कुशलगढ हिंदू परिषद प्रखंड कुशलगढ की बैठक

कुशलगढ हिंदू परिषद प्रखंड कुशलगढ की बैठक मगरी माता मंदिर पर संप न्न हुई जिमे विहिप विभाग संगठन मंत्री बापू सिंह जी राठौर ने आगामी कार्यक्रम महोत्सव और हनुमान जयंती के भव्य कार्यक्रम और सोभा यात्रा निकलने के बारे में बताया । बैठक विहिप जिला धर्म प्रसार प्रमुख रमेश जी तेली की अध्यक्षता में हुई और बैठक में विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमे मात्र शक्ति प्रखंड संयोजक ऊषा बाबूलाल जी प्रजापत प्रखंड उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह जी झाला प्रखंड मंत्री अमित सिंह चौहान सह मंत्री सोनू बसोंड बजरंगदल संयोजक सौरभ सोलंकी बजरंगदल सह संयोजक राज मेवाती संपर्क प्रमुख अंशु पंचाल सेवा प्रमुख शनि फत्रोद बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री अमित सिंह चौहान ने किया जिसमे संघठन के विभिन्न लोग मौजूद थे ।।