सभी राजनीतिक दल घोषणा पत्र में " अभिभावकों " की मांगों को शामिल करे :- संयुक्त अभिभावक संघ
सभी राजनीतिक दल घोषणा पत्र में " अभिभावकों " की मांगों को शामिल करे :- संयुक्त अभिभावक संघ जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने सभी राजनीतिक दलों से मांग की है कि गरीब और जरूरतमंद अभिभावकों की रक्षा के लिए " अभिभावक कल्याण बोर्ड " का गठन किया जाए। साथ ही सभी राजनीतिक दलों से यह भी मांग की गई है की अभिभावकों से जुड़े अहम मुद्दों को पार्टियां अपने घोषणा पत्र में शामिल करे। संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा की संघ पिछले साढ़े 3 सालों से अभिभावकों के अधिकारों और संरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है, अभिभावकों में सबसे ज्वलंत मुद्दे निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण, फीस एक्ट 2016 कानून की पालना, आरटीई के तहत अधिक से अधिक बच्चों को एडमिशन देना और गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाना है। संयुक्त अभिभावक संघ की मांग है की सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में अभिभावकों की मांगों को शामिल करे और उन्हें पूरा करवाएं। प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की चुनावों में जातिवाद, धर्मवाद, परिवाद, भाषणवाद सहित विभिन्न तरह की राजन...