संदेश

सितंबर 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भामाशाह सम्मानित,

चित्र
 भामाशाह सम्मानित, दयालका नांगल नीमकाथाना अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय दयाल का नांगल में ग्राम के भामाशाह श्री ग्यारसी लाल महर्षि एवं ओमप्रकाश बंसल द्वारा विद्यालय में एक एक हॉल का निर्माण करवा कर विद्यालय को भेंट किया इस अवसर पर पंडित मालीराम जी शास्त्री एवं ग्राम सरपंच द्वारा विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों की मौजूदगी में इन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया एवं भामाशाहों को सम्मानित किया गया तथा बंसल एवं महर्षि परिवार द्वारा समय समय ग्रामोत्थान हेतु किए गए कार्य हेतु उज्जवल भविष्य की कामना की गई

सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने किया स्काउट ग्रुप का विजिट सुनागरिक बनाने में स्काउटिंग का बहुत बड़ा स्थान है-दामोदर प्रसाद शर्मा

चित्र
 सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने किया स्काउट ग्रुप का विजिट सुनागरिक बनाने में स्काउटिंग का बहुत बड़ा स्थान है-दामोदर प्रसाद शर्मा राजस्थान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर से सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दामोदर प्रसाद शर्मा जयपुर, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर द्वारा राजकीय डॉ बी आर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर स्काउट ग्रुप का निरीक्षण किया गया स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रेगर ने बताया इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक प्रियंका चौधरी ,स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रेगर डी आर बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर से मिले व स्काउट ग्रुप रजिस्टर ,लॉग बुक, उपस्थिति पंजिका, ग्रुप का सामान क्लब रूम सहित ग्रुप मीटिंग काआज निरीक्षण किया । ग्रुप मीटिंग के दौरान दामोदर प्रसाद शर्मा ने सभी स्काउट को संबोधित करते हुए जनमानस की सेवा हम किस प्रकार करें और एक अच्छे नागरिक बनने की तमिल दी साथी बताया की स्काउट स्काउट में राष्ट्रीय भावना के साथ-साथ सामाजिकता प्राणी मात्र की सेवा किस प्रकार की जाए संगठन के नियम उद्देश्य संगठन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की । कंप्यूटर के माध्यम से वि...

केजरीवाल को रिहाई मिलने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह ,मिठाइयां बांटी

चित्र
 केजरीवाल को रिहाई मिलने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह ,मिठाइयां बांटी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी उदयपुर राजस्थान द्वारा अरविंद केजरीवाल के जमानत पर रिहा होने के उपलक्ष में सूरजपोल चौराहे पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जनता में मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। जिसमें पूर्व लोकसभा प्रभारी राजेश चौहान, जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़, दिलीप अग्रवाल, उमेश खंडेलवाल, राहुल सेनानी, हीरालाल पारगी जेलर , हनीफ मोहम्मद, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र, गणपत मेघवाल आदि कार्यकर्ताओं खुशी जाहिर करते हुए सूरजपोल चौराहे पर बांटी।

भूख प्यास से दम तोड रहे दलदल में बंद मवेशी,गेट में पड़ा ताला,बहेरी की गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

चित्र
 भूख प्यास से दम तोड रहे दलदल में बंद मवेशी,गेट में पड़ा ताला,बहेरी की गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला  सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। जिले की गौशालाओं में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है गोवंश संरक्षण के नाम पर आवंटित धन का बंदरबांट किया जा रहा है गोवंश संरक्षण के दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं  जिलाधिकारी सहित जिम्मेदार तमाम अधिकारियों के फरमान कुचले जा रहे हैं सचिव झूठी रिपोर्ट लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं ।          महुआ ब्लॉक की ग्राम पंचाय त बहेरी में बनी हुई अस्थाई गौशाला का निरीक्षण महुआ ब्लॉक के ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव द्वारा किया गया यहां पर पहुंचने पर गौशाला के गेट पर ताला लटकता हुआ पाया गया और गौशाला के पीछे साइड जहां पर दलदल है उस पर सभी गौ वंशों को एक जगह एकत्र करके कैद कर दिया गया है और जहां पर नीचे फर्श बनी हुई है वहां पर खाली पड़ा हुआ है जो आप वीडियो और फोटो के माध्यम से देख रहे होंगे पुष्पेंद्र यादव द्वारा ग्राम पंचायत बहेरी के ग्राम प्रधान से जानकारी ली गई कि यहां पर ना तो कोई केयरटेकर है और ...

कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं को कॉफी पेन और बाल्टी वितरक की

चित्र
 कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं को कॉफी पेन और बाल्टी वितरक की प्रधानाचार्य सुषमा रानी प्रजापति ने कार्य की सराहना की  सुभाष तिवारी लखनऊ नगीना । आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पुरैनी की 95 छात्राओं को पुरैनी निवासी एवं सेवा निवृत्त शिक्षक एवं वायोवृद्ब समाजसेवी अमर सिंह ने अपनी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी सेवानिवृत्त शिक्षिका की स्मृति में बालिकाओं को कॉफी पेन और बाल्टी विद्यालय के परिसर में वितरित की । श्री अमर सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्य करने से मन को शांति मिलती और सुख की अनुभूति करता हूं।  विधालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुषमा रानी प्रजापति ने बताया कि गुरूजी समय समय पर आकर विधालय और बालिकाओं को आशिर्वाद देते रहते हैं। उन्होंने बालिकाओं और शिक्षिकाओं और स्टाफ की और से समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक श्री अमर सिंह जी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी अमर सिंह , प्रधानाचार्या श्रीमती सुषमा रानी प्रजापति , शिक्षिका कल्पना रानी , शौरभी, कुसुम रानी , अनवर जहां , कुमारी पवन तथा स्टाप में ब्रजवाला देवी प्रजापति , गीता सैनी , र...

दो मोटरसाइकिल 80 लीटर डीजल व दो अवैध तमंचे के साथ 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 दो मोटरसाइकिल 80 लीटर डीजल व दो अवैध तमंचे के साथ 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार . सुभाष तिवारी लखनऊ शहजहाँपुर// मीरानपुर कटरा थाना कटरा पुलिस द्वारा दो जरी कैन में करीब 40-40 ली0 डीजल, दो अदद मोटर साईकिल बिना रजिटेशन नम्बर व एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद तमंचा देशी 12 बोर व नाल में फसा खोखा कारतूस 12 बोर के साथ 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । श्री मनोज कुमार अवस्थी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तो मुखबिर की सूचना पर ग्राम इन्द्रपुर के रास्ते पर बिना नं0 की बाइको चार लोग खडे हुए है । जिनको ग्राम इन्द्रपुर मार्ग पर दो मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट पर सवार 1. शमशाद पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी मौ0 वार्ड नं0 7 गोवियान सिवाल खास थाना जा...

शिक्षकों की समस्याओ कों लेकर बीईओ से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

चित्र
 शिक्षकों की समस्याओ कों लेकर बीईओ से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ  सुभाष तिवारी लखनऊ बहराइच बाबागंज: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओ कों लेकर खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा से मुलाक़ात की।इस दौरान उन्होंने शिक्षकों कों होने वाली समस्याओ के बाबत वार्ता की। जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया।तत्पश्चात नवीन कार्यकारिणी की तरफ से बीईओ राधेश्याम वर्मा कों स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षकों के विभिन्न समस्याओ कों लेकर औपचारिक मुलाक़ात की। बीईओ नवाबगंज श्री वर्मा के द्वारा शिक्षकों की विभागीय समस्याओ का त्वरित निदान करने का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर विनोद गिरि उपाध्यक्ष, आशीष पांडेय, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नवनीत कुमार प्रेमी, इष्टपाल सहसंगठन मंत्री, मंत्री वैभव सिंह विशेन, नरेंद्रपाल गौतम, कार्यालय प्रभारी जितेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एसआरके कॉलेज में हुआ क्विज कम्पटीशन का आयोजन*

चित्र
 *एसआरके कॉलेज में हुआ क्विज कम्पटीशन का आयोजन*   सुभाष तिवारी लखनऊ फिरोजाबाद । एसआरके कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द अध्ययन केन्द्र एवं डॉ० भीमराव आम्बेडकर अध्ययन केन्द्र के अन्तर्गत क्विज कम्पटीशन का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया की अध्यक्षता में किया गया जिसमें बी०ए० एवं बी०कॉम० के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य उ‌द्देश्य विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिता की भावना को जाग्रत करना था ताकि विद्यार्थी किसी कम्पटीशन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास देने में सफल हो सकें । इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान समय कम्पटीशन का है इसलिए विद्यार्थी शुरू से ही प्रतियोगी रहेंगे तो उन्हें भविष्य में किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें इस पर भी फोकस रहता है। इस अवसर पर रितु शर्मा, डॉ० वन्दना सिंह, पंकज भारद्वाज, डॉ० उदारता आदि उपस्थित रहे ।

अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर (सप्ताह में छः दिन) रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर (सप्ताह में छः दिन) रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन* रेलवे द्वारा अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर (सप्ताह में छः दिन) रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी डेमु रेलसेवा दिनांक 16.09.24 से अजमेर से अपने निर्धारित समय 07.00 बजे रवाना होकर 14.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.25 बजे गंगापुर सिटी पहुॅचेगी। 2. गाडी संख्या 09606, गंगापुर सिटी- अजमेर डेमु रेलसेवा दिनांक 16.09.24 से गंगापुर सिटी से अपने निर्धारित समय 15.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.50 बजे रवाना होकर अपने निर्धारित समय 23.15 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

03 जोडी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का रद्दीकरण*

चित्र
 *03 जोडी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का रद्दीकरण*  रेलवे द्वारा कम यात्री भार व परिचालन प्रतिबंधों के कारण 03 जोडी मेला स्पेषल रेलसवाओं को रद्द किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कम यात्री भार व परिचालन प्रतिबंधों के कारण निम्न मेला स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है:-  1. गाडी संख्या 04873/04874, जोधपुर-आशापुर गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.09.24 से 20.09.24 तक रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 04739/04740, लालगढ-रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.09.24 व 16.09.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 04865/04866, भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.09.24 से 20.09.24 तक रद्द रहेगी।

अच्छाई कमजोर पड़ सकती है,मगर पराभूत नही होती-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *अच्छाई कमजोर पड़ सकती है,मगर पराभूत नही होती-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 13 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ महावीर जैन गौशाला उमरणा के स्थानक भवन में जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि विजय तो सदैव सत्य की ही होती है।समाज मे जो जागृत पुरूष है,उन्हें जागृति के प्रयासों को मन्द नही होने देना चाहिए।उन्हें चाहिए कि वे नई पीढ़ी को सुसंस्कारित करते हुए कुसंग की और रोकने का अहर्निश प्रयास करे।मुनि ने कहा दुर्व्यसनी के साथ रहने से मानव दुर्व्यसनी हो जाता है।जीवन के प्रत्येक क्षण का उपयोग शुभ कार्यो में करेंगे तो बुराइयों की और हमारी दृष्टि ही नही जाएगी।क्योकि दीपक तो रोशनी ही देता है।मुनि ने कहा बालक का मन तो रेशम के धागे की तरह मुलायम होता है।उधर आप जिधर चाहे मोड़ सकते है।वर्तमान में माता पिता अपनी संतान को सुसंस्कारित करने की और ध्यान नही दे पाते।प्रवीण मुनि ने कहा भाव ओर विचार व्यक्ति के मन को प्रभावित करते है और मन व्यक्ति के तन को प्रभावित करता है।जैसे हमारे भाव विचार होते है,वैसा ही हमारा मन बनता है।इसी प्रकार जैसा हमारा मन होता है,वैसा हमारा तन का निर्माण होता है।मुनि ने कहा भा...

आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी* रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल पर नुआ-झुंझुनूं रेलखण्डों के मध्य दिनांक 22.09.24 को समपार फाटक संख्या 259 पर आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी:-  1. गाडी संख्या 04703, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 22.09.24 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-चूरू-सीकर होकर संचालित होगी।  2. गाडी संख्या 04704, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 22.09.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सीकर-चूरू-सादुलपुर होकर संचालित होगी।

14 सितंबर को जंतर मंतर में हिंदी सेवियों की ऐतिहासिक सभा

चित्र
 *14 सितंबर को जंतर मंतर में हिंदी सेवियों की ऐतिहासिक सभा *       दिल्ली - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा जंतर मंतर में 14 सितंबर 2024 को ऐतिहासिक सभा आयोजित कर रही है जिसमें आजादी के बाद हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु हिंदी सेवियों की ऐतिहासिक सभा प्रदर्शित की गई है।            संस्था के संपादक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि इस सभा में हिंदी सेवी हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु चिंतन करेंगे। प्रदीप मिश्र अजनबी महासचिव दिल्ली के संचालन में ऐतिहासिक काव्य पाठ भी किया जाएगा।          देश के विभिन्न प्रांतों से हिंदी सेवियों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है। जंतर मंतर में सभा के पश्चात प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई सिविल सेवा संस्थान 18 पूसा रोड करोलबाग नई दिल्ली में दोपहर 03.00 बजे से आयोजित है। राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मान समारोह, किताब विमोचन व काव्य पाठ के साथ ही हिंदी प्रचार प्रसार व राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में विचार विमर्श किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान* *लगाए जायेंगे स्वच्छता चौपाल* *02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा स्वच्छ भारत दिवस*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान* *लगाए जायेंगे स्वच्छता चौपाल* *02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा स्वच्छ भारत दिवस* हर वर्ष की भांति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा उनके स्वच्छता के प्रति संकल्प को पूर्ण करने के लिये स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाकर उनके स्वप्न को साकार करने का प्रयास किया जाता है। भारतीय रेलवे पर लगातार स्वच्छता में सिरमौर उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का, स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता थीम पर आयोजन किया जा रहा है। 02 अक्टूबर को गांधी जयंती 'स्वच्छ भारत दिवस' के रूप में मनाया जायेगा। महाप्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशानुसार 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों, कारखानों, एवं अन्य इकाइयों में कई गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रे...