संदेश

जून 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्व रक्तदाता दिवस आज, विश्व स्वास्थ्य असेंबली ने नयी थीम की घोषित

चित्र
 विश्व रक्तदाता दिवस आज, विश्व स्वास्थ्य असेंबली ने नयी थीम की घोषित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्व रक्तदाता दिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा। रक्तदान करने से न केवल रक्तदाता के शरीर में नया खून बनता है वरन् रोगी को भी नया जीवन मिलता है।   सरल ब्लड सेंटर के मानद सचिव सीए डॉ. श्याम एस सिंघवी ने बताया कि 2005 से विश्व स्वास्थ्य असेंबली द्वारा प्रति वर्ष 14 जून को मनाया जाने वाले विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर वर्ष 2024 की थीम 20 ईयर्स ऑफ सेलिब्रेटिंग गिविंगःथैंक्यू ब्लड डोनर्स घोषित की। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे विश्व में इस उद्घोष के साथ विभिन्न कार्य योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस क्र्रम में सह सचिव संयम सिंघवी व चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश डागी ने शहर के सभी नागरिकों विशेषकर युवाओं को सरल ब्लड सेंटर पर अधिकाधिक स्वैच्छिक रक्तदान हेतु आव्हान किया और बताया कि शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदाताओं का विशेष सम्मान किया जाएगा। विगत 16 वर्षों से सेवारत सरल ब्लड सेंटर प्रशिक्षित व अनुभवी चिकित्सा अधिकारी-तकनीकी कर्मी समूह द्...

राजस्थान में अब 4 राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समितियां - उदयपुर के राहुल भटनागर होंगे अध्यक्ष - पर्यावरण मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना - खनन परियोजनाओं के पुनर्मूल्यांकन में करेंगी सहयोग

चित्र
 राजस्थान में अब 4 राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समितियां - उदयपुर के राहुल भटनागर होंगे अध्यक्ष - पर्यावरण मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना - खनन परियोजनाओं के पुनर्मूल्यांकन में करेंगी सहयोग उदयपुर, 13 जून। खनन परियोजनाओं के पुनर्मूल्यांकन को लेकर गठित राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण के सहयोग के लिए अब राजस्थान में 2 के बजाए 4 राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति होंगी। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी करते हुए दो और कमेटियां गठित की हैं। इसमें उदयपुर जोन के लिए गठित एसईएसी-4 में सेवानिवृत्त सीसीएफ एवं एनटीसीए मेम्बर राहुल भटनागर को अध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी में उदयपुर के ओमप्रकाश शर्मा, नवीनकुमार व्यास, सतीश कुमार श्रीमाली व डॉ अनुपम भटनागर को सदस्य तथा सदस्य सचिव राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर के अपर मुख्य पर्यावरण अभियंता को मनोनीत किया है। कमेटी का कार्यक्षेत्र उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा रहेगा। प्रदेश स्तर पर गठित एक अन्य राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (एसई...

विकसित राजस्थान 2047 पर्यटन विकास के संबंध में एकत्र किये महत्वपूर्ण सुझाव

चित्र
 विकसित राजस्थान 2047 पर्यटन विकास के संबंध में एकत्र किये महत्वपूर्ण सुझाव उदयपुर। विकसित राजस्थान 2047 का खाका तैयार करने के संबंध में गुरुवार को पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं हितधारकों के साथ क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय में बैठक रखी गई। पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि बैठक में होटल एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन एवं ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं हितधारकों से विकसित राजस्थान को दृष्टिगत रखते हुए उदयपुर में पर्यटन विकास के संबंध में चर्चा की गई। सक्सेना ने बताया कि सभी एसोसिएशन की ओर से उदयपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं देखते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें मुख्यालय भेजा जाएगा।

पापड़ वाले हनुमान मंदिर विद्याधर नगर में गंगा दशमी के उपलक्ष में विशाल भंडारा

चित्र
 जयपुर विद्याधर नगर पापड़ वाले हनुमान मंदिर के कनक बिहारी मंदिर मैं गंगा दशमी के उपलक्ष में दिनांक 16 जून 2024 पूजा अभिषेक आरती आदि प्रोग्राम किया जावेगा उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के महाराज श्री राम सेवक दास जी ने बताया कि शाम 5:00 हनुमान मंदिर विद्याधर नगर पापड़ वाले पर विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में आत्मनिर्भर बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं बालक बालिकाएं

चित्र
 ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में आत्मनिर्भर बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं बालक बालिकाएं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में बालक बालिकाएं विभिन्न प्रकार के हुनर सीख रहे हैं । शिविर के दौरान बसंत कुमार लाटा शिविर संचालक एवं सीओ स्काउट जिला मुख्यालय सीकर व दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य के निर्देशन में, सिलाई व बैग मेकिंग का प्रशिक्षण मोहन लता व्याख्याता डाइट, सुमित्रा पारीक समाजसेवी व गायत्री परिवार सीकर, सुनीता, मानसी माथुर,ज्योति सेन सीखा रहे हैं। जिसमें मात्र 25 दिन में काज बटन हुक,आई, समीज बनाना बेबी चड्डी,फ्रॉक,गाउन, फैशनेबल सलवार सूट, अंब्रेला कट सलवार सूट ,साधारण सलवार सूट, विभिन्न प्रकार के बैग बनाना, पायदान बनाना,सहित अनेक प्रकार की सिलाई का कार्य सिखाया जा चुका है और सिलाई का कार्य अभी तक भी जारी है। शिविर के दौरान नृत्य के प्रशिक्षक अतुल दाधीच, मंजू यादव कमलेश कुमावत क्लासिकल, राजस्थानी, हरियाणवी पंजाबी हिंदी गानों पर नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं    साजसज्जा...

करन्‍ट से बचाव का प्रशिक्षण दिया*

चित्र
 *करन्‍ट से बचाव का प्रशिक्षण दिया* श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 12-10-2022 की पालना में हमारे कार्यालय में उपस्‍थित होकर *श्री विनोद शर्मा* , सेवानिवृत इंजिनियर सुपरवाईजर एवं *श्री छगनसह चौधरी रिंगस* , जिला सीकर ने कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अजमेर के सभी अधिकारियो / कर्मचारियों को बिजली से होने वाले दुर्घटनआें से बचाव,रखरखाव, उर्जा की बचत की निःशुल्‍क जानकारी दी जिनमें *श्री चेनाराम सुमरा* कानिस्‍टेबल 2144 व *श्रीमती सन्‍तोष* महिला कानिस्‍टेबल 1251 को दिया एवं अपराध सहायक *श्री रामनारायण* सहायक उप निरीक्षक ने सभी को सधन्‍यवाद दिया ।

मेवाड़ कॉन्फ्रेंस प्रबंध कार्यकारिणी घोषित - एक हजार श्रावक-श्राविकाएं गुरु दर्शन के लिए जाएंगे

चित्र
 मेवाड़ कॉन्फ्रेंस प्रबंध कार्यकारिणी घोषित - एक हजार श्रावक-श्राविकाएं गुरु दर्शन के लिए जाएंगे उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस की बैठक उदयपुर स्थित कॉन्फ्र्रेंस के अध्यक्षीय कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में फत्तावत ने घोषणा की कि मेवाड़ से एक हजार श्रावक-श्राविकाएं आचार्य महाश्रमण के दर्शनार्थ सूरत चातुर्मास में जाएंगे। जहां 2025 के अहमदाबाद चातुर्मास के बाद मेवाड़ पधारने की विनति की जाएगी। इस अवसर पर फत्तावत ने अपनी प्रबन्ध कार्यकारिणी घोषित करते हुए भूपेन्द्र चोरडिया कांकरोली को कार्यकारी अध्यक्ष, दिनेश हिंगड भीलवाड़ा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप सोनी उदयपुर को उपाध्यक्ष, बलवंत रांका भीलवाड़ा को महामंत्री, कमलेश कच्छारा कांकरोली को कोषाध्यक्ष, अरूण मेहता उदयपुर को संगठन मंत्री, भीकम कोठारी कांकरोली कार्यायल प्रभारी एवं रोहित चौधरी उदयपुर को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा, महेन्द्र कोठारी (विकास) भी उपस्थित थे। फत्तावत ने बताया ...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह प्रोटोकॉल का आगाज 16 जून से शहर के प्रमुख स्थलों पर होगा योग का पूर्वाभ्यास

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह प्रोटोकॉल का आगाज 16 जून से शहर के प्रमुख स्थलों पर होगा योग का पूर्वाभ्यास उदयपुर 13 जून। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसके तहत योग सप्ताह का शुभारंभ 16 जून से होगा। जिला प्रशासन, आयुष विभाग राजस्थान द्वारा 16 जून रविवार को प्रातः 6ः30 बजे से दुर्गा नर्सरी रोड स्थित सुखाड़िया समाधि स्थल पर योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। इस पूर्वाभ्यास में आमजन व योग प्रेमी भाग ले सकते हैं। उपनिदेशक डॉ राजीव भट्ट ने बताया कि शहर के पर्यटक स्थल एवं ऐतिहासिक स्थलों पर 16 जून से निरंतर 20 जून तक योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास एवं 21 जून को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भंडारी दर्शक मंडप गांधी ग्राउंड उदयपुर में आयोजित किया जायेगा। उदयपुर जिले में कार्यरत प्रशिक्षित योगाचार्यो द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर प्रतिदिन योग के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है । आम जन एवं योग प्रेमी इसमें भाग ले सकते है। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस वर्...

उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली 1 जुलाई से प्रदेश भर से साढ़े सात हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल एडीएम ने ली समीक्षा बैठक, तैयारियों को लेकर की चर्चा, दिए आवश्यक निर्देश

चित्र
 उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली 1 जुलाई से प्रदेश भर से साढ़े सात हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल एडीएम ने ली समीक्षा बैठक, तैयारियों को लेकर की चर्चा, दिए आवश्यक निर्देश उदयपुर, 13 जून। उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में आगामी 1 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सफल बनाने हेतु सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरी ऊर्जा के साथ जुटे हुए है। तैयारियों की समीक्षा हेतु गुरुवार को जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप खेल गांव परिसर में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में टेंट, लाइटिंग,बैरिकेटिंग एवं अन्य सामान्य व्यवस्थाओं की तैयारियों समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में चर्चा करते हुए एडीएम द्विवेदी ने कहा कि यूथ हॉस्टल एवं नेहरू हॉस्टल में ठहरने के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाए, दौड़ हेतु मैदान एवं ट्रैक हेतु आवश्यक संसाधनों का उपयोग करते हुए समय पर रनिंग ट्रैक तैयार किया जाए, साथ ही लीज लाइन इंटरनेट एवं अन्य आवश्यक तकनीकी संसाधनों की भी समुचित व्यवस्था...

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम वर्तमान में कक्षा 6 से 12वीं के 8 हजार से अधिक विद्यार्थी हो रहे हैं लाभान्वित   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा छात्रों के लिए चलाये जा रहे शिक्षा संबल कार्यक्रम के विद्यार्थियों का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का परिणाम उत्कृष्ठ रहा। वर्तमान में इस कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के 8 हजार विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। हाल ही में घोषित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के परिणामों में 91 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें से 37 प्रतिशत प्रथम श्रेणी प्राप्त है। 66 राजकीय विद्यालयों में से 24 का परिणाम शत-प्रतिशत रहा एवं 48 का परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक हैं। वित्तीय वर्ष 2016 से जब कार्यक्रम शुरू किया गया था उस समय से कुल 24 प्रतिशत बढ़कर 67 से 91 हो गया है। प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रतिशत वर्ष 2016 में 14 प्रतिशत से अब बढ़कर 37 प्रतिशत हो गया है। वहीं अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत भी 33 से घटकर 4 रह ग...

विद्यापीठ:- पीएचडी प्रवेश परीक्षा सम्पन्न 175 विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

चित्र
 विद्यापीठ:- पीएचडी प्रवेश परीक्षा सम्पन्न 175 विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ(डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय ) की ओर से गुरूवार को प्रतापनगर परिसर स्थित कन्या महाविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए बताया कि एज्यूकेशन, आरक्यिोलॉजी, इकोनोमिक्स, भूगोल, विधी, कम्प्यूटर साईंस, होम्यौपेथी, फिजियोथेरेपी, म्यूजिक, योगा, संस्कृत, सोशल वर्क, मैनेजमेंट सहित विभिन्न विषयों में 175 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें एक-एक घंटे के दो पेपर हुए पहला पेपर सभी का समान था जबकि दूसरा पेपर विद्यार्थी के सम्बंधित विषय का हुआ। निजी सचिव केके कुमावत ने बताया कि पीजी डीन प्रो. जीएम मेहता, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. गुणबाला आमेटा आदि ने परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित कराने में सहयोग दिया।

कानून मंत्री मेघवाल का किया स्वागत -: गोठवाल

चित्र
 कानून मंत्री मेघवाल का किया स्वागत -: गोठवाल आबूरोड सिरोही। पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय गोठवाल ने बताया कि दूसरी बार विधि एवं न्याय मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार, क़ानून मंत्री बनने पर अर्जुन मेघवाल को दिल्ली आवास पर मिलकर बधाई दी तथा ज़िले की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया तथा जल्दी ही सिरोही ज़िले के दोरे पर आने के लिए आग्रह किया।

होटल एसोसिएशन के चुनाव सुदर्शन देव सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
 होटल एसोसिएशन के चुनाव सुदर्शन देव सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। होटल एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी विनोद कुमत ने बताया होटल एसोसिएशन के 2024-- 26 के चुनाव अशोका ग्रीन पर निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुदर्शन देव सिंह कारोही वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत कार्यकारिणी सदस्य विभिन्न श्रेणियां में मनदीप सिंह चौहान मुकेश माधवनी उषा शर्मा विकास पोरवाल तेजिंदर रोबिन सिंह गौरव कोठारी निखिल दोषी डॉक्टर आकांक्षा गोयल नरेश भादविया जोय सुवालका पृथ्वीराज चौहान सौनक वर्डिया निर्वाचित हुए। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही ने उपस्थित समस्त सदस्यों का आभार प्रकट किया। सर्वप्रथम होटल एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा आयोजित की गई । निवर्तमान अध्यक्ष धीरज दोषी निवर्तमान सचिव जतिन श्रीमाली द्वारा आम सभा में होटल एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। निवर्तमान कोषाध्यक्ष रतन टांक द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर चुनाव संयोजक भगवान वैष्णव पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सुवालका वरि...

कृषक उपहार योजना : राज्य स्तर पर निकाली ऑनलाइन लॉटरी उदयपुर के कृषक प्रभुलाल के नाम रहा 1 लाख रुपये का तृतीय पुरस्कार

चित्र
 कृषक उपहार योजना : राज्य स्तर पर निकाली ऑनलाइन लॉटरी उदयपुर के कृषक प्रभुलाल के नाम रहा 1 लाख रुपये का तृतीय पुरस्कार उदयपुर, 13 जून। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में बुधवार को पंत कृषि भवन में कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषक उपहार योजना के तहत राज किसान पोर्टल पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। इस लॉटरी में उदयपुर मंडी के कृषक प्रभुलाल के नाम 1 लाख रुपये का तृतीय पुरस्कार निकला। वहीं योजना के तहत 2 लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार कृषि उपज मण्डी कोटा के कृषक मंजीत पाल के नाम एवं 1 लाख 50 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार हनुमानगढ़ मण्डी के कृषक शाह मोहम्मद के नाम रहा। योजना में संबंधित कृषक को पुरस्कार राशि का भुगतान संबंधित मण्डी समिति से किया जाता है। मण्डी इस भुगतान राशि का पुनर्भरण राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड से प्राप्त करती है। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग द्वारा कृषकों के लिए कृषि उपज को ई-नाम के माध्यम से विक्रय करने तथा ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने एवं कृषकों को अपनी उपज का अधिकाधिक लाभ दिलाने ...

कृषक उपहार योजना के तहत राज्य स्तर पर निकाली ऑन-लाईन लॉटरी कोटा के मंजीत पाल को मिला 2 लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार

चित्र
 कृषक उपहार योजना के तहत राज्य स्तर पर निकाली ऑन-लाईन लॉटरी कोटा के मंजीत पाल को मिला 2 लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया की अध्यक्षता में बुधवार को पंत कृृषि भवन में कृृषक उपहार योजना के तहत कृृषि विपणन विभाग द्वारा राज किसान पोर्टल पर राज्य स्तरीय ऑन-लाईन लॉटरी निकाली गई। योजना के तहत कृृषि उपज मण्डी कोटा के कृृषक मंजीत पाल केे 2 लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार, हनुमानगढ मण्डी के कृृषक श्री शाह मोहम्मद के 1 लाख 50 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार और उदयपुर मण्डी के कृषक प्रभुलाल के 1 लाख रूपये का तृृतीय पुरस्कार निकला। योजना में सम्बन्धित कृृषक को पुरस्कार राशि का भुगतान सम्बन्धित मण्डी समिति से किया जाता है। मण्डी उक्त भुगतान राशि का पुनर्भरण राजस्थान राज्य कृृृषि विपणन बोर्ड से प्राप्त करती है।

उदयपुर शहर में सूरजपोल चौराहे के निर्माण की जांच होनी चाहिए- भाजपा नेता प्रदीप श्रीमाली

चित्र
 उदयपुर शहर में सूरजपोल चौराहे के निर्माण की जांच होनी चाहिए- भाजपा नेता प्रदीप श्रीमाली उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर शहर भाजपा नेता प्रदीप श्रीमाली ने सूरजपोल चौराहा के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर जांच करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि किस्सा उदयपुर शहर में विगत कुछ वर्षों से शहर की धड़कन रहे सूरजपोल चौराहे का है। सूरजपोल चौराहा का मुद्दा यह है जब इस चौराहे का निर्माण चल रहा था तब भी बहुत कहा नगर निगम के अधिकारी वर्ग हो प्रशासनिक वर्ग यहां तक कि पिछली बार कांग्रेस सरकार मैं भी पत्र व्यवहार और व्यक्तिगत रूप से अवगत करवाया था । निगम में आर टी आई लगाई उसमें भी गोलमाल जवाब रहा । यहाँ तक कि इसको लेकर केंद्र में 1000 पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया गया पर आखिरकार यह बड़े रूप मे बनाया गया जो शायद पूरे देश मे इतने व्यस्तम जगह कही नही होगा और आज यह बड़ा एक्सीडेंट जॉन बन गया है। आए दिन वहा कोई ना कोई हादसा होता रहता है मेरा आपसे निवेदन हैं कि इसको छोटा किया जाता है तो इतना जनता का पैसा व्यर्थ बहाया गया उसका जिम्मेदार कौन इसकी वसूली ऊपर से लगाकर नीचे तक सभी की जांच...

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह मनाया , सांस्कृतिक संध्या ,रक्तदान और पौधारोपण के कार्यक्रम हुए , महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर ने ली परेड की सलामी

चित्र
 राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह मनाया , सांस्कृतिक संध्या ,रक्तदान और पौधारोपण के कार्यक्रम हुए , महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर ने ली परेड की सलामी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हर वर्ष राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 16 अप्रेल को आयोजित किया जाता है। लेकिन इस वर्ष प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव-2024 की आचार संहिता प्रभावी होने तथा समस्त पुलिस बल के चुनाव कार्यों में व्यस्त होने से पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार 12 जून को टेकरी गायरियावास रोड स्थित पुलिस लाईन, उदयपुर के परेड ग्राउण्ड में रेन्ज स्तरीय "पुलिस दिवस समारोह 2024" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में सरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया व परेड कमाण्डर गुलाब सिंह संचित पुलिस निरीक्षक, रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर द्वारा सलामी दी गई। महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर अजयपाल लांबा द्वारा परेड की सलामी ली गई। परेड के पश्चात महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर अजयपाल लांबा व जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं व सराहनीय कार्य के ...