संदेश

सितंबर 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दिल्ली कैंट-बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दिल्ली कैंट-बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दिल्ली कैंट-बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (बुधवार को छोडकर) नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 26471, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (बुधवार को छोडकर) नई रेलसेवा दिनांक 28.09.25 से बीकानेर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 05.40 बजे रवाना होकर  11.55 बजे दिल्ली कैंट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 26472, दिल्ली कैंट-बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (बुधवार को छोडकर) नई रेलसेवा दिनांक 28.09.25 से दिल्ली कैंट से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 16.45 बजे रवाना होकर 23.05 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में श्री डूंगरगढ़, रतनगढ़, चुरु ,सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़ एवं गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 07 वातानुकुल...

रा. उ. मा.वि. न्यौराना पाटन में प्रधानाचार्य निर्मला देवी ने नशा मुक्ति विषय पर वार्ता

चित्र
 आज दिनांक 23.9 .25 को रा. उ. मा.वि. न्यौराना पाटन में प्रधानाचार्य  निर्मला देवी ने नशा मुक्ति विषय पर वार्ता दी । नशा करने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। इसी के साथ समस्त  विद्यालय स्टॉफ एवम् विद्यार्थियों को नाश मुक्ति शपथ दिलाकर नशा मुक्ति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टॉफ का सहयोग रहा।

बबाई के तनुज मिश्रा कर रहे हैं , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल का डिजाइन

चित्र
 *बबाई के तनुज मिश्रा कर रहे हैं , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल का डिजाइन ******* झुंझुनू के बबाई ग्राम के तनुज मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को होने वाली सभा के सभास्थल का डिजाइन मिश्रा जी तैयार कर रहे हैं । मुख्यमंत्री भजनलाल तनुज मिश्रा को ही राजस्थान में होने वाले सभा स्थल एवं वी वी आई पी  विशिष्ट आयोजनों का डिजाइन एवं एग्जीक्यूटिव का कार्य संभालने की  जिम्मेदारी मिश्रा जी को ही देते हैं।। और यही महत्वपूर्ण  वी वी आई पी आयोजन स्थलों का डिजाइन करते हैं। बांसवाड़ा में 25 सितंबर को होने वाले माही बांसवाड़ा राजस्थान एटॉमिक पावर प्लांट के उद्घाटन के लिए आयोजन का डिजाइन मिश्रा जी ही कर रहे हैं सभा स्थल का निरीक्षण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया साथ में आर्किटेक्ट तनुज मिश्रा की सुधांशु पेंट जीपी राजीव शर्मा एक्स सीकर अग्रवाल एक एस एक्स वर्ड वर्ड डी अभय कुमार एक्स पीडी प्रवीण गुप्ता आदि सभी राजस्थान सरकार के अधिकारीगण व कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराडी हुए क्षेत्र के सभी नेता उपस्थित रहे असावा स्थल का भूमि पूजन 15 सितंबर को किया गया जिसमें आर्किटे...

प्रीतमपुरी के ग्रामीण सेवा शिविर में मौके पर ही ग्रामीणों को दिलाई जा रही है समस्याओं से निजात*

चित्र
 *प्रीतमपुरी के ग्रामीण सेवा शिविर में मौके पर ही ग्रामीणों को दिलाई जा रही है समस्याओं से निजात* **** नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव प्रीतमपुरी में ग्रामीण सेवा शिविर में मौके पर ही समाधान त्वरित गति से हो रहा है। संपूर्ण राजस्थान में चल रहे ग्रामीण सेवा सिविल 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रीतमपुरी में तहसीलदार , सुभाष चंद्र और ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी नीमकाथाना के प्रयासों से ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मौके पर ही दो प्रार्थियों सजना देवी और शीशराम मेघवाल तथा रेखा देवी व शिवराम का विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र तथा एक प्रार्थी मनीष कुमार सोलेत का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया । इन जन्म तथा विवाह  प्रमाण पत्रों का वितरण नीम का थाना के खंड उच्च अधिकारियों के द्वारा किया गया। यह प्रीतमपुरी के ग्रामीण सेवा शिविर का अनुपम कार्य है । रिपोर्टर :::  वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीम का थाना ,राजस्थान , शिंभू सिंह शेखावत

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत बना होस्ट, डॉ.मोहन चौधरी शारीरिक शिक्षक तकनीकी अधिकारी नियुक्त --

चित्र
 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत बना होस्ट,  डॉ.मोहन चौधरी शारीरिक शिक्षक तकनीकी अधिकारी नियुक्त -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! अब 23,सितम्बर, 2025 में भारत पहली बार वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 25,सितम्बर से 5,अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 107 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिनेश कुमार जैन ने बताया कि  राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत डॉ. मोहन चौधरी को इस वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। डॉ. चौधरी इससे पहले भी पैरा एथलेटिक्स, खेलो इंडिया गेम्स और वर्ल्ड पैरा ग्रां प्री में तकनीकी अधिकारी के रूप में सेवाएँ दे चुके हैं। चौधरी जी शारीरिक शिक्षण में ख्यात नाम रहे हैं!  इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में राजस्थान से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी भी भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी अंतरराष्ट्रीय कोच महावीर सैनी के मार्गदर्शन में सुंदर सिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह, ...

छह जर्जर भवनों को किया सीज, एक भवन के जर्जर हिस्से को किया ध्वस्त

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  हेरिटेज निगम के आदर्श नगर जोन की जर्जर भवनों पर बड़ी कार्रवाई  छह जर्जर भवनों को किया सीज, एक भवन के जर्जर हिस्से को किया ध्वस्त जोन उपायुक्त राजेंद्र सिंह ने की कार्रवाई अमृतपुरी, घाटगेट, एम लएसबी का रास्ता पांचवां चौराहा पर की गई कार्रवाई भवनों में रहने वाले बाशिंदों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर अस्थाई रूप से किया सीज भवन मालिकों को 24 घंटे में मरम्मत कार्य शुरू करने का दिए नोटिस

स्काउट गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा राज्य स्तर पर सम्मानित होगा

चित्र
 स्काउट गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा राज्य स्तर पर सम्मानित होगा  शिवसिंहपुरा स्थानीय संघ ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 25 सितंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में आयोजित 75 वे राज्य कोसिल में सत्र 2024-25 में  राज्य स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पदाधिकारीगणो द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह उपलब्धि प्राप्त करने पर मुकेश कुमार जैमन मुख्य जिला आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर,सुरेंद्र सिंह शेखावत  जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा सीकर, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर  ने सीकर जिले का नाम रोशन करने के लिए स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के कब ,बुलबुल स्काउट ,गाइड ,रोवर ,रेंजर स्काउट, गाइड पदाधिकारी सचिव प्रभारी कमिश्नर स्काउट गाइड को अग्रिम बधाई दी।

नेशनल आर्टिस्ट्स चैम्पियनशिप 2025 में उदयपुर को मिले तीन बड़े खिताब*

चित्र
 *नेशनल आर्टिस्ट्स चैम्पियनशिप 2025 में उदयपुर को मिले तीन बड़े खिताब* राष्ट्रीय स्तर का दादा नंदकिशोर वर्मा सम्मान कमलेश सेन को मिला *उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। - हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित नेशनल आर्टिस्ट्स चैम्पियनशिप (NAC 2025) हुई जिसमें बार्बरिंग केटेगरी में उदयपुर के भूपेश सेन ने प्रथम और देव सेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर का दादा नंदकिशोर वर्मा सम्मान कमलेश सेन को मिला। अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी एजुकेटर उन्नति सिंह द्वारा आयोजित यह आयोजन राष्ट्रीय कला को समर्पित था, जिसका उद्देश्य उभरती प्रतिभाओं को सशक्त बनाना और विविध कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से सांस्कृतिक गर्व और एकता को बढ़ावा देना था। दो दिवसीय इस भव्य आयोजन में देशभर के कलाकारों ने छह प्रमुख श्रेणियों- बार्बरिंग, हेयर कलर, कट एंड स्टाइल, नेल आर्ट, स्किन केयर, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। NAC 2025 का प्रारूप प्रतियोगिताओं, स्टेज प्रेजेंटेशन, हेयर शो और रैम्प वॉक का अनूठा संगम था, जो सौंदर्य उद्योग की विरासत और नवाचार को दर्शाता ह...

शिंभू जी जांगिड़ से उनके ऑफिस में हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी, सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान ने मुलाकात की

चित्र
 शिंभू जी जांगिड़ से उनके ऑफिस में                        हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी, सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान ने                    मुलाकात की            योग व संगठन सेवा में तन मन धन से हमेशा सहयोग करते हैं इसके लिए अंग वस्त्र पहनाकर उनको सम्मानित किया व धन्यवाद दिया

पंजाब के लिए प्रमुख रेलवे विकास: नई रेल लाइन और वंदे भारत एक्सप्रेस* *छठ और दिवाली के दौरान 12,000 विशेष ट्रेनें चलेंगी; पिछले साल 7500 से ज़्यादा*

चित्र
 *पंजाब के लिए प्रमुख रेलवे विकास: नई रेल लाइन और वंदे भारत एक्सप्रेस* *छठ और दिवाली के दौरान 12,000 विशेष ट्रेनें चलेंगी; पिछले साल 7500 से ज़्यादा* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब के लिए एक और बड़ी रेल उपलब्धि हासिल हुई है। पंजाब में लंबे समय से प्रतीक्षित राजपुरा-मोहाली नई रेल लाइन को मंज़ूरी मिल गई है। केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज यह घोषणा की। इससे पंजाब के लोगों की 50 साल से भी ज़्यादा पुरानी मांग पूरी हो गई है। 18 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर 443 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह मालवा क्षेत्र को राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से सीधे जोड़ेगी। *नई लाइन के प्रमुख लाभ* मालवा क्षेत्र के सभी 13 जिले अब चंडीगढ़ से अच्छी तरह जुड़ जाएँगे। इससे मौजूदा राजपुरा-अंबाला मार्ग पर यातायात सुगम होगा और अंबाला-मोरिंडा संपर्क छोटा हो जाएगा। सभी उपलब्ध विकल्पों में से, इस मार्ग को इसलिए चुना गया क्योंकि इसमें कृषि भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता सबसे कम है, जिससे कृषि गतिविधियों पर न्यूनतम प्रभाव पड़ता है। *आर्थिक प्रभाव* यह परियोजना क...

यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 26481, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा दिनांक 27.09.25 से जोधपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 05.25 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 09.25 बजे आगमन व 09.30 बजे प्रस्थान कर 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 26482, दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा दिनांक 27.09.25 से दिल्ली कैंट से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 15.10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.05 बजे प्रस्थान कर 23.20 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, मकरा...

वंदे भारत एक्सप्रेसः भारतीय रेल की क्रांतिकारी उपलब्धि* *बीकानेर से दिल्ली कैंट के लिए प्रारम्भ होने वाली नई वंदे भारत से बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र का हरियाणा के प्रमुख शहरों और दिल्ली से तेज सम्पर्क स्थापित होगा*

चित्र
 *वंदे भारत एक्सप्रेसः भारतीय रेल की क्रांतिकारी उपलब्धि* *बीकानेर से दिल्ली कैंट के लिए प्रारम्भ होने वाली नई वंदे भारत से बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र का हरियाणा के प्रमुख शहरों और दिल्ली से तेज सम्पर्क स्थापित होगा* *तीव्र सम्पर्क और आरामदायक यात्रा के नए अध्याय की शुरूआत होगी* भारतीय रेलवे ने अपनी अविस्मरणीय यात्रा में कई ऐतिहासिक मुकाम हासिल किए हैं। इसी यात्रा की सबसे अहम कड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का आगमन निश्चय ही एक नई क्रांति की शुरुआत है। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन न केवल गति और आधुनिक तकनीक का मेल है बल्कि देश की आत्मनिर्भर इंजीनियरिंग क्षमता और आधुनिक सोच का भी प्रतीक है। भारत में वंदे भारत ट्रेने यात्रियों के लिए तीव्र आवागमन को सुनिश्चित करने के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रही है। 15 फरवरी 2019 को पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत  के बाद आज पूरे देश में संचालित होने वाली 152 वंदे भारत ट्रेनें अपने लगातार बढ़ते नेटवर्क के साथ रेल यात्रा में नए आयाम स्थापित कर रही है। जिसमें कश्मीर के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई सेवाएं भी शामिल हैं। 24 राज्यों और केन्द्र श...

नीमकाथाना के शिक्षक जो कि जो कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित है , वर्तमान में भी सेवा ही कर रहे हैं*

चित्र
 *नीमकाथाना के  शिक्षक जो कि जो कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित है , वर्तमान में भी सेवा ही कर रहे हैं* **** नीमकाथाना के ही निवासी शिक्षक श्री राधे श्याम शर्मा जो कि सेवा निवृत प्रधानाचार्य है। और पिछले कई वर्षों से स्काउट से जुड़े हैं । उल्लेखनीय यह है। कि श्रीमान शिक्षक, महोदय राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित भी है। यह नीमकाथाना का गौरव और शान  है।   आज श्री शर्मा जी स्काउट्स के साथ मनसा माता, मणक सास में वन्य जीव पक्षियों ,बंदरों ,गायों की सेवा कई वर्षों से सह परिवार करते आ रहे हैं । आप पशू पक्षियों के लिए दाना मक्का ,गेहूं ,ज्वार ,बाजरा आदि पक्षियों के लिए तथा गेहूं की रोटियां बंदरों एवं गायों के लिए तैयार कर सेवाएं पिछले कई वर्षों से दे रहे हैं। श्री शर्मा नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर भी ग्रीष्म अवकाश जेठ की दोपहरी में जल सेवा का कार्य करते हैं । यह भी एक अपने आप में अनूठा और अनुपम है।    शिक्षक शर्मा जी राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित है । श्री शर्मा की सेवाओं की अनेकों सामाजिक संगठनों ने प्रश...

नीमकाथाना में अग्रवाल समाज की भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन तक पहुंची**

चित्र
 *नीमकाथाना में अग्रवाल समाज की भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन तक पहुंची** *** नीमकाथाना में अग्रवाल समाज की अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर समस्त नीम का थाना के अग्रवाल समाज एवं कई सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने अग्रसेन महाराज की बग्गी पर बैठाकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कानून व्यवस्था को संभाल रहे , संबंधित थाना स्टाफ गण, जिन्होंने यातायात को व्यवस्थित बनाने में भरपूर सहयोग दिया।  महाराज अग्रसेन जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं ,पुरुषों ,बुजुर्गों ,एवं नौजवानों ने बहुत आकर्षक और सुसज्जित एवं सभ्य तरीके से भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया, और नीमकाथाना शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई, नीमकाथाना के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन पर भव्य शोभायात्रा  का विश्राम रहा। और वहां भी आकर्षक रूप से महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना की गई। एवं प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध व्यक्तियों सहित ,,, समस्त  व्यापारी गण एवं  अग्रवाल समाज के वर्तमान एवं भूतपूर्व पदाधिकारी एवं अन्य...