संदेश

जनवरी 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिटिया की बनोरी, बेटा बेटी एक समान का दिया संदेश

चित्र
 घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिटिया की बनोरी, बेटा बेटी एक समान का दिया संदेश के के धांधेला पाटन (के के धांधेला ):- निकटवर्ती ग्राम धांधेला में बिटिया रोशनी को घोड़ी पर बैठा कर बनोरी निकाली गई। एवं बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया। दुर्गा प्रसाद की पुत्री रोशनी की शादी 19 जनवरी को है। पिता ने बताया कि आज के समय में बेटा बेटी दोनों एक समान है एवं बिटिया भी वर्तमान में लड़कों से कम नहीं है।एवं बिटिया हर क्षेत्र में आगे रहकर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। एवं बिटिया की शादी की रस्म भी वैसे ही निभाई जाएगी। जैसी एक बेटे की निभाई जाती है।इसी को ध्यान में रखते हुए बिटिया रोशनी को घोड़ी पर बैठा कर डीजे के साथ नाच गान करते हुए गांव के मुख्य मार्ग से बनोरी निकाली गई। इससे गांव एवं आसपास में बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया। इस दौरान बागड़ी परिवार के लोगों के अलावा रिश्तेदार एवं अन्य लोगों ने भी नाच गान किया।

ब्रह्मदेव जागरण मंच का हुआ खिचड़ी भोज धर्म ही मानव के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करता है : सत्येन्द्र तिवारी

चित्र
 . ब्रह्मदेव जागरण मंच का हुआ खिचड़ी भोज  धर्म ही मानव के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करता है : सत्येन्द्र तिवारी  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से नगर ट्रेजरी चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में अखण्ड श्रीराम चरितमानस पाठ हवन ,आरती उपरांत समरसता भोज का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इसके पूर्व भगवान को प्रसाद अर्पित करते हुए विधिवत भंडारे का शुभारंभ किया गया ।  इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि धर्म ही मानव के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करता है तो वही मानवीय संवेदनाओ को सामाजिक सरोकार से जोड़ती है इसी समाजिक जुडाव के लिए पिछले 9 वर्षों से अनवरत सेवा का कार्य चल रहा है जो बिना सर्व समाज की भागीदारी के संभव नहीं है । इस दौरान पंडित पं0 वज्रघोष ओझा श्री प्रकाश दुबे राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय राजेश नारायण मिश्र नारायण प्रसाद पाण्डेय धर्मराज पाठक राजेश शर्मा दीपक दुबे मान मिश्रा समेत भारी संख्या में पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

बाइक आमने-सामने की टक्कर में मौके तीन की मौत*

चित्र
*बाइक आमने-सामने की टक्कर में मौके तीन की मौत*  सुभाष तिवारी लखनऊ  प्रतापगढ़.. आपको बता दें रानीगंज की तरफ से जा रहे बाइक सवार व जामताली की तरफ से आ रहे बाइक सवार दोनों बाइक आपस में इतनी जोर टक्कर थी की मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई लेकिन बताया जा रहा है कि जौनपुर के रहने वाले थे। घायल युवक दोनों मैनहा कलीपुर के रहने वाले। रानीगंज पुलिस घायलों को रानीगंज सीएससी भिजवाया वहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया। घायल दोनों युवक को नाजुक स्थिति बनी हुई। घायल युवक संदीप प्रजापति पुत्र,हरिश्चंद्र दूसरा युवक वाहिद पुतु, मोहम्मद कुद्दूस इमलीडॉण मैनहा। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के बुढ़ौरा के पास की घटना l

गूगल पे से घूस लेने में तीन सिपाही लाइन हाजिर*

चित्र
 *गूगल पे से घूस लेने में तीन सिपाही लाइन हाजिर*    सुभाष तिवारी लखनऊ रानीगंज के रूपीपुर का युवक मंगलवार को शहर से घर लौट रहा था। पृथ्वी गंज चौकी के सामने चेकिंग लगाए तीन सिपाहियों ने लाइसेंस न होने पर गूगल पे से उससे 700 रुपए की घूस ले ली थी। हालांकि बाद में विभागीय अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने पर गूगल पे से ही घूस की रकम वापस कर दी। आपके अपने हिन्दुस्तान ने खबर प्रमुखता से प्रकाशित की। इस पर सीओ सिटी सुबोध गौतम ने पृथ्वीगंज चौकी पहुंचकर पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किया। उन्होंने प्रारंभिक जांच में रुपए के लेनदेन का आरोप सही पाया और रिपोर्ट एसपी को सौंप दी। इस मामले में पुलिस चौकी के तीन सिपाही मनोज उपाध्याय, बालकिशन और दुर्गा प्रसाद की संलिप्तता पाई गई थी। एसपी सतपाल अंतिल ने तीनों सिपाहियों को रविवार को लाइन हाजिर कर दिया।

भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है कवि मनोहर लाल कांठेड़

चित्र
 कुशलगढ़ 17 जनवरी  भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है कवि मनोहर लाल कांठेड़  पत्रकार ललित गोलेछा से मुलाकात  भगवान महावीर स्वामी से लेकर 8 तीर्थंकर जीवन पर महाकाव्य लिखने वाले *राष्ट्रीय कवि मनोहर लाल काठेड़* ने बताया कि *भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर महाकाव्य भगवान ऋषभदेव श्री शांतिनाथ श्री पार्श्वनाथ आष्टादस तीर्थंकर चरित्र अरिष्ठनेमी वह मुनि सुब्रत सामी की मालवी में रचना कर मालवीय साहित्य में इतिहास रचने वाले कवि मनोहर लाल कांठेड़* ने बताया कि कविताएं लिखने की प्रेरणा देवलोक गमन *गुरुदेव उमेश मुनि* की प्रेरणा से मुझे मिली मैंने महावीर स्वामी के महाकाव्य के साथ अन्य 9 तीर्थंकर के जीवनी पर महाकाव्य और जीवनी भी लिखी हैं नो पुस्तकों का विमोचन दिल्ली के लाल कोटला मैदान में हुआ था उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का उपदेश प्राणी मात्र के हितों का संवाहक है *अहिंसा संयम और तप ही धर्म है महावीर स्वामी कहते हैं* कि जो धर्मात्मा हैं जिन्हें मन में सदा धर्म रहता है उसे देवता भी नमस्कार करते हैं भगवान महावीर ने अपने प्रवचनों में धर्म सत्य अहिंसा ब्रह्मचर्...