बबाई के तनुज मिश्रा कर रहे हैं , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल का डिजाइन

 *बबाई के तनुज मिश्रा कर रहे हैं , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल का डिजाइन


*******

झुंझुनू के बबाई ग्राम के तनुज मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को होने वाली सभा के सभास्थल का डिजाइन मिश्रा जी तैयार कर रहे हैं । मुख्यमंत्री भजनलाल तनुज मिश्रा को ही राजस्थान में होने वाले सभा स्थल एवं वी वी आई पी  विशिष्ट आयोजनों का डिजाइन एवं एग्जीक्यूटिव का कार्य संभालने की  जिम्मेदारी मिश्रा जी को ही देते हैं।। और यही महत्वपूर्ण  वी वी आई पी आयोजन स्थलों का डिजाइन करते हैं।

बांसवाड़ा में 25 सितंबर को होने वाले माही बांसवाड़ा राजस्थान एटॉमिक पावर प्लांट के उद्घाटन के लिए आयोजन का डिजाइन मिश्रा जी ही कर रहे हैं सभा स्थल का निरीक्षण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया साथ में आर्किटेक्ट तनुज मिश्रा की सुधांशु पेंट जीपी राजीव शर्मा एक्स सीकर अग्रवाल एक एस एक्स वर्ड वर्ड डी अभय कुमार एक्स पीडी प्रवीण गुप्ता आदि सभी राजस्थान सरकार के अधिकारीगण व कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराडी हुए क्षेत्र के सभी नेता उपस्थित रहे असावा स्थल का भूमि पूजन 15 सितंबर को किया गया जिसमें आर्किटेक्ट तनुज मिश्रा और कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराडी जिला कलेक्टर बांसवाड़ा इंद्रजीत यादव एनपीसीआई इस डायरेक्टर ए प्रसन्न जीत पाल पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मुकेश भाटी भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजी लाल गायत्री व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

की भजनलाल शर्मा तनुज मिश्रा जो की झुंझुनू बाबई के निवासी हैं उनको राजस्थान में होने वाले लगभग सभी विप विजिट आयोजन का डिजाइन वह एग्जीक्यूशन का कार्य संभालने का जिम्मा देते हैं।

यह परमाणु ऊर्जा संयंत्र 1366 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसकी स्थापित क्षमता 2800 मेगावाट होगी यह परियोजना भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। 

रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई