संदेश

अक्टूबर 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरी पार्टी भाजपा है और भाजपा में रहकर संघर्ष करूंगी --- कविता सामोता

चित्र
 मेरी पार्टी भाजपा है और भाजपा में रहकर संघर्ष करूंगी --- कविता सामोता  पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-हाल ही में भाजपा से टिकट की मांग की दौड़ में शामिल रही भाजपा नेता शहीद वीरांगना कविता सामोता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मैंने नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट की मांग की थी, परंतु संगठन द्वारा हमें टिकट नहीं देकर हमारे साथ न्याय नहीं किया है।इसके लिए संगठन जिम्मेदार है। सामोता ने बताया कि या तो संगठन ने मुझे योग्य नहीं समझा या फिर संगठन ने जानबूझकर नीमकाथाना की जनता के साथ धोखा  किया है, फिर भी मैं लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करती रहूंगी। नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से मैंने शहीद वीरांगना कोटे से टिकट की मांग की थी जो मुझे नहीं मिला। संगठन द्वारा टिकट नहीं देने का मतलब मैं पूर्ण रूप से योग्य नहीं थी, परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने पार्टी की बगावत शुरू कर दी है। मैं कल भी भाजपा में थी और आज भी भाजपा में हूं।संगठन द्वारा प्रेम सिंह बाजोर को टिकट दिया गया है, हम इनका सहयोग कर इनको विधानसभा में भेजेंगे।

जयपुर जैन समाज में आक्रोश, भाजपा और कांग्रेस शहर की एक भी सीट पर जैन को नही बनाया प्रत्याशी, अब करेंगे दोनो दलों का पूर्ण बहिष्कार

चित्र
जयपुर जैन समाज में आक्रोश, भाजपा और कांग्रेस शहर की एक भी सीट पर जैन को नही बनाया प्रत्याशी, अब करेंगे दोनो दलों का पूर्ण बहिष्कार जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शहर की आठ विधानसभा सीटों में से जैन समाज के उम्मीदवारों ने सांगानेर, मालवीय नगर, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से अपनी मजबूत दावेदारी भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों में की थी, किंतु अब तक दोनों दलों द्वारा जारी सूची को देख संपूर्ण जयपुर जैन समाज में आक्रोश फैल गया है और अब दोनों दलों का पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। दरअसल जयपुर में सर्वाधिक संख्या में जैन समाज मालवीय नगर, सांगानेर और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र रहता है। जैन समाज के अनुसार मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में समाज (दिगंबर और श्वेतांबर) के लगभग 65 हजार से अधिक मतदाता है, सांगानेर में भी लगभग 50 से 55 हजार मतदाता है, किशनपोल में 30 से 35 हजार मतदाता है। संख्या को दृष्टिगत रखते हुए समाज के उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी रखी थी। किंतु भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने जैन समाज को केवल वोट डालने तक सीमित रख दिया है। लेकिन इस बार संपूर्ण जैन समाज एकजुट होकर दोनों द...

अधिक से अधिक मतदान करने की सभी ग्राम वासियों से अपील की

चित्र
चोमू आज दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को एसडीएम चोमू के आदेश अनुसार आष्टी कला ग्राम मैं प्रधानाध्यापक रामेश्वर लाल सबल और महिला पर्यवेक्षक गोविंदगढ़ विद्या शर्मा के सानिध्य में मतदान बूथ पर मानव श्रृंखला बनाकर संदेश रैली का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदान करने की सभी ग्राम वासियों से अपील की गई श्रीमती शर्मा ने बताया कि इस रैली में रामबाबू रेवड़ बाबूलाल रोज मूलचंद यादव सुपरवाइजर चौथमल रोज ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र चौधरी नरेंद्र सिंह डूडी जय भगवान जी शुभकरण सिंह शंकर वर्मा प्रफुल्ल सिंह रिठारवाल मंजू शर्मा नैना सैनी मोहन सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज देवी नैनावती शर्मा माया देवी सुनीता देवी पुष्पा देवी सुनीता स्वामी मोहनी देवी एवं ग्रामीण जन और स्कूल के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया