भजन लाल पहुँचे स.मा. के बालेर (खंडार) आंतोदय शिविर--

भजन लाल पहुँचे स.मा. के बालेर (खंडार) आंतोदय शिविर-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! ग्राम पंचायत बालेर में मुख्य मंत्री ने आंतोदय शिविर का अवलोकन किया! आंतोदय संबल पखवाड़ा में शिरकत करते हुए मुख्य मंत्री ने *आंतोदय का संकल्प* राजस्थान सरकार का मूल मंत्र बताया! इसे प्राथमिकता दिये जाने पर जोर दिया! आज जिला प्रशासन सक्रिय रहा! जँहा कभी कोई छोटे मोटे पशु पालन अधिकारी जिन्हें बुलाया जाता रहा कभी नहीं आये सिर्फ सीनियर कर्मचारी ही अधिकारी से उपस्थिति रजिस्टर में भ्रमण अंकित करा लाया करता था! पशु पालन निदेशक रंजन महोदय के आदेश पर भी कोई नहीं आया? यह 1993 वर्ष की घटना है? आज परिवहन, संचार व्यबस्था है! सरकार बालेर में प्राथमिकता आंतोदय को दे रही है!