संदेश

अक्टूबर 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अश्विनी बाजार व्यापार संघ का उदयपुर शहर वासियों के लिए विशेष आयोजन --सुरों की मण्डली के सुर साधकों का दीपावली पर पहला ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो

चित्र
 अश्विनी बाजार व्यापार संघ का उदयपुर शहर वासियों के लिए विशेष आयोजन --सुरों की मण्डली के सुर साधकों का दीपावली पर पहला ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो उदयपुर जनतंत्र की आवाज। अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ द्वारा दीपावली पर्व पर उदयपुर शहर वासियों के लिए शहर की जानी-मानी सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली के सुर साधकों को दीपावली के सुअवसर पर अश्विनी बाजार देहली गेट पर एक भव्य ऐतिहासिक और संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया है। अश्विनी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत ने बताया कि शहर के सबसे बड़े व्यापार संघ अश्विनी बाजार द्वारा उदयपुर शहर वासियों के लिए विशेष मनोरंजन भेंट दीपावली के अवसर पर तैयार की गई है जिसमें सुरों की मण्डली के 10 प्रतिभाशाली सुर साधक पहली बार ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो पेश करेंगे। वही विशाल सजावटी द्वार शहर वासियों का स्वागत भी करेगा। अश्विनी बाजार व्यापार संघ द्वारा अश्विनी बाजार के व्यापारियों के लिए अपना प्रतिष्ठान सजाओ प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिष्ठान की सजावट में स्वच्छता, डेकोर...

भगवान महावीर पर राज्य स्तरीय निबंध स्पर्धा माध्यमिक शिक्षा राजस्थान विभाग कर रहा आयोजन

चित्र
 भगवान महावीर पर राज्य स्तरीय निबंध स्पर्धा माध्यमिक शिक्षा राजस्थान विभाग कर रहा आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण कल्याणक वर्ष के अवसर पर राजस्थान शिक्षा विभाग भगवान महावीर पर राज्य स्तरीय निबंध स्पर्धा का आयोजन कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान (बीकानेर) के निदेशक आशीष मोदी (आई.ए.एस.) द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को जारी आदेशानुसार कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें 1 दिसंबर से 7 दिसम्बर के मध्य यह निबंध लेखन करवाया जाएगा। जैन समाज की संस्था ‘आध्यात्म परिवार’ (सूरत - गुजरात) की माँग पर जारी आदेशानुसार निबंध का विषय- “महावीर स्वामी का जीवन और उनके उपदेश” शीर्षक पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को शब्द सीमा 500 व कक्षा 9 से 12तक के विद्यार्थियों को 800 शब्दों में निबंध लिखना होगा। राज्य स्तर पर दो पुरस्कार, जिला स्तर पर एक व प्रत्येक जिले में दस - दस आश्वासन पुरस्कार दिए जाएँगे। जैन समाज द्वारा स्कूलों में प्रतिस्पर्धा आयोजित करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। श्रमण डॉ पुष्पेंद्र ने बताया कि राज्य स्तरीय निबंध प...

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता* *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्विस रेल प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने किया समझौता पर हस्ताक्षर*

चित्र
 *भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता* *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्विस रेल प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने किया समझौता पर हस्ताक्षर* नई दिल्ली: भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु आपसी सहमति हुई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्विस रेल के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया । कार्यक्रम में सबसे पहले स्विट्ज़रलैंड में भारत के राजदूत मृदुल कुमार ने फेडरल काउंसलर और डीईटीईसी के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि को एक शॉल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अल्बर्ट रोएस्टि ने अपने संबोधन में भारत और स्विट्ज़रलैंड के बीच रेलवे के क्षेत्र में सहयोग के महत्व पर जोर दिया तथा इस बात को स्पष्ट किया कि स्विट्ज़रलैंड की उन्नत रेलवे तकनीक भारत में रेलवे के विकास में हर प्रकार से मददगार सिद्ध हो सकती हैं। भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम में विचार साझा करते हुए कहा कि पूरे देश में सुरक्षित एवं तीव्र गति का रेल परिचालन भारत...

विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ उदयपुर ने स्ट्रोक की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन का किया आयोजन

चित्र
 विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ उदयपुर ने स्ट्रोक की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन का किया आयोजन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ उदयपुर ने आज स्ट्रोक की रोकथाम और स्वस्थ लाइफस्टाइल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान और कुमावत वरिष्ठ नागरिक ट्रस्ट के सहयोग से इस कार्यक्रम की मेजबानी की। 280 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्ट्रोक जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक जीवन जीने के लिए जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम ने स्ट्रोक के जोखिम फैक्टर्स, रोकथाम के उपायों और समय पर इलाज़ के महत्व पर उपस्थित लोगों को शिक्षित करने के लिए एक प्रभावशाली मंच के रूप में काम किया।  वॉकथॉन की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष श्री भंवर सेठ और कुमावत वरिष्ठ नागरिक ट्रस्ट के अध्यक्ष  हरिशंकर कुमावत द्वारा प्रेरणादायक उद्घाटन के साथ हुई। उन्हो...

सवाई जयपुर अवार्ड्स 2024 में प्रिंसेस दिया कुमारी अवार्ड से सम्मानित हुई ,़़‌,,,,,,,,,,मिताली सोनी*

चित्र
: सवाई जयपुर अवार्ड्स 2024 में प्रिंसेस दिया कुमारी अवार्ड से सम्मानित हुई मिताली सोनी* जयपुर। हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार देर शाम को सिटी पैलेस में 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2024' का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों एवं उपलब्धियों के क्रम राज परिवार के सदस्यों के नाम से प्रति वर्ष दिए जाने वाले अवार्ड्स की श्रृंखला में कुल 25 अवार्ड्स विभिन्न लोगों को प्रदान किए गए। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व राजपरिवार की सदस्या प्रिंसेस  दीया कुमारी, एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह, प्रिंसेस गौरवी कुमारी द्वारा श्रीफल, कलश, प्रशस्ति पत्र, माला, शॉल व नकद राशि के साथ अवार्ड प्रदान किए गए। राज परिवार के सदस्यों के नाम से विभिन्न श्रेणियों में घोषित सवाई जयपुर अवार्ड्स 2024 में इस बार "प्रिंसेस दिया कुमारी अवार्ड" से जयपुर की मिताली सोनी को नवाजा गया। प्रिंसेस दिया कुमारी अवार्ड प्राप्त करने वाली मिताली सोनी ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि उनको इस सम्मान के लिए चयनि...