ग्राम संसाधन व्यक्तियों ने उठाई आवाज़: मानदेय, सम्मान और सुरक्षा की मांग को लेकर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्राम संसाधन व्यक्तियों ने उठाई आवाज़: मानदेय, सम्मान और सुरक्षा की मांग को लेकर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन राजसमंद / पुष्पा सोनी आज 29 अप्रैल 2025 को राजसमंद जिले की भीम पंचायत समिति के अंतर्गत अशापुरा पाटिया पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक अंकेक्षण दल के ग्राम संसाधन व्यक्ति (VRP) बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस बैठक में विकास अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें VRP द्वारा अपनी समस्याओं को गंभीरता से रखते हुए तत्काल समाधान की अपील की। प्रेस रिपोर्टर श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2024-25 तक की विभिन्न योजनाओं — जैसे स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग और मिड डे मील योजना — में कार्य करने के बावजूद VRP को उनके मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। साथ ही, 2023-24 और 2024-25 का ऑनलाइन भुगतान भी पेंडिंग है, जिससे इन संसाधन व्यक्तियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया कि VRP का दैनिक मा...