संदेश

नवंबर 9, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सभी राजनीतिक दल घोषणा पत्र में " अभिभावकों " की मांगों को शामिल करे :- संयुक्त अभिभावक संघ

चित्र
सभी राजनीतिक दल घोषणा पत्र में " अभिभावकों " की मांगों को शामिल करे :- संयुक्त अभिभावक संघ जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने सभी राजनीतिक दलों से मांग की है कि गरीब और जरूरतमंद अभिभावकों की रक्षा के लिए " अभिभावक कल्याण बोर्ड " का गठन किया जाए। साथ ही सभी राजनीतिक दलों से यह भी मांग की गई है की अभिभावकों से जुड़े अहम मुद्दों को पार्टियां अपने घोषणा पत्र में शामिल करे। संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा की संघ पिछले साढ़े 3 सालों से अभिभावकों के अधिकारों और संरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है, अभिभावकों में सबसे ज्वलंत मुद्दे निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण, फीस एक्ट 2016 कानून की पालना, आरटीई के तहत अधिक से अधिक बच्चों को एडमिशन देना और गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाना है। संयुक्त अभिभावक संघ की मांग है की सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में अभिभावकों की मांगों को शामिल करे और उन्हें पूरा करवाएं। प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की चुनावों में जातिवाद, धर्मवाद, परिवाद, भाषणवाद सहित विभिन्न तरह की राजन...

राणा प्रताप को दुश्मन भी अपना आदर्श मानते थे'हल्दीघाटी युद्ध विषयक संगोष्ठी का समापन

चित्र
राणा प्रताप को दुश्मन भी अपना आदर्श मानते थे' हल्दीघाटी युद्ध विषयक संगोष्ठी का समापन विवेक अग्रवाल   उदयपुर 9 नवम्बर । दो दिवसीय हल्दीघाटी एक अध्ययन विषयक संगोष्ठी के समापन अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के ट्रस्टी डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के नेतृत्व में आयोजित संगोष्ठी में सर्वप्रथम प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप को नमन करते हुए मेवाड़ के ख्यातनाम कवि स्वर्गीय माधव जी दरक की कविता "हल्दीघाटी में समर लड्यो, वो चेतक रो असवार कठै" और पं. नरेन्द्र मिश्र की हल्दीघाटी समर के महायोद्धा को समर्पित "आदित्य तेज के वीर बाहु, जो झुकना नहीं जानते थे। राणा प्रताप को दुश्मन भी अपना आदर्श मानते थे ।।' से हल्दीघाटी के अमर शहिदों को श्रद्धापूर्वक स्मरणांजलि समर्पित की। संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश के मोदीनगर गाज़ियाबाद के आचार्य चन्द्र शास्त्री ने 'हल्दीघाटी युद्ध और विजयी महाराणा : एक ज्योतिषीय अध्ययन प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं का भारतीय ज्योतिष शास्त्र की ओर ध्यान आकर्षित किया, उन्होंने बताया कि जब महाराणा प्रताप के जन्म का समय, तिथि, वार, नक्षत्र ...

कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को मिल रहा भारी जनसमर्थन— बालाजी विहार, गणेश विहार सहित कई स्थानों का किया दौरा

चित्र
कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को मिल रहा भारी जनसमर्थन — बालाजी विहार, गणेश विहार सहित कई स्थानों का किया दौरा — जगह—जगह लोगों ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत, दिया प्यार — अग्रवाल बोले, विद्याधर नगर मेरी जान है, इसका विकास मेरा ध्येय — भाजपा पर साधा निशाना, कहा: 15 साल में कोई काम नहीं किया जयपुर। विद्याधर नगर के कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को विधानसभा चुनाव में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। लोगों की ओर से अग्रवाल को अपना समर्थन दिया जा रहा है। क्योंकि वर्तमान में कांग्रेस—भाजपा प्रत्याशियों की बात करें तो एकमात्र सीताराम अग्रवाल ही ऐसे नेता है। जिन्हें विद्याधर नगर का प्रत्येक आदमी व्यक्तिगत तरीके से जानता है। ऐसे में अब सीताराम अग्रवाल को भारी तौर पर जनसमर्थन मिल रहा है। सीताराम अग्रवाल की ओर से गुुरूवार को कई स्थानों पर जाकर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान लोगों ने अग्रवाल का जोरों से स्वागत सतकार किया। लोगों की ओर से अग्रवाल को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। लोगों की ओर से सीताराम अग्रवाल की जीत को लेकर नारे लगाएं गए।  इस दौरान सीताराम अग्रवाल ने ल...

अलवर सांसद बालक नाथ भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह बाजोर के समर्थन में पहुंचे

चित्र
अलवर सांसद बालक नाथ भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह बाजोर के समर्थन में पहुंचे पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे के कोटपूतली रोड पर स्थित मदन मोहन मैरिज गार्डन में यादव समाज सम्मेलन में अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ ने नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह बाजोर के समर्थन में पहुंचकर आमसभा को संबोधित किया। आमसभा में बाबा बालक नाथ के साथ भारतीय जनता पार्टी की भरतपुर से सांसद रंजीता कोली ने भी सभा को संबोधित किया।सभा में बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस नेताओं व गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण,पेपर लीक तथा किसानों के साथ हुए धोखे को लेकर जोरदार हमला बोला। इस दौरान सभा को बाबा बालक नाथ, भरतपुर सांसद रंजीता कोहली, भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह बाजोर ,भाजपा नेता संजय यादव, सांवल राम यादव ,रामस्वरूप यादव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।बाबा बालक नाथ व रंजीता कोहली के पहुंचने के समय भारतीय जनता पार्टी की नेताओ ने 51 किलो की फूलमालाओं से दोनों सांसदों का स्वागत किया। इस दौरान पाटन पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी, जिला परिषद सदस्य सुमित गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य महेंद्...

नीमकाथाना में अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित कर कहा जो वादा करो उसे पूरा करे

चित्र
नीमकाथाना में अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित कर कहा जो वादा करो उसे पूरा करे पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।नीमकाथाना के नेहरू पार्क में नीमकाथाना, खेतड़ी, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर विधानसभा के उम्मीदवारों के समर्थन में पहुंचे प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत जो पूर्ण रूप से सादगी में नजर आ रहे थे उन्होंने मंच के माध्यम से उपस्थित हजारों की जनसंख्या को संबोधित करते हुए कहा या तो वादा करो मत और करते हो तो वादे को निभाओ। इतना सुनते ही नेहरू पार्क में बैठे हजारों कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत जिंदाबाद, सुरेश मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। स्वयं गहलोत ने भीड़ को नारे लगाने से रोकते हुए कहा कि पहले मेरी बात सुन लो नारे बाद में लगा लेना। गहलोत ने कहा कि हमने 2018 के घोषणा पत्र में जो घोषणा की थी वे सभी घोषणाएं पूरी की है यही नहीं घोषणा पत्र के अलावा भी हमने बहुत काम किए हैं। 2018 के चूनावों में सीकर जिले की सभी सीटें कांग्रेस की झोली में गई थी, अबकी बार नीमकाथाना नया जिला बन गया है इसके अंतर्गत चार तहसीलें शामिल है उन चारों तहसीलों के उम्मीदवारों को जीताने का काम आप लोगों का है। आप...