संदेश

सितंबर 9, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर ग्राम पंचायत निवारू में इंदिरा रसोई का शुभारंभआज

चित्र
 जयपुर ग्राम पंचायत निवारू में  इंदिरा रसोई का शुभारंभ दिनांक 10-9 2023 को सामुदायिक केंद्र गणेश वाटिका में दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। ईस इंदिरा रसोई उद्घाटन ग्राम पंचायत निवारू के सरपंच द्वारा किया जाएगा  जानकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत निवारू ने दी 

जयपुर प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञ शाला के पास अनिश्चिंत क़ालीन धरना प्रारंभ

चित्र
जयपुर प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञ शाला के पास अनिश्चिंत क़ालीन धरना प्रारंभ कर दिया गया । जो हमारी माँगे पूरी होने तक जारी रहेगा  आप सभी से निवेदन है की अपने क़ीमती समय में से कुछ समय *अपने प्राचीन मंदिर, अपनी धरोहर, अपने धर्म अपनी संस्कृति को बचाने के लिए अवश्य दे* और स्वयं के अनुसार तय कर ले की मुझे दिन में 2 घंटे का समय धरने को देना है। *साथियों अभी नहीं तो कभी नहीं का समय है* माता बहनों से भी निवेदन है की जितना समय वो दे सके धरने को 

ब्रह्मदेव जागरण मंच का बबुरहा मे हुआ दिव्य भव्य पौधरोपण

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच का बबुरहा मे हुआ दिव्य भव्य पौधरोपण  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ । बबुरहा ग्राम पंचायत मे ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से दिनांक 25 जुलाई से चल रहे धरती हरा बनाओ अभियान के तहत ब्रह्मदेव जागरण मंच जिला संगठन मंत्री पंडित विनय कुमार मिश्र के संयोजकत्व मे पौधरोपण किया गया । इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि स्वयं के स्वस्थ जीवन के लिए हम सब अधिक से अधिक पेड लगाकर ही प्रदूषित हवा से छुटकारा पा सकते है । यह सही समय है जब हम सब वृक्ष रोपण के महत्व को समझे , हम सबके पूर्वज हम लोगो को वृक्ष की बगिया देकर गए थे हम लोग आने वाली पीढियो को क्या देकर जायेगे । ब्रह्मदेव जागरण मंच संगठन के संगठन मंत्री पंडित विनय कुमार मिश्र ने कहा कि विना पेड़ पौधो के कोई भी स्थान निर्जीव लगता है उसी धरती मां को हरा भरा बनाने का कार्य ब्रह्मदेव जागरण मंच सन 2004 से कर रहा है । ब्रह्मदेव जागरण मंच जिला कोषाध्यक्ष पंडित नारायण प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि संपूर्ण जनपद मे सभी पदाधिकारियो के सहयोग से ही मिशन को साकार किया जा सकता है । इस दौरान आम ज...

सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र के 03 विद्यालय क्रमोन्नत

चित्र
 सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र के 03 विद्यालय क्रमोन्नत  आबूरोड। सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर माननीय मुख्यमंत्री के अनुमोदन पश्चात् राज्य सरकार ने 07 सितंबर को उच्च प्राथमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत किये जाने के आदेश जारी किये। क्रमोन्नत विद्यालयों में ग्राम पंचायत चन्डेला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तेलपुरफली व ढूढाईफली एवं ग्राम पंचायत भटाणा के कम्बोईया खेड़ा के कुल तीन प्राथमिक विद्यालयों को शामिल किया गया है विगत दिनों सांसद डाँगी को ग्रामीणों द्वारा आदिवासी बालक-बालिकाओं की शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य हेतु इन विद्यालयों को क्रमोन्नत किये जाने की मांग की थी तथा बताया कि आदिवासी अंचल की ग्राम पंचायत चन्डेला में (1) रा.प्रा. विद्यालय तेलपुरफली व (2) रा.प्रा. विद्यालय ढूढाईफली इन दोनों विद्यालयों की माध्यमिक विद्यालय से दूरी 6 किलोमीटर है एवं छोटे बालकों को 6 किलोमीटर तक पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है। इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्षेत्र में परिवहन सुविधा भी नहीं है। क्षेत्र में वन एवं नदी-नालों के कारण विशेषतः वर्षा ऋतु में छोटे बालकों क...

12 सितंबर 2023 मंगलवार को पापड़ वाले हनुमान मंदिर के सामने एक विशाल जन आक्रोश सभा का आयोजन

चित्र
 जयपुर पापड़ वाले हनुमान मंदिर सेक्टर 8 विद्याधर नगर के मंदिर 2500 वर्ष पुराने पापडशन महादेव मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले क्षुदालू लोगों को वन विभाग द्वारा रोकने के विरोध में दिनांक 12 सितंबर 2023 मंगलवार को पापड़ वाले हनुमान मंदिर के सामने एक विशाल जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया है जिसमें सभी सनातन धर्म के लोगों द्वारा विरोध प्रकट किया जाएगा तथा प्राचीन मंदिर संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे धरने को जन आक्रोश सभा में परिवर्तन किया जाएगा तथा राज सरकार में वन विभाग का विरोध किया जाएगा जिसमें शहर के कई सामाजिक संस्था तथा सनातन धर्म संस्था के लोगों के पहुंचने की संभावना है

पापड़ महादेव मंदिर जाने से श्रद्धालुओं की रोक का भयंकर विरोध पापड़ वाले हनुमान जी के सामने प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में धरना जारी

चित्र
 जयपुर विद्याधर नगर सेक्टर 8 स्थित पापड़ वाले हनुमान जी मंदिर के 2500 वर्ष पुराने मंदिर  पापड़ महादेव मंदिर को जाने वाला रास्ता को वन विभाग द्वारा रोकने तथा श्रद्धालुओं को दर्शन से वंचित करने का विरोध मंदिर पापड़ वाले हनुमान जी के सभी संत जन में आम जन द्वारा बड़े जोर शोर से किया जा रहा है तथा इस संबंध में पापड़ वाले हनुमान जी के बाहर प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना जारी कर दिया गया है जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू समाज में भक्तगण धरने पर बैठ गए हैं तथा लोगों में मंदिर जाने से रोके जाने पर वन विभाग का विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ते को खुलवाने के लिए दिनांक 12 सितंबर 2023 को आम सभा तथा हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है तथा विरोध प्रदर्शन करने की संभावना है अगर समय रहते हुए राज सरकार या वन विभाग द्वारा उक्त मामले में सुनवाई नहीं की गई तो इसका भयंकर प्रणाम सामने आने की संभावना है