संगीत मय पाठ किया गया. सुंदरकांड के पश्चात 101 दीपों से महा आरती उतारी गई. तत्पश्चात 56 भोज का दर्शन किया गया.10:00 बजे कन्या भोज के पश्चात विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ. प्रसाद पाकर अपने को धन्य महसूस किया....

नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम चिंचड़ोली में नानीबाई का मायरा कथा में पंचम दिवसीय आयोजन

चित्र
 नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम चिंचड़ोली में नानीबाई का मायरा कथा में पंचम दिवसीय आयोजन में कथावाचक श्री रणवीर भाई शेखावाटी के श्री मुखारविंद से गांव की गौशाला में हो रहा है आज पांचवें दिन की कथा में जैसे ही नरसी जी संतों को लेकर अंजार पहुंचे तो वहां नरसी जी ने हुण्डी लिखकर संतों को दी। जिसको भगवान द्वारकाधीश जी ने स्वीकार कर संतों को भुगतान किया तथा  मांडलिक राजा के द्वारा परिक्षा ली गई।                                            सभी नरसी जी की मज़ाक़ उड़ा रहे थे।यह सुनकर नानीबाई ने कहा, म्हारे पिताजी के पास में कुछ नहीं, लेकिन समय पर तो आएं हैं और मैं आपको दिखलाऊंगी।। मेरा सांवरा   बीरा(भाई) आयेंगा और मायरा भरेगा।जो दुनिया हमेशा याद रखेंगी।।।

मई 2025 मैं होगा भव्य वैदि प्रतिष्ठा का आयोजन

चित्र
 मई 2025 मैं होगा भव्य वैदि प्रतिष्ठा का आयोजन  -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान के सुप्रसिद्ध श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मांग्यावास, मानसरोवर एक्सटेंशन जयपुर की धरा पर होने जा रहा है ! भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश चन्द जैन ने बताया कि आगामी 2 से 4 मई 2025 तक वैदि प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा, मन्दिर में विराजमान होने वाली सभी प्रतिमाओं को मार्च माह में हीरा पथ नेमिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिष्ठित किया गया जा चुका है। महोत्सव के मिडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह भव्य आयोजन प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जैन वनेठा वालों के निर्देशन में होगा। 2 मई 2025 को झण्डारोहण व घट - यात्रा से महामहोत्सव का प्रारंभ होगा और 4 मई  2025 को सभी जिन प्रतिमाओं को वेदियों पर विराजमान कर दिया जाएगा। समारोह में मुख्य राजनेताओं व समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति  रहैगी।

नीमकाथाना में निराश्रित गोवंश की दुर्दशा

चित्र
 नीमकाथाना में निराश्रित गोवंश की दुर्दशा ।      नीमकाथाना में निराश्रित गोवंश हेतु यहां के उद्योगपति भामाशाह वह अन्य व्यापारीगण और नीमकाथाना शहर के गो प्रेमी  गोवंश के प्रति निष्ठा भाव रखते हैं। लेकिन वह सिर्फ एक ही दिन का होता है ❓। दिखास और छपास ।।।जबकि गौ माता को हम मनुष्यों की तरह भूख रोजाना ही लगती है।। उसकी तरफ इनका ध्यान नहीं जाता 😋 उल्लेखनीय यह है कि आए दिन यूट्यूब पर और प्रिंट मीडिया के माध्यम से यह समाचार मिलते रहते हैं। कि गोयल परिवार ने ₹100000 की गोचरी कराई। या किसी अन्य भामाशाह ने 2 लाख की गोचरी कराई किसी ने 5 लाख की कराई, किसी ने गौशाला में इतने लाखों रुपए दान दिए। इतना कुछ होने के बावजूद और राज्य सरकार द्वारा जो इन्हें अनुदान दिया जाता है ।।वह भी आ जाता है, इनके पास उसके उपरांत भी नीम का थाना में निराश्रित गोवंश दर-दर की ठोकरें खा रहा है। और उन्हें सुबह से लेकर शाम तक लाठियां ही खाने को मिलती है। जबकि ने इन्हें क्या चाहिए, सिर्फ एक सूखा गेहूं या बाजरे का चारा☑️ ।।।गौशालाओं वाले तो गोवंश के नाम पर आए हुए अनुदान को न जाने किस तरीके से हजम कर जाते...