संदेश

अप्रैल 29, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम संसाधन व्यक्तियों ने उठाई आवाज़: मानदेय, सम्मान और सुरक्षा की मांग को लेकर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 ग्राम संसाधन व्यक्तियों ने उठाई आवाज़: मानदेय, सम्मान और सुरक्षा की मांग को लेकर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन राजसमंद / पुष्पा सोनी आज 29 अप्रैल 2025 को राजसमंद जिले की भीम पंचायत समिति के अंतर्गत अशापुरा पाटिया पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक अंकेक्षण दल के ग्राम संसाधन व्यक्ति (VRP) बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस बैठक में विकास अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें VRP द्वारा अपनी समस्याओं को गंभीरता से रखते हुए तत्काल समाधान की अपील की। प्रेस रिपोर्टर श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2024-25 तक की विभिन्न योजनाओं — जैसे स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग और मिड डे मील योजना — में कार्य करने के बावजूद VRP को उनके मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। साथ ही, 2023-24 और 2024-25 का ऑनलाइन भुगतान भी पेंडिंग है, जिससे इन संसाधन व्यक्तियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया कि VRP का दैनिक मा...

जिले में भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडा अभियान

चित्र
 जिले में भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडा अभियान पक्षियों के लिए प्रत्येक स्काउट गाइड कम से कम 10 परिण्डे लगाए व  पानी की आपूर्ति करवाएं -बसन्त लाटा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ,पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पक्षी बचाओ अभियान के तहत पक्षियों के लिए प्रतिदिन परिंडे लगाए जा रहे हैं इसके अंतर्गत आज  टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर के स्काउट, मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर के रोवर्स द्वारा बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में परिंडे व छींके तैयार किए गए । इस दौरान बसंत कुमार लाटा ने कहा कि पक्षी बचेंगे तो पानी से अधिक तंत्र मजबूत रहेगा इसलिए जिला सीकर के राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  के समस्त स्काउट गाइड सदस्य 10-10 परिंण्डे लगाए व उनमें पानी की आपूर्ति प्रतिदिन करवाए ।इस अवसर पर मुकेश चौधरी, हितेंद्र ढाका, मनोहर लाल बाबूलाल मीणा लखन बावरिया ,  टैगोर पब्लिक स्कूल के स्काउट आशीष सुथार, अभिनव चाहर, सायन ख...

तहसील कार्यालय चौमूं के सामने पहलगाव आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन

चित्र
 जयपुर ग्रामीण            हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी के नेतृत्व में भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा                तहसील कार्यालय चौमूं के सामने पहलगाव आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर आतंकवाद व इसके पोषित पाकिस्तान के खिलाफ सरकार के हर कदम का पुरजोर समर्थन व्यक्त किया

पारस हेल्थ उदयपुर में महिला की थायरॉयड सर्जरी बिना किसी निशान के हुई सफल

चित्र
पारस हेल्थ उदयपुर में महिला की थायरॉयड सर्जरी  बिना किसी निशान के हुई सफल  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर के डॉक्टरों की टीम ने एक महिला मरीज पर बिना निशान वाली थायरॉयड सर्जरी सफलतापूर्वक की है। इस सर्जरी में मिनिमली इनवेसिव तकनीक का इस्तेमाल किया गया। यह सर्जरी मरीज की बगल  से की गई, जिससे महिला के गले पर कोई भी निशान नहीं पड़ा। मिस रितु (40 साल) हॉस्पिटल में अपने गले के दाहिने हिस्से में सूजन के साथ आईं। जांच करने पर पता चला कि यह सूजन कोई कैंसर वाली गांठ नहीं बल्कि थायरॉयड गॉयटर था। इसलिए पूरे थायरॉयड ग्रंथि को निकालने की जरूरत नहीं पड़ी। डॉ. अभिषेक व्यास, कंसल्टेंट, एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक और बैरियाट्रिक सर्जरी, पारस हेल्थ उदयपुर ने यह सर्जरी की। उन्होंने इसके बारे में बताते हुए कहा, "परंपरागत थायरॉयड सर्जरी में हमें गले के बीच में चीरा लगाना पड़ता है, जिससे एक बड़ा निशान वहां रह जाता है। इस केस में महिला मरीज कोई निशान नहीं चाहती थी। इसलिए हमने उनकी चिंता को समझते हुए एक एडवांस्ड एंडोस्कोपिक तकनीक का इस्तेमाल किया। हमने उनके बगल के हिस्से में ...

कोटपूतली अवैध शराब बेचान के मामले में दो माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

चित्र
  कोटपूतली  अवैध शराब बेचान के मामले में दो माह से फरार आरोपी गिरफ्तार कोटपूतली।बिल्लूराम सैनी)के सरूण्ड थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचान के एक प्रकरण में दो माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। एसएचओ बाबूलाल मीणा ने जानकारी देते हुये बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुरा निवासी सुशील (33) पुत्र प्रहलाद मीणा को उसके घर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी एक खंडरनुमा मकान में रखकर अवैध शराब का बेचान कर रहा था। उक्त प्रकरण में वह विगत दो माह से वांछित था। साथ ही सरूण्ड थाने के टॉप 10 अपराधियों की सूची में भी सम्मिलित था।

बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर अनुपम कार्य किया।

चित्र
 नीम का थाना के बीपी पीएस निजी शिक्षण संस्थान शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने आज वैशाख माह में बेजुबान पक्षियों हेतु कोर्ट के संपूर्ण परिसर में नीम का थाना कार्यालय में ,और नीम का थाना के नेहरू पार्क में ,एवं अन्य सरकारी कार्यालय में, बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर अनुपम कार्य किया। जिसमें सभी बीपीपीएस स्कूल नीमकाथाना के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ और सभी छात्र-छात्राओं जिन्होंने अपने नन्हें हाथों से पक्षियों हेतु परिंडे बाधें ।इस निजी विद्यालय का अनुपम अद्वितीय कार्य है 🙏🏽💐इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना।

आरटीयू कोटा में एनसीसी के एयर कमोडोर एसके आनंद डीडीजी जयपुर राजस्थान का दौरा*

चित्र
*आरटीयू कोटा में एनसीसी के एयर कमोडोर एसके आनंद डीडीजी जयपुर राजस्थान का दौरा* *एनसीसी छात्रों को सेवा की भावना से जोड़ कर उनके सामाजिक कौशल को भी विकसित करती हैं : कुलपति प्रो.एसके सिंह* कोटा, 29 अप्रैल 2025, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (डीडीजी), जयपुर का औपचारिक दौरा संपन्न हुआ।आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसके सिंह ने डीडीजी का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को एनसीसी के महत्व पर प्रेरक उदबोधन दिया। कुलपति प्रो.एसके सिंह ने कहा कि युवा विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) का महत्व बहुत अधिक है, इसके माध्यम से उन्हें अनुशासन, नेतृत्व कौशल और देशभक्ति की प्रबल भावना विकसित करने के अवसर मिलते हैं।एनसीसी का महत्व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और युवा व्यक्तियों को नेतृत्व कौशल और नागरिक कर्तव्य की भावना विकसित करने के लिए एक मंच के रूप में सेवा करने में इसकी भूमिका में निहित ह...

यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 04 ट्रिप का विस्तार*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 04 ट्रिप का विस्तार* रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन में 04 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09623, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.05.25 से 27.05.25 तक (04 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 05.30 बजे फारबिसगंज पहुॅचेगी।  इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, फारबिसगंज- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.25 से 29.05.25 तक (04 ट्रिप) फारबिसगंज से प्रत्येक गुरूवार को 09.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर अगले दिन 14.55 बजे आगमन व 15.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00.40 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, ...

नीमकाथाना राजकीय जिला चिकित्सालय के पास बना सुलभ शौचालय 5 वर्षों से बंद

चित्र
 नीमकाथाना राजकीय जिला चिकित्सालय के पास बना सुलभ शौचालय 5 वर्षों से बंद ****" नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल जिला चिकित्सालय से इमरजेंसी वार्ड से सटाकर बने हुए सुलभ शौचालय को लगभग 5 वर्ष से बंद है! जबकि इस बने 20 वर्ष हो चुके हैं? यह नगर पालिका नीमकाथाना की आय का जरिया भी था☑️ जब यह संचालित था☑️*** और इसको यहां स्थापित या निर्माण करने*** के पीछे उद्देश्य यह था ??कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के साथ आने वाले और परिजन लोगों को कोई किसी प्रकार की सुविधा न हो ।लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है। कि इसे बनाने का उद्देश्य ही धूमिल किया जा रहा है❓ यह सुलभ शौचालय तो जींरण -शीर्ष  अवस्था में है ही, पर इसके बाएं तथा दाएं छोटे दुकानदारों का जमावड़ा रहता है! यह भी *****शहर के बीचों बीच जन हेतु सुविधा बनी,, गिने- चुने व्यक्तियों का  आधिपत्य स्थल*** अतः नीम का थाना जिला प्रशासन एवं नगर परिषद कि जन सुविधा अर्थात सुलभ शौचालय को सुचारू रूप से संचालन करने का श्रम करें ।जिससे कि चिकित्सालय में आए हुए मरीज के परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर...

पीपल का वृक्ष जो की 200 वर्ष पुराना था को कांटा

 नीमकाथाना में शाहपुरा रोड से आगे कांग्रेस कार्यालय कमेटी के सामने रामलीला मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पर एक विशालकाय पीपल का वृक्ष था! जो की 200 वर्ष पुराना था !लगभग उसे शहर के सौंदर्य करण और मुख्य सड़क की चौड़ाइकरण की कार्य में बाधा आने के कारण काट दिया गया लेकिन काटने के बाद वह जो कटे हुए पेड़ थे वह कहां गए।।* *दूसरा पहलू अब यह जो यह नमूने के तौर पर छोड़ रखे हैं। इनका क्या वह संबंधित विभाग जड़ से खुदाई कार्य करके निकलेगा❓ या इनके ऊपर ही लीपा पोती हो जाएगी और* तीसरा *पहलू यह है कि यह मुख्य सड़क की चौड़ाइकरण में बाधा आने वाले पेड़ों की संख्या लगभग 40 के आसपास होगी लेकिन इन पेड़ों को काटने के बाद जो उनकी शाखाएं थी ,वह कहां गई क्या वह एक स्थान पर एकत्रित की गई है या उन्हें अधिकारीगण है ,वह अपने घर ले गए❓ उनके बारे में कोई संज्ञान नहीं है❓कोई उनके प्रति उत्तर नहीं है⁉️ क्योंकि नीम का थाना में यह जो वृक्षों की आयु थी वह लगभग 200 ढाई सौ 200 के आसपास थी ⁉️अभी यह वीडियो में जो आप देख रहे हो, यह पीपल का पेड़ अभी है । नगर परिषद के कचरे के पात्र का रूप ले रहा है ,धीरे-धीरे लोग इसमें थैली म...

झोटवाड़ा निवारू रोड स्थित जागृति प्रांगण में मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष पुत्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार जागृति परिवार जन के साथ भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर पूजा अर्चना की

चित्र
 झोटवाड़ा निवारू रोड स्थित जागृति प्रांगण में मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष पुत्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार जागृति परिवार जन के साथ भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर पूजा अर्चना की और बेजुबान पक्षियों के लिए प्यास बुझाने के हेतु परिंदे भी बंदे और संदेश दिया कि भगवान परशुराम शास्त्र और शास्त्र पराक्रम के प्रति भगवान विष्णु के छठे अवतार न्याय के प्रति उनका योगदान के सम्मान में मनाई जाती है परशुराम के जीवन से हमें महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलती है अन्याय के विरुद्ध संघर्ष त्याग धैर्य और शक्ति का सही उपयोग सत्य न्याय धर्म के प्रति समर्पित शक्ति को अन्याय  रोकने के लिए है ना कि अन्याय में हमारी शक्ति लगी तो हमारा विनाश हो जाएगा सभी गणमान्य व्यक्ति इन विचारों से सहमत हुए सभी ने सत्य की मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर भरत शर्मा मोहन जी लाड साहब नीरज दिव्या सावित्री आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए