संदेश

अक्टूबर 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया

चित्र
 करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया श्रीमान संभागीय आयुक्त के आदेशानुसार श्रीमान विनोद शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर चूमो जिला जयपुर ने रामचंद्र नेवटिया रा. ऊं मा फतेपुर मे सभी अध्यापिका व विद्यार्थियों को बिजली में होने वाली दुर्घटना से बचाव तथा उपकरणों का रखरखाव ऊर्जा की बचत के बारे में जानकारी दी।इस दौरान डेमो वरिष्ठ अध्यापक नंदलाल नायक व व्याख्यता चंद्रकला खंडेलवाल ने दिया।अंत में प्रधानाचार्य महेश कुमार सैनी ने ध्यानवाद किया।

जेवीएम गर्ल्स कॉलेज,निवारू रोड में छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया

चित्र
 *जेवीएम गर्ल्स कॉलेज,निवारू रोड में छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की व इसके बाद छात्राओं द्वारा अध्यापकों का स्वागत किया गया व नृत्य समेत कई अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमे सिमरन और अलीस्बा मिस फ्रेशर बनी lकरवा चौथ के अवसर पर छात्राओं द्वारा अध्यापिकाओं को मेंहदी भी लगाई गई। और अंत में सभी को अल्पाहार करवाया गया। इस अवसर पर मंजू शर्मा( पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष )डॉ मनीषा शर्मा, डॉ शीला शर्मा,डॉ रंजना शर्मा, डॉ पूजा दादीच, डॉ सुरभि सिंह,सपना राजपूत, नमिता अग्रवाल आदि उपस्थित रहेl

वेदांता करेगा राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश 2030 तक 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राजस्थान की महत्वाकांक्षा को बल मिलेगा

चित्र
 वेदांता करेगा राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश                                                                                         2030 तक 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राजस्थान की महत्वाकांक्षा को बल मिलेगा   लंदन/ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। वेदांता ने यू.के. में आयोजित राइजिंग राजस्थान रोड शो में भाग लिया, जिसका नेतृत्व राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा किया गया।  अनिल अग्रवाल चेयरमैन  वेदांता समूह द्वारा राजस्थान में जिंक, ऑयल एण्ड गैस तथा रिन्यूएबल एनर्जी में पूर्व में किये गये 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझोतो पर चर्चा की। । इससे 2 लाख से अधिक रोजगार सृजन करने में सहायता मिलने के साथ ही कई क्षेत्रों में 500 से अधिक डाउनस्ट्रीम उद्योगों तथा आयात प्रतिस्थापन में सहायता मिलेगी। वे...

मीरा एलुमनी समिति का स्थापना दिवस

चित्र
 मीरा एलुमनी समिति का स्थापना दिवस उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में मीरा एलुमनी समिति का स्थापना दिवस पन्नाधाय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.संगीता गुप्ता ,निदेशक,अरावली हॉस्पीटल रहे । अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने की। एलुमनी अध्यक्ष डॉ लाजवन्ती बनावत ने सभी सदस्यों का स्वागत किया । सचिव डॉ. वैशाली देवपुरा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । आय-व्यय का ब्यौरा संयुक्त सचिव डॉ. शिल्पा मेहता द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले सदस्यों का सम्मान , महाविद्यालय की 2018-19 एवं 2019-20 बैच की छात्राओं एवं 51 नवीन सदस्यों का अभिनंदन किया गया। डॉ. वैशाली देवपुरा, डॉ. स्नेहा बाबेल,सृष्टि पांडे, जमुना मेनारिया, श्रीमती तारिका भानुप्रताप ,पायल कुमावत ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव डॉ. स्नेहा बाबेल एवं ललिता पुरोहित द्वारा किया गया।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

चित्र
 समझौता ज्ञापन  पर हस्ताक्षर उदयपुर जनतंत्र की आवाज। वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन महाविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग एवं मुंबई स्थित ग्लो अप विद मनीषा, के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते का उद्देश्य छात्रों के शैक्षिक अनुभव को समृद्ध करना, कौशल विकास में वृद्धि करना, एवं उनके रोजगार के अवसरों को सुदृढ़ करना है। इस समझौते के तहत इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और अन्य सहयोगात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्रों को व्यावसायिक दुनिया के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करने का अवसर प्राप्त होगा। ग्लो अप विद मनीषा, के प्रमुख रणनीति एवं कॉर्पोरेट संबंध के प्रमुख, निरंजन दाधीच ने बताया कि इस प्रकार के MoU छात्रों के भविष्य के लिए बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। यह सहयोग छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत करेगा और उन्हें विभिन्न उद्योगों में रोजगार के लिए तैयार करेगा। व्यवसाय प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी. एल. वर्मा ने इस अवसर पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के समझौते ...

एलुमनी मिलन एवं सम्मान समारोह

चित्र
 एलुमनी मिलन एवं सम्मान समारोह जयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर में एलुमनी मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दलपत सिंह भंडारी थे, जो कॉलेज के पहले बैच के एलुमनी भी रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि शुरुआती समय में केवल दो-तीन छात्रों को ही सरकारी नौकरी मिली थी, लेकिन बाद में उन्होंने सरकार से बातचीत की और पूरा बैच सरकारी नौकरियों में चयनित हो गया।श्री दलपत सिंह भंडारी ने अपने संबोधन में सुझाव दिया कि CTAE को भी BITS पिलानी की तरह इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट लिंकेज विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें नियमित रूप से मिलते रहना चाहिए और अपनी दृश्यता बढ़ाने के लिए जयपुर, अजमेर जैसे विभिन्न स्थानों पर एलुमनी चैप्टर्स खोलने चाहिए। इस विचार का सभी ने समर्थन किया। विभिन्न बैचों ने छात्रवृत्ति के लिए योगदान दिया, जिसकी सभी ने भूरी-भूरी सराहना की।मुख्य अतिथि के साथ ही प्रो. एरॉन, जो उसी पहले बैच के छात्र रहे हैं, ने भी अपने छात्र जीवन की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उनकी कक्षाएं RCA कॉलेज के तीन शेड्स में लगती थीं और बाद में पॉलिटेक्निक क...

सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 3 वर्ष पूर्ण हुए

चित्र
 सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 3 वर्ष पूर्ण हुए उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सामाजिक सरोकारिता के मद्देनजर सुखाडिया विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के प्रांगण में विगत 19अक्टूबर 2021 से निरंतर चल रहे नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 157 सप्ताह से निरंतर चल रहे इस शिविर के 3 वर्ष पूर्ण होने पर वहां नियमित रूप से योग अभ्यास कर रहे योगाभ्यासियों हेतु योग प्रशिक्षक रीना सुराणा तथा मीना बाबेल के निर्देशन में प्रातः कालीन सत्र में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया सायं कालीन सत्र में डॉ भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में यज्ञ आहुति कार्यक्रम के पश्चात सुविवि अतिथि गृह के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक समारोह में उपस्थित 25 योग प्रशिक्षकों तथा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय रहे 40 योग अभ्यासियों को समारोह के मुख्य अतिथि क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष प्रो. नीरज शर्मा विशिष्ट अतिथि डॉ. हेमराज चौधरी, के जी मूदंडा, द्वारा पगड़...

चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का पांचवा दिन महाराष्ट्र, दिल्ली,जम्मू और सुपर ऑवर में छत्तीसगढ़ विजयी

चित्र
 चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का पांचवा दिन  महाराष्ट्र, दिल्ली,जम्मू और सुपर ऑवर में छत्तीसगढ़ विजयी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवा दिन जबरदस्त रहा।   महाराष्ट्र ने झारखंड को 57 से हराया। उधर बीएन ग्राउंड पर दिल्ली ने पहले खेलते हुए 183 का विशाल स्कोर प्रमोद कुमार के शतक की बदौलत खड़ा किया। जबाब में हिमाचल को 68 पर सिमटते हुए 115 से दिल्ली ने जीत अपने नाम की। जम्मू ने हैदराबाद के 137 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की। वहीं पहली पारी का चौथा मुकाबला रोमांचक रहा। हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 145 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी छत्तीसगढ़ 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तब अम्पायर ने सुपर ओवर कराया। सुपर ओवर में हरियाणा ने 2 विकेट पर 10 रन बनाए पर छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों ने 2 विकेट पर 11 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाली। छत्तीसगढ़ के अमृतपाल सिंह, महाराष्ट्र के सतीश राठौड़, शतकवीर दिल्ली के प्रमोद कुमार और जम्मू के निखिल मन्हास प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे। यह जानकारी ...

जलमहल पर अवैध कब्ज़ा और असामाजिक गतिविधियों को हटाने की मांग

चित्र
– जलमहल पर अवैध कब्ज़ा और असामाजिक गतिविधियों को हटाने की मांग जयपुर हम आपका ध्यान जलमहल जयपुरपर चल रही गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। जलमहल पाल पर चल रही अवैध चौपाटी खुली हुई हैं,जिस पर कुछ असमाजिक तत्वों ने अवैध तरीके से कब्ज़ा कर अपनी ठेलिया लगा रखी। व्यापार के नाम पर सरकारी पर्यटक जलमहल की भूमि को अपना कब्ज़ा बताते हे साथ ही जलमहल पे बने लाल पत्थर के चौकों को लाखों रुपए लेकर 500 रुपए के स्टाम्प तक में लिखित में बेच दिया हैं, साथ ही इस पाल पर आएं दिन पर्यटको के साथ बदसूलकी, मारपीटी, चोरी, महिलाओं से छेड़छाड़ पर्यटकों से लूटपाट जैसी घटनाएं एवं नशे के मादक पदार्थ बेचने का भी कारोबार चौपाटी की आड़ में बड़े स्तर पर हो रहा है, ओर नशे में लिप्त युवाओं की संख्या आए दिन लगातार बढ़ती जा रही है, जो कि अत्यंत चिंताजनक है। इस स्थिति से न केवल स्थानीय लोग बल्कि आने वाले पर्यटक भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र व पर्यटन स्थल की छवि धूमिल हो रही है। इस अवैध अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटाने और जलमहल की पाल को साफ–सुथरा एव सुरक्षित बनाने की दिशा में उचित कदम उठाए...

पांच पेड़ लगाए"

चित्र
 "पांच पेड़ लगाए"  नेतड़वास जिला सीकर की हिमिका पुत्री श्री हरदेवराम समोता ने अपने दादा  नोपारामजी समोता एवम्  दादी केसर देवी की प्रेरणा से पांच पेड़ लगाए।  उनकी देखभाल माता सुमन देवी और बहन भाविका करेगी।

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी ने किया 75 वर्ष पार व्यक्तित्वों का सम्मान निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण की

चित्र
               श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी ने किया 75 वर्ष पार व्यक्तित्वों का सम्मान                                निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण की           एक जागृत सुसंस्कृत समाज ही आगे बढ सकता है _ एस.एल.कट्टा         बीकानेर 19 अक्टूबर। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी के वार्षिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शंकरलाल कट्टा ने कहा कि सोसायटी अपने समाज के पेंशनर्स को जो बाधाएं आती हैं उन्हें दूर करने में सहायता कर रही है। एक जागृत सुसंस्कृत समाज ही आगे बढ सकता है। मुख्य अतिथि शिक्षाविद लक्ष्मी देवी स्वर्णकार ने महिला सशक्तिकरण की बात रखते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिए। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद नन्दकिशोर बाडमेरा ने युवाओं को आधुनिक तकनीक के साथ व्यापार को ऊंचाइयां प्रदान करने हेतु सुझाव रखे। विशिष्ट अतिथि योगाचार्य श्रीगोपाल स्वर्णकार ने बच्चों के पूर्ण विकास हेतु शिक्षा ...

स्थानीय संघ पाटन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

चित्र
 स्थानीय संघ पाटन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन का 13वां वार्षिक अधिवेशन प्रभारी कमिश्नर व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन श्री सत्य प्रकाश टेलर की अध्यक्षता में दाऊ धाम कालाकोटा टोडा में आयोजित किया गया। सहायक जिला कमिश्नर ओम प्रकाश चौधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया ।स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी ने गत वर्ष के अधिवेशन का पठन किया । सहायक जिला कमिश्नर श्री नवीन टांक ने प्लास्टिक उन्मूलन के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किया तथा स्काउट्स को इसमें अधिक से अधिक शामिल करने का सुझाव दिया। सहायक जिला कमिश्नर श्री छगनलाल मीणा ने वृक्षारोपण के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किये। स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी ने गत वर्ष में स्थानीय संघ में की गई गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। दाऊ धाम पीठाधीश्वर श्री बलदेव दास जी ने अनुशासन तथा योग का महत्व बताया तथा अपने छात्र जीवन मे स्काउट गतिविधियों के संस्मरण बताये। स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी ने विगत चार वर्षों में अपने द्वारा स्काउट सचिव के रूप में कार्य करने पर भामाशाह, प्रभा...

पुलिस थाना कोतवाली फतेहपुर के पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजानिया के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पुलिस थाना कोतवाली फतेहपुर के पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजानिया के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण पांच पेड़ लगाए उनकी देखभाल श्री सरदार राम हेड कांस्टेबल 74 श्री राजेश हेड कांस्टेबल 729 श्रीमती सुनीता महिला कांस्टेबल 1471 को लगाया

रंगेहाथ पकड़ा गया10,000 घूस लेते लेखपाल

चित्र
 रंगेहाथ पकड़ा गया10,000 घूस लेते लेखपाल  सुभाष तिवारी लखनऊ गाजीपुर । जमानियां तहसील में एंटी करप्शन टीम ने एक और भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस बार एक लेखपाल को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह घटना तब प्रकाश में आई जब शिकायतकर्ता कमलेश पाल ने एंटी करप्शन मंडल, वाराणसी में शिकायत दर्ज कराई कि जमानियां तहसील में तैनात लेखपाल प्रभाकर पाण्डेय ने जमीन के दाखिल खारिज के कागजात पर रिपोर्ट लगाने के लिए घूस की मांग की थी। शिकायत दर्ज होते ही एंटी करप्शन टीम ने पूरे मामले की निगरानी शुरू की और योजना बनाई। इसके तहत दिलदारनगर स्टेशन के पास स्थित एक चाय की दुकान पर शिकायतकर्ता को लेखपाल के साथ मुलाकात करने के लिए कहा गया। लेखपाल ने शिकायतकर्ता से वहां पैसे लेने की योजना बनाई थी। जैसे ही लेखपाल ने शिकायतकर्ता से पैसे लिए, एंटी करप्शन टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान लेखपाल ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे वहां काफी भीड़ जमा हो गई। गिरफ्तार किए जाने के बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को अपने सरकारी वाहन ...

राजसमंद : जिले का नवाचार "प्रोजेक्ट सक्षम सखी" लाया रंग एक ही दिन में 21 करोड़ रुपए के ऋण वितरित होने से एसएचजी की महिलाओं के खिले चेहरे

चित्र
राजसमंद : जिले का नवाचार "प्रोजेक्ट सक्षम सखी" लाया रंग एक ही दिन में 21 करोड़ रुपए के ऋण वितरित होने से एसएचजी की महिलाओं के खिले चेहरे सक्षम सखी ‘सरिता कंवर’ की सफलता की कहानी ने किया सभी को भावुक एसएचजी द्वारा तैयार उत्पादों को खरीदने के लिए उमड़े स्थानीयजन कलक्टर असावा ने दिन-रात प्रयास कर एडवांस ऑर्डर से कराई 15 लाख रुपए के उत्पादों की बिक्री  राजीविका के मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप का हुआ भव्य आयोजन राजसमंद, 19 अक्टूबर। राजीविका की एसएचजी की महिलाओं सशक्त बनाने के उद्देश्य से राजसमंद जिला कलक्टर का नवाचार 'प्रोजेक्ट सक्षम सखी' रंग लाया। शनिवार को राजसमंद स्थित द्वारकेश मेला ग्राउंड में ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के तहत राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) का मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप आयोजित हुआ जिसमें स्वयं सहायता समूहों को बैंकों और महिला निधि कोपरेटिव बैंक के माध्यम से 21 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण हुआ। खास बात यह है कि जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा जब प्रोजेक्ट सक्षम सखी की शुरुआत की थी तब अधिकारियों को 11 करोड़ का ऋण जुटाने का लक्ष्य दिया था, लेकिन बैंकों...

आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की अनूठी पहल

चित्र
 आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की अनूठी पहल समस्याओं के समाधान के लिए किया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च vishvarajsinghmewar.org पर आमजन दर्ज करा सकेंगे अपनी परिवेदनाएं सीधे विधायक तक पहुंचेगी आमजन की शिकायतें, हाथों-हाथ सुनिश्चित होगा समय पर समाधान                        [जनकल्याण मेल भोपाल, मध्य-प्रदेश] नाथद्वारा/राजसमंद/ राजस्थान - आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एक अनूठी पहल की है। शुक्रवार को उन्होंने अपना विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च (vishvarajsinghmewar.org) किया है जो सीधे तौर पर जनता की शिकायतों को विधायक तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस पोर्टल पर आमजन बड़ी आसानी से अपनी परिवेदनाएं दर्ज करा सकेंगे, जो अधिकारियों को पहुंचाई जाएगी। इसके पश्चात विधायक श्री मेवाड़ हाथों-हाथ संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश प्रदान करेंगे। समस्या का निस्तारण होने के पश्चात परिवादी को पोर्टल पर ही सूचना प्राप्त हो जाएगी। इस तरह समस्...

राजसमंद में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पुलिस लाइन में सफाई अभियान आयोजित**

चित्र
 **राजसमंद में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पुलिस लाइन में सफाई अभियान आयोजित** **राजसमंद, 19 अक्टूबर 2024।** स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को राजसमंद पुलिस द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत पुलिस लाइन में एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला कलेक्टर श्री बालमुकुंद असावा और जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत परिहार, उप पुलिस अधीक्षक, थाना अधिकारी सहित नगर परिषद के कर्मचारी भी मौजूद थे।  अभियान के दौरान पुलिस लाइन परिसर की सफाई की गई और साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस सामूहिक प्रयास से न केवल परिसर स्वच्छ हुआ, बल्कि सफाई के प्रति आमजन और कर्मचारियों में जागरूकता भी आई। जिला कलेक्टर श्री असावा ने कहा कि स्वच्छ वातावरण सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं है, बल्कि यह कर्मचारियों की कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सकारात्मक प्रयास सभी के लिए एक प्रेरणा हैं और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।  जिला पुलिस अधीक्षक ...