संदेश

जुलाई 3, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कंटेनरों में सीमेंट लोड करने की सुविधा के साथ बल्क सीमेंट मूवमेंट ने एक नए युग में प्रवेश

चित्र
नई दिल्ली, कंटेनरों में सीमेंट लोड करने की सुविधा के साथ बल्क सीमेंट मूवमेंट ने एक नए युग में प्रवेश किया है। कॉनकॉर ने थोक सीमेंट को बैग के स्थान पर लूज (खुली) में परिवहन की सुविधा के लिए पहली बार विशेष टैंक कंटेनर उपलब्ध करवा कर भारत में सीमेंट लॉजिस्टिक्स को बदलने में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। आंध्र प्रदेश के मेलचेरुवु में माई होम सीमेंट साइडिंग (एमएमएचएम) से बैंगलोर में कॉनकॉर आईसीडी व्हाइटफील्ड तक इन विशेष टैंक कंटेनरों की वास्तविक समय की आवाजाही सफलतापूर्वक शुरू हो गई है। यह पहल भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को अभिनव और टिकाऊ लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे के निरंतर प्रयासों में एक और मील का पत्थर है। इन टैंक कंटेनरों को रेल नेटवर्क के माध्यम से सीमेंट के कुशल, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल मूवमेंट को सक्षम करके सीमेंट उद्योग का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे पारंपरिक बैग वाले परिवहन पर निर्भरता काफी कम हो जाती है। यह न केवल सीमेंट कंपनियों की परिचालन दक्षता को बढ़ाता है बल्कि भारत के हरित और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा देने क...

परिवहन विभाग ने शिविर लगा कर बनाए 15 लर्निंग लाइसेंस*

चित्र
 *परिवहन विभाग ने शिविर लगा कर बनाए 15 लर्निंग लाइसेंस* सलूंबर 3 जुलाई। जिला परिवहन अधिकारी विपिन माहेश्वरी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जावर माइंस में आज एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 15 लर्निंग लाइसेंस बनाए गए।  परिवहन अधिकारी विपिन माहेश्वरी ने बताया कि चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया, जिनमें वैध प्रपत्रों के साथ वाहन चलाना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग, और नशे में वाहन न चलाना शामिल हैं. माहेश्वरी ने स्पष्ट किया कि स्वस्थ शरीर और यातायात नियमों के प्रति सजगता ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का एकमात्र प्रभावी तरीका है।

याददाश्त बढ़ाती है शंखपुष्पी।

चित्र
 याददाश्त बढ़ाती है शंखपुष्पी। शंखपुष्पी सदियों से पारंपरिक चिकित्सा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। आयुर्वेदिक योगों में अक्सर शामिल की जाने वाली शंखपुष्पी अपने शांत व, पुनर्जीवित करने वाले और संज्ञानात्मक गुणों के लिए प्रसिद्ध है। यह जड़ी-बूटी अत्यधिक बहुमुखी है और इसे पाउडर और सिरप से लेकर गोलियों और तेलों तक विभिन्न रूपों में सेवन किया जाता है शंखपुष्पी या श्यामक्रांता एक बारहमासी जड़ी बूटी है जिसका उपयोग अनेक औषधीय महत्व के रूप में किया जाता है। यह अपने हल्के रेचक गुण के कारण पाचन और कब्ज को नियंत्रित करने में सहायक है। यह मानसिक स्वास्थ्य में सुधार में उपयोगी है तथा अवसादरोधी गुणों के कारण अवसाद को प्रबंधित करने में सहायक है। आयुर्वेद के अनुसार, शंखपुष्पी मस्तिष्क को शांत करने और तनाव व चिंता को दूर करने में उपयोगी है। यह अपने मेध्य (बुद्धि में सुधार) गुण के कारण मस्तिष्क टॉनिक के रूप में उपयोग की जाती हैं जिससे याददाश्त बढ़ती है। अर्थात यह याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाने में अत्यधिक उपयोगी हैं। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025 दस साल पुरानी समस्या हुई एक दिन में दूर, रिकॉर्ड में नाम सही हुआ तो किशनलाल के छलके आँसू

चित्र
 पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025 दस साल पुरानी समस्या हुई एक दिन में दूर, रिकॉर्ड में नाम सही हुआ तो किशनलाल के छलके आँसू राजसमंद / पुष्पा सोनी कुंवारिया तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिनोल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में किशनलाल सेन पिता मोहनलाल सेन भी अपनी समस्या लेकर उपस्थित हुए। उन्होंने तहसीलदार साहब के समक्ष राजस्व रिकॉर्ड में हुई अशुद्धि को विस्तार से प्रस्तुत किया। किशनलाल सेन ने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व उन्होंने सिंडिकेट बैंक, शाखा राजसमंद से लोन लिया था, लेकिन सेग्रीगेशन के दौरान उनके खातों में बैंक शाखा का नाम आईडीबीआई बैंक दर्ज हो गया। इस त्रुटि के कारण उन्हें लंबे समय से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। तहसीलदार सीताराम खटीक के निर्देशानुसार भू-अभिलेख निरीक्षक हरलाल पुरबिया, पटवारी कुलदीप बोलीवाल एवं अनिल चौधरी द्वारा प्रकरण की तुरंत जांच की गई। जांच में अशुद्धि की पुष्टि होते ही तहसीलदार साहब ने प्रकरण अपने क्षेत्राधिकार में लेते हुए आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाए तथा खाते में सुधार के आदेश म...

सुरेश कुमार शर्मा पूर्व सी बी ई ओ ब्लॉक अजीतगढ़ का जोबनेर जयपुर ग्रामीण में स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह

चित्र
 पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने सुरेश कुमार शर्मा पूर्व सी बी ई ओ ब्लॉक अजीतगढ़ का जोबनेर जयपुर ग्रामीण में स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह में सम्मानित कर विदाई दी। इस अवसर पूर्व सीबीईओ ने अपने अनुभव एवं विचार सभी  शिक्षकों के साथ साझा कर नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही बच्चों को  शैक्षिकगतिविधियों के साथ हि साहित्यिक व सह शैक्षिक गतिविधियों और संस्कारों पर जोर दिया सुरेश कुमार शर्मा ने कहा की छात्र ही अध्यापक का आईना होता है विद्यालय में आने के पश्चात शिक्षक को मनन करना चाहिए कि आज मैंने क्या किया? ।सीबीईओ मोहनलाल के नेतृत्व में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त महेंद्र प्रसाद सैनी एवं उमेश कुमार शर्मा के साथ गोपाल राम यादव, विजय कुमार पारीक, बाबूलाल सैनी, गौतम कुमार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, हेमंत कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्य रास्ता टूटा हुआ,कीचड़ से भरा लबालब

चित्र
 खतरे में नौनिहाल: जर्जर भवन में आंगनबाड़ी केंद्र, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्य रास्ता टूटा हुआ,कीचड़ से भरा लबालब  मोहन सिंह हाड़ा। राजस्थान चित्तौड़गढ़।   रावतभाटा तहसील का दूरस्थ जावदा निमडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोलू का लुहारिया अंतर्गत हाड़ा की मोरवन गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हो गया। बारिश के मौसम में टपकती छत और टूटे फर्श के बीच नन्हे मुन्हे बच्चें अपना भविष्य बनाने को तैयार है। भवन की खिड़कियां टूट गई, भवन बे-रंग पड़ा। दीवारों पर काई जमी पड़ी।टपकती छत एवं टूटी खिड़कियों के कारण पोषाहार चोरी होने तथा खराब होने का खतरा हमेशा बना रहता है। नौनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्र लेकर आने के लिए अभिभावकों को रास्ते में फैले कीचड़ को चीरते हुए पहुंचना पड़ता है।

माया साहू, गोलू तिवारी, माही खान, आर्यन अर्जुन करेंगे एआर 7 एंटरटेनमेंट की हिंदी वेब सीरीज की शूटिंग

चित्र
 माया साहू, गोलू तिवारी, माही खान, आर्यन अर्जुन करेंगे एआर 7 एंटरटेनमेंट की हिंदी वेब सीरीज की शूटिंग   वाराणसी साक्षी सेठ  माया साहू, गोलू तिवारी, माही खान, आर्यन अर्जुन करेंगे निर्देशक समीर कुमार वर्मा और अविनाश मिश्रा की हिंदी वेब सीरीज की शूटिंग बॉलीवुड  फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली कलाकारों को लेकर निर्देशक समीर कुमार वर्मा और अविनाश मिश्रा हिंदी वेब सीरीज की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। इस वेब सीरीज में माया साहू, गोलू तिवारी, माही खान, आर्यन अर्जुन, मोहित अग्रवाल सहित बहुत से टैलेंटेड आर्टिस्ट नजर आएंगे। इस वेब सीरीज का निर्माण बिग लेबल पर एआर 7 एंटरटेनमेंट बैनर के तले किया जाएगा, जिसकी शूटिंग बहुत जल्द ही मुंबई में शुरू की जाएगी। इस हिंदी वेब सीरीज की कहानी के राइटर तथा डायरेक्टर समीर कुमार वर्मा और अविनाश मिश्रा हैं, जो इससे पहले बहुत सारे वेब सीरीज कर चुके हैं। गौरतलब है कि एआर 7 एंटरटेनमेंट बैनर के तले भव्य पैमाने पर बनाई जा रही वेब सीरीज राइटर-डायरेक्टर समीर कुमार वर्मा और अविनाश मिश्रा ने बताया कि 'बहुत जल्द ही एक बेहतरीन हिन्दी वेब सीरीज की...

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में "एक पेड़ माँ के नाम" के तहत सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में "एक पेड़ माँ के नाम" के तहत सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है पौधारोपण: कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग  सुनील कुमार मिश्रा   राजस्थान बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश की तकनीकी शिक्षा के परिदृश्य में पर्यावरण संरक्षण एवं हरीतिमा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के तहत कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर में स्थित नवनिर्मित कैंटीन एवं हॉस्टल में सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग एवं संकाय सदस्यों ने सामूहिक पौधारोपण कर सभी से अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाए जाने का आव्हान किया। साथ ही इस अवसर पर विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, (यूसीईटी), इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इसीबी प्राचार्य डॉ. ओपी जाखड़, कुलसचिव श्रीमती रचना भाटिय...

फागी में आयोजित 1 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी शिविर में लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

चित्र
फागी में आयोजित 1 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी शिविर में लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न फागी, 3 जुलाई 2025 — 1 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी द्वारा फागी में आयोजित जुलाई माह के प्रथम सप्ताह के एनसीसी एयर विंग प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत दिनांक 3 जुलाई को एक विशेष लैंगिक संवेदनशीलता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कैडेट्स में लिंग भेदभाव, लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षित वातावरण जैसे विषयों पर जागरूकता उत्पन्न करना था। इस अवसर पर रूवा (RUWA) की अध्यक्ष डॉ. शशिलता पुरी, उपाध्यक्ष डॉ. बीना अग्रवाल, फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रो. प्रेरणा पुरी (MSSK Convenor) एवं संयुक्त सचिव डॉ. प्रिया ने सहभागिता की। वक्ताओं ने युवाओं को लैंगिक मुद्दों की गंभीरता से अवगत कराते हुए सामाजिक चेतना में उनके सक्रिय योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।  प्रो. प्रेरणा पुरी ने रूवा द्वारा संचालित विभिन्न जेंडर जागरूकता पहलों और महिला सलाह एवं सुरक्षा केंद्र (MSSK) की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को ऐसे प्रयासों से जुड़ने के लिए प्रेरित क...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *06 जोडी रेलसेवाओं में बढाये द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *06 जोडी रेलसेवाओं में बढाये द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे* रेलवे द्वारा गोवर्धन परिक्रमा मेला एवं मथुरा में गुरू पुर्णिमा मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 06 जोडी रेलसेवाओं में द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  1. गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 05.07.25 से 12.07.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 06.07.25 से 13.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। 2. गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 07.07.25 व 10.07.25 को एवं दिल्ली से दिनांक 08.07.25 व 11.07.25 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। 3. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से दिनांक 05.07.25 से 12.07.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 06.07.25 से 13.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। 4. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-...

पर्यावरण संरक्षण हेतु 10 पेड लगाये

चित्र
 श्री पंकज कुमार मीणा सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं निवासी पंचलगी ने अपने दादा जी श्री पेपाराम जी मीणा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण हेतु 10 पेड लगाये । जिनकी देखभाल धर्मपत्नी श्रीमती इन्द्रा देवी एवं पु्त्री सुश्री यशस्वी करेगी।

28 जुलाई को पठानकोट कैंट से दक्षिण भारत की पुण्ययात्रा पर रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन पठानकोट से दक्षिण भारत के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन

चित्र
 28 जुलाई को पठानकोट कैंट से दक्षिण भारत की पुण्ययात्रा पर रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन  पठानकोट से दक्षिण भारत के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन   दक्षिण भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह विशेष रेलगाड़ी आगामी 28 जुलाई को दक्षिण भारत की दिव्य यात्रा पर रवाना हो रही है। 13 दिवसीय यह भव्य यात्रा पठानकोट कैंट स्टेशन से शुरू होगी और यात्रियों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। जो आध्यात्मिक अनुभव, सुविधा और किफायती दरों का अनूठा संगम होगी। इस ट्रेन की शुरुआत पठानकोट कैंट स्टेशन से होगी। इसके प्रमुख बोर्डिंग पॉइंट में जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा कैंट और ग्वालियर शामिल हैं। कुल मिलाकर यह यात्रा 12 रात और 13 दिनों की होगी, जिसकी वापसी 9 अगस्त को तय की गई है। यात्रा के लिए तीन श्रेणियों में सीटें- स्लीपर क्लास (640 सीटें), 3AC स्टैंडर्ड (...

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर* *दोनों साइड की बिल्डिंग का संरचनात्मक कार्य पूरा तथा फिनिशिंग कार्य प्रगति पर*

चित्र
 *उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर* *दोनों साइड की बिल्डिंग का संरचनात्मक कार्य पूरा तथा फिनिशिंग कार्य प्रगति पर* *मेवाड़ क्षेत्र की कला और आधुनिकता के समावेष से 354 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य* उदयपुर राजस्थान का महत्वपूर्ण शहर होने के साथ-साथ देश विदेश में झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्व प्रमुख पर्यटक स्थल है। उदयपुर के निकट ही विश्व प्रसिद्ध स्थल नाथद्वारा, कुंभलगढ, हल्दीघाटी, रणकपुर तथा चित्तौडगढ़ है। पर्यटक मानचित्र पर पहचान रखने के कारण उदयपुर में वर्ष भर पर्यटकों का आवागमन रहता है। उदयपुर शहर में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का ‘अमृत भारत स्टेशन’ के तहत 354 करोड़ रूपये की लागत पुनर्विकास किया जा रहा है। स्टेषन पुनर्विकास में मेवाड़ के हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है।  उदयपुर सिटी स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति के साथ प्रगति पर है। यह कार्य पूर्ण होने पर देश विदेश से उदयपुर आने वाले पर्यटको को अनेक यात्री सुविधाओं के साथ अलग अनुभूति मिलेगी। इसके साथ-...