संदेश

मार्च 14, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुशलगढ हिंदू परिषद प्रखंड कुशलगढ की बैठक

चित्र
 कुशलगढ हिंदू परिषद प्रखंड कुशलगढ की बैठक मगरी माता मंदिर पर संप न्न हुई जिमे विहिप विभाग संगठन मंत्री बापू सिंह जी राठौर ने आगामी कार्यक्रम महोत्सव और हनुमान जयंती के भव्य कार्यक्रम और सोभा यात्रा निकलने के बारे में बताया । बैठक विहिप जिला धर्म प्रसार प्रमुख रमेश जी तेली की अध्यक्षता में हुई और बैठक में विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमे मात्र शक्ति प्रखंड संयोजक ऊषा बाबूलाल जी प्रजापत प्रखंड उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह जी झाला प्रखंड मंत्री अमित सिंह चौहान सह मंत्री सोनू बसोंड बजरंगदल संयोजक सौरभ सोलंकी बजरंगदल सह संयोजक राज मेवाती संपर्क प्रमुख अंशु पंचाल सेवा प्रमुख शनि फत्रोद बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री अमित सिंह चौहान ने किया जिसमे संघठन के विभिन्न लोग मौजूद थे ।।

कुशलगढ़ शीतला सप्तमी पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया*

चित्र
 *कुशलगढ़  शीतला सप्तमी पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *नगर की नगरी माता पहाड़ी स्थित शीतला माता मंदिर पर सोमवार रात्रि से ही माता की पूजा अर्चना करने वालों की महिलाओं की कतार अपने हाथों में पूजन सामग्री लिए लगी हुई थी* माता की पूजा का दौर रात्रि 1: बजे से प्रारंभ हुआ जो साईं 4 बजे तक चलता रहा अपने नए परिधान के साथ अधिकांश लाल केसरिया परिधान में महिलाएं पूजा सामग्री लेकर शीतला माता मंदिर पहुंची हजारों की संख्या में पूजा में अपनी बारी का इंतजार करती हुई नजर आई माता की पूजा अर्चना के पश्चात अपने परिवार में अमन चैन खुशहाली की कामना की  शीतला माता मंदिर परिसर में आज के रोज प्रजापत समाज द्वारा अपने वॉलिंटियर्स खड़े कर महिलाओं को कोई परेशानी नहीं आए इसके लिए कार्यकर्ता तैनात रहते है और व्यवस्था में अपना पूरा सहयोग करते हैं समाज के *अध्यक्ष राजकुमार भेरूलाल प्रजापत* ने बताया कि शीतला माता मंदिर में हजारों की संख्या में प्रतिवर्ष आज के रोज शीतला माता की पूजा अर्चना करने के लिए माता बहने आती है उनको कोई परेशानी का सामना ना करना प...

सागवाड़ा के भीलवाड़ा के श्री रघुनाथ जी मंदिर में *समाजसेवी भारतीय स्वर्णकार सुनील स्वर्णकार सौरभ और कोमल स्वर्णकार*कुशलगढ़* परिवार ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जहां गायक कलाकारों ने भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया

चित्र
 कुशलगढ़  दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में सागवाड़ा के भीलवाड़ा के श्री रघुनाथ जी मंदिर में *समाजसेवी भारतीय स्वर्णकार सुनील स्वर्णकार सौरभ और कोमल स्वर्णकार*कुशलगढ़* परिवार ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जहां गायक कलाकारों ने भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया कुशलगढ़ के अखंड सनातन मंडल के कार्यकर्ताओं ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जहां उपस्थित 5भक्तजन झूमने लगे *सुंदरकांड के प्रारंभ में पंडित रूप शंकर संतोष द्विवेदी एवं प्रदीप पंड्या भीलवाड़ा ने गणपति* *वंदना एवं मां सरस्वती वंदना की मानस मंडल के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया* कुशलगढ़ के गायक कलाकारों में *आशीष नेमा कमलेश टेलर निलेश टेलर मनीष नेमा महेश टेलर रजनीकांत सुथार पंडित चतुर्वेदी* ने मधुर स्वर में *भजन मैं दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में* *रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया* *रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी* *अंजनी का लाला परम कृपाला कहत सुनत आवे अंखियों में पानी* *अब के बरस*  *धरती की रानी* *शहीतआकर्षक मनमोहक भजन प्रस्तुतियां दी जहा उपस्थित भक्तगण झूमने ...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्* *ईकाई कुशलगढ़ द्वाराज्ञापन सौंपा

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्* *ईकाई कुशलगढ़ द्वारा जिला सहसंयोजक कान्तिलाल गरासिया के नेतृत्व में मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ के प्राचार्य के नाम प्रतिलिपि में कॉलेज आयुक्तालय, सयुक्त निदेशक HRD,मुख्यमंत्री महोदय, उच्च शिक्षा मंत्री एवम् सहायक निदेशक उदयपुर संभाग, के नाम ज्ञापन सौंपा जिला सह संयोजक कान्ति लाल गरासिया ने बताया है कि कल दिनांक -13/03/2023 को जारी आदेशानुसार विद्या संबल योजना में लगे सहायक आचार्यों को कार्यमुक्त किए जाने पर विरोध जताया एवम् अभी तक पाठ्यक्रम का अध्यापन कार्य बकाया होने से विद्यार्थियों के साथ राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है जो घोर अन्याय है जब तक परिक्षा तिथि घोषित नहीं होती तब तक के लिए कार्यमुक्त आदेश को रद्द कर कार्यमुक्त किए गए सहायक आचार्यों को पुन: शिक्षण कार्य करवाने हेतु लगाया जावे ताकि पाठ्यक्रम पूर्ण हो सके।।* *इस अवसर पर छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा, तहसील सह संयोजक भूपेंद्र , तहसील मीडिया प्रमुख हितेष डामोर, मीडिया प्रमुख आयुष पिठाया, कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा, रोहित भोई, रौनक पंचाल , य...

एस एस जी पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय चोमू में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर का समापन

चित्र
 एस एस जी पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय चोमू में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार शर्मा( वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक )एवं डॉक्टर सुमित्रा पारीक (महाविद्यालय प्राचार्य) के कर कमलों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन करके प्रारंभ किया कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सरस्वती वंदना एनएसएस गीत देश भक्ति गीत की प्रस्तुति हुई साथ ही मुख्य अतिथि उद्बोधन द्वारा प्रकृति से किस प्रकार हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं इस विषय पर विचार प्रस्तुत किए महाविद्यालय प्राचार्य जी द्वारा छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र के साथ समाज सेवा में भी सहयोग करने की प्रेरणा दी और श्रीमती कृष्णा जांगिड़ द्वारा सप्त दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र वशिष्ठ द्वारा आगंतुक अतिथियों व्याख्याता गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया

शीतलाष्टमी - बास्योड़ा🌹 इस वर्ष 15 मार्च बुधवार को मनाया जाना श्रेयस्कर है।

चित्र
              🌹शीतलाष्टमी - बास्योड़ा🌹       इस वर्ष 15 मार्च बुधवार को मनाया जाना श्रेयस्कर है।      शास्त्रीय मत एवं लोक मान्यता अनुसार होली के बाद उग्र वारों ( रविवार, मंगलवार, शनिवार ) को छोड़कर सौम्य वार ( सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार ) को ही शीतलाष्टमी जिसे शीतला सप्तमी भी कहते हैं मनायी जानी चाहिए। इनमें भी सोमवार विशेष शुभ है। अष्टमी तिथि तो रूढ़ है अर्थात् शीतला पूजन में अष्टमी ही हो ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है। सप्तमी ध्यानम्- *ताम्रवर्णाब्ज पात्रा सा हयस्था सप्तमी मता।* और भी- *नीलकुन्तेन्दु कण्ठा सा जटा खण्डेन्दु भूषिता।* *इभस्था सप्तमी गौरी द्विभुजा वज्रधारिणी।।* अष्टमी ध्यानम्- *प्रेतगा चाष्टमी रक्ता कृष्णग्रीवासितांशुका।* *अक्षं खड्गं तथा खेटं पात्रं धत्ते चतुर्भुजा।।*        शीतला पूजन में शास्त्रीय आदेशों के साथ लोक परम्पराएं प्रबल होती हैं। यथा-       *जिस वार की होली होती है उस वार को शीतला पूजन नहीं होता है।*       इस बार होलिका दहन सोमवार को हुआ ...