संदेश

नवंबर 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला जयपुर शहर में वर्ष 2025 में मकर संक्रांति एवं शीतला अष्टमी का स्थानीय अवकाश,जिला कलक्टर ने जारी किये आदेश

चित्र
 जिला जयपुर शहर में वर्ष 2025 में मकर संक्रांति एवं शीतला अष्टमी का स्थानीय अवकाश,जिला कलक्टर ने जारी किये आदेश -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। 27 नवंबर को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण जिले में वर्ष 2025 के लिए मकर संक्रांति एवं शीतला अष्टमी (मेला चाकसू) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर मकर संक्रांति 14 जनवरी, 2025 (मंगलवार) एवं शीतला अष्टमी 21 मार्च, 2025 (शुक्रवार) के स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं।

पशु पालन विभाग के सिर फिरे आहरण वितरण अधिकारीयों ने शासन सचिवों और निदेशकों को धत्ता बताया

चित्र
 पशु पालन विभाग के सिर फिरे आहरण वितरण अधिकारीयों ने शासन सचिवों और निदेशकों को धत्ता बताया-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान पशु पालन विभाग में तत्कालीन कार्यालय के जिला पशु पालन अधिकारी क्रमश:निर्मल सिंह और अजय कुमार,सवाई माधोपुर ने हमेशा निदेशकों को मेरे जैसे के लिए बरगलाया, डी.डी.ओ.ने कभी प्रकरण निस्तारण का मानस नहीं बनाया। यंहा तक कि प्रस्तुत अवकाश वेतन, नियमानुसार यात्रा भत्ता, बोनस बिल के भुगतान नहीं किये जाकर लीव बैलेंस, आकस्मिक अवकाश बैलेंस,एल.पी.सी. कभी समय पर नहीं भेजी गई ? सभी रिकॉर्ड खराब शनै:शनै:कर, सही को लोपित कर बनाया! कोई भी सेवा प्रकरण निस्तारण नहीं किया जाकर, हमेशा प्रकरण निस्तारण के आदेश करने वाले सचिवों, निदेशकों के सेवा निवृत्ति का इंतजार करते हुए,उपरांत सेवा निष्कासित कार्यवाही को अंजाम दिया गया! लेकिन उनके विरुद्ध कार्यवाही तक नहीं की गई!डा.मघेन्द्र पाल ने सत्यता को स्वीकार कर ,नकारा जाना हेरा फेरी कन्फर्म क्रमांक 2 / 2 , जनवरी, 1998 से है। पशु पालकों ने ड्यूटी पर कार्य और उपस्थिति स्वीकार की है, सरकारी कर्मचारिओं ने स्वीकार किया है पूर्व कर्मी/भुक्त भोगी...

डॉक्टर शंकर लाल स्वामी पर केंद्रित मरु नवकिरण पत्रिका* के विशेषांक का लोकार्पण 01 दिसंबर को

चित्र
 *डॉक्टर शंकर लाल स्वामी पर केंद्रित मरु नवकिरण पत्रिका* के विशेषांक का लोकार्पण 01 दिसंबर को बीकानेर 27 नवम्बर। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के तत्वावधान में रविवार 01 दिसम्बर को अपराह्न 4.15 बजे नत्थूसर गेट के बाहर लाली बाई बगेची से आगे मुरलीधर व्यास नगर रोड पर स्थित *स्वामी सदन* में डॉक्टर अजय जोशी के संपादन में प्रकाशित साहित्य, कला, संस्कृति की त्रैमासिक पत्रिका *मरु नवकिरण* के बहुआयामी साहित्यकार *डॉ.शंकरलाल स्वामी* पर केंद्रित विशेषांक का लोकार्पण किया जाएगा।  कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि कथाकार और संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र जोशी करेंगे एवं मुख्य अतिथि कथाकार अशफाक कादरी होंगे। विशेषांक पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.कृष्णा आचार्य पत्र वाचन करेंगी। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि *बाबू बमचकरी* करेंगे।

बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रख रखाब व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11.10.2022 की पालना में थाना रतनगढ़ पर उपस्थित होकर उपस्थित मुलाज मानकों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रख रखाब व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया इसी दौरान डेमो हंसराज ने डेमो दिया अंत में थानाधिकारी दिलीप सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है

संविधान दिवस पर विद्यार्थियों को संविधान पालना की शपथ दिलाकर, विधिक जागरूकता रैलियां निकाली

चित्र
 संविधान दिवस पर विद्यार्थियों को संविधान पालना की शपथ दिलाकर, विधिक जागरूकता रैलियां निकाली --कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। 26,नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान के सभी 36 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय व 181 तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा जिला व तालुका स्तर पर विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय पर विद्यार्थियों को संविधान की पालना की शपथ दिलाई गई एवं विधिक जागरूकता रैलियां निकलायी गई एवं उपस्थित लाभार्थियों को संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों, मूल अधिकारों, नीति निर्देशक तत्वों के बारें मेें जानकारी दी गई। राजस्थान के विभिन्न कारागृहों में भी विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने बताया ​कि संविधान दिवस के अवसर पर मौलिक कर्तव्य, मूल अधिकारों, नीति निर्देशक तत्वों, शिक्षा का अधिकार के बारे में विधिक जागरूकता कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर...

पशु पालन विभाग में 19 पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों में तथा 98 पशु चिकित्सा उपकेंद्र, पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत-

चित्र
 पशु पालन विभाग में 19 पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों में तथा 98 पशु चिकित्सा उपकेंद्र, पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। 26,नवंबर। वित्तीय वर्ष 2024-25 की राज्य बजट घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 19 पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों में तथा 98 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों को पशु चिकित्सा केंद्रों में क्रमोन्नत किए जाने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए सतत प्रयासरत है। इसी के तहत बजट घोषणा की अनुपालना में विभिन्न जिलों में विभिन्न श्रेणी के चिकित्सालयों का क्रमोन्नयन किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए अपने नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी, साथ ही विभागीय योजनाओं का त्वरित लाभ मिलने भी सुविधा हो सकेगी। उन्होंने बताया कि नागौर में 2, भरतपुर में 3, पाली में 4 और अलवर , चित्तौड़, जालोर, कुचामन सिटी, झुंझुंनू, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर और चुरू के 1-...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान के तहत बच्चों को दिलाई शपथ*

चित्र
 *जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान के तहत बच्चों को दिलाई शपथ*    *दिनांक: 27 नवंबर 2024 | राजसमंद | पुष्पा देवी*   राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद और जतन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लवाणा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद *श्री संतोष अग्रवाल* ने इस शिविर की अध्यक्षता करते हुए बच्चों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई।     सचिव श्री अग्रवाल ने बताया कि ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान की शुरुआत 27 नवंबर 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री *श्रीमती अन्नपूर्णा देवी* द्वारा की गई। इस अभियान के तहत जिले के मुख्यालय और प्रत्येक तालुका स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित कर बच्चों और अभिभावकों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों और उससे जुड़े कानूनों के बारे में जागरूक किया गया।      शिविर के दौरान बच्चों को बाल अधिकार, संव...

पांच पेड़ लगाये

चित्र
 पांच पेड़ लगाये कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक रतनगढ़ में- पुलिस उप अधीक्षक श्रीमान अनिल कुमार आरपीएस के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण हेतु पांच पेड़ लगाए इस कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक अनिल कुमार आरपीएस, श्री सुशील कुमार हेड कांस्टेबल श्री किशन लाल कांस्टेबल श्री जितेंद्र सिंह कांस्टेबल श्रीमती ममता महिला कांस्टेबल श्री देवाराम कांस्टेबल एवं पत्रकार जनतंत्र की आवाज श्री विनोद कुमार शर्मा उपस्थित रहे इनकी देखभाल श्री जयप्रकाश बागवान करेंगे/

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं श्रीमान महानिदेशक पुलिस जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11.10. 2022 की पालना में श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता चोमू ने कार्यालय में उपस्थित होकर सभी मुलाजमानों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व ऊर्जा के रख रखाव तथा ऊर्जा के बचाव की निशुल्क जानकारी दी इस दौरान डेमो श्री किशन लाल कांस्टेबल 1158 एवं श्रीमती ममता महिला कांस्टेबल 930 ने दिया अंत में पुलिस उप अधीक्षक रतनगढ़ श्री अनिल कुमार आरपीएस ने सभी को धन्यवाद दिया

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और अन्य स्थानों पर विधिक सेवा शिविर: 250+ लाभार्थियों को जागरूकता*

चित्र
 *राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और अन्य स्थानों पर विधिक सेवा शिविर: 250+ लाभार्थियों को जागरूकता*    *भीम, 27 नवंबर 2024 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद (DLSA) और तालुका विधिक सेवा समिति, भीम (TLSC) के तत्वावधान में आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम, सुजाई चौक, बन्नोर चौराहा, पंचायत सेवा समिति के बाहर और बन्नोर रोड पर विधिक सेवा शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का उद्देश्य बालिकाओं और आमजन को निःशुल्क विधिक सेवाओं और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था।      पहला शिविर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम में आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक बालिकाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के दौरान बालिकाओं को निःशुल्क विधिक सहायता, उनके संवैधानिक अधिकार, और पीड़ित प्रतिकर योजना के लाभों के बारे में जागरूक किया गया। बालिकाओं को बताया गया कि वे किस प्रकार कानूनी मदद प्राप्त कर सकती हैं और अपने अधिकारों की रक्षा कर सकती हैं।      विद्यालय शिविर के पश्चात सुजाई चौक, बन्नोर चौर...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंडी खटीकान, रामगंज, जयपुर मे विद्यार्थियों को जर्सी एवं स्कूल के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर किये भेंट*

चित्र
 "PAY BACK TO SOCIETY" *राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंडी खटीकान, रामगंज, जयपुर मे विद्यार्थियों को जर्सी एवं स्कूल के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर किये भेंट* राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंडी खटीकान, रामगंज, जयपुर के पूर्व छात्र ओर रेलवे से सेवानिवृत मुख्य कार्यालय अधीक्षक विनोद खींची ने स्कूल के कक्षा 1 से 6 तक के समस्त लगभग 120 छात्र-छात्राओं को वूलन जर्सी, स्कूल  के लिए कंप्यूटर, एलईडी मोनिटर, 3 इन 1 प्रिंटर और क्लास रूम्स के लिए दीवार घड़ियाँ भेंट दी। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रीति भार्गव ने श्री खींची उनकी पत्नी मीना खींची को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी सराहना की।   *लगभग 57 वर्ष पहले इसी स्कूल में मैंने भी शिक्षार्थ प्रवेश लिया तथा प्राथमिक शिक्षा यहीं से ग्रहण की थी। विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से साथ मिलने एवं Pay back to socity के रूप में इस संस्था को अपना योगदान अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।*             विनोद खींची

हावडा-बाडमेर-हावडा एवं हावडा-बीकानेर-हावडा रेलसेवाओं में* *द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे होगे*

चित्र
 *हावडा-बाडमेर-हावडा एवं हावडा-बीकानेर-हावडा रेलसेवाओं में*  *द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे होगे*  रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हावडा-बाडमेर-हावडा एवं हावडा-बीकानेर-हावडा रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 12323/12324, हावडा-बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा में हावडा से दिनांक 03.12.24 से एवं बाडमेर से दिनांक 07.12.24 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 12371/12372, हावडा-बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा में हावडा से दिनांक 02.12.24 से एवं बीकानेर से दिनांक 05.12.24 से 01 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।

सर्दियों तथा कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन के लिए रेलवे पूर्ण मुस्तैद* *रेल संचालन में संरक्षा हेतु किये विशेष प्रबन्ध*

 *सर्दियों तथा कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन के लिए रेलवे पूर्ण मुस्तैद* *रेल संचालन में संरक्षा हेतु किये विशेष प्रबन्ध* उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में कोहरे की अधिकता के कारण मुख्यतः रेल यातायात भी प्रभावित होता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर एवं बीकानेर मण्डल के रेलखण्ड प्रमुखतः कोहरे की अधिकता से प्रभावित रहते है। कोहरे की अधिकता वाले रेलखण्डो में रेलसेवाओं के सुरक्षित संचालन के लिये रेलवे ने विशेष अतिरिक्त प्रबन्ध किये है। जिसमें सम्बंधित विभाग इंजीनियरिंग, सिगनल एंव दूरसंचार, विद्युत, यांत्रिक, परिचालन व संरक्षा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में संरक्षित रेल संचालन हेतु दिशानिर्देश जारी किये गए है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार सर्दियों के मौसम में कोहरे की अधिकता के दौरान गाडी संचालन में संरक्षा एवं सुरक्षा को देखते उत्तर पश्चिम रेलवे पर विशेष प्रंबध किये गए है। संरक्षित रेल संचालन को सुनिश्चित करने के लिये श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी विभागाध्यक्षों को सर्दियों के मौसम में विशेष सत...